कोरोनाः हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर हुए संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में 69 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के नए मामले. कोरोना महामारी पर बीबीसी का लाइव अपडेट.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर मंगलवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. उसेन बोल्ट ने कराया कोविड टेस्ट, ख़ुद को किया आइसोलेट

    उसेन बोल्ट का पुतला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व धावक और ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट ने एक वीडियो ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया है और ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है.

    उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा के कारण उन्होंने शनिवार को कोरोना का टेस्ट कराया था.

    उन्होंने कहा कि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने को कहा है.

  3. बीबीसी ब्रिटेन के लिए 'और ज़्यादा करने को तैयार' है: लॉर्ड हॉल

    लॉर्ड टोनी हॉल

    बीबीसी के महानिदेशक लॉर्ड टोनी हॉल ने कहा है कि बीबीसी ब्रिटेन के लिए 'और ज़्यादा करने के लिए तैयार' है.

    कुछ ही दिनों के बाद लॉर्ड हॉल का बीबीसी में कार्यकाल ख़त्म होने वाला है.

    उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दिखा दिया है कि 'हमलोग राष्ट्र से किस तरह से जुड़े हुए हैं.'

    एडिनबरा टीवी फ़ेस्टिवल को वर्चुअल संबोधित करते हुए लॉर्ड टोनी हॉल ने कहा, "जन सेवा के मूल्यों की इससे पहले कभी इतनी ज़रूरत नहीं थी."

    उनका कहना था, "पब्लिक सर्विस मीडिया के तौर पर बीबीसी अब यूके के लिए पहले की तुलना में और ज़्यादा कर सकता है और हमलोग और ज़्यादा करने के लिए तैयार हैं."

    उन्होंने आगे कहा, "हमें याद दिलाया गया है कि वो चीज़ें कितनी महत्वपूर्ण हैं जो हमें एक साथ जोड़ती हैं, हम सभी जानते हैं और इस बात को महसूस करते हैं कि पिछले कुछ सालों में ध्रुवीकरण अपने चरम पर पहुँचा है और कोविड-19 ने इस दोष को पूरी तरह से उजागर कर दिया है."

    सात साल तक बीबीसी के महानिदेशक की हैसियत से काम करने के बाद सोमवार को उनका ये आख़िरी भाषण था.

    महामारी के दौरान जब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे तो उस दौरान कितने शैक्षणिक कार्यक्रम बीबीसी पर पेश किए गए, उन्होंने लोगों का ध्यान इस ओर दिलाया.

    उनका कहना था, "लाखों की संख्या में लोग हम तक आए उन ख़बरों को जानने के लिए जिन पर वो भरोसा कर सकते थे और हर कोई जो अनुभव कर रहा था उन परेशानियों से निजाप पाने के लिए."

    उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में 94 फ़ीसद ब्रिटिश जनता ने बीबीसी देखा और कुछ हफ़्तों में तो बीबीसी टीवी देखने वालों में 50 फ़ीसद की बढ़ोत्तरी देखी गई.

  4. दक्षिण कोरिया में राष्ट्रव्यापी वायरस संक्रमण का ख़तरा

    कोरोना, दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, EPA

    दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के पूरे देश में दोबारा फैलने की आशंका बढ़ गई है.

    ताज्जुब की बात ये है कि एक समय में दक्षिण कोरिया को कोरोना वायरस से लड़ने में एक मॉडल देश की तरह पेश किया जा रहा था.

    सोल स्थित बीबीसी संवाददाता लॉरा बिकर के अनुसार एक चर्च से शुरू हुआ संक्रमण अब पहली बार दक्षिण कोरिया के सभी 17 प्रांतों में फैल चुका है.

    हर दिन 100 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

    संक्रमण के नए मामलों में ज़्यादा तर राजधानी सोल के आस-पास के हैं. सोल की आबादी क़रीब एक करोड़ है.

    सबसे बड़ी चिंता ये है कि उस चर्च में पूजा के लिए जाने वाले जो लोग संक्रमित हुए हैं उनका विश्वास है कि कोरोना वायरस को एक साज़िश के तहत वहां भेजा गया था ताकि चर्च को बंद किया जा सके.

    उनमें से कोई तो संपर्क करने से भी इनकार कर रहे हैं, कोरोना जाँच की बात दो दूर की बात है.

    इसके अलावा एक और ख़तरा है. उस चर्च में जाकर संक्रमित होने वाले अधिकतर युवा हैं जिनकी उम्र 20 और 30 के बीच है.

    लेकिन अभी जो वायरस फैल रहा है वो बुज़ुर्गों को ज़्यादा शिकार बना रहा है.

