वो साल जब दुनिया के ज़्यादातर लोग खुला आसमान नहीं देख पाए थे

कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

हम में से कई लोगों के लिए यह साल कयामत लाने वाला और उदासीनता से भरा रहा है तो कई के लिए अंतहीन वीडियो कॉल वाला जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे.

महामारी से बुरी तरह से प्रभावित इस साल को कुछ "अब तक का सबसे खराब साल" मान रहे हैं लेकिन इतिहास पर अगर नज़र दौड़ाएं और इतिहास के कुछ सबसे बुरे दौर से, जिनके बारे में आपको पता नहीं, उससे 2020 की तुलना करें तो आपको एहसास होगा कि इस साल को कम से कम सबसे बुरा तो नहीं ही कहा जा सकता है.

साल 2020 में कोविड-19 से होने वाली मौतें

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के मुताबिक 17 दिसंबर तक कोविड-19 की वजह से दुनिया भर में 7.45 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और पूरी दुनिया में इससे 16 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

लेकिन यह दुनिया की सबसे बुरी महामारी नहीं है. इससे कहीं ज्यादा बुरी महामारी दुनिया झेल चुकी है.

उन्हीं महामारियों में से एक ब्लैक डेथ है. यूरोप में इस बीमारी की वजह 1346 के बाद से ढाई करोड़ और पूरी दुनिया भर में 20 करोड़ लोग मारे गए थे.

स्पेनिश और पुर्तगाली यात्रियों की वजह से 1520 में अमेरिका में चेचक की बीमारी फैली थी जिसकी वजह से महादेश के मूल निवासियों की 60 से 90 फ़ीसद आबादी मौत के मुंह में समा गई थी.

दूसरे विश्व युद्ध से लौट रहे सेना के जवानों से 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू ने करीब पांच करोड़ों लोगों की जान ले ली थी. यह उस वक्त दुनिया की कुल आबादी का तीन से पांच फ़ीसद था.

चेचक

इमेज स्रोत, Getty Images

1980 के दशक से शुरू होने के बाद से एड्स ने अब तक 3.2 करोड़ लोगों की जान ले ली है.

साल 2020 मे कई ने अपनी नौकरी गंवाई

महामारी की वजह से बदहाल हुई अर्थव्यवस्था ने कई लोगों की रोजी-रोटी दुनिया भर में छीन ली. हालांकि, बेरोजगारी का स्तर अब भी 1929 से 1933 तक चली मंदी के बराबर नहीं पहुँचा है. बेरोजगारी के लिहाज से 1933 सबसे खराब साल रहा था.

हिटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

जर्मनी में हर तीन में से एक आदमी उस वक़्त बेरोजगार था. उस वक़्त इन्हीं परिस्थितियों में लोकलुभावन वादें करने वाले एक नेता एडोल्फ हिटलर का वहाँ उदय हुआ.

साल 2020 में हम अपने प्रियजनों से नहीं मिल सके

यह सच है कि इस साल हमने ज्यादातर वक्त घर में बिताया है. अपने प्रियजनों से मिल नहीं पाए हैं. लेकिन 536 ईस्वी में दुनिया के ज्यादातर लोग खुला आसमान भी नहीं देख पाए थे.

हार्वर्ड के मध्यकालीन इतिहासकार और पुरातत्वविद् माइकल मैककॉर्मिक बताते हैं कि यूरोप, मध्य-पूर्व और एशिया के कई हिस्सों में रहस्यमयी धुंध करीब 18 महीनों तक छाया हुआ रहा था.

उनका मानना है कि यह 'सबसे बुरा दौर था' भले ही 'सबसे बुरा साल' ना भी हो तो.

यह पिछले 2300 सालों में सबसे ठंडे दशक की शुरुआत थी. फसल बर्बाद हो चुके थे. लोग भूख से मर रहे थे.

ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

संभवत: यह आइसलैंड या फिर उत्तरी अमेरिका में हुए ज्वालामुखी के विस्फोट की वजह से हुआ हो. पूरे उत्तरी गोलार्द्ध में इसका असर रहा था.

ऐसा माना गया कि ज्वालामुखी से निकला धुंआ ठंडी हवा के सहारे यूरोप और फिर बाद में एशिया में फैल गया.

साल 2020 में लोग टॉयलेट पेपर जमा करने पर मजबूर हुए

कम से कम हमारे पास अभी टॉयलेट पेपर तो था. आप उस वक्त की कल्पना कीजिए जब रोम में शौच क्रिया के बाद सफाई के लिए स्पंज लगे हुए डंडे का प्रयोग किया जाता था.

साल 2020 में हम छुट्टी मनाने नहीं जा सके

यह साल निश्चित तौर पर दुनिया भर में पर्यटन के लिहाज से बहुत बुरा रहा है. लेकिन अगर आप इसे लेकर मायुस है तो फिर अपने पूर्वजों के बारे में सोचिए.

1,95,000 साल पहले से इंसान यात्राओं को लेकर पाबंदियों को झेलता रहा है. इसकी शुरुआत ठंडे और उस सुखाड़ वाले वक्त से होता है जो दसियों हज़ार साल तक रहा था. इस अवधि को मैरीन आइसोटोप स्टेज 6 नाम से जाना जाता है.

