पेस: सबसे उम्रदराज़ ग्रैंड स्लैम विजेता

भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक ने यूस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्स खिताब जीता है. 40 साल के पेस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस, यूए ओपन टेनिस 2013
इमेज कैप्शन, भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (दाँए) और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने यूएस ओपन 2013 ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है.
राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस, यूए ओपन टेनिस 2013
इमेज कैप्शन, पेस और स्टेपानेक की जोड़ी का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले इन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.
राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस, यूए ओपन टेनिस 2013
इमेज कैप्शन, 40 वर्षीय पेस ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस, यूए ओपन टेनिस 2013
इमेज कैप्शन, मैच जीतने के बाद पेस ने कहा, "जो खिलाड़ी डबल्स में सफलता चाहते हैं उन्हें मेरी सलाह है कि वे चेक गणराज्य से पार्टनर चुनें."
पुरुष डबल्स फ़ाइनल, यूएस ओपन 2013
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने अलेक्ज़ेंडर पेया और ब्रूनो सोआरेस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया.
ब्रूनो सोआरेस(कुर्सी पर) और अलेक्ज़ेडर पेया(लेटे हुए)
इमेज कैप्शन, दूसरे सेट में अलेक्ज़ेंडर पेया को चोट लगने के कारण थोड़ी देर तक कोर्ट पर ही चिकित्सा दी गई.
राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस, यूए ओपन टेनिस 2013
इमेज कैप्शन, ये पेस का तीसरा यूएस ओपन पुरुष डबल्स खिताब है. कुल मिलाकर पेस ने अब तक आठ पुरुष डबल्स और छह मिक्सड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2013
इमेज कैप्शन, लिएंडर पेस की जीत का जश्न मनाते भारतीय फैन्स.