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से

  7. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉज़िटिव

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर दी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "आज मेरी कोरोना की जाँच हुई थी और मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं अपने सभी सहयोगियों और साथियों से अपील करता हूं कि जो कोई भी पिछले एक हफ़्ते में मेरे संपर्क में आए थे, वो अपनी जाँच करा लें. जो मेरे बहुत क़रीबी संपर्क में रहे हैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो फ़ौरन सख़्त क्वारंटीन में चले जाएं."

  8. कोरोना पॉज़िटिव शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

    शिबू सोरेन

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए.

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें राँची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    शुक्रवार को कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उनका और उनकी पत्नी रुपी सोरेन का इलाज घर पर ही चल रहा था.

    सोमवार दोपहर बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया. रुपी सोरेन अभी भी होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं.

    मेदांता अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि 76 साल के शिबू सोरेन की हालत स्थिर है.

    उन्हें कोविड वार्ड में रखा गया है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है.

    उन्हें एहतियातन अस्पताल लाया गया है, ताकि ज़रुरत पड़ने पर उन्हें ज़रुरी मेडिकल असिस्टेंस दिया जा सके.

    इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    सोमवार की सुबह उनकी तीसरी बार जाँच की गई थी.

    झारखंड सरकार के दो मंत्री अभी भी कोरोना संक्रमित हैं. कुछ और मंत्रियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आनी बाक़ी है.

    कोविड संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कैबिनेट मीटिंग में भाग लेने के बाद इन मंत्रियों को जाँच कराने का सुझाव दिया गया था.

  9. मेक्सिको में मरने वालों की संख्या 60 हज़ार के पार

    कोरोना, मैक्सिको

    इमेज स्रोत, Reuters

    मेक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60 हज़ार पार कर गई है. इससे ज़्यादा मौतें सिर्फ़ अमरीका और ब्राज़ील में हुईं हैं.

    लेकिन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओबराडोर ने रविवार को कहा कि उनके देश में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है.

    उनके कहने का आधार ये था कि कोरोना से मरने वालों के साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार 33 वें हफ़्ते में मरने वालों की संख्या में कमी देखी गई.

    सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "यह अपनी ताक़त खो रहा है, संक्रमण कम हो रहे हैं और सबसे अहम बात ये है कि मौतें कम हो रहीं हैं."

    राष्ट्रपति ये घोषणा उस दिन की जिस दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 हज़ार पार कर गई.

    स्थानीय मीडिया ने कहा कि 60 हज़ार का आँकड़ा तो मेक्सिको के कोरोना विशेषज्ञ ने सबसे बुरी स्थिति में बताया था और उस संख्या को उन्होंने उस समय विनाशकारी क़रार दिया था.

  10. ओडिशा: आज से लोअर कोर्ट में सामान्य रूप से काम शुरू

    सुब्रत कुमार पति,

    भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद आज से प्रदेश के सारे ट्राइब्यूनल और निचली अदालतो में कार्य शुरु हुआ है.

    लेकिन प्रशासन की तरफ़ से जारी लॉकडाउन या शटडाउन इलाक़े में कोर्ट बंद रहेंगे.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट चलाने पर ज़ोर दिया जा रहा है.

    बहुत ज़रूरी न होने पर अभियुक्त या साक्षी को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होने के लिए बाध्य नही किया जाएगाा.

    हाईकोर्ट में वर्चुअल हियरिंग के ज़रिए काम चल रहा है.

    ईमेल, ई-फ़ाइलिंग और ड्राप बॉक्स के ज़रिए नए मामलों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

    ओडिशा में आज मिले 2949 नए मामलों के साथ राज्य में अब तक 81,479 लोग कोरोना पॉज़िटिव मामले हो गए हैं.

    राज्य में अब तक कोरोना से 419 लोगों की मौत हो चुकी है.

  11. असम: 26 अगस्त से बराक घाटी में 10 दिनों का लॉकडाउन

    असम, कोरोना

    दिलीप कुमार शर्मा,

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    असम के बराक घाटी इलाक़े में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 26 अगस्त से 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.

    असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा ने रविवार को इस संदर्भ में एक आदेश जारी किया है.

    बराक घाटी के अंतर्गत आने वाले कछार, करीमगंज और हैलाकांदी तीनों ज़िलों में लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

    एक जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में इन तीनों ज़िलों में कोविड-19 के लगभग 3500 मामले दर्ज किए गए हैं और अबतक क़रीब 30 लोगों की मौत हुई है.

