जो बाइडन के शपथ समारोह से पहले अमेरिका में अलर्ट -आज की बड़ी ख़बरें

6 जनवरी को हुए दंगे जैसी स्थिति दोबारा पैदा न हो, इसलिए देशभर से नेशनल गार्ड की टुकड़ियां वॉशिंगटन भेजी गई हैं.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. रविवार की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी अपडेट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. जो बाइडन के शपथ समारोह से पहले अमेरिका में अलर्ट

    चुनाव

    इमेज स्रोत, EPA

    अमेरिका के सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया (डीसी) में 20 जनवरी को होने वाले 'इनॉग्रेशन' से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी समारोह में जो बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. संभावित हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण सभी राज्य अलर्ट पर हैं.

    6 जनवरी को हुए दंगे जैसी स्थिति फिर से पैदा न हो, इसलिए देशभर से नेशनल गार्ड की टुकड़ियां वॉशिंगटन भेजी गई हैं. एफबीआई ने सभी 50 राज्यों की राजधानियों में ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा संभावित सशस्त्र मार्च की चेतावनी दी है.

    डीसी में नेशनल मॉल को बंद कर दिया गया है.कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी की सड़कों पर बैरिकेडिंग की जा रही है. बाइडन की टीम ने पहले ही अमेरिकियों से कोरोना महामारी के कारण राजधानी की यात्रा से बचने का आग्रह किया है.

    स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को समारोह अपने-अपने घरों से ही देखने की अपील की है. ट्रंप समर्थकों ने 17 जनवरी को भी सशस्त्र आंदोलन की धमकी दी है और वॉशिंगटन डीसी में मार्च निकालने की बात भी कही है.

    हालांकि कई गुटों ने सुरक्षा के इंतज़ाम को देखते हुए अपने समर्थकों से इनसे दूर रहने के लिए भी कहा है.

    मेरीलैंड, न्यू मैक्सिको और यूटा के राज्यपालों ने संभावित विरोध प्रदर्शनों से पहले आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

    कैलिफोर्निया, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, वर्जीनिया, वॉशिंगटन और विस्कॉन्सिन ने अपने नेशनल गार्ड्स को सक्रिय कर दिया है.

    चुनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

  3. यूवेरी मुसेविनी फिर बने युगांडा के राष्ट्रपति

    यूवेरी मुसेविनी

    इमेज स्रोत, AFP

    लंबे समय से युगांडा के राष्ट्रपति रहे यूवेरी मुसेविनी फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं.

    उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बोबी वाइन द्वारा चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने कहा कि मुसेविनी को लगभग 59 प्रतिशत वोट और वाइन को 35 प्रतिशत वोट मिले.

    चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया है कि गुरुवार के मतदान में धांधली हुई थी.

    हालांकि पोल मॉनिटर्स ने सरकार के इंटरनेट बंद करने के कदम की आलोचना की है.

    मुसेविनी पिछले 35 सालों से युगांडा के राष्ट्रपति हैं. वो पहली बार साल 1986 में सशस्त्र विद्रोह के बल पर सत्ता में आए थे.

  4. भारत में कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले जिसे मिली वो कौन है....

  5. रूस में कोविड से मरने वालों की संख्या 65 हज़ार के पार

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के सरकारी डेटा के अनुसार, वहाँ अब तक कोविड-19 की वजह से 65 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    शनिवार को रूस में कोरोना संक्रमण के 24 हज़ार से अधिक नये मामले दर्ज किये गए और 590 लोगों की मौत हुई.

    जानकारों की राय है कि रूस में कोरोना की असल स्थिति सरकारी डेटा की तुलना में ज़्यादा ख़राब हो सकती है.

  6. बीबीसी इंडिया बोल

  7. अमेरिका में मार्च तक 'तेज़ी से बढ़ सकता है' कोरोना का नया वेरिएंट: सीडीसी

    REUTERS

    इमेज स्रोत, REUTERS

    अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जो सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, वह मार्च महीने तक अमेरिका के सबसे बड़े समूह को संक्रमित कर सकता है.

    अमेरिका के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने यह चेतावनी दी है. सीडीसी का कहना है कि ‘अगले कुछ हफ़्तों में वायरस के इस नये वेरिएंट का तेज़ फैलाव देखने को मिल सकता है.’

