पवित्र रमज़ान में बिखरे हज़ारों रंग

इस्लामिक कैलेंडर के सबसे पवित्र माने जाने वाले रमज़ान महीने का आज दूसरा दिन.

पेशावर की एक मसजिद में इफ़्तार से पहले प्रार्थना करते बच्चे.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रमज़ान का महीना शुरू हो गया है. इसे इस्लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. पहले रोजे के दिन मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर की एक मसजिद में इफ़्तार से पहले प्रार्थना करते बच्चे.
रमज़ान के पवित्र महीने में बिखरे हज़ारों रंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पूरे रमज़ान के दौरान मुसलमान रोज़ा रखते हैं. रमज़ान त्याग, सेवा, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है.
रमज़ान के पवित्र महीने में बिखरे हज़ारों रंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रोज़ेदार सुबह से शाम तक उपवास रखते हैं. रमज़ान के दौरान सज़ा तेहरान का ताजरिश बाज़ार.
भोपाल में खजूर की दुकान.

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, इफ़्तार और सेहरी में बहुत से लोग खजूर खाते हैं. भोपाल में सजी खजूर की दुकान.
भोपाल का एक बाज़ार.

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, भोपाल की एक दुकान पर रोजा खोलने के लिए खाने-पीेने का सामान खरीदते रोज़ेदार.
तेहरान के ताजरिश बाज़ार में सजी फल और सब्जियों की दुकान.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, तेहरान के ताजरिश बाज़ार में सजी फल और सब्जियों की दुकान.
भोपाल की एक एक दुकान.

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, भोपाल की एक दुकान पर रमज़ान के पहले दिन रोज़ा खोलने के लिए खरीदार करते रोज़ेदार.
दिल्ली की जामा मस्जिद में इफ़्तार की तैयारी.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दिल्ली के पुराने इलाक़े में स्थित जामा मस्जिद में इफ़्तार के लिए खाने की प्लेट सजाते लोग.
कराची की एक मस्जिद में इफ़्तार की तैयारी.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कराची की एक मस्जिद में मंगलवार को इफ़्तार के लिए रोज़ेदारों के आने से पहले प्लेटें सज़ाने में लगे लोग.