दक्षिण अफ्रीका का तट

इमेज स्रोत, Getty Images

इंस्टीट्यूट ऑफ ह्युमन ओरिजीन के पुरातत्वविद् प्रोफेसर कर्टिस मैरीन जैसे कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दौर में पड़ने वाला सुखा हमारी प्रजाति को करीब-करीब खत्म ही कर चुकी थी.

वो बताते हैं कि अफ्रीका के दक्षिणी तट पर मानव प्रजाति की तब जान बच पाई थी. इस क्षेत्र को गार्डेन ऑफ इडेन कहते हैं. यहाँ इंसानी प्रजाति ने समुद्री भोजन के सहारे जीना सीखा.

साल 2020 में पुलिस की क्रूरता सुर्ख़ियों में रही

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के साथ ही पुलिस की क्रूरता को लेकर काफी चर्चा हुई. लेकिन दुर्भाग्य से यह कोई नई बात नहीं है. साल 1992 के अप्रैल में लॉस एंजिल्स में चार गोरे पुलिसवालों को एक काले मोटर चालक रोडनी किंग की हत्या के जुर्म में बरी करने के बाद दंगा भड़क गया था.

1992 में भड़की हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

कई दिनों तक होने वाली हिंसा में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी और शहर को एक बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था.

लॉस एंजिल्स के दक्षिणी मध्य हिस्से में इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी थी.

साल 2020 में बेरूत के बंदरगाह पर जबरदस्त धमाका हुआ

बेरूत के बंदरगाह पर चार अगस्त को दुर्घटनावश करीब 2,750 टन अमोनिया नाइट्रेट अपर्याप्त तरीके से रखने की वजह से एक जबरदस्त धमाका हुआ. इसमें करीब 190 लोगों मारे गए और 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह इतिहास में होने वाला एक सबसे बड़ा गैर-परमाणु धमाका था. यह टीएनटी के एक किलोटन के बराबर था. हिरोशिमा पर गिराए गए बम के बीसवें हिस्से के बराबर.

लेकिन दिसंबर, 1984 में भारत के भोपाल शहर में केमिकल प्लांट में जो गैस लीक होने की दुर्घटना हुई थी वो आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है.

भारत सरकार का कहना है कि 3,500 लोग इस दुर्घटना में कुछ दिनों के अंदर मारे गए थे और उसके बाद के सालों में फेफड़े की बीमारी से 15,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

दशकों तक इसका असर लोगों के ऊपर रहा.

साल 2020 में जंगल में लगी आग की वजह से अरबों जानवर मारे गए

कोआला

इमेज स्रोत, Getty Images

करीब तीन बिलियन जानवर इस साल ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग की वजह से मारे गए. (इसकी शुरुआत 2019 के आख़िर में हुई थी).

कम से कम 33 लोग भी इस आग में मारे गए. इस आग ने ऑस्ट्रेलिया के अनोखे वन्य-जीवन को तहस-नहस कर के रख दिया. आग और इससे बर्बाद हुए जानवरों के आशियाने की वजह से स्तनपायी जानवरों, सरीसृप, चिड़िया और मेढ़क जैसे जीवों का बड़ा नुकसान हुआ है.

लेकिन सितंबर 1923 में आए भूकंप से जो आग लगी उससे जापान के टोक्यो से लेकर योकोहामा तक 1,40,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. हाँ सही पढ़ा आपने इसमें इंसानों की जान गई थी ना कि कोआला जैसे किसी जानवर की.

साल 2020 में जो बातें सकारात्मक रहीं

कमला हैरिस

इमेज स्रोत, Getty Images

कई मायनों में साल 2020 एक बहुत मुश्किल साल रहा है लेकिन इसके बावजूद हम कुछ सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रीत कर सकते हैं. यह एक ऐसा साल रहा है जिस साल राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है.

2020 में उन देशों की संख्या 20 तक पहुँच गई जहाँ एक महिला देश का नेतृत्व कर रही है. 1995 में ऐसे देशों की संख्या 12 थी. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 2020 में दोगुने से अधिक हो गया है. यह कुल सीटो का 25 फ़ीसद तक पहुँच चुका है.

कमला हैरिस के रूप में पहली बार कोई महिला अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं. वो इस पद तक पहुँचने वाली पहली अश्वेत दक्षिण एशियाई भी हैं.

पूरी दुनिया में लोगों ने नस्लीय असमानता के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इससे भविष्य के लिए उम्मीद बंधी.

पर्यावरण के लिए भी अच्छी ख़बर आई. कई कंपनियों ने कार्बन उत्सर्जन कम करने का वादा किया.

नासा ने अक्टूबर में घोषणा की कि चांद पर पहले जितनी उम्मीद की गई थी उससे कहीं ज़्यादा पानी मौजूद है. इससे भविष्य के मिशन में मदद मिल सकती है.

लेकिन इस साल हमने इस महामारी से भी कई सबक सीखे. इसमें एक सबक तो निश्चित तौर पर सबने सीखा और वो ये है कि लोग खूब हाथ धो रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)