    सीडीसी ने कहा है कि सर्दियों में पहले ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, ऐसे में नये वेरिएंट के बढ़ने से हेल्थ सिस्टम पर भारी ज़ोर पड़ने की संभावना है.

    शुक्रवार को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने महामारी से लड़ने की अपनी योजना पेश की थी, जिसके बाद सीडीसी ने यह चेतावनी दी है.

    जो बाइडन ने कहा है कि टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज़ करना होगा. इसे लेकर उन्होंने एक योजना भी पेश की है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट पहले की तुलना में ज़्यादा संक्रामक है, लेकिन इस बात का कोई वैज्ञानिक सबूत अब तक नहीं है कि यह वेरिएंट पहले की तुलना में ज़्यादा जानलेवा है या इसके संक्रमण पर पहले से ज़्यादा गंभीर लक्षण दिखाई देते हों.

    पर कुछ विशेषज्ञों ने यह आशंका ज़रूर ज़ाहिर की है कि मौजूदा टीके कोरोना के इस नये वेरिएंट पर उतने प्रभावी नहीं होंगे.

  8. फ़ाइज़र का टीका मिलने में देरी पर यूरोपीय संघ नाराज़

    EPA

    इमेज स्रोत, EPA

    यूरोपीय संघ के कई देश अमेरिकी कंपनी फ़ाइज़र की कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में ना मिलने से नाराज़ हैं.

    ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी फ़ाइज़र ने वैक्सीन की आपूर्ति थोड़ी धीमी कर दी है.

    स्वीडन, डेनमार्क, फ़िनलैंड, लिथुएनिया, लातविया और एस्टोनिया ने इस स्थिति को ‘अस्वीकार्य’ कहा है और चेतावनी दी है कि ‘इससे टीकाकरण प्रक्रिया की विश्वसनीयता घटेगी.’

    इन देशों ने यूरोपीय संघ से दवा निर्माता कंपनी फ़ाइज़र-बायोएनटेक पर दबाव बनाने की अपील की है.

    जबकि फ़ाइज़र का कहना है कि ‘आपूर्ति में आयी कमी एक अस्थायी मसला है.’

    शुक्रवार को एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा था, “कंपनी ने वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कुछ ज़रूरी बदलाव किये हैं, जिनका अस्थायी असर वैक्सीन की आपूर्ति पर देखने को मिला है. लेकिन फ़रवरी के दूसरे सप्ताह तक स्थिति सामान्य हो जायेगी और सभी को पर्याप्त डोज़ मिलने लगेंगी.”

    ब्रिटेन को मिलने वाली वैक्सीन की आपूर्ति पर भी इस बदलाव का असर हुआ है. लेकिन ब्रिटेन की सरकार का कहना है कि वो टीकाकरण के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

    ब्रिटेन सरकार का लक्ष्य फ़रवरी मध्य तक क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का है.

    ब्रिटेन में फ़ाइज़र कंपनी ही अकेली आपूर्तिकर्ता नहीं है. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन भी ब्रिटेन सरकार को मिलने लगी है.

    हालांकि, ब्रिटेन की तरह यूरोपीय संघ भी फ़ाइज़र के अलावा अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे चुका है. लेकिन इस वैक्सीन के प्रोग्राम में कुछ देरी है.

  9. राजस्थान: 167 सेंटर पर टीकाकारण शुरू, सप्ताह में चार दिन लगेगा

    टीकाकरण

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    मोहर सिंह मीणा, जयपुर से

    राजस्थान में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 167 सेंटर बनाए गए हैं. प्रथम चरण में सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्यकार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं. आज 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जा रही है, जिसके 28 दिन बाद दूसरी खुराक 0.5 एमएल दी जाएगी.

    राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बीबीसी से कहा कि केंद्र के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में टीकाकरण की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम से सभी ज़िले जुड़े.

    महाजन बताते हैं कि राजस्थान में 167 सेंटर्स पर टीकाकरण हो रहा है. इनमें से 6 सेंटर्स को वैक्सीन के लिए बनाए गए हैं. पहला टीका सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने लगवाया. इसके बाद वहीं से सेवानिवृत्त एक अन्य डॉक्टर को टीका लगाया गया.

