मुंबई: जूहू बीच पर मरी मिली व्हेल
आयुष देशपांडे
मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मुंबई के लोकप्रिय और चहल-पहल वाले जूहू बीच पर आज सुबह लोगों को तब झटका लगा, जब उन्होंने बीच पर एक 30 फ़ीट लंबी व्हेल मछली को मरा पड़ा पाया.
गुरुवार देर रात समंदर से बहकर आई ब्राईडे प्रजाति की यह मृत व्हेल जूहू बीच पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.
अधिकारी व्हेल की मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं.
जूहू चौपाटी पुलिस के अधिकारी ए. अंबेकर ने बताया, "यह मछली करीब 30 फ़ीट लंबी है और इसका वज़न विशेषज्ञों ने अंदाज़न 15 से 20 टन माना है."
पुलिस और जूहूवासियों के मुताबिक़ यह पहली बार है कि कोई व्हेल मछली (मृत या जीवित) बहकर जूहू पर आ गई है.
मुंबई महानगर पालिका और वन्य सरंक्षण टीम इसे हटाने की कोशिश में है लेकिन भारी-भरकम क़द काठी के कारण इस प्रक्रिया में वक़्त लगेगा.

व्हेल की जांच कर रही फ़ारेंसिक टीम के अधिकारी अनिमेष लिमाये ने बताया, "इसकी मौत का पहला कारण कचरा खाना हो सकता है, अन्यथा यह एक युवा व्हेल है और इनकी आयु भी काफ़ी लंबी होती है."
वह कहते हैं, "यह दो दिन पहले ही मर चुकी थी और फिर लहरो के साथ बहते हुए यहां आ गई."
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बीबीसी को बताया, "हमें लगा कि यह व्हेल ज़िंदा है लेकिन थोड़ी देर में इससे खून बहने लगा तो समझ आया कि मर चुकी है."
प्रशासन ने लोगों को शव से दूर रखा हुआ है हालांकि लोगों का हूजूम इसके पास उमड़ रहा है साथ ही माहौल में काफ़ी बदबू भी है.
फ़ारेंसिक टीम के मुताबिक़ इस व्हेल से किसी तरह की बीमारी का कोई ख़तरा अभी नहीं है लेकिन शाम तक इसे हटा लिया जाना चाहिए क्योंकि शव में गैस जमा होने से इसमे धमाका हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)