सबसे चर्चित क़ैदी रिहा

रूस में तेल के सबसे बड़े कारोबारी मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की को रिहा किए जाने की ख़बर है. दुनिया के सबसे चर्चित क़ैदी की कहानी तस्वीरों में.

व्लादिमिर पुतिन से बात करते हुए मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की
इमेज कैप्शन, रूस में तेल के सबसे बड़े उद्योगपति मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की सबसे नामचीन क़ैदी रहे हैं. 1990 के दशक में वे रूस के सबसे अमीर शख़्स थे. 1999 के संसदीय चुनाव के दौरान उन्होंने दो विपक्षी दलों को मदद पहुंचाई थी. उन्हें विपक्षी पार्टियों को चंदा देने के बाद कर चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की
इमेज कैप्शन, मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर रूसी नेतृत्व की आलोचना नहीं की थी. मगर वे देश की स्थिति और पुतिन के तरीक़ों से सहमत नहीं थे. उन्होंने ज़ोर दिया था कि सरकार को देश के बुद्धिजीवी तबक़े पर ध्यान देना चाहिए था.
मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की
इमेज कैप्शन, मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की को 25 अक्टूबर, 2003 को गिरफ़्तार किया गया था. यह तस्वीर गिरफ़्तारी से एक सप्ताह पहले की है जिसमें वे अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. खोदोरकोफ़्स्की की माँ मरीना के हवाले से इंटरफ़ैक्स न्यूज़ एजेंसी ने लिखा, "मुझे अब भी कुछ नहीं पता है. सभी जानकारी सिर्फ़ मीडिया से मिल रही है. फिलहाल यह सब मैं टीवी पर देख रही हूँ."
मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की
इमेज कैप्शन, साल 2003 में खोदोरकोफ़्स्की के ख़िलाफ़ हुई जांच दो महीने में पूरी हो गई. जांचकर्ताओं के मुताबिक़ उन्होंने कथित तौर पर अलग अलग कंपनियों के शेयर बिचौलिया कंपनियों को बेचे थे ताकि बाद में उन्हें ज़्यादा क़ीमत पर बेच सकें. अदालत में खोदोरकोफ़्स्की और वित्तीय समूह मेनाटेप के चेयरमैन प्लातून लेबेडेव के ख़िलाफ़ अप्रैल 2004 में सुनवाई शुरू हुई और मई 2005 में दोनों को नौ-नौ साल की सज़ा सुनाई गई.
वासिली एलेक्सन्यान
इमेज कैप्शन, यूकोस कंपनी के उपाध्यक्ष और वकील वासिली एलेक्सन्यान को छह अप्रैल 2006 को हिरासत में लिया गया. उन पर काले धन को सफ़ेद करने के आरोप थे. हिरासत के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने लगी. उनके परिजनों और वकीलों को भी उनसे नहीं मिलने दिया गया. आखिर में मॉस्को सिटी कोर्ट ने दिसंबर 2008 में उन्हें पाँच करोड़ रूबल की ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया. 2010 की गर्मियों में मामला बंद हो गया. 39 साल की उम्र में वासिली एलेक्सन्यान की 3 अक्टूबर, 2010 में एड्स से मौत हो गई.
मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की, प्लेटन लेबेडेव
इमेज कैप्शन, दिसंबर, 2006 में मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की और प्लेटन लेबेडेव पर नए आरोप लगे. इन पर लगे दूसरे आपराधिक मामले की सुनवाई मार्च 2009 से दिसंबर 2010 के बीच हुई. दोनों को 14-14 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई. बाद में मॉस्को के सिटी कोर्ट ने सज़ा कम करके 13 साल और बाद में 11 साल कर दी. प्लेटन लेबेडेव 2 मई 2014 को रिहा होंगे जबकि मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की को 25 अगस्त 2014 तक जेल में रहना था.
मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की
इमेज कैप्शन, पश्चिमी विश्लेषकों का मानना है कि खोदोरकोफ़्स्की को सज़ा देने में भेदभाव का रवैया अपनाया गया. उनके मुताबिक़ 1990 में जब रूस में निजीकरण की शुरुआत हुई थी, तब सभी कारोबारियों ने नियमों का उल्लंघन किया पर अफ़सरों ने उनको निशाना बनाया जो राजनीतिक विरोधियों का समर्थन कर रहे थे.
मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की के समर्थक
इमेज कैप्शन, रूस के विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने सेंट पीटर्सबर्ग में मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की के 50वें जन्मदिन और रिहाई का जश्न उनका मास्क पहनकर मनाया.
व्लादिमिर पुतिन
इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेल में बंद उद्योगपति मिखाईल खोदोरकोफ़्स्की को माफ़ी देने के निर्णय पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व तेल कारोबारी ने अपनी माँ की सेहत का हवाला देते हुए दया याचिका दी थी.