
हेलमंद में जहाँ घटना हुई वहाँ तालिबान का नियंत्रण है
अफगानिस्तान में एक अधिकारी का कहना है कि दक्षिणी हेलमंद में दो महिलाओं समेत 17 लोगों के सिर कलम करने की घटना दो तालिबान कमांडरों की आपसी रंजिश के कारण हुई.
कुछ शवों पर मारपीट और गोलियों के भी निशान मिले हैं और अफगान अधिकारियों का कहना है वे इस सामूहिक हत्या की घटना की जांच कर रहे हैं.
हालाँकि स्थानीय अधिकारी इस घटना के कारणों और लोगों को कैसे मारा गया, इस बारे में अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं.
इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने कहा था तालिबान ने इन लोगों पर हमला इसलिए किया क्योंकि वे नाच-गाना करते हुए एक पार्टी में हिस्सा ले रहे थे.
इसकी प्रांतीय गवर्नर दाऊद अहमदी ने पुष्टी की थी.
नागरिकों की हत्या
हेलमंद में संयुक्त सेना संयोजन केंद्र के डिप्टी प्रमुख मोहम्मद इस्लाइल ने कहा कि हेलमंद प्रांत के शाह करेज़ इलाक़े में सिर कलम करने की घटना हुई और मारे गए सभी 17 लोग आम नागरिक थे.
बताया गया है कि तालिबान चरमपंथियों ने इस घटना को 26 और 27 अगस्त के बीच की रात को अंजाम दिया.
इससे पहले इलाके के प्रशासनिक प्रमुख नेयामतुल्लाह खान ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि लोग एक उत्सव मनाने के लिए जमा हुए थे और संगीत की धुन पर नाच रहे थे जबकि तालिबान इस समारोह को रोकना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि जहां इस घटना को अंजाम दिया गया वो पूरी तरह से तालिबान चरमपंथियों के नियंत्रण वाला इलाका है.








