कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 8 लाख से अधिक की मौतें, अमरीका में 1 लाख 75 हज़ार से ज़्यादा मौतें
दुनिया भर में कोरोना वायरस के होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
लाइव कवरेज
कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर सोमवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.
पश्चिम बंगाल के एक और मंत्री कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

इमेज स्रोत, Sanjay Das
इमेज कैप्शन, मंत्री सोमेन महापात्र प्रभाकर मणि तिवारी
कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल के पीएचई मंत्री सोमेन महापात्र भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं.
उन्होंने ख़ुद अपनी एक फ़ुसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. हालांकि उनमें इस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. बावजूद इसके वो होम क्वारंटीन हो गए हैं.
महापात्र ने शनिवार को पांशकुड़ा अस्पताल में अपने पुत्र के साथ जांच कराई थी. इसनें उनकी रिपोर्ट तो पॉज़िटिव आई है, लेकिन पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव रही है.
इससे पहले राज्य के दो और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सबसे पहले मंत्री सुजित बसु इसकी चपेट में आए थे. उसके बाद दूसरे मंत्री स्वपन देबनाथ भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. वे फ़िलहाल कोलकाता के बेलेघाटा अस्पताल में भर्ती हैं.
दूसरी ओर, कोलकाता नगर निगम ने रविवार से हर मोहल्ले में कोरोना की मुफ्त जांच शुरू कर दी है. ध्यान रहे कि बंगाल में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और बीते एक सप्ताह से रोज़ाना औसतन तीन हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
इसे महामारी से मरने वालों की संख्या भी राज्य में 28 सौ के क़रीब पहुंच गई है. अब तक कम से कम नौ पुलिसवाले भी इसकी वजह से मौत के शिकार हो चुके हैं.
आईआईटी-जेईई और नीट परीक्षा की तारीख़ आगे बढ़ाने पर क्या बोले स्टूडेंट्स
आईआईटी और नीट की परीक्षा सितंबर में होने वाली है. लेकिन इसकी तारीख़ आगे बढ़ाने को लेकर 11 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
उनकी माँग है कि दोनों परीक्षाओं की तारीख़ आगे बढ़ाई जाए.
आईआईटी की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और नीट 13 सितंबर को होना है. देशभर में आईआईटी के लिए 11 लाख छात्रों ने फ़ॉर्म भरे हैं. जबकि नीट के लिए 16 लाख छात्रों ने आवेदन दिया है.
वैक्सीन पहले बनाने की जल्दी कितनी महंगी साबित हो सकती है?

इमेज स्रोत, Sputnik/Aleksey Nikolskyi/Kremlin via REUTERS
गॉर्डन कॉरेरा
बीबीसी संवाददाता
जब रूस ने 11 अगस्त को कोविड-19 के पहले वैक्सीन बनाए जाने की घोषणा की और उसका नाम स्पुत्निक रखा तो उसके पीछे के संदेश को नज़रअंदाज़ करना इतना आसान नहीं था.
1957 में सोवियत रूस ने स्पुत्निक सैटेलाइट लांच किया था और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद कर लिया था. अब रूस का कहना है कि वो मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भी ऐसी ही बढ़त हासिल कर रहा है.
लेकिन आलोचक इस पर संदेह जता रहे हैं और इसे इतना आसान नहीं मान रहे हैं. जिस संदेह के साथ इस वैक्सीन की घोषणा की गई है, वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चले रहे भीषण प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. इस प्रतिस्पर्धा में 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' की बहस के बीच शॉर्ट-कट्स, जासूसी, अनैतिक जोखिम और ईर्ष्या जैसे आरोप भी लग रहे हैं.
कोविड-19 का वैक्सीन मेडिसिन के क्षेत्र में मिलने वाले किसी पुरस्कार से कम कीमती अभी नहीं है. यह सिर्फ इसलिए नहीं कि इससे लोगों की जान बचेगी बल्कि इससे दुनिया में पैदा हुई संकटों का खत्म करने में मदद मिलेगी और कामयाब होने वाले को एक विजेता का गौरव भी हासिल होगा.
अमरीका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में ग्लोबल हेल्थ लॉ की प्रोफेसर लॉरेंस गॉस्टिनकहते हैं कि उन्होंने कभी भी किसी मेडिकल उत्पाद के ऊपर इस तरह से गंभीर राजनीतिक दांव लगाते नहीं देखा है.
कोरोना काल में राजस्थान में बसे हाथी गांव का हाल
राजस्थान में 120 बीघा ज़मीन पर हाथी गांव बसा हुआ है. यहां 63 थान हैं जहां हाथी, महावत और हाथी मालिक रहते हैं.
2010 में सरकार ने यह गांव बसाया था. यहां हाथियों की देखभाल कैसे होती है और कितना खर्च आता है?
वीडियो: मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए
वीडियो कैप्शन, कोरोना काल में राजस्थान में बसे हाथी गांव का हाल रोहिंग्या राहत शिविरों में रहने वालों की चिंता बढ़ी

