ऑस्कर पुरस्कारों की झलकियां

लियोनार्डो डि कैप्रियो बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जबकि ब्री लार्सन बनीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

लियोनार्डो डि कैप्रियो
इमेज कैप्शन, लियोनार्डो डि कैप्रियो को 'दि रेवनंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. इससे पहले वह ऑस्कर पुरस्कारों के लिए चार बार नामांकित हो चुके थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी.
ब्री लार्सन
इमेज कैप्शन, ब्री लार्सन को फ़िल्म 'रूम' में बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.
ब्री लार्सन
इमेज कैप्शन, ऑस्कर अवार्ड लेती हुई अभिनेत्री ब्री लार्सन. ऑस्कर पुरस्कार के लिए उन्हें पहली बार नामांकित किया गया था.
शरमीन उबैद चिनॉय
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की शरमीन उबैद चिनॉय को दूसरा ऑस्कर पुरस्कार उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी 'दि गर्ल इन दि रिवरः दि प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस' के लिए दिया गया जो पाक में ऑनर किलिंग पर आधारित है.
आसिफ़ कपाड़िया, जेम्स गे रीस
इमेज कैप्शन, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार 'एमी' को दिया गया है. 'एमी' का निर्देशन भारतीय मूल के फ़िल्म निर्देशक आसिफ़ कपाड़िया ने किया है. इस तस्वीर में वह फ़िल्म के निर्देशक जेम्स गे रीस (दाएं) के साथ नज़र आ रहे हैं.
स्पॉटलाइट
इमेज कैप्शन, 88वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार 'स्पॉटलाइट' को मिला. इस फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम और कलाकार पुरस्कार की घोषणा के साथ जश्न मनाते हुए.
सिनेमैटोग्राफर एमैनुएल लुबेज़्की, अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो और निर्देशक एलेजांद्रो एनारितु ऑस्कर पुरस्कारों के साथ सेल्फी लेते हुए.
इमेज कैप्शन, सिनेमैटोग्राफर एमैनुएल लुबेज़्की, अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो और निर्देशक एलेजांद्रो एनारितु ऑस्कर पुरस्कारों के साथ सेल्फी लेते हुए.
लियोनार्डो डि कैप्रियो केट विंस्लेट
इमेज कैप्शन, 88वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह के रेड कारपेट में हिस्सा लेते हुए अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो और अभिनेत्री केट विंस्लेट. दोनों की जोड़ी फ़िल्म 'टाइटेनिक' में बेहद मशहूर हुई थी.