आटा उड़ा और बन गई तस्वीर

फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी फ़ेस्टिवल में पुरस्कार हासिल करने वाली तस्वीरें

फ़ूड क्रिटिक जे रेनर ने आटा गूंथते वक़्त हवा में उड़ते आटे की तस्वीर देखकर कहा कि इसमें एक प्यारी कलाकृति छिपी है. रेनर और क़रीब 40 दूसरे जजों ने मार्क बेन्हम की खींची तस्वीर को इस साल के पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर मुक़ाबले का विजेता चुना.
इमेज कैप्शन, फ़ूड क्रिटिक जे रेनर ने आटा गूंथते वक़्त हवा में उड़ते आटे की तस्वीर देखकर कहा कि इसमें एक प्यारी कलाकृति छिपी है. रेनर और क़रीब 40 दूसरे जजों ने मार्क बेन्हम की खींची तस्वीर को इस साल के पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर मुक़ाबले का विजेता चुना.
फ़ूड एसएन-एपिंग श्रेणी-किड्स टेबल की तस्वीर लूसी पोप ने ली. रेनर कहते हैं, 'यह श्रेणी फ़ोन से ली गई तस्वीरों की है और हममें से बहुत थे जिनका मानना है कि ये अपने आप में शानदार है. उनका कहना है, ''एक चीज़ जिसे लेकर हम मुग्ध हुए वह यह कि फ़ोटोग्राफर को उनके सिर के कितना ऊपर जाना पड़ा होगा. इस तस्वीर में काफ़ी दूरी दिख रही है. मुझे लगता है कि वह सीढ़ियों पर रहे होंगे. लेकिन यह प्रयोग काम कर गया''
इमेज कैप्शन, फ़ूड एसएन-एपिंग श्रेणी-किड्स टेबल की तस्वीर लूसी पोप ने ली. रेनर कहते हैं, 'यह श्रेणी फ़ोन से ली गई तस्वीरों की है और हममें से बहुत थे जिनका मानना है कि ये अपने आप में शानदार है. उनका कहना है, ''एक चीज़ जिसे लेकर हम मुग्ध हुए वह यह कि फ़ोटोग्राफर को उनके सिर के कितना ऊपर जाना पड़ा होगा. इस तस्वीर में काफ़ी दूरी दिख रही है. मुझे लगता है कि वह सीढ़ियों पर रहे होंगे. लेकिन यह प्रयोग काम कर गया''
क्रीम ऑफ़ द क्रोप श्रेणी में पेत्रा नोवोत्ना की तस्वीर ऑक्टोपस ऑन आइस को विजेता चुना गया. रेनर ने कहा, ''यह बर्फ़ की ट्रे पर एक ऑक्टोपस की तस्वीर है. इसे देखकर हम खूब हँसे.''
इमेज कैप्शन, क्रीम ऑफ़ द क्रोप श्रेणी में पेत्रा नोवोत्ना की तस्वीर ऑक्टोपस ऑन आइस को विजेता चुना गया. रेनर ने कहा, ''यह बर्फ़ की ट्रे पर एक ऑक्टोपस की तस्वीर है. इसे देखकर हम खूब हँसे.''
फ़ूड ब्लॉगर श्रेणी की विजेता रही ओलिम्पिआ डेविस की खींची तस्वीर ट्रेज़र ऑफ़ द सी. रेनर ने कहा, ''हमने इसके बारे में बात की और इसकी प्रशंसा की.''
इमेज कैप्शन, फ़ूड ब्लॉगर श्रेणी की विजेता रही ओलिम्पिआ डेविस की खींची तस्वीर ट्रेज़र ऑफ़ द सी. रेनर ने कहा, ''हमने इसके बारे में बात की और इसकी प्रशंसा की.''
शैंपेन टैटिंगर फ़ूड फ़ॉर सेलेब्रेशन श्रेणी में जिस तस्वीर को विजेता चुना गया, उसे बांग्लादेश के शोएब फ़ारुकी ने लिया.
रेनर के मुताबिक़, ''ये बहुत शानदार तस्वीर है''
इमेज कैप्शन, शैंपेन टैटिंगर फ़ूड फ़ॉर सेलेब्रेशन श्रेणी में जिस तस्वीर को विजेता चुना गया, उसे बांग्लादेश के शोएब फ़ारुकी ने लिया. रेनर के मुताबिक़, ''ये बहुत शानदार तस्वीर है''
ब्रिंग होम द हारवेस्ट कैटेगरी में यूक्रेन की विकटोरिया मोस्केलेन्को की तस्वीर चुनी गई. रेनर कहते हैं, ''हमें यह तस्वीर बहुत पसंद आई, पर हमें हैरानी हुई कि यह खाने के बारे में कितनी बात करती है.''
