शेरों का एयरलिफ़्ट

पेरू और कोलंबिया से 30 से ज़्यादा शेर विमान से दक्षिण अफ़्रीका भेजे गए.

शेर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पेरु और कोलंबिया में सर्कस के शेरों को छुड़ाकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका पहुँचाने की तैयारी हो रही है.
शेर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पेरू में 2011 और कोलंबिया में 2013 में जंगली जानवरों के मनोरंज के लिए इस्तेमाल पर रोक के बाद ये शेर छुड़ाए गए थे. शेरों की हालत बड़ी ख़राब है. एक शेर की एक आंख ख़राब हो चुकी है.
शेर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इन शेरों की वापसी की प्रक्रिया एनिमल डिफ़ेंडर्स इंटरनेशनल (एडीआई) समूह तय कर रहा है. समूह के मुताबिक़ ये शेरों का सबसे बड़ा एयरलिफ़्ट (यानी विमान से ले जाना) है.
शेर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये शेर दक्षिण अफ्रीका की इमोया बिग कैट सेंक्चुरी में छोड़े जाएंगे. क़ैद में रखे गए लगभग सभी जानवर विकलांग हैं. कुछ के पंजे नहीं तो कुछ के दांत टूट चुके हैं.
शेर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एडीआई के प्रवक्ता जान क्रिएमेर ने बताया, "यह एक बड़ा अहम बचाव अभियान है क्योंकि यह इस बारे में राय बनाता है कि पूरी दुनिया में लोग जानवरों से कैसा व्यवहार करते हैं."
शेर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से पहले नौ शेरों के पहले समूह को कार्गो प्लेन से पेरू की राजधानी लीमा ले जाया गया. वहां से 24 और शेरों को लेकर अब यह कार्गो प्लेन दक्षिण अफ़्रीका जाएगा.
शेर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, विमान दक्षिण अफ्रीका में जोहानेसबर्ग रवाना हुआ है और शनिवार देर रात इसे पहुँचना है. बीबीसी ने कुछ दिन पहले ही शेरों के इस सबसे बड़े एयरलिफ़्ट के बारे में जानकारी दी थी.
शेर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को दिए बयान में एडीआई के वाइस प्रेसीडेंट टॉम फ़िलिप्स ने कहा था, "इन शेरों को अफ्रीका की घास पर घूमते देखना काफ़ी संतोषजनक होगा."