    बराक घाटी में लॉकडाउन लागू करने से जुड़े आदेश पर मुख्य सचिव कृष्णा ने कहा, "ज़िला उपायुक्तों की रिपोर्ट और सुझावों की सावधानीपूर्वक जाँच करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार को इन तीन ज़िलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उचित समझे जाने वाले उपायों पर कोई आपत्ति नहीं है."

    कछार ज़िले की उपायुक्त कीरथि जल्ली ने कहा, "यह उपाय पहले के लक्षणहीन मामलों की तुलना में रोगसूचक मामलों की बढ़ती प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं."

    असम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रविवार शाम तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 90,740 हो गई है.

    अबतक कोरोना के संक्रमण से 242 लोगों की मौत हुई है.

    हालांकि राज्य में 70,900 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है.

  12. चीन ने माना- ट्रायल से बाहर जुलाई में शुरू कर दिया था कोविड वैक्सीन का इस्तेमाल

    EPA

    इमेज स्रोत, EPA

    चीन के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि चीन की सरकार कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में काम करने वालों को जुलाई से वो कोरोना वैक्सीन दे रहा है जिसपर अभी पूरी तरह से मुहर नहीं लगी है.

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के विज्ञान और तकनीक केंद्र के प्रमुख चेंग चोंगेई ने सरकारी मीडिया संस्था सीसीटीवी से बातचीत में कहा कि सरकार ने सार्स-कोविड-2 (यानी कोविड-19) की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों और सीमा पर तैनात अधिकारियों को ‘आपातकालीन इस्तेमाल’ के तौर पर देने की अनुमति दी थी.

    चेंग वैक्सीन विकसित करने वाली टास्क-फ़ोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं.

    उन्होंने बाताया कि सात दिनों से चीन में कोई भी स्थानीय संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है.

    सीमा पर काम करने वालों के बारे में माना जाता है कि उन्हें जोख़िम ज़्यादा है.

    चीन में क्लीनिकल ट्रायल के बाहर वैक्सीन इस्तेमाल करने का यह पहला ऐसा मामला है जिसकी पुष्टि हुई है.

    इस बात की अभी पूरी जानकारी नहीं है कि इन लोगों को कौनसी वैक्सीन दी गई और कितने लोगों को दी गई, मगर चेंग का कहना है कि यह पूरी तरह क़ानून का पालन करते हुए किया गया जिसके तहत गंभीर स्वास्थ्य संकट को देखते हुए ग़ैर-प्रमाणित वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति होती है.

    चेंग ने सीसीटीवी से कहा,“हमने एक पूरी योजना की श्रृंखला तैयार की है जिसमें मेडिकल सहमति-पत्र, साइड इफ़ेक्ट मॉनिटरिंग प्लान, बचाव की योजना और मुआवज़े को लेकर योजना शामिल है ताकि यह निश्चित किया जा सके कि यह आपातकालीन इस्तेमाल पूरी तरह से व्यवस्थित और निगरानी के दायरे में है.”

    EPA

    इमेज स्रोत, EPA

    उन्होंने बताया कि पतझड़ और सर्दियों से पहले इसे दूसरे समूहों पर टेस्ट करने की भी योजना बनाई गई है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया भर में 170 संभावित वैक्सीनों को लेकर चल रहे काम पर नज़र रखे हुए है.

    चीन में कई वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण के दौर में पहुँच चुके हैं. इस चरण में हज़ारों लोगों को वैक्सीन देकर इसके सुरक्षित और प्रभावी होने का परीक्षण किया जाएगा.

    जून में चीनी सरकार ने सरकारी कंपनियों में काम करने वालों को दो वैक्सीन के परीक्षण के लिए वॉलिंटियर बनने को कहा था. ये वो कर्मचारी हैं जिन्हें हमेशा दूसरे देशों की यात्राएं करनी पड़ती हैं.

    सरकारी कंपनी चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप को अपने वैक्सीन के इंसानों पर परीक्षण के लिए संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, पेरू, मोरक्को और अर्जेंटीना में इजाज़त मिल गई है.

    कंपनी ने बताया है कि बीस हज़ार लोग बाहर के इन देशों में परीक्षण में हिस्सा ले रहे हैं.

    चीन की दूसरी कंपनियाँ सीनोवैक और कैनसीनो बायोलॉजिक्स भी रूस, इंडोनेशिया और ब्राज़ील में परीक्षण कर रही हैं.

