
पाकिस्तान सीमा से सटे कुनार प्रांत में तालिबान का दबदबा है
पूर्वी अफगानिस्तान में नैटो सेना के हवाई हमले में 24 से ज्यादा संदिग्ध तालिबान चरमपंथी मारे गए हैं.
नैटो के मुताबिक ये हमले पाकिस्तान सीमा से सटे अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के चापा दारा जिले में किए गए जिसमें तालिबान के एक स्थानीय कमांडर और उनके डिप्टी भी मारे गए हैं.
कुनार में तैनात नैटो सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि तालिबान चरमपंथी दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर ग्रामीणों का घर जलाने और संभवत: उनकी हत्या करने आए थे.
कुनार के इस इलाके में अक्सर पाकिस्तानी क्षेत्र से हमले होते हैं.
आरोप
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही देश चरमपंथियों के हमलों को लेकर एक-दूसरे पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाते रहते हैं.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि 46 संदिग्ध तालिबान चरमपंथी नैटो के हमले में मारे गए हैं.
हालांकि तालिबान नेताओं के मुताबिक 13 लोग मारे गए हैं और 10 जख्मी हो गए हैं.
इस हमले में किसी नागरिक के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.
जिले के पुलिस प्रमुख नजीबुल्लाह गुजर ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को बताया कि तालिबान चरमपंथी कुनार के उस इलाके में एक व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से फांसी देने के लिए जमा हुए थे जिसपर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था.








