तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदाता उत्साह दिखा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
इमेज कैप्शन, चेन्नई के एक मतदान केंद्र के बाहर एक राजनीतिक दल के बूथ पर बैठी बुज़ुर्ग मतदाता.
इमेज कैप्शन, चेन्नई में वोट डालने पहुंचे रहमान का कहना है कि अब बदलाव ज़रूरी है. वे 20 साल पहले बिहार आकर यहां आकर बस गए थे.
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के रोयापेटा में सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बंदोबस्त के लिए पुलिसकर्मी बेरीकेड ले जा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु की 234 में से 232 पर मतदान हो रहा है. मतदाताओं में पैसा बांटने का आरोप सही पाए जाने पर दो विधानसभी सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.
इमेज कैप्शन, चेन्नई में हर पार्टी की महिला स्वंयसेवकों की सक्रिय भागीदारी चुनाव में देखना बेहद दिलचस्प है.
इमेज कैप्शन, मतदान करने के लिए उत्साहित यह व्यक्ति क़रीब आधी मील दूर से अपने कृत्रिम पांवों के सहारे चेन्नई के अपने मतदान केंद्र पहुंचा.
इमेज कैप्शन, केरल के कोच्चि में रविवार रात से बारिश हो रही है. इसके बाद भी यहां सुबह साढ़े छह बजे से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगा.
इमेज कैप्शन, केरल में मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए क़तार में ख़ड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते मतदाता. केरल में कुल 1203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें 109 महिलाएं हैं.
इमेज कैप्शन, बारिश के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं.