समलैंगिकों के लिए वैलेंटाइन कार्ड

- Author, दिव्या आर्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
इस साल वैलेंटाइन डे पर अपने साथी को प्यार का संदेश देने के लिए लिए समलैंगिकों के लिए ख़ास ग्रीटिंग कार्ड बाज़ार में आए हैं.
कार्ड बनाने वाली एक कंपनी ने बदलते माहौल को ध्यान में रखकर लड़कों को लड़कों से और लड़कियों को लड़कियों से अपनी मोहब्बत जताने के लिए कार्ड बनाए हैं.
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी के दिन सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन लोग कार्ड और तोहफों के ज़रिए एक दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं.
आमतौर पर किसी भी नई श्रेणी के कार्ड्स बाज़ार में आने पर उन्हें सजाकर अलग से रखा जाता है, लेकिन इन कार्ड्स को सभी कार्ड्स में इन्हें सबसे नीचे रखा गया है. मानों छिपाकर रखा हो.
एक ग्राहक के मुताबिक ऐसा इसलिए है क्योंकि आम लोगों में इस तरह की अभिव्यक्ति को अपनाने पर अभी पूरी सहमति नहीं है.
बहुत ख़ुशी नहीं
ऐसा पहली बार हुआ है कि समलैंगिक प्रेम के बारे में सार्वजनिक तौर पर ऐसे कार्ड छापे गए हैं. लेकिन इससे समलैंगिकों में बहुत हर्ष हो ऐसा भी नहीं है.

श्वेता समलैंगिक हैं और उनको तो ये कार्ड बहुत बचकाने लगे.
श्वेता के मुताबिक़, "वैलेंटाइन डे जैसा दिन मनाने की प्रक्रिया में बहुत बाज़ारीकरण हो गया है. समलैंगिकता का मुद्दा चर्चा में रहा है इसलिए लगता है कि ये कार्ड भी इस नए बाज़ार को ध्यान में रखकर ही बनाए गए हैं."
लैंगिकता के मुद्दों पर काम कर रहे संगठन 'निगाह' की सदस्या दीप्ति के मुताबिक़, "इन कार्ड्स के बाज़ार में आने से समलैंगिकता एक चर्चा का विषय तो बनेगा, लोग सोचेंगे भी कि ऐसे कार्ड बाज़ार में क्यों हैं, लेकिन सिर्फ़ कार्ड छापने से समान अधिकार नहीं मिलेंगे."
पिछले साल एक ऐतिहासिक आदेश सुनाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंधों को मान्यता दे दी थी.
इस आदेश के बाद समलैंगिकता के मुद्दे पर मीडिया में काफ़ी चर्चाएँ भी हुई थीं. इसके साथ ही भारत के कई शहरों में समलैंगिकता गर्व दिवस भी मनाया जाने लगा है.












