समुद्री जीवों की रोचक दुनिया

जाने माने फ़ोटोग्राफर डेविड हॉल की कुछ अद्भुत तस्वीरों को वैंकुवर में एक प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है. बर्फ़ीले पानी के समुद्री जीवों की यह दुनिया बेहद ख़ूबसूरत और शानदार है.

स्टेलर सी लायंस
इमेज कैप्शन, समुद्र के भीतर जीवन की इन रोचक तस्वीरों को फ़ोटोग्राफ़र डेविड हॉल ने अपने कैमरे में क़ैद किया है. इन तस्वीरों को वैंकुवर में एक प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है.
जेलीफिश के साथ बुल केल्प
इमेज कैप्शन, उत्तर पश्चिम प्रशांत महासागर के बर्फ़ीले पानी में उतरकर हॉल ने इन तस्वीरों को कैमरे में क़ैद किया. अब तक हमारी नज़रों से दूर रही इस दुनिया की तस्वीरों को कैमरे में क़ैद करने के लिए हॉल को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी.
ऑक्टोपस
इमेज कैप्शन, हॉल ने बर्फ़ीले पानी के इन जीवों जैसे परभक्षी सी स्टार्स, ओल्फ़ ईल, चालाक वार्बोनेट और ऑक्टोपस की तस्वीरें लीं.
ओपलेसेंट नुडीब्रांच्स
इमेज कैप्शन, दुनिया की नज़रों से दूर रहने वाली चीज़ों और जोखिम भरे क्षेत्रों की तस्वीरें खींचना हॉल का पैशन है. इसी कारण उन्होंने कभी-कभार दिखने वाले जीवों के व्यवहार की तस्वीरों को कैमरे में क़ैद करने की तकनीक विकसित की है.
ब्रॉनिंग पास में मून जेलीफिश और क्रॉस जेलीज
इमेज कैप्शन, हॉल ने कई ऐसी तस्वीरें भी ली हैं जिनमें गहरे पानी के अंदर के साथ-साथ बाहर के परिदृश्य दिख रहे हैं.
ढलती शाम के वक्त सोकेये
इमेज कैप्शन, हॉल ने अपनी इसी तकनीक से भागते हुए सोकेये साल्मन की तस्वीरें खींची. फ़ोटोग्राफ़र ने साल्मन पर जब झिलमिलाती रोशनी डाली तो उसने प्रतिबिम्बित होकर एडम्स नदी के पानी को कुछ ऐसा लाल बना दिया कि वह डूबते हुए सूरज के रंग से मेल खाने लगा.
सरफेस डेब्रिस के साथ जेलीफिश स्वार्म
इमेज कैप्शन, डेविड हॉल ने उत्तर-पश्चिम प्रशांत महासागर में पहली बार 1995 में डूबकी लगाई थी. इसके बाद से उनकी तस्वीरें नेशनल जियोग्राफ़िक, स्मिथसोनियन, नेचुरल हिस्ट्री, टाइम, जियो, टेरे सुवैज, बीबीसी वाइल्ड लाइफ़ और उत्तरी अमरीका और यूरोप की अन्य कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं.
वैंकुवर में 22 सितंबर तक हॉल की ऐसी 40 तस्वीरें पहली बार प्रदर्शित होंगी. इन अद्भुत तस्वीरों को ब्रिटिश कोलंबिया के तट से कैमरे में क़ैद किया गया है.
इमेज कैप्शन, वैंकुवर में 22 सितंबर तक हॉल की ऐसी 40 तस्वीरें पहली बार प्रदर्शित होंगी. इन अद्भुत तस्वीरों को ब्रिटिश कोलंबिया के तट से कैमरे में क़ैद किया गया है.