BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 31 अक्तूबर, 2003 को 05:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कौन हैं महाथिर मोहम्मद?
डॉक्टर महातिर मोहम्मद
महातिर मोहम्मद मलय जाति के रक्षक और पश्चिमी देशों के आलोचक माने जाते हैं

लगभग दो दशक तक महाथिर मोहम्मद मलेशिया की राजनीति पर छाए रहे.

विदेशों में वे पश्चिमी देशों के बारे में अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं.

लेकिन उनके अपने देश में उनकी लोकप्रियता अपनी व्यावहारिक नीतियों और मलेशिया को एक प्रमुख एशियाई आर्थिक शक्ति बनाने के प्रयासों के कारण है.

वे एशिया के सबसे लंबे समय तक सत्ता में बने रहने वाले नेता है और उनका शासन 22 साल तक चला.

वे 77 वर्ष के हैं और वे अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ सख्ती से निपटने के लिए जाने जाते हैं.

राजनीति और डॉक्टरी

वे मलेशिया के राष्ट्रवादी संगठन युनाइटेड मलय्स नेशनल ऑर्गेनाइसेशन के सदस्य बने.

उन्होंने मलय विश्वविद्यालय से डॉक्टरी की पढ़ाई की और फिर 1964 में सांसद बने.

लेकिन 1969 में प्रधानमंत्री टुंकु अब्दुल रहमान पर मलय समुदाय की उपेक्षा करने के आरोप लगाने के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.

उन्होंने एक किताब लिखी - 'डिलेमा' जो मलय समुदाय की उपेक्षा पर थी और जिससे बहुत विवाद हुआ.

उन्होंने इसमें लिखा कि मलय मसुदाय के लोगों को अपने ही देश में दूसरे दर्जे के नागरिक बनकर रहना पड़ता है.

इसके बाद पश्चिमी देशों पर भी वे जमकर बरसे.

युनाइटेड मलय्स नेशनल ऑर्गेनाइसेशन के युवा नेताओं में वे लोकप्रिय हो गए और उन्हें पार्टी में वापस बुलाया गया.

वे 1974 में दोबारा सांसद बने और चार ही साल में वे पार्टी के उपाध्यक्ष बन गए और 1981 में प्रधानमंत्री बने.

वे एशियाई और मलय समुदाय के मुल्यों के लिए डटे रहे और उन्होंने 'पश्चिमी देशों की दोहरी नीतियों' की जमकर आलोचना की.

जब 1997 में एशिया का आर्थिक संकट सामने आया तो उन्होंने अपनी नीतियों को ग़लत मानने से इनकार कर दिया.

वे बार-बार यहूदी षड्यंत्र की ही बात करते रहे.

पश्चिमी देशों के साथ उनके रिश्ते हमेशा नाज़ुक ही रहे हैं.

प्रतिद्वंद्वियों का दमन

अपने ख़िलाफ़ उठी आवाज़ों को दबाने के संदर्भ में अनवर इब्राहीम का उदाहरण दिया जाता है.

वे एक समय उनकी सरकार में दो नंबर के नेता थे और 1998 से यौन दुराचार और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण जेल में हैं.

हाल ही में डाक्टर महातिर पर अमरीका के नेतृत्व वाली 'आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई' के नाम पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को दबाने का आरोप लगा.

मलेशिया में अनेक संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उन्हें बिना मुक़दमा चलाए क़ैद करके रखा गया है.

लेकिन महाथिर मोहम्मद ख़ुद भी अमरीकी सुरक्षा के शिकार हुए जब एक अमरीकी हवाई अड्डे पर उनकी तलाशी ली गई.

तब उनकी टिप्पणी थी कि अमरीकियों के मुसलमान विरोधी 'पागलपन' के कारण उनके साथ एक आतंकवादी की तरह बर्ताव हुआ.

डाक्टर महाथिर प्रधानमंत्री बनने के बाद नौकरियों और उच्च शिक्षा में मलेशिया की मलय

जाति के लोगों को प्राथमिकता दी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>