इमेज स्रोत, REUTERS/Clodagh Kilcoyne/File Photo
म्यांमार के अल्पसंख्यक रोहिंग्या समुदाय के सदस्यों ने कहा है कि रखाइन प्रांत में मौजूद रोहिंग्या राहत शिविरों में कोरोना महामारी के फैलने का ख़तरा बढ़ गया है.
प्रांत की राजधानी सित्वे के नज़दीक बनाए गए इस राहत शिविरों में करीब एक लाख तीस हज़ार रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं. बीते सप्ताह यहां कोरोना संक्रमण के पचास से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.
कैंम्प में रहने वाले एक व्यक्ति क्वा क्वा ने फ्रांसीसी समाचार एजेंसी को बताया है कि महामारी को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है क्योंकि अगर इस शिविरों में कोरोना वायरस फैला तो उसे रोक पाना मुश्किल होगा.
कोरोना महामारी के मद्देनज़र सित्वे में शुक्रवार के कर्फ्यू लगा दिया गया है और सार्वजनिक परिवहन भी बंद है.
छत्तीसगढ़: विधानसभा सत्र से पहले कोविड टेस्ट कराने से विधायकों का इनकार

इमेज स्रोत, cgvidhansabha.gov.in
इमेज कैप्शन, सदन की बैठक व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष और दूसरे सदस्य आलोक पुतुल
रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिये
छत्तीसगढ़ में मंगलवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की कोरोना जाँच नहीं की जायेगी. कई विधायकों के विरोध के बाद यह फ़ैसला किया गया है.
विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का कहना है कि विधायकों की असहमति के कारण, कोरोना जाँच के निर्णय को वापस लेना पड़ा है.
हालाँकि विधानसभा में जिन अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें अनिवार्य रुप से कोरोना जाँच कराने के निर्देश दिये गये हैं.
कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र चार दिनों तक चलने वाले विधानसभा सत्र के लिये बैठक व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है. 90 सदस्यीय विधानसभा में सदन के भीतर सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के बैठने की जगह में ग्लास पार्टिशन किया गया है. विधानसभा के प्रत्येक हिस्से को सेनेटाइज करने के निर्देश दिये गये हैं.
सदन के भीतर सभी विधायकों को एक साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रश्नकाल के दौरान केवल वही विधायक उपस्थित रहेंगे, जिन्हें सवाल पूछना है. इसके अलावा विधानसभा में कैंटीन की सुविधा भी बंद रहेगी. विधानसभा सत्र के दौरान आम लोगों का विधानसभा परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
इस बीच विपक्ष ने कहा है कि सरकार को विधानसभा का सत्र और लंबा करना चाहिये. विपक्ष का आरोप है कि कोरोना के बहाने सरकार विपक्ष के आरोपों से बचना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वैक्सीन: भारत में '73 दिनों' में वैक्सीन मिलने के दावे का सच क्या है
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार करने के लिए दुनिया भर में 170 से ज़्यादा जगहों पर कोशिश चल रही है.
इन 170 जगहों में 138 कोशिशें अभी प्री क्लिनिकल दौर में हैं. लेकिन कईयों का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. 25 वैक्सीन का ट्रायल बहुत छोटे दायरे वाले फेज वन में चल रहा है. जबकि थोड़े बड़े दायरे में 15 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है.
लेकिन दुनिया की नज़रें उन कोशिशों पर टिकी हैं जहां फेज तीन का ट्रायल चल रहा है. यह मौजूदा समय में सात जगहों पर चल रहा है.
इन सबके बीच शनिवार को भारतीय मीडिया में 73 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की ख़बर सुर्खियों में आ गई.
भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार हो रही वैक्सीन को भारत में मुहैया कराने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से यह दावा किया गया, हालांकि रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट ने इसको लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए 73 दिनों की बात को मिसलिडिंग बताया.

