BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 अक्तूबर, 2003 को 08:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोकतंत्र की ख़ातिर सख़्ती
डॉक्टर महातिर मोहम्मद
महातिर मोहम्मद 22 वर्षों बाद सत्ता से अलग हो रहे हैं

मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉक्टर महातिर मोहम्मद 22 साल बाद शुक्रवार को सत्ता छोड़ रहे हैं.

उन्होंने गुरुवार को आख़िरी बार संसद को संबोधित किया है.

अपने अंतिम भाषण में महातिर मोहम्मद ने अपने नेतृत्व के दौरान की दो बातों पर ज़ोर दिया.

उन्होंने एक तो अर्थव्यवस्था और दूसरे लोकतंत्र के साथ उनके 'असहज रिश्तों' की बात उठाई.

 हमने देश को रबर और टिन का उत्पादन करनेवाले देश से औद्योगिक देश बना दिया.

महातिर मोहम्मद

उनके शासनकाल के दैरान मलेशिया की अर्थव्यवस्था का तेज़ी से विकास हुआ.

लेकिन उन पर नागरिक स्वतंत्रता में कमी का दोषी ठहराया जाता है.

उन्होंने संसद में कहा कि कभी कभी असली लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्होंने कुछ लोगों के साथ 'अलोकतांत्रिक' व्यवहार किया.

उनके विरोधियों का कहना है कि उन्होंने अपने शासनकाल में 'बहुमत की निरंकुशता' स्थापित कर दी थी.

विवादस्पद बयान

एक बार फिर उन्होंने अपनी विवादास्पद वक्तव्य दोहराया कि दुनिया पर यहूदियों का राज है.

उन्होंने कहा कि वे छद्म तरीक़े से दुनिया पर शासन कर रहे हैं.

अमरीकी सीनेट ने मलेशिया को दी जाने वाली सैनिक सहायता को धार्मिक स्वतंत्रता ख़ासकर यहूदियों के प्रति सहिष्णुता से जोड़ दिया है.

बीबीसी संवाददाता का कहना था कि डॉक्टर महातिर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कट्टर राष्ट्रवादी नेता के रूप में की थी.

शुरुआत में उन्होंने ऐसी नीतियों का समर्थन किया जो देश के चीनी और भारतीय मूल के लोगों से भेदभाव करती थीं और देश के मूल मलय लोगों के पक्ष में थीं.

लेकिन अब 22 साल सत्ता में रहने के बाद जब वो सत्ता से हट रहे हैं तो अनेक चीनी और भारतीय मूल के लोगों का कहना है कि वे सत्ता में बने रहते तो बेहतर होता.

दूसरी ओर अनेक मलय लोग उन पर मुस्लिम सिद्धांतों को त्यागने का आरोप लगाते हैं.

महातिर मोहम्मद एक ग्रामीण इलाक़े से निकले डॉक्टर हैं.

राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ जोहान सरवनमुत्तू का कहना है कि शायद उनकी पृष्ठभूमि के कारण उन्हें राजनीतिक एजेंडा तैयार करने में मदद मिली.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>