    31 जनवरी 2021 तक 161 सेंटर पर प्रतिदिन टीका लगाया जाएगा. लेकिन टीकाकरण के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों, इसलिए सप्ताह में केवल चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को ही टीकारण होगा.

    टीकाकरण के लिए तैयार कोविन सॉफ्टवेयर पर राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों के क़रीब पांच लाख लोगों का डेटा अपलोड हुआ है.

    वहीं सात हज़ार केंद्रीय मंत्रालयों और एक लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का डेटा अब तक अपलोड किया जा चुका है.

    राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 3345 सरकारी चिकित्सा संस्थानों और 2969 निजी क्षेत्र के संस्थानों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है.

    इनमें से 3736 सेंटर की जानकारी को कोविन सॉफ्टवेयर पर अपलोड की गई है. राज्य में 13 जनवरी को हवाई मार्ग से कोवेक्सीन व कोविशील्ड वैक्सीन जयपुर और उदयपुर में बनाए वैक्सीन स्टोर तक पहुंच गईं थीं.

    यहां उन्हें दो से आठ डिग्री तापमान पर रखा गया है. कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की बीस हज़ार डोज़ और कोविडशील्ड वैक्सीन निर्माता सीरम इन्स्ट्टीटयूट ऑफ इंडिया की 5,63,500 डोज़ वैक्सीन राजस्थान को प्राप्त हुए है.

    राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीन स्टोर के तीन राज्य स्तरीय स्टोर समेत 44 स्टोर हैं. जबकि, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2444 कोल्ड चैन पॉइंट्स भी हैं. चिकित्सा विभाग का दावा है कि राज्य में तीन करोड़ वैक्सीन स्टोर किए जा सकते हैं.

  10. सुप्रीम कोर्टः एससीबीए की चुनाव समिति के सभी तीन सदस्यों ने पद छोड़ा

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बनाई गई इलेक्शन कमेटी के सभी तीन सदस्यों ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    एससीबीए इलेक्शंस 2020-21 के लिए बनाई गई चुनाव समिति के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट जयदीप गुप्ता और बाक़ी दो सदस्य हरिण पी रावल और नकुल दीवान थे.

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एक्टिंग सेक्रेटरी रोहित पांडेय को तीनों ने एक संयुक्त चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि डिजिटल फर्म एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़टरी लिमिटेड) से बातचीत के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव ऑनलाइन कराने का फ़ैसला किया था.

    बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति को 14 जनवरी को इस सिलसिले में चिट्ठी लिखकर एनएसडीएल के साथ समझौते का मसौदा और इसमें आने वाले खर्च के बारे में सूचित किया गया था.

    चुनाव समिति के सदस्यों ने अपनी साझा चिट्ठी में लिखा है, "14 जनवरी को कार्यकारी समिति ने कुछ फ़ैसले लिए हैं जिनकी जानकारी हमें मिली है. इससे हमें लगता है कि एससीबीए कार्यकारी ने हमारे निर्देशों को खारिज कर दिया है जो नियमों के तहत अंतिम और बाध्यकारी थे."

    सीनियर एडवोकेट जयदीप गुप्ता, हरिण पी रावल और नकुल दीवान का कहना है कि चुनाव समिति के सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना उनके लिए मुश्किल हो गया था.

  11. निधि राज़दान: आख़िर क्या होती है फ़िशिंग और ऑनलाइन जालसाज़ी से कैसे बचें?

    निधि राज़दान

    इमेज स्रोत, TWITTER@NIDHI

    एनडीटीवी की पूर्व पत्रकार निधि राज़दान शुक्रवार को सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर जगह सुर्ख़ियों में हैं.

    निधि के सुर्ख़ियाँ बटोरने की वजह थी उनका एक ट्वीट.

    शुक्रवार को ट्वीट कर निधि ने इस बात की जानकारी दी कि उनके साथ एक ऑनलाइन धोखा हुआ है जिसके तहत उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर की नौकरी की पेशकश की गई थी.

    लेकिन वो सब कुछ एक धोखा था. उन्होंने उसी नौकरी के लिए एनडीटीवी से इस्तीफ़ा भी दे दिया था.