इमेज स्रोत, Getty Images
वायरस को लेकर इटली सरकार और सिसली प्रशासन आमने-सामने

इमेज स्रोत, EPA/ALESSANDRO DI MEO
कोरोना वायरस को फैसने से रोकने के सिसली प्रशासन के एक आदेश को लेकर इटली सरकार और सिसली प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है.
इटली के दक्षिण में मौजूद सिसली प्रांत के धुर-दक्षिणपंथी राष्ट्रपति नेलो मुसुमेकी ने आदेश जारी किया है कि सभी रिसेप्शन सेंटर पर रखे गए शरणार्थियों को मध्यरात्रि से पहले इटली भेज दिया जाए.
उनका कहना है कि कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए ये ज़रूरी है और इससे और शरणार्थियों के सिसली आने में कमी आएगी.
लेकिन इटली के गृह मंत्री ने इस आदेश को खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह के मुद्दों पर फ़ैसला केवल केंद्र सरकार कर सकती है न कि स्थानीय प्रशासन. उनका कहना है कि शरणार्थियों से जुड़े मुद्दों के मामले में क़ानूनी तौर पर केंद्र सरकार ही फ़ैसला ले सकती है.
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉज़टिव हुए
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस का उनका टेस्ट पॉज़टिव आया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दुनिया भर में कोरोना से 8 लाख से अधिक की मौतें, अमरीका में 1 लाख 75 हज़ार से अधिक जानें गईं

इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi
दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा आठ लाख के पार पहुंच चुका है.
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार दुनिया के 188 देशों में कोरोना से अब तक 2 करोड़ 32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 804,556 लोगों की जा चुकी है.
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 56.68 लाख से अधिक हो चुकी है जबकि यहां मौतों का आंकड़ा 176,362 हो चुका है.
वहीं ब्राज़ील में अब तक 114,250 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि भारत में 56,706 लोगों की जान इस वायरस के कारण गई है.
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में मेक्सिको में आंकड़ा साठ हज़ार के पार हो चुका है जबकि इटली और फ्रांस में ये पैंतीस हज़ार और तीस हज़ार के आगे निकल चुका है.
मेक्सिको में कोरोना वायरस के कारण अब तक 60,254 लोगों की मौत हुई है. वहीं यूके में 41,509, इटली में 35,430 और फ्रांस में 30,517 जानें ये वायरस लील चुका है.
हैदराबाद में सीवर के पानी में मिले कोरोना वायरस के अंश
हालांकि सीसीएमबी का ये भी कहना है कि वायरस के जो अंश पाए गए हैं वो संक्रामक नहीं हैं.
भारत के अग्रणी बायोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट में से एक सीसीएमबी का कहना है कि इस मामले में किसी ख़ास इलाक़े के सीवर के पानी के पूरी जांच करने पर संक्रमण के फैलने को लेकर सटीक जानकारी हासिल हो सकती है.
बीबीसी ने सीसीएमबी के निदेशक राकेश मिश्रा से कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन यानी प्रकार, कोरोना की वैक्सीन और कोरोना वायरस की संक्रमण क्षमता समेत कई मुद्दों पर बात की.
स्टोरी: बाला सतीश
आवाज़: आदर्श राठौर
वीडियो कैप्शन, हैदराबाद में सीवर के पानी में मिले कोरोना वायरस के अंश पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में सुधार नहीं
दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल ने जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह कॉमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मीडिया प्रॉडक्शन इंडस्ट्री को मिली नियमों के साथ काम शुरू करने की इजाज़त
सरकार ने मीडिया प्रॉडक्शन इंडस्ट्री को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम शुरू करने की इजाज़त दे दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करके कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनमें इंडस्ट्री में काम करने वालों को सुरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए कहा गया है.
इन दिशानिर्देशों के तहत शूटिंग की जगहों, स्टूडियो और एडिटिंग रूम में छह फीट की दूरी बनाकर रखने को कहा गया है.कास्ट और क्रू को चेहरा ढककर रखना होगा. जो कलाकार कैमरे के सामने आ रहे हैं, बस उन्हें ही इस नियम से छूट दी गई है.
इसके अलावा मेक-अप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई का इस्तेमाल करने को कहा गया है. लैपल माइक के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई है और अगर किसी इक्वीपमेंट को शेयर किया जा रहा है तो दस्तानों का इस्तेमाल करने को कहा गया है
यह भी हिदायत दी गई है कि मेकअप के आइटम, कॉस्ट्यूम और विग जैसी चीजों को कम से कम शेयर किया जाए.
दक्षिण कोरिया में फिर तेज़ी से फैल रहा है कोरोना
दक्षिण कोरिया में आज मार्च के बाद से एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी सोल के एक चर्च से शुरू हुआ संक्रमण फैलता ही जा रहा है. इस चर्च के सदस्यों ने राजनीतिक प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया था.
द कोरियन सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (केसीडीसी) के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में 397 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 332 नए मामले सामने आए थे. बीते एक सप्ताह में प्रतिदिन सौ से अधिक मामले सामने आए हैं.
दक्षिण कोरिया में अब तक 17399 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोविड-19 की वजह से 309 मौतें हो चुकी हैं. रविवार से सरकार ने राजधानी सोल के बाहर भी दूसरे स्तर के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. साइबर कैफे, नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं और चर्च में एक-दूसरे से मुलाक़ात पर भी रोक लगा दी गई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि तीसरे स्तर के सख़्त प्रतिबंध लगाने की ज़रूरत भी पड़ सकती है. इनके तहत स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोट पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सरकार ने लोगों को पर्यटन न करने की सलाह दी है.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
भारत में पिछले 24 घंटों में 69 हज़ार से ज़्यादा नए केस

कोरोना से हर 15 सेकंड में हो रही है एक मौत
रॉयटर्स के मुताबिक़, हर 24 घंटों में कोविड-19 से 5,900 लोगों की जान जा रही है. शुक्रवार तक लिए गए पिछले दो हफ़्तों के आंकड़ों के आधार पर यह नतीजा निकाला गया है. इस हिसाब से देखें तो एक घंटे में 246 और प्रति 15 सेकंड एक व्यक्ति की मौत हो रही है.
दुनिया भर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा आठ लाख पार
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, दुनिया भर में कोरोनावायरस के कारण हुई मौतों की संख्या आठ लाख को पार कर गई है. अमरीका, ब्राज़ील और भारत में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, बच्चों के मास्क पहनने को लेकर WHO के नए नियम

इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस महामारी में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के मास्क पहनने को लेकर नए नियम जारी किए हैं.
WHO ने कहा है कि जिन-जिन देशों में जो-जो नियम व्यस्कों के लिए लागू किए गए हैं वही नियम 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर भी लागू किए जाएं.
शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ने स्वीकार किया है कि बच्चे वायरस को कितना फैलाते हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके सबूत हैं कि किशोर आयु के बच्चे व्यस्कों की तरह वायरस फैलाते हैं.
WHO ने कहा है कि 5 साल और उससे कम आयु के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए. वहीं, 6 से 11 साल की आयु के बच्चों के लिए सलाह दी गई है कि परिजन उनको मास्क पहनाने और उतारने में मदद करें और उन जगहों के हालात के हिसाब से उनका ध्यान रखें.
साथ ही WHO का कहना है कि 60 वर्ष से कम आयु के लोगों को कपड़े का मास्क पहनना चाहिए जबकि इससे अधिक आयु के लोगों और बाकी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए.



