यह दौड़ नहीं आसां, बीवी को उठाना है और...

फ़िनलैंड में हर साल एक अनोखी दौड़ होती है. इसमें बीवी को उठाकर दौड़ना होता है. यह आसान नहीं है, इसमें कई तरह की बाधाओं को भी पार करना पड़ता है.

wife carrying race
इमेज कैप्शन, फ़िनलैंड के टैस्टो मीट्टीनेन और क्रिस्टीना हापानेन फ़िनलैंड के सानकारजार्वी में हुई बीवी को उठाकर दौड़ने की विश्व चैंपियनशिप के दौरान पानी से निकलते हुए.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, एस्टोनिया के अलार वूग्ला और क्रिस्टी विलट्रॉप इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, फ़िनलैंड के टोनी कार्केशियन और हीदी कार्केशियन को पानी से गुज़रने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, फ़िनलैंड के एलेक्सान्डेर पिल्हानेन और सीरी साली मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरे थे.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, फ़िनलैंड के ही जोनी जुन्टुनेन और जाना हाविक्को कई बाधाएं पार करने के बाद पांचवें स्थान पर रहे.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के मैट विट्को और हैटी आर्चर तीसरे स्थान के लिए दौड़ते हुए.
wife carrying race
इमेज कैप्शन, टैस्टो मीट्टीनेन और क्रिस्टीना हापानेन ने बीवी को उठाकर भागने की यह प्रतियोगिता अपने नाम की.