किसके लिए रचा है ये स्वांग?

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आयोजित बन्यूवांगी एथनो कार्निवल में नृत्य और संगीत का जलवा देखने को मिला. इस आयोजन का मकसद पर्यटकों को आकर्षित करना है.

इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में पूर्वी जावा के बन्यूवांगी एथनो कार्निवल में 250 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया. (सभी तस्वीरेंः गेटी)
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, इस बार इस कार्निवल की मुख्य थीम थी 'द लीजेंड ऑफ़ केबो केबोन ब्लामबांगन.'
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, कार्निवाल में तीन मुख्य परेड केबो गेनी, केबो टिर्टो बायु और केबो बूमि आयोजित की गई.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए साल 2011 में इस कार्निवल की शुरुआत की गई थी.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, इस कार्निवल में बन्यूवांगी के लोगों की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, इसमें लोग तरह-तरह के स्वांग धारण करके और पोशाकें पहनकर पहुंचते हैं.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, इस दौरान बन्यूवांगी शहर में तीन किलोमीटर की परेड आयोजित की जाती है जिसे देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, बन्यूवांगी का मतलब होता है सुगंधित पानी. ये शहर जावा द्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित है.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, बन्यूवांगी की संस्कृति में नृत्य और संगीत का काफी महत्व है.
इंडोनेशिया, बन्यवांगी एथनो कार्निवल
इमेज कैप्शन, कार्निवल के दौरान तरह-तरह के स्थानीय वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है.