  13. भारत में कोरोना से ज़्यादा मौत की नींद सुला रही यह बीमारी

  14. दुनिया के 10 देश जहाँ कोरोना का एक भी मामला नहीं

  15. कुवैत में लाखों भारतीयों का भविष्य अंधकार में, आना पड़ सकता है वापस

    कुवैत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं की हालत पतली कर दी है. इसका असर लोगों के रोज़गार पर बहुत ही बुरा पड़ा है. तेल पर निर्भर अरब देशों की अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति और कमज़ोर हुई है. ऐसे में वहां की सरकारें प्रवासी कामगारों को लेकर नियम सख़्त कर रही हैं ताकि स्थानीय लोगों को रोज़गार मिल सके.

    कुवैत टाइम्स दैनिक अख़बार के अनुसार कुवैत की नेशनल असेंबली ने प्रवासी कामगारों की संख्या सीमित करने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है. इस मसौदे में कुछ ख़ास वीज़ा की मान्यता रद्द करने का भी प्रस्ताव है. अख़बार के अनुसार कुवैत में प्रवासी कामगारों की संख्या सीमित करने वाला क़ानून छह महीने के भीतर लागू हो जाएगा.

    अख़बार का कहना है कि इस क़ानून की दस अलग-अलग श्रेणियों में कोटा सिस्टम पर छूट दी जाएगी. यह छूट घरों में काम करने वालों, मेडिकल स्टाफ़, शिक्षक और जीसीसी के नागरिकों को मिलेगी. यात्रा वीज़ा को वर्क वीज़ा में तब्दील करने की सुविधा को भी कुवैत प्रतिबंधित करने जा रहा है. इसके अलावा कोई डोमेस्टिक हेल्पर प्राइवेट या ऑइल सेक्टर में काम नहीं कर सकता है.

    कुवैत प्रवासियों की संख्या कम करने के लिए कई स्तरों पर काम कर रहा है. पिछले हफ़्ते कुवैत ने घोषणा की थी कि बिना यूनिवर्सिटी की डिग्री के 60 साल से ऊपर की उम्र वालों को वर्क वीज़ा नहीं मिलेगा.

    लार्सन एंड टर्बो में प्रतीक देसाई चीफ़ एग्जेक्युटिव हैं. वो 25 सालों से कुवैत में रह रहे हैं. लेकिन कुवैत सरकार के नए बिल से अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं.

    प्रतीक देसाई ने बीबीसी से पिछले महीने कहा था, ''इस बिल के लागू होने के बाद आठ लाख भारतीयों को कुवैत छोड़ना पड़ सकता है. 40 लाख की आबादी में यहां 70 फ़ीसदी प्रवासी हैं. इस बिल का लक्ष्य प्रवासियों की तादाद 30 फ़ीसदी करना है.''

    इन प्रवासियों में भारतीय सबसे ज़्यादा हैं. भारत के अलावा यहां पाकिस्तान, फ़िलीपीन्स, बांग्लादेश, श्रीलंका और मिस्र के लोग हैं. भारत सरकार भी कुवैत के इस बिल को लेकर चिंतित है. पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, ''भारतीयों की खाड़ी के देशों में अहम भूमिका रही है और इनके योगदान को वहां की सरकारें स्वीकार भी करती हैं. हमने कुवैत से इस मसले पर बात की है.''

    प्रतीक देसाई का कहना है कि यह मामला केवल जॉब जाने का नहीं है बल्कि यहां से वापस आने का है. वो कहते हैं, ''जब आप लंबे समय से किसी जगह पर रहते हैं तो एक किस्म का भावनात्मक संबंध विकसित हो जाता है. इस फ़ैसले से हम आर्थिक से ज़्यादा भावनात्मक रूप से प्रभावित होंगे.''

    कुवैत से भारतीय कमाई कर अपने परिजनों को भेजते हैं और यह भारत के लिए विदेशी मुद्रा का अहम स्रोत रहा है. प्यू रिसर्च सेंटर के डेटा के अनुसार 2017 में कुवैत से भारतीयों ने 4.6 अरब डॉलर भारत भेजे थे. कुवैत में क़रीब तीन लाख भारतीय ड्राइवर, रसोइए और केयरटेकर का काम करते हैं.

    कुवैत

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, सीरम इंस्टिट्यूट ने 73 दिनों में वैक्सीन आने की बात को किया ख़ारिज

    भारत की दवा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने 73 दिनों में कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है.

    एसआईआई ने बयान जारी कर कहा है कि मीडिया में 73 दिनों के भीतर कोविड 19 की वैक्सीन मिलने की बात बिल्कुल फ़र्ज़ी है और इन अटकलों का कोई मतलब नहीं है.

