साल की दस सर्वश्रेष्ठ प्रजातियाँ

इस साल की दस सर्वश्रेष्ठ प्रजातियाँ पिछले 12 महीनों में खोजी गई हैं. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि एक करोड़ प्रजातियाँ ऐसी हैं जिनके बारे में मनुष्य को जानकारी नहीं है. जबकि 20 लाख प्रजातियों के बारे में हम जान चुके हैं.

ओलिंगुइतो, मार्क गर्नी
इमेज कैप्शन, पिछले 12 महीनों में खोजी गई दस सर्वश्रेष्ठ प्रजातियाँ. इस सूची में सबसे ऊपर है पेड़ों पर रहने वाला यह मांसाहारी ओलिंगुइतो. इस प्रजाति के बारे में सबसे पहले तब पता चला जब शिकागो के एक संग्रहालय की दराज में इसका उपेक्षित स्पेसीमेन मिला.
पत्तों जैसी पूँच वाली गेको
इमेज कैप्शन, यह सूची तैयार की है इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पीसीज़ एक्सप्लोरेशन ने. इस सूची में शामिल है यह छिपकली जिसकी पूँछ पत्तों जैसी है. इसकी चौड़ी पूँछ शिकार पकड़ने के काम आती है.
स्केल्टन श्रिंक, एसआईएनसी, जो गुएरा-गार्सिया
इमेज कैप्शन, झींगे की यह प्रजाति अपनी श्रेणी का सबसे छोटा जीव है. यह जीव कैलीफोर्निया के निकट पाया गया है.
कैवीसैक ड्रैगन ट्री,पाल विल्किन
इमेज कैप्शन, 12 मीटर ऊँचा यह पेड़ इस बात को साबित करता है कि दुनिया में अब तक अनजान सारी प्रजातियाँ छोटे आकार की ही नहीं है.
औरेंज पेंसिलियम, सी विसाजी
इमेज कैप्शन, इस कवक 'औरेंज पेंसिलियम' को उसके नारंगी रंग की वजह से स्काटलैंड की शाही परिवार को समर्पित किया गया है. यह कवक ट्यूनिसिया में मिला है.
टिंकरबेला फेयरफ्लाई, जेनीफ़र रीड
इमेज कैप्शन, कोस्टा रिका में फेयरीफ्लाई की इस नई प्रजाति का का नाम साहित्यिक चरित्र पीटर पैन की साथी को समर्पित करते हुए टिंकरबेला नाना रखा गया है.
क्लीन रूम माइक्रोबीज़, डीएसएमज़ेड, कैलटेक
इमेज कैप्शन, नए खोजे गए इस जीवाणु को क्लीन रूम माइक्रोबीज़ कहते हैं क्योंकि ये किसी स्थान को जीवाणुरहित बनाने के हमारे प्रयासों को मुश्किल बनाते हैं.
अमीबाइड, मैनुयल मैलडोनाडो
इमेज कैप्शन, एककोशीय जीवों में चार से पांच सेंटीमीटर लंबा यह अमीबाइड भूमध्यसागर में मिला है. इसका आकार इस प्रकार के जीवों के लिहाज से विशालकाय है.
एंड्रिल एनीमोन, एससीआईएऩआई
इमेज कैप्शन, यह पहला ऐसा ज्ञात एनीमोन है जो बर्फ के नीचे पाया गया है. इसकी तस्वीर अंटाकार्टिका के ग्लेशियर के अंदर ली गई है.
डोमेड लैंड स्नेल, जाना बेडेक
इमेज कैप्शन, क्रोएशिया की गुफाओं में जमीन से 900 मीटर मिले इस नन्हें से घोंघे की आंखे नहीं है. यह कई हफ़्तों में कुछ मिलीमीटर की दूरी तय कर पाता है. (सभी तस्वीरें ww.esf.edu/species से साभार)