
टोगो में कई हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं.
पश्चिम अफ्रीकी देश टोगो में महिलाओं से कहा जा रहा है कि वे एक सप्ताह तक अपने पतियों से सेक्स न करें ताकि सरकार पर हालिया प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए दबाव बनाया जा सके.
एक विपक्षी नेता इसाबेले अमेगांवी ने महिलाओं से अपील है कि वे सोमवार से एक हफ्ते के लिए अपने पतियों को अपने पास न फटकने दें. उन्होंने कहा, मैं सभी महिलाओं को एक हफ्ते की सेक्स हड़ताल, उपवास और दुआ करने के लिए आमंत्रित करती हूं ताकि हमारे गिरफ्तार भाइयों और पतियों को रिहा किया जा सके.
टोगो के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाल के दिनों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 120 विपक्षी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
इनमें से उन आठ लोगों को छोड़ कर बाकी सभी रिहा कर दिए गए, जिनके पास चाकू थे. कुछ हफ्तों से टोगो की राजधानी लोम में सुधारों की मांग के साथ प्रदर्शन हो रहे हैं.
सेक्स के जरिए विरोध
"मैं सभी महिलाओं को एक हफ्ते की सेक्स हड़ताल, उपवास और दुआ करने के लिए आमंत्रित करती हूं ताकि हमारे गिरफ्तार भाइयों और पतियों को रिहा किया जा सके."
इसाबेले अमेगांवी, विपक्षी नेता
अमेगांवी का समूह ‘चलिए टोगो को बचाएं’ देश में चार दशकों से जारी इयादेमा परिवार की सरकार का अंत चाहता है. अमेगांवी राष्ट्रपति फाउरे ग्नासिंगबे के इस्तीफे की मांग कर रही हैं.
विपक्षी गठबंधन ‘नेशनल अलायंस फॉर चेंज’ ने शनिवार को राष्ट्रपति के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. ग्नासिंगबे 2005 से टोगो के राष्ट्रपति हैं. उन्होंने अपने पिता ग्नासिंगबे इयादेमा की मौत के बाद सत्ता संभाली. ग्नासिंगबे इयादेमा ने 38 साल तक टोगो पर शासन किया था.
अमेगांवी अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनावों को टालने की मांग कर रही हैं. विपक्ष देश में चुनावों से पहले सुधार चाहता है और उस नए कानून को रद्द करने की मांग भी कर रहा है जो उसके मुताबिक सत्ताधारी पार्टी की सुविधा के लिए बनाया गया है.
अमेगांवी का कहना है कि उन्होंने लाइबीरिया से प्रेरणा लेते हुए सेक्स हड़ताल की अपील की है जहां गृह युद्ध के दौरान 2003 में महिलाओं ने शांति की खातिर अपने पतियों से यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद 2009 में केन्या की महिलाओं ने भी गठबंधन सरकार के अधिकारियों के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए सेक्स हड़ताल की थी.