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "मैं एक बहुत ही गंभीर फ़िशिंग हमले का शिकार हुई हूँ."

  12. टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम मिनी अस्पताल कैसे बन गया?

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी चोट के चलते आठ ओवरों की गेंदबाज़ी भी नहीं कर पाए.

    सैनी को इस मैच में खेलने की मौका ही इसलिए मिला कि टीम के नियमित गेंदबाज़ चोटिल थे.

    इस दौरे पर टीम इंडिया के चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या दर्जन भर तक पहुँच गई है.

    इस समस्या के कारण टीम प्रबंधन को ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे और आख़िरी टेस्ट में मज़बूत अंतिम एकादश उतारना भी मुश्किल हो गया था.

    भारत ने इसमें जिन पाँच गेंदबाजों को उतारा और उनका कुल अनुभव मात्र तीन टेस्ट था. उन पाँच गेंदबाज़ों में नवदीप सैनी भी शामिल थे, जो चोटिल हो गए.

  13. LIVE: दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी, ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं दिलनवाज़ पाशा और पीयूष नागपाल.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. इंडोनेशिया में भयानक भूकंप: 45 से ज़्यादा मौतें, सैकड़ों घायल

    इंडोनेशिया में भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में भूकंप

    इंडोनेशिया के सुलोवेसी द्वीप में शनिवार को आए भूकंप के बाद राहतकर्मी वहाँ मलबे में फँसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इस भूकंप में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं और हज़ारों लोग डर के मारे घर छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए है.

    इतना ही नहीं, भूकंप के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है, जिनकी तलाश जारी है.

    इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद पश्चिमी सुलोवेसी प्रांत के मामूजू और माजेने ज़िलों में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इसमें जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.

    एजेंसी के प्रमुख डानी मॉनार्डो ने इंडोनेशिया के कोंपास टीवी को बताया कि मलबे में दबे पीड़ितों के लिए तलाश जारी है.

    एजेंसी के मुताबिक़ भूकंप के कारण 820 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

    चश्मदीदों ने बताया कि कई लोगों को पहाड़ों में शरण लेनी पड़ी है तो कइयों को भीड़भाड़ वाले बचाव केंद्र में रहने पर मजबूर होना पड़ा है.

  15. कोविड वैक्सीन: भारत में आज से वैक्सीन लगनी शुरू, क्या रहे कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अहम पड़ाव

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला केरल के त्रिशूर में 30 जनवरी 2020 को सामने आया था.

    इसके अगले ही दिन यानी 31 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक चिंता की अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित किया था.

    अब लगभग एक साल बाद और करीब एक करोड़ मामले सामने आने के बाद भारत शनिवार यानी 16 जनवरी 2021 से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है.

    भारत में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में बीते एक साल का सफ़र उतार-चढ़ावों भरा रहा है. इस दौरान देश कभी गहरी निराशा में डूबा तो कभी इस महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में जीत की मज़बूत उम्मीदें बंधीं.

  16. कश्मीरः धरती के जन्नत में 30 बरस की रिकॉर्ड बर्फ़बारी तस्वीरों में देखें

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, Majid Jahangir/BBC

    भारत प्रशासित कश्मीर में हालिया दिनों में हुई भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर के लोगों को सख्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    कश्मीर के कई इलाकों में पांच फ़ीट से भी ज़्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.

    कई दिनों तक लोग सड़कों पर जमा बर्फ के कारण घरों से बाहर नहीं आ सके.

    कश्मीर के कई इलाकों में अभी तक बर्फ नहीं हटाई गई है.

    बर्फबारी के बाद अब लोगों को चलने-फिरने में दिक्तें आ रही हैं. गाड़यों का आवागम भी प्रभावित हुआ है.

    लोग इस बात को लेकर नाराज़ है कि प्रशासन ने बर्फ़ हटाने में मुस्तैदी नहीं दिखाई दी है.

    पूरा एल्बम देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  17. वॉट्सऐप ने कहा- 'अब तीन महीने बाद लागू होगी नई प्राइवेसी पॉलिसी'

    वॉट्सऐप

    इमेज स्रोत, REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

    मोबाइल चैटिंग ऐप 'वॉट्सऐप' ने घोषणा की है कि उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी अब तय वक़्त से तीन महीने बाद लागू होगी.