इमेज कैप्शन, ब्रिंग होम द हारवेस्ट कैटेगरी में यूक्रेन की विकटोरिया मोस्केलेन्को की तस्वीर चुनी गई. रेनर कहते हैं, ''हमें यह तस्वीर बहुत पसंद आई, पर हमें हैरानी हुई कि यह खाने के बारे में कितनी बात करती है.''
पॉलिटिक्स ऑफ़ फ़ूड श्रेणी में विजेता रही मार्सिन जुचा की तस्वीर जिसे नाम दिया गया था 'एप्रीशिएट एवरी पीस'.
इमेज कैप्शन, पॉलिटिक्स ऑफ़ फ़ूड श्रेणी में विजेता रही मार्सिन जुचा की तस्वीर जिसे नाम दिया गया था 'एप्रीशिएट एवरी पीस'.
यूके की सुसान बेल की तस्वीर 'साल्मन स्टिल लाइफ़' को प्रोडक्शन पैराडाइज़ फ़ूड ऑफ़ द प्रेस श्रेणी का विजेता चुना गया. रेनर के मुताबिक़, ''ये तस्वीर आपको सोचने के लिए कहती है कि मैं इन अवयवों के सहारे क्या कर सकता हूं?''
इमेज कैप्शन, यूके की सुसान बेल की तस्वीर 'साल्मन स्टिल लाइफ़' को प्रोडक्शन पैराडाइज़ फ़ूड ऑफ़ द प्रेस श्रेणी का विजेता चुना गया. रेनर के मुताबिक़, ''ये तस्वीर आपको सोचने के लिए कहती है कि मैं इन अवयवों के सहारे क्या कर सकता हूं?''
पार्ट्रिज फ़ूड फ़ॉर सेल कैटेगरी की विजेता चुनी गई अमरीका के पाउला वाट्स की खींची तस्वीर फ़्लोटिंग वेजिटेबिल मार्केट.
इमेज कैप्शन, पार्ट्रिज फ़ूड फ़ॉर सेल कैटेगरी की विजेता चुनी गई अमरीका के पाउला वाट्स की खींची तस्वीर फ़्लोटिंग वेजिटेबिल मार्केट.
इराज़ुरिज़ वाइन फ़ोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर कैटेगरी के विजेता चुने गए अमरीका के रॉबर्ट होम्स.
इमेज कैप्शन, इराज़ुरिज़ वाइन फ़ोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर कैटेगरी के विजेता चुने गए अमरीका के रॉबर्ट होम्स.
मार्क्स एंड स्पेंसर फ़ूड एडवेंचर कैटेगरी के विजेता चुने गए अमरीका के रॉबर्ट होम्स
इमेज कैप्शन, मार्क्स एंड स्पेंसर फ़ूड एडवेंचर कैटेगरी के विजेता चुने गए अमरीका के रॉबर्ट होम्स
मार्क्स एंड स्पेंसर फूड पोर्ट्रेचर कैटेगरी की विजेता थी इंग्लैंड के जीन कज़ाल्स की यह तस्वीर
इमेज कैप्शन, मार्क्स एंड स्पेंसर फूड पोर्ट्रेचर कैटेगरी की विजेता थी इंग्लैंड के जीन कज़ाल्स की यह तस्वीर
फूड फ़ॉर द फैमिली श्रेणी में चुनी गई क्रोएशिया के माजा डैनिका पेसानिक की तस्वीर
इमेज कैप्शन, फूड फ़ॉर द फैमिली श्रेणी में चुनी गई क्रोएशिया के माजा डैनिका पेसानिक की तस्वीर
पिंक लेडी एन ऐपल अ डे कैटेगरी की विजेता पोलिना प्लोनिकोवा चुनी गईं.
इमेज कैप्शन, पिंक लेडी एन ऐपल अ डे कैटेगरी की विजेता पोलिना प्लोनिकोवा चुनी गईं.
फ़ूड इन द फ़ील्ड श्रेणी का विजेता इंग्लैंड के रॉबिन गुडलैड को चुना गया.
इमेज कैप्शन, फ़ूड इन द फ़ील्ड श्रेणी का विजेता इंग्लैंड के रॉबिन गुडलैड को चुना गया.