बॉलीवुड में शेक्सपियर

विशाल भारद्वाज की नई फ़िल्म 'हैदर', शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है. एक नज़र ऐसी कुछ हिंदी फ़िल्मों पर जो शेक्सपियर के नाटकों से प्रेरित हैं.

'हैदर'
इमेज कैप्शन, विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'हैदर' शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित है. विशाल कई बार क़बूल कर चुके हैं कि वो शेक्सपियर के बड़े प्रशंसक हैं और उनके कई नाटकों पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं.
'हैदर'
इमेज कैप्शन, 'हैदर' में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म, दो अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.
'ओमकारा'
इमेज कैप्शन, साल 2006 में आई विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'ओंकारा', जो शेक्सपियर के नाट 'ओथेलो' पर आधारित थी. फ़िल्म में अजय देवगन, करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान की मुख्य भूमिका थी.
'मक़बूल'
इमेज कैप्शन, शेक्सपियर के ही नाटक 'मैकबेथ' पर आधारित थी साल 2004 में आई फ़िल्म 'मक़बूल'. विशाल भारद्वाज निर्देशित इस फ़िल्म में इरफ़ान, तब्बू और पंकज कपूर की मुख्य भूमिका थी.
'गोलियों की रासलीला राम लीला'
इमेज कैप्शन, शेक्सपियर के नाटक 'रोमियो एंड जूलियट' पर कई हिंदी फ़िल्में बन चुकी हैं. साल 2013 में आई सुपरहिट फ़िल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' भी 'रोमियो एंड जूलियट' से प्रेरित थी.
'क़यामत से क़यामत तक'
इमेज कैप्शन, साल 1988 में आई मंसूर ख़ान की सुपरहिट फ़िल्म 'क़यामत से क़यामत तक' भी 'रोमियो एंड जूलियट' पर आधारित थी. इसी फ़िल्म के बाद से बॉलीवुड में लंबे समय से चल रहा एक्शन फ़िल्मों का दौर ख़त्म हुआ था और दोबारा रोमांटिक फ़िल्मों का चलन आया.
'अंगूर'
इमेज कैप्शन, संजीव कुमार और देवेन वर्मा के डबल रोल वाली क्लासिक 'अंगूर'. साल 1982 में आई गुलज़ार की ये फ़िल्म आज भी बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्मों में शुमार की जाती है. 'अंगूर' शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' पर आधारित थी.