    नई प्राइवेसी पॉलिसी की भारी आलोचना के बीच और लाखों उपभोक्ताओं के प्रतिद्वंद्वी 'सिग्नल' और ‘टेलीग्राम’ जैसे चैटिंग ऐप्स पर चले जाने के बाद वॉट्सऐप ने यह निर्णय लिया है.

    कंपनी ने कहा है कि ‘ये नयी प्राइवेसी पॉलिसी पहले 8 फ़रवरी से लागू होनी थी.’

    कंपनी ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि इस अपडेट का उपभोक्ताओं की निजी बातचीत और उनकी सूचनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    वॉट्सऐप ने कंपनी के एक ब्लॉग में लिखा है कि “इस ताज़ा अपडेट को लेकर लोगों में काफ़ी भ्रम है. बहुत सी ग़लत सूचनाएं लोगों में चिंता पैदा कर रही हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि लोग तथ्यों और हमारे प्रमुख नियमों से वाकिफ़ हों.”

    इस ब्लॉग में कंपनी ने लिखा है कि ‘8 फ़रवरी को किसी का अकाउंट निलंबित या बंद नहीं होने वाला.’

    कंपनी ने कहा है कि अब जो भी बदलाव होगा, वो मई 2021 में होगा. फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के प्रमुख अधिकारी नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए ट्विटर का प्रयोग कर रहे हैं.

  18. कोरोना: पिछले 24 घंटों में 15, 158 नए मामले

    कोरोना

    भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले एक करोड़ पांच लाख से ज़्यादा हो गए हैं. अब तक एक करोड़ से ज़्यादा लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं

    भारत में आज से कोरोना की वैक्सीन लगनी भी शुरू हो गई है.

  19. दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, उड़ानों में देरी

    दिल्ली में छाया कोहरा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में छाया कोहरा

    देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा छाया हुआ है.

    इस सर्द मौसम का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाली कम से कम चार उड़ानों पर पड़ा है.

    घने कोहरे की वजह से कम से कम चार विमानों की उड़ान में देरी हुई है और एक उड़ान रद्द भी कर दी गई है.

    भारत के मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर कोहरे के कारण ‘ज़ीरो विज़िबिलिटी’ दर्ज सकी गई है. 17 जनवरी की सुबह भी ऐसा ही कोहरा रहेने के आसार हैं. हालाँकि 18 जनवरी से मौसम में सुधार की संभावना है.”

    इस बीच दिल्ली में एक्यूआई 492 तक पहुँच गया और वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. इतना डाउनलोड हुआ सिग्नल कि चलना ही बंद

    वॉट्सऐप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वॉट्सऐप ने अपने प्राइवेसी के नियमों और शर्तों में बदलाव किया है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सिग्नल और टेलीग्राफ़ जैसे ऐप्स की ओर रुख़ कर रहे हैं.

    इस बीच लाखों यूज़र्स के सिग्नल डाउनलोड करने की वजह से इसमें 'तकनीकी' गड़बड़ी आ गई. सिग्नल ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी. कंपनी ने कहा है कि वो इन तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर रही है.

    कई सिग्नल यूज़र्स ने बताया कि उन्हें मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

    इस बीच वॉट्सऐप ने अपने प्राइवेसी के नियमों और शर्तों में बदलावों की अंतिम तारीख़ (डेडलाइन) आठ फ़रवरी से बढ़ाकर 15 मई कर दी है.

    इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूरोपीय क्षेत्र से बाहर रहने वाले यूज़र्स के लिए अपने प्राइवेसी के नियमों और इस्तेमाल के शर्तों में कई बड़े बदलाव किए हैं.

    इन बदलावों में फ़ेसबुक और फ़ेसबुक ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के साथ यूज़र्स का डेटा शेयर किए जाने को लेकर विवाद हो रहा है.

    एक तरफ़ लोगों को जहाँ ये उनकी निजता पर हमला लग रहा है वहीं वॉट्सऐप का कहना है कि उसने अपनी सेवाओं में सुधार के लिए ये बदलाव किए हैं.

    वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूज़र्स को इस अपडेट को स्वीकार करना अनिवार्य है.