| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बाली बम काँड की पहली बरसी
इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर पिछले साल अक्तूबर में हुए बम हमले की घटना की पहली बरसी के मौक़े पर उन लोगों को याद किया गया है जो उस हमले में अपनी जान गँवा बैठे थे. मृतकों के परिजन और इस घटना में बच जानेवाले सैकड़ों लोग बाली में जमा हुए हैं. पिछले साल 12 अक्तूबर को बाली के एक रात्रि क्लब में भयंकर विस्फोट हुआ था जिसमें बीस देशों के 202 लोगों की जान गई थी. विस्फोट ऐसे समय हुआ था जब क्लब खचाखच भरा हुआ था और उसमें अनेक विदेशी पर्यटक मौजूद थे.
इस हमले में केवल ऑस्ट्रेलिया के ही 88 नागरिक मारे गए थे. बाली बम काँड का मुक़दमा काफ़ी तेज़ी से चला है और इस पूरे मामले में 34 लोगों को पकड़ा गया जिनमें तीन को मौत की सज़ा सुनाई गई है. आयोजन
इस आयोजन का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन होवर्ड ने किया. शनिवार को बाली पहुँचकर उन्होंने कहा, "इस तरह लोगों का जमा होना उनके लिए कुछ हिम्मत पैदा करने का एक अवसर है." इस आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. इस बीच इंडोनेशिया की पुलिस ने चेतावनी दी है कि मुस्लिम चरमपंथियों के पास अब भी विस्फोटक हैं और उन्होंने दो बम बरामद भी किए हैं. बाली में पिछले साल हुए बम धमाकों के लिए इस क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथी संगठन जमा इस्लामिया को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. ऐसे भी आरोप लगाए जाते हैं कि इस संगठन का संबंध अल क़ायदा से भी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||