अपराधियों के पीछे ये तेज़ रफ़्तार पुलिस कारें

बिंदास और बेधड़क

चोर का पीछा करती पुलिस की गाड़ी का रुतबा भी कुछ खास ही होना चाहिए.
इमेज कैप्शन, चोर का पीछा करती पुलिस की गाड़ी का रुतबा भी कुछ खास ही होना चाहिए.

मुंबइया फिल्मों के कुछ सदाबहार दृश्यों में एक है चोर का पीछा करती हुई पुलिस की गाड़ी. पुलिस की गाड़ी का रुतबा खास ही होता है. इसी रुतबे को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए तैयार है संयुक्त अरब अमीरात.

हाल में एस्टन मार्टिन वन-77 को अपने दस्ते में शामिल करने के साथ ही राजधानी दुबई में पुलिस कुछ खास अंदाज में पेट्रोलिंग करती नज़र आ रही है.

विशेष संस्करण के तहत इस मॉडल की केवल 77 कारों को तैयार किया गया है और इसका संबंध अपराध की तहकीकात करने से कम और दुबई की अत्यधिक धनी छवि को उभारने से अधिक है.

आम आदमी शायद ही इस तरह की पुलिसिया कारों की सवारी की कर सकता है. तेज रफ्तार और शाही अंदाज वाली इन गाड़ियों से अक्सर पुलिस विभाग के बजट पर भी खासा असर दिखाई देता है लेकिन बात कानून को लागू करने वाले विभाग के रुतबे की हो तो उससे समझौता कैसे किया जा सकता है.

एस्टन मार्टिन वन-77 (यूएई)

दुबई ने अप्रैल में अपने पुलिस बेड़े में एस्टन मार्टिन वन-77 को शामिल किया
इमेज कैप्शन, दुबई ने अप्रैल में अपने पुलिस बेड़े में एस्टन मार्टिन वन-77 को शामिल किया

दुनिया में पहली बार सात सितारा लक्जरी होटल की पेशकश करने और मानव-निर्मित द्वीप और एक इनडोर स्की रिसॉर्ट के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले शहर <link type="page"><caption> दुबई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2011/11/111115_dubai_airshow_picturegallery_tb.shtml" platform="highweb"/></link> ने अप्रैल में अपने पुलिस बेड़े में एस्टन मार्टिन वन-77 को शामिल किया. इस कार की अधिकतम रफ्तार 200 मील प्रति घंटा है और इन कारों के लिए अधिकारियों को करीब 20 लाख अमेरिकी डॉलर चुकाने पड़ेंगे. दुबई के पेट्रोल कारों के दस्ते में लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, निसान जी.टी.-आर और मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी जैसे वाहन शामिल हैं.

रोचक तथ्य: दुबई में महिला पुलिस अधिकारी फोर्स की नई फरारी एफएफ चला सकती हैं. (गेटी)

लेम्बोर्गिनी गेलार्डे एलपी560-4 पोलिजिया (इटली)

लेम्बोर्गिनी ने इटली की पोलिजिया डी स्टैटो को 2008 में लेम्बोर्गिनी गेलार्डे एलपी560-4 पोलिजिया तोहफे में दी.
इमेज कैप्शन, लेम्बोर्गिनी ने इटली की पोलिजिया डी स्टैटो को 2008 में लेम्बोर्गिनी गेलार्डे एलपी560-4 पोलिजिया तोहफे में दी.

<link type="page"><caption> इटली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130428_italy_new_govt_swornin_rd.shtml" platform="highweb"/></link> की पोलिजिया डी स्टैटो के अधिकारी 2008 में उस समय मुस्कुरा उठे जब लेम्बोर्गिनी ने उन्हें लेम्बोर्गिनी गेलार्डे एलपी560-4 पोलिजिया तोहफे में दी. इससे पहले लेम्बोर्गिनी उन्हें दो गेलार्डो दे चुकी थी. गेलार्डे एलपी560-4 की अधिकतम रफ्तार 203 मील प्रति घंटा है और यह ऑनबोर्ड डिफाइब्रलेटर जैसी पुलिस की ड्यूटी के लिए जरूरी सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

रोचक तथ्य: फिएट 500 अबार्थ का पुलिस संस्करण अपने नीले रंग में खूबसूरत और खतरनाक के बीच के अंतर को रेखांकित करता है. (लेम्बोर्गिनी)

फोर्ड फोकस एसटी एस्टेट (ब्रिटेन)

ब्रिटेन में फोर्ड एसटी के वैगन संस्करण को पुलिस ड्यूटी के लिए तैयार किया है.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में फोर्ड एसटी के वैगन संस्करण को पुलिस ड्यूटी के लिए तैयार किया है.

<link type="page"><caption> फोक्सवैगन जीटीआई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/05/130513_volkswagen_car_gti_gallery_vr.shtml" platform="highweb"/></link> के दशकों पुराने वर्चस्व के जवाब में फोर्ड ने फोकस एसटी हैचबैक की पेशकश की है. हालाँकि ब्रिटेन के ज्यादातर पुलिस अधिकारी फ़ॉक्सहॉल और वोल्वो से काम चला रहे हैं, लेकिन 154 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली एसटी की सवारी करने वाले अधिकारी किस्मत वाले तो माने ही जाएंगे.

रोचक तथ्य: 2012 में एसटी एस्टेट पुलिस कार को सबसे पहले लंदन में फिल्म स्वीनी के सेट पर पेश किया गया था. (फोर्ड मोटर)

लोटस इवोरा (ब्रिटेन)

अधिकतम 160 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली इवोरा से बचना आसान नहीं है.
इमेज कैप्शन, अधिकतम 160 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाली इवोरा से बचना आसान नहीं है.

