नहीं रहा नन्हा पांडा

अमरीका के वॉशिंगटन डीसी राष्ट्रीय उद्यान में सात दिन के पांडा शावक की मौत हो गई है. उसकी मौत के कारणों का शुरुआती जांच में पता नहीं चल सका है.
ज़ू के कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी तब मिली जब उन्होंने उसकी मां मेई ज़ियांग को ज़ोर-ज़ोर से विलाप करते सुना.
उसके बाद कर्मचारियों ने पांडा शावक को उसके बाड़े से बाहर निकालकर बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें क़ामयाबी नहीं मिल सकी.
उद्यान के अधिकारियों का कहना है कि पांडा शावक का वज़न मात्र 100 ग्राम था और उसके शरीर पर किसी जख़्म या संक्रमण के कोई निशान नहीं थे.
बेहद दुखद
नेशनल पार्क ने अपने बयान में कहा, "ये बताते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है कि हमने नन्हें पांडा शावक को खो दिया है."
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने मां पांडा की चित्कार सुनी वो बाड़े में गए और नन्हें शावक को वहां से निकाल कर बाहर लाया गया. उसके बाद पशु चिकित्सकों ने उसकी जान बचाने की जी तोड़ कोशिशें कीं लेकिन शावक का शरीर बेजान हो चुका था.
मृत पांडा शावक की मां मेई ज़ियांग इससे पहले पांच बार गर्भवती हुई थी लेकिन मां नहीं बन सकी थी.
इस बार उसे कृत्रिम रूप से गर्भवती किया गया था.
इस नेशनल पार्क में इससे पहले केवल एक बार ही एक पांडा शावक को बचाया जा सका था.












