लंदनः 'नॉटिंग हिल कार्निवल'

चिल्ड्रेन डे नाम से मशहूर ये उत्सव यूरोप के सबसे बड़े कार्निवल में से एक है.

पश्चिमी लंदन में सोमवार से दो दिनों का 'नॉटिंग हिल कार्निवल' शुरू हुआ. इसमें शामिल होने के लिए सड़कों, गलियों में हजारों की संख्या में लोग उतर आए हैं.
इमेज कैप्शन, पश्चिमी लंदन में सोमवार से दो दिनों का 'नॉटिंग हिल कार्निवल' शुरू हुआ. इसमें शामिल होने के लिए सड़कों, गलियों में हजारों की संख्या में लोग उतर आए हैं.
नाचती हुई इनकी टोली ग्रेट वेस्टर्न रोड और लैडब्रोक ग्रोव के बीच के गलियों में अपने जलवे बिखेर रही है.
इमेज कैप्शन, नाचती हुई इनकी टोली ग्रेट वेस्टर्न रोड और लैडब्रोक ग्रोव के बीच के गलियों में अपने जलवे बिखेर रही है.
सैंकड़ों की संख्या में बच्चे जुलूस में हिस्सा लेते हुए घुमावदार गलियों में निकल पड़े हैं.
इमेज कैप्शन, सैंकड़ों की संख्या में बच्चे जुलूस में हिस्सा लेते हुए घुमावदार गलियों में निकल पड़े हैं.
हर साल अगस्त के अंत में बैंक होलीडे के सप्ताहांत आयोजित होने वाले इस उत्सव को चिल्ड्रेन डे भी कहा जाता है. इसमें सैंकड़ों बच्चे केलिप्सो नर्तकों के जुलूस में शामिल हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन, हर साल अगस्त के अंत में बैंक होलीडे के सप्ताहांत आयोजित होने वाले इस उत्सव को चिल्ड्रेन डे भी कहा जाता है. इसमें सैंकड़ों बच्चे केलिप्सो नर्तकों के जुलूस में शामिल हो रहे हैं.
बैंक होलीडे सोमवार के दिन छोटे तो छोटे बड़े भी बड़े उत्साह से ग्रैंड फिनाल परेड में हिस्सा ले रहे हैं.
इमेज कैप्शन, बैंक होलीडे सोमवार के दिन छोटे तो छोटे बड़े भी बड़े उत्साह से ग्रैंड फिनाल परेड में हिस्सा ले रहे हैं.
उत्सव का पहले दिन बच्चे छा गए
इमेज कैप्शन, उत्सव का पहले दिन बच्चे छा गए
कार्निवल के आयोजकों के मुताबिक इस बार 'नॉटिंग हिल कार्निवल' अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है.
इमेज कैप्शन, कार्निवल के आयोजकों के मुताबिक इस बार 'नॉटिंग हिल कार्निवल' अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है.
यह मूल रूप से पारिवारिक उत्सव है जिसमें लोग मौज मस्ती करने आते हैं
इमेज कैप्शन, यह मूल रूप से पारिवारिक उत्सव है जिसमें लोग मौज मस्ती करने आते हैं
पुलिस, कैमरा, एक्शनः गश्त लगाते हुए सार्जेंट रिचर्ड बर्न्स ने इन नर्तकों की तस्वीर खींच ली
इमेज कैप्शन, पुलिस, कैमरा, एक्शनः गश्त लगाते हुए सार्जेंट रिचर्ड बर्न्स ने इन नर्तकों की तस्वीर खींच ली
उत्सव में शामिल होने वालों के लिए बड़ी ही मेहनत से लोगों के कॉस्ट्यूम तैयार किए गए हैं
इमेज कैप्शन, उत्सव में शामिल होने वालों के लिए बड़ी ही मेहनत से लोगों के कॉस्ट्यूम तैयार किए गए हैं
जुलूस में शामिल ये लोग नाचते हुए ग्रेट वेस्टर्न रोड और लैडब्रोक ग्रोव के बीच से गुजरते हुए.
इमेज कैप्शन, जुलूस में शामिल ये लोग नाचते हुए ग्रेट वेस्टर्न रोड और लैडब्रोक ग्रोव के बीच से गुजरते हुए.
इसे यूरोप के सबसे बड़े स्ट्रीट फेस्टिवल में से एक माना जाता है.
इमेज कैप्शन, इसे यूरोप के सबसे बड़े स्ट्रीट फेस्टिवल में से एक माना जाता है.
हालांकि 'नॉटिंग हिल कार्निवल' की शुरुआत कब हुई इस पर मतभेद है. लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि 'नॉटिंग हिल कार्निवल' की शुरुआत 1964 और 1966 के बीच हुई थी.
इमेज कैप्शन, हालांकि 'नॉटिंग हिल कार्निवल' की शुरुआत कब हुई इस पर मतभेद है. लेकिन आमतौर पर माना जाता है कि 'नॉटिंग हिल कार्निवल' की शुरुआत 1964 और 1966 के बीच हुई थी.