वर्ष 2011 में वेस्ट मिडलैंड्स के अधिकारी उन पहले लोगों में थे, जिन्होंने लोटस इवोरा को एक पुलिस कार के रूप में इस्तेमाल किया. अधिकतम 160 मील प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तोहफे में मिली इवोरा से बचना आसान नहीं है.

रोचक तथ्य: रोमानिया के भाग्यशाली सिपाहियों को भी दो साल के लिए इवोरा की सवारी करने का मौका मिला. (लोटस कार्स)

स्पाइकर सी8 स्पाइडर (नीदरलैंड)

सी8 स्पाइडर कार का पुलिस संस्करण
इमेज कैप्शन, सी8 स्पाइडर कार का पुलिस संस्करण

डच स्पोर्टस कार निर्माता स्पाइकर ने 2006 में एम्स्टर्डम के पूर्व में स्थित फ्लेवोलैंड प्रांत के लिए अपनी तैयार कर रफ्तार के दीवानों को एक तोहफा दिया. इस मॉडल ऐसे रंगों से पेंट किया गया ताकि स्थानीय लोग इसके साथ जुड़ाव महसूस कर सकें.

रोचक तथ्य: स्पाइकर ने जेनेवा मोटर शो में मार्च के दौरान एक नई कार बी6 वेनेटर को प्रदर्शित किया. हो सकता है कि यह मॉडल भी आगे चलकर पुलिस सेवा में शामिल हो जाए. (स्पाइकर)

कैडिलैक सीटीएस-वी (अमरीका)

देशभक्ति के रंग में रंग कैडिलैक सीटीएस-वी में 556 कई लिहाज से लाजवाब है.
इमेज कैप्शन, देशभक्ति के रंग में रंग कैडिलैक सीटीएस-वी में 556 कई लिहाज से लाजवाब है.

सिटी ऑफ ब्लूमफील्ड हिल्स, मिशिगन और जनरल मोटर्स के बीच पारस्परिक लाभप्रद समझ के तहत डेट्रॉइट क्षेत्र में कुछ भाग्यशाली पुलिस अधिकारियों को एक बेहतरीन गाड़ी से चलने का मौका मिला. स्लेटी, लाल, सफेद और नीले रंगो वाली कैडिलैक सीटीएस-वी में 556 हार्स पावर वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया था.

रोचक तथ्य: ग्रांड थेप्ट ऑटो IV वीडियो गेम में स्ट्रींगर की रंग योजना दक्षिणी मिशिगन क्रूजर से प्रेरित थी. (ब्लूमफील्ड हिल्स जन सुरक्षा विभाग, मिशिगन)

पोर्श पैनामेरा (ऑस्ट्रेलिया)

पार्श पैनामेरा स्टैंडर्ड वी6 इंजन से लैस है.
इमेज कैप्शन, पार्श पैनामेरा स्टैंडर्ड वी6 इंजन से लैस है.

वर्ष 2012 के अंत में अस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी प्रांत न्यू साउथ वेल्स के लोगों के यातायात के नियमों का पालन करने की एक और वजह मिली. पुलिस ने दैनिक पेट्रोलिंग में पोर्श पैनामेरा को शामिल कर लिया था. विनिर्माताओं ने पैनामेरा मुहैया कराई थी, ताकि सामुदायिक सहभागिता बढ़ सके और ब्रांड को पहचान मिले. पैनामेरा स्टैंडर्ड वी6 इंजन से लैस थी.

रोचक तथ्य: अस्ट्रेलिया के स्वामित्व वाली होल्डेन काप्रीज ने जनरल मोटर्स की पुलिस कार पेशकश की तर्ज पर सेवाएँ दे रही है. (पार्श कार्स)

बोनस रेनॉल्ट ट्वीजी (फ्रांस)

फ्रांस पुलिस बैटरी से चलने वाली हल्की-फुल्की लेकिन मजेदार ट्वीजी की सवारी कर रही है
इमेज कैप्शन, फ्रांस पुलिस बैटरी से चलने वाली हल्की-फुल्की लेकिन मजेदार ट्वीजी की सवारी कर रही है

स्पोर्ट्स कार आधारित पुलिस वाहनों के विपरीत सर्वाधिक आधुनिक फ्रांस पुलिस बैटरी से चलने वाली ट्वीजी की सवारी कर रही है. यह बहुत तेज नहीं चलती है. यह बहुत महंगी भी नहीं है और आमतौर से शहरी कामकाज के लिए सही है.

रोचक तथ्य: न्यूयार्क पुलिस विभाग भी अपने यहाँ एक तिपहिया वेस्टवार्ड गो 4 इंटरसेप्टर स्कूटर की सेवाएँ ले रहा है. इसमें 69एचपी गैसोलाईन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. (गेट्टी)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें यहां <itemMeta overtyped-headline=" क्लिक करें"><url xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" href="/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn"/><assetTypeCode xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">STY</assetTypeCode><headline xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">एंड्रॉयड पर आया बीबीसी हिंदी का ऐप</headline><shortHeadline xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">एंड्रॉयड पर आया बीबीसी हिंदी का ऐप</shortHeadline><summary xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">बीबीसी हिंदी का पूरा आनंद अब आपके मोबाइल पर. आप गूगल प्ले स्टोर से बीबीसी हिंदी का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है. </summary><section xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" uri="/hindi/multimedia" name="फ़ोटो-वीडियो" id="multimedia"/><firstCreated xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">2013-03-11T13:13:29+05:30</firstCreated><lastUpdated xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">2013-05-16T09:29:11+05:30</lastUpdated><publicationStatus xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">PUBLISHED</publicationStatus><language xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">hi</language><site xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" code="hindi" name="BBCHindi.com"/><provider xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">topcat2</provider></itemMeta> .आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>