मिट रोमनी, ओबामा और आयकर की माया!

मिट रोमनी
इमेज कैप्शन, नवंबर में होने वाले चुनावों में ओबामा को टक्कर देंगे रोमनी.

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपने पिछले साल के टैक्स रिटर्न का बहुप्रतीक्षित ब्यौरा जारी किया जिससे पता चलता है कि उन्होंने 14.1 प्रतिशत की दर से कर दिया.

मिट रोमनी को 2001 में 1.37 करोड़ डॉलर की आमदनी हुई जिस पर उन्होंने 19 लाख डॉलर टैक्स दिया.

धनाढ्य कारोबारी परिवार से संबंध रखने वाले रोमनी 2010 का टैक्स ब्यौरा पहले ही जारी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 13.9 प्रतिशत के हिसाब से 30 लाख डॉलर चुकाए.

रोमनी पर आरोप लगते रहे हैं कि वो अपनी आदमनी के लिहाज से कम टैक्स देते हैं.

रोमनी पर आरोप

अमरीका में आयकर की अधिकतम सीमा 35 प्रतिशत है लेकिन रोमनी की आमदनी का जरिया निवेश पर होने वाला फायदा है जिसके लिए 15 प्रतिशत कर चुकाना होता है.

कुछ दिनों पहले ही लीक हुए एक वीडियो में रोमनी को ये कहते हुए दिखाया गया था कि देश के लगभग आधे लोग आयकर नहीं देते हैं.

माना जा रहा है कि इस वीडियो में रोमनी का इशारा राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थकों की तरफ था. ओबामा समेत रोमनी के आलोचकों ने उनसे अन्य वर्षों का टैक्स ब्यौरा जारी करने को कहा है.

रोमनी और ओबामा
इमेज कैप्शन, कुछ सर्वे ओबामा को रोमनी पर हल्की सी बढ़त दिखा रहे हैं.

वहीं रोमनी की प्रचार मुहिम की ओर से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें 1990 से लेकर 2009 तक के बीच उनके टैक्स रिटर्न की जानकारी दी गई है. इस अवधि के दौरान उन्होंने 20.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया है.

‘पिता का अनुसरण करें रोमनी’

रोमनी के आलोचकों का कहना है कि वो अपने पिता और मिशिगन के पूर्व गवर्नर जॉर्ज रोमनी के नक्शे कदमों पर चलें जिन्होंने 1968 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के अपने अभियान के वक्त 12 सालों का टैक्स ब्यौरा जारी किया था. हालांकि जॉर्ज रोमनी उम्मीदवारी पाने में नाकाम रहे.

लेकिन मिट रोमनी का कहना है कि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पिछले बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले जॉन मैक्केन का अनुसरण करते हुए दो साल का टैक्स ब्यौरा जारी किया है.

राष्ट्रपति ओबामा के टैक्स ब्यौरे के मुताबिक पिछले साल उन्हें 7.89 लाख डॉलर की आमदनी हुई जिस पर उन्होंने 20.5 प्रतिशत की दर से आयकर चुकाया था.

अमरीकी संसद के शोध से पता चलता है कि अमरीका में सालाना 50 हजार से 75 हजार डॉलर कमाने वाले मध्यमवर्गीय परिवार 12.8 प्रतिशत की दर से आयकर देते हैं.