महिलाओं और सेक्स पर बीयोंसे के नज़रिए पर शोध

    • Author, मेब रिची
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

बीयोंसे नारीवाद क्या है? यह सवाल काफ़ी चर्चा में रहा है.

लेकिन अब ये सामाजिक विज्ञान के शोध का विषय भी बन चुका है जिस पर ब्रिटेन की वार्विक यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने शोध लिखा है.

20 साल की मोली इंग्लिस ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुकीं अमरीकी गायिका बीयोंस के गानों के 10,000 शब्दों का विश्लेषण किया और अब उन्होंने इस पर 66 पेज का शोध निबंध लिखा है.

मोली ने बीबीसी को बताया, "उनके संदेशों में सेक्स को लेकर पॉजिटिवटी बहुत होती है."

मोली को अपने अध्ययन में जो सबसे अधिक दिलचस्प बात लगी वो थी, महिलाओं और सेक्स पर बीयोंसे का नज़रिया और पिछले कुछ सालों से अपने अंदाज़ में उनके द्वारा नारीवाद को सराहा जाना.

यही कारण रहा कि मोली ने बीयोंसे के पिछले दो एलबम्स को ही अपनी थीसिस का आधार बनाया; बीयोंसे (2013) और लेमोनेड (2016).

मोली कहती हैं, "बीयोंसे महिलाओँ को बेडरूम में चीजों को अपने मर्ज़ी के मुताबिक नियंत्रित करने को प्रोत्साहित करती हैं. वो महिलाओं को अपनी खुशी के लिए सेक्स करने की सलाह देती हैं. "

क्वीन बे के नाम से लोकप्रिय इस गायिका के प्रशंसक उन्हें महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने से जो़ड़कर देखते हैं.

इसकी वजह है लड़कियों के बैंड 'डेस्टिनीज़ चाइल्ड' के उनके बिताए दिन और फ्लॉलेस गाना, जिसमें वो लेखिका चिमांडान्गोज़ी एडिचिए का नाम लेती हैं. चिमांडा नाइजीरिया की मशहूर लेखिका और नारीवादी हैं.

उनके एलबम 'लेमोनेड' के एक गाने 'फ़ॉर्मेशन' को पुलिस के हाथों ब्लैक महिलाओं के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ विरोध के रूप में पेश किया गया. वो ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की समर्थक भी रही हैं.

मोली कहती हैं कि बीयोंसे अपने गानों में सीधे महिलाओं से बात कर रही थीं.

मोली बताती हैं, "इस गाने के बोल मुझे वाक़ई पसंद हैं; औरतों, आओ इस दुनिया का हिस्सा बनें. मुझे लगता है कि इसके दो मतलब हैं."

मोली के अनुसार, "इस गाने में औरतों से एकजुट होने को कहा जा रहा है. सूचनाएं हासिल करने, जो कुछ चल रहा है उसे जानने समझने और उसके ख़िलाफ विरोध दर्ज करने को कहा जा रहा है."

उनके अधिकांश प्रशंसक मानते हैं कि इसी एलबम का गाना 'होल्ड अप' बीयोंसे और उनके पति जे ज़ेड के बारे में था.

मोली के अनुसार, वो अभी भी असमंजस में हैं. लेकिन मोली कहती हैं, "मैं समझती हूं कि हो सकता है कि वो केवल एक किरदार के बारे में कहानी कह रही हों."

लेकिन अंतिम दो एलबम का विश्लेषण करने के बाद, मोली कहती हैं कि बीयोंसे शादी की अच्छाई और बुराई दोनों पहलुओं के बारे में काफी गाती हैं.

शोध सुपरवाइज़र इस विषय को चुनने को लेकर काफी हैरान थीं, लेकिन मोली का कहना था कि इससे ये साबित होता है कि समाजिक विज्ञान रोज़मर्रे की हर चीज के लिए प्रासंगिक है.

और इसीलिए ताज्जुब नहीं कि वो कई ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रही इस गायिका की आलोचनाओं को ख़ारिज करती हैं.

मोली कहती हैं, "नारीवाद का समर्थन करने के लिए बीयोंसे की आलोचना इसलिए की जाती है क्योंकि वो एक ब्लैक आर्टिस्ट हैं."

उनके अनुसार, "यही काम करने वाले श्वेत कलाकारों की इसी तरह आलोचना नहीं होती."

वो कहती हैं, "मैं समझती हूं कि उनका नारीवाद का समर्थन करना अच्छी बात है क्योंकि ये नारीवाद को अकादमिक किताबों से निकाल कर आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाता है."

मोली अब बीयोंसे से मिलना चाहती हैं और गायिका को बताना चाहती हैं कि वो एक शोध प्रबंध का विषय थीं.

मोली कहती हैं, "अगर वो वाकई इसे पढ़ती हैं, तो मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ी उपलब्धि होगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)