    अपने बयान में एसआईआई ने कहा है, ''हमें सरकार ने वैक्सीन के उत्पादन की अनुमति दी है. वैक्सीन मार्केट में तभी आएगी जब ट्रायल में सफलता पूर्वक पुष्टि हो जाएगीकि यह प्रभावी है. मार्केट में आने से पहले वैक्सीन को सभी मानकों पर खरा उतरना होगा. ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अब भी चल रहा है. जब तक हम आश्वस्त नहीं हो जाते हैं कि यह वैक्सीन बिना कोई ख़तरे के काम कर रही है तब तक मार्केट में नहीं आएगी. हम इसे लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि करेंगे.''

    इससे पहले बिज़नेस टुडे ने यह रिपोर्ट चलाई थी कि उससे एसआईआई ने 73 दिनों में वैक्सीन आने की बात कही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी को मंज़ूरी दी गई

    प्लाज़्मा थैरेपी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके बताया कि आपात स्थिति में बीमार मरीज़ों के इलाज के लिए प्लाज़्मा थेरेपी को फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मंज़ूरी दे दी है.

    ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताते हुए कहा कि यह मज़बूत लड़ाई का हिस्सा है और इससे कई ज़िंदगियां बचाई जा सकेंगी.

    उन्होंने कहा कि शोध में पाया गया है कि प्लाज़्मा थेरेपी के ज़रिए मृत्यु दर को 35 फ़ीसदी तक कम किया जा सकता है.

    साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं वो प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए ख़ुद को रजिस्टर करें.

    इसके अलावा अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस वैक्सीन के जल्द बनने को लेकर भी उम्मीद जताई.

    अमरीका में पूरी दुनिया में सबसे अधिक 56 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि वहां पर 1.76 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    प्लाज़्मा थेरेपी क्या है और इससे किस तरह का फ़ायदा होता है. पढ़ने के लिए क्लिक करें..

  18. फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में हालात ठीक नहीं हैं

    फ़्रांस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण ‘संकट की स्थिति’ है.

    जर्नल डू डिमांश अख़बार को दिए इंटरव्यू में ओलिवियर वेवां ने कहा कि अधिक नंबर सिर्फ़ टेस्टिंग बढ़ने के कारण नहीं हैं.

    उन्होंने कहा कि फ़्रांस में कोरोना का प्रकोप ‘कभी रुका ही नहीं था.’

    उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण यह नियंत्रित था और ढील देने के कारण मामलों में बढ़ोतरी होने लगी.

    उन्होंने अख़बार से कहा, “ऐसा फ़्रांस में ही नहीं है बल्कि पूरे यूरोप में ऐसा है.”

    उन्होंने बताया कि यह वायरस 40 वर्ष से कम आयु और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में चार गुना तेज़ी से फैला है. उन्होंने चेताया कि परिस्थितियां तब बदल सकती हैं जब युवा इसे बुज़ुर्ग लोगों तक अधिक फैलाएंगे.

    शनिवार को फ़्रांस में 3,602 नए मामले सामने आए थे. वहीं उससे पहले बीते दो दिनों में 4,000 नए संक्रमण के मामलों का पता चला था. फ़्रांस में अब तक 30,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  19. कोविड-19 की वजह से दुनिया में कैसे हैं हालात...

    बच्चे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में क्या कुछ हो रहा है. आइये जानते हैं.

    • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुझाव दिया है कि 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को व्यस्कों की तरह ही मास्क पहनाया जाए.
    • जर्मनी में अप्रैल के बाद संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कई राजनेताओं ने निजी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
    • ब्रिटेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा है कि बच्चों को कोरोना वायरस से अधिक स्कूल न जाने से नुक़सान होगा.
    • भारत पूरी दुनिया में अमरीका और ब्राज़ील के बाद ऐसा तीसरा देश बन गया है जहां पर संक्रमण के मामले 30 लाख के पार पहुंच चुके हैं.
    • पेरू में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक नाइटक्लब में आयोजित की गई पार्टी पर पुलिस के छापे के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है.
    • अमरीका के डेमोक्रिटक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा है कि अगर वो राष्ट्रपति चुने जाते हैं और वैज्ञानिकों ने सलाह दी तो वो कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए देश में शट डाउन करेंगे.
    • जॉन्स हॉपिकन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में मौतों का आंकड़ा 8,05,000 से अधिक हो गया है.
  20. नमस्कार! बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण पर लाइव अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला सोमवार को भी जारी है. रविवार को देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण को लेकर क्या कुछ हुआ, आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.