|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश ने इस्लाम की तारीफ़ की
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस्लाम की तारीफ़ की और कहा है कि ये सहिष्णुता, स्वतंत्रता और प्रगति के पूरी तरह अनुकूल है. राष्ट्रपति बुश बाली साफ़ संदेश लेकर पहुंचे थे और वो यह कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई धार्मिक सहिष्णुता बरकरार रखने की लड़ाई है. पिछले वर्ष बाली में बम विस्फोट हुए थे जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
बुश का कहना था कि जो आतंकवादी इस्लाम को अपनी प्रेरणा बताते हैं वो विश्व के एक महान धर्म पर कलंक लगा रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में इंडोनिशिया के प्रयासों के लिए उसका शुक्रिया अदा करना भी था. उन्होंने अपने भाषण में इंडोनिशिया की धार्मिक सहिष्णुता की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि बहुसांस्कृतिक परंपरा और लोकतंत्र को बरकरार रखने में इंडोनिशिया की सफलता क्षेत्र में स्थिरता और शांति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि अमरीका को इस्लाम की प्रति पूरी आस्था और आदर है. अमरीका में भी बड़ी संख्या में मुसलमान हैं और हम जानते हैं कि इस्लाम सहिष्णुता, स्वतंत्रता और तरक्की के पूरी तरह अनुकूल है. उन्हें इंडोनिशिया के राजनीतिक नेताओं का समर्थन तो मिल गया है लेकिन इस्लामी जगत से उन्हें विरोध के कई कड़े स्वर सुनने को भी मिल रहे हैं. इस्लामी जगत के कई नेता मुसलिम अतिवाद के कारणों और उससे निपटने के अमरीकी राष्ट्रपति के तरीकों से सहमत नहीं हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||