'अनोखी पेटिंग' से झांकता बचपन

पेटिंग सरीखी तस्वीरों के माध्यम से फ़ोटोग्राफर बिल गेकास अतीत और वर्तमान के बीच एक रिश्ता कायम करते हैं. देखिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें.

व्यापारी की बेटी, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़र बिल गेकास को फ़ाइन आर्ट फ़ोटोग्राफी के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. यूरोपीय कला के 'ओल्ड मास्टर्स' दौर का प्रशंसक होने का असर उनकी फ़ोटोग्राफी पर साफ़ दिखाई देता है. उन्होंने पुरानी कृतियों को अपनी फोटोग्राफ़ी में साकार करने का प्रयास किया है.
छात्र, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, अपने प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने 18वीं शताब्दी से पहले के यूरोपीय चित्रकारों से प्रेरणा ली. गेकास की छह साल की बेटी ने हर तस्वीर के लिए सिटर (चित्र बनवाने या खिंचवाने के लिए बैठने वाला व्यक्ति) की भूमिका निभाई है.
'डॉलीज़ अन डेल्फ़ट', बिल गेकास
इमेज कैप्शन, बड़ी मेहनत से व्यवस्थित किए गए सेट्स, वेशभूषा और कुशल प्रकाश व्यवस्था की तकनीक से पुरानी पेंटिंग जैसा दृश्य सजीव हो उठता है. गेकास ने इस तस्वीर को शीर्षक दिया गया है 'डॉलीज़ अन डेल्फ़ट'- पेंटर जोहानेस वेर्मीर का जन्म डेल्फ़ट में हुआ था.
बिल गेकास, प्लीअडियन,
इमेज कैप्शन, महान डच चित्रकार वेर्मीर ने अपने जीवन में केवल 34 पेंटिंग्स बनाईं. उनकी पेंटिंग 'गर्ल विद ए पर्ल इयरिंग' उत्कृष्ठ कृतियों में शुमार होती है.
गर्ल विदाउट एन इयरिंग, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, महान चित्रकारों को 'गर्ल विदाउट एन इयरिंग' एक अन्य श्रद्धांजलि है. गेकास ने इस चित्र को प्रकाश व्यवस्था के दोहरे सामंजस्य से कैमरे में क़ैद किया.
तस्वीरें, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, गेकास कहते हैं, "हाल ही में मैंने एक लाइट सेटअप में शूटिंग की प्रशंसा की है." विशेषतौर पर तस्वीरें खींचने पर दीवार से उष्ण रंगों का निखरना साफ़ देखा जा सकता है, यह 'ओल्ड मास्टर्स' के दौर के महान चित्रकारों की खूबी है, जो काम के दौरान तस्वीरों में शामिल हुई. ऐसा उस समय होता है प्रकाश की गुणवत्ता और आसपास के माहौल के साथ होने वाला संवाद एक लगभग पूर्णता का अहसास कराता सा प्रतीत होता है."
एंडालुसिया 1981, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, गेकास कहते हैं, "मैं विभिन्न फ़ोटोग्राफ़रों के ज्यादा से ज़्यादा चित्रों का अध्ययन करके समझने की कोशिश करता हूं कि किसी चित्र को कौन सी बात ख़ास बनाती है." कभी-कभी मुझे लगता है यह बेहद कठिन काम है और यह काफ़ी व्यक्तिगत भी हो सकता है. मेरे लिए तस्वीरों को बिल्कुल अलग तरीके से देखने की तकनीक काम करती है कि तस्वीर में क्या कमी रह गई."
कैमियो, बिल गेकास
इमेज कैप्शन, बिल गेकास की तस्वीरें आप उनकी वेबसाइट www.billgekas.com पर देख सकते हैं.