खतना क्या है?

ज़िम्बाब्वे में एचआईवी संक्रमण रोकने के अभियान के तहत कई सांसदों ने खतना कराया हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ज़िम्बाब्वे में एचआईवी संक्रमण रोकने के अभियान के तहत कई सांसदों ने खतना कराया हैं.

खतना या सुन्नत यहूदियों और मुसलमानों में एक धार्मिक संस्कार होता है. इसमें लड़का पैदा होने के कुछ समय बाद उनके लिंग के आगे की चमड़ी निकाल दी जाती है.

वैसे तो इसका संबंध किसी खास धर्म, जातीय समूह या जनजाति से हो सकता है, लेकिन कई बार माता-पिता अपने बच्चों का खतना, साफ-सफाई या स्वास्थ्य कारणों से भी कराते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि खतना किए गए पुरुषों में संक्रमण का जोखिम कम होता है क्योंकि लिंग की आगे की चमड़ी के बिना कीटाणुओं के पनपने के लिए नमी का वातावरण नहीं मिलता है.

लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि यह एक हिंसक कृत्य है और शरीर के लिए नुकसानदायक है.

खतना पर चर्चा

जर्मनी के कोलोन शहर की जिला अदालत ने अपने एक फैसले में कहा है कि धार्मिक आधार पर शिशुओं का खतना करना उनके शरीर को कष्टकारी नुकसान पहुंचाने के बराबर है.

<link type="page"><caption> खतना पर लामबंद हुए मुसलमान और यहूदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120712_germany_circumcision_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

जर्मनी में मुस्लिम और ईसाई समुदाय इस फैसले का कड़ा विरोध कर रहे हैं और वे इस बारे में कानून के जानकारों से राय ले रहे हैं.

कई यूरोपीय मुस्लिम और यहूदी संगठनों ने साझा बयान जारी कर कहा है कि खतना उनकी धार्मिक श्रद्धाओं का आधार है और इसे कानूनी रूप से संरक्षण दिया जाना चाहिए.

इसराइल की संसद ने भी इस फैसले का विरोध किया है. हालांकि कोलोन की अदालत का ये फैसला पूरे जर्मनी पर लागू नहीं होता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि दुनिया भर में करीब 30 प्रतिशत पुरुषों का खतना हुआ है.

कुछ समुदायों जैसे कि यहूदियों और मुसलमानों के लगभग सभी पुरुषों का खतना किया जाता है.

स्वास्थ्य अभियान

ज़िम्बाब्वे में एचआईवी संक्रमण रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान के तहत कई सांसद संसद के भीतर खतना करवा रहे हैं.

इसके लिए संसद के भीतर एक अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाया गया है.

अभियान की शुरूआत में बड़ी संख्या में सांसदों ने हिस्सा लेते हुए एचआईवी टेस्ट करवाते हुए इस ख़तरनाक बीमारी से बचने के लिए खतना करवाने का संकल्प लिया था.

एचआईवी की रोकथाम के लिए अफ़्रीका के कई देशों में पुरूषों में खतना करवाने को बढ़ावा दिया जा रहा है.