जश्न-ए-नवरोज़ में शरीक हुए आप?

ईरानी कैलेंडर में नए साल का पहला दिन नवरोज़ के नाम से मनाया जाता है. यह वसंत के आने की ख़ुशी है. देखिए तस्वीरें.

जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, नवरोज़ जॉर्जिया के मार्नेउली नाम के गाँव में मनाया जाता है. ब्रितानी पत्रकार ओन्निक क्रिकोरियन ने ये तस्वीरें लीं जो दक्षिण काकेशस में काम करती हैं. नवरोज़ की छुट्टियों का जश्न मनाने के लिए अज़रबैजानी नर्तकों के भाव और नृत्य देखते बनते हैं.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, मर्नेउली की आबादी क़रीब 20,100 है. इनमें 83.1 फ़ीसदी अज़ेरी हैं जबकि शेष लोग आर्मीनियाई और जॉर्जियाई हैं.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, नवरोज़ के जश्न में फ़नकारी पेश करने के लिए अपनी बारी के इंतजार में एक जॉर्जियाई डांस ग्रुप. जॉर्जिया में अज़ेरी समुदाय के लोगों की तादाद 284,000 हज़ार है और यह देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, जॉर्जिया के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल सकाश्विली के कार्यकाल के दौरान अज़ेरी लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक नीति लागू की गई थी.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, जश्न-ए-नवरोज़ पर एक कुश्ती प्रतियोगिता भी हुई. इसी मौक़े पर पारंपरिक अज़ेरी संगीत पेश करते संगीतकार.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, जॉर्जिया में कुश्ती बेहद लोकप्रिय है. कुश्ती से लगाव अल्पसंख्यक समुदायों में भी देखा जा सकता है.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, नवरोज़ उत्सव के वक़्त श्रोता अज़रबैजानी और अंग्रेजी गीतों पर झूमते हुए. इसमें पारंपरिक गीतों के अलावा पॉप और रॉक संगीत की भी छाप थी.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, जॉर्जिया के क्वेमो कार्ती इलाके में सार्ताचाला मुगानलो नाम का छोटा सा गाँव है. यहां नवरोज़ पर अज़ेरी समुदाय ख़ासतौर पर तैयार किए परिधान पहनता है.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, नवरोज़ के जश्न में लोगों की भलाई के इरादे से पैसा भी इकट्ठा किया जाता है. यह चंदा जॉर्जियाई लारी, अमरीकी डॉलर और अज़रबैजानी मनत में दिया जाता है.
जश्न-ए-नवरोज़ की तस्वीरें, फ़ोटोः ओन्निक क्रिकोरियन
इमेज कैप्शन, मर्नेउली के विपरीत सार्ताचाला मुगानलो में पारंपरिक अज़ेरी समुदाय के लोग नवरोज़ का जश्न एक दिन बाद मनाते हैं.