कोरोना: पाकिस्तानी संसद के स्पीकर असद क़ैसर कोरोना पॉज़िटिव
असद क़ैसर ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मुलाकात की थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने ख़ुद को होम क्वारंटीन में रखा है.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के देश-दुनिया के सभी ज़रूरी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना: भारत और दुनिया का हाल
अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के कुल 32,53,181 मामले हो गए हैं और संक्रमण के शिकार 2,33,080 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए हैं और 1,075 लोगों की मौत हो गई है. 8,373 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में क्या हो रहा है?
- जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमरीका में कोनिड-19 संक्रमण के कुल मामले 10,56,402 हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण की चपेट में आकर 61,867 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो फ़िजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता नहीं बढ़ाएंगे. अमरीका में शुक्रवार को फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन की अनिवार्यता ख़त्म हो जाएगी.
- लॉन्स एन्जिलिस अमरीका का पहला ऐसा राज्य बन गया है जो सभी लोगों को मुफ़्त कोरोना वायरस टेस्ट मुहैया करा रहा है. फिर चाहे उनमें संक्रमण के लक्षण हों या नहीं.
- अमरीका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने चेताया है कि अमरीका पाबंदियों और लॉकडाउन में बहुत जल्दी ढील दे रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि करोड़ों वैक्सीन अगले साल जनवरी तक तैयार हो सकती हैं.
केन्या: ग़रीबी से बेहाल मां ने पत्थर उबालकर बच्चों को बहलाया
कोरोना संकट ने केन्या में एक महिला को इतना ग़रीब बना दिया था कि उन्हें अपने बच्चों को बहलाने लिए पत्थर पकाने का नाटक करना पड़ रहा था.
आठ बच्चों की इस महिला का नाम पेनिना बहाती कित्साओ है. पेनिना निरक्षर और विधवा हैं. वो लोगों के कपड़े धोकर अपना और अपने बच्चों का पेट पालती थीं लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के बाद उनका काम ठप हो गया.
पेनिना के लिए ग़रीबी और मुश्किलें इतनी बढ़ गईं कि उन्हें अपने बच्चों को खिलाने के लिए खाना नहीं था. इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को बहलाने के लिए पत्थर उबालना शुरू कर दिया. पेनिना ने सोचा कि उन्हें कुछ पकाते देख बच्चे खाने के इंतज़ार में सो जाएंगे.
पड़ोसन उनके बच्चों के रोने की आवाज़ सुनकर वहां ये देखने पहुंची थी कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है. उनकी एक पड़ोसन ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और मीडिया को इस बारे में बता दिया.
पेनिना की कहानी सुनकर लोगों ने उनके लिए पैसे इकट्ठा किए और उन्हें पूरे केन्या से फ़ोन आने लगे. पेनिना के एक पड़ोसी ने उनका बैंक अकाउंट खुलवाया जिसके ज़रिए उन्हें पैसे मिले.
पेनिना कहती हैं कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि केन्या के लोग इतने दरियादिल हैं. वो इन सबको ‘एक चमत्कार’ मानती हैं. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चों को पता चल गया था कि मैं पत्थर पकाने का नाटक करके उन्हें बहलाने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था.”
केन्या में कोरोना संक्रमण के 395 मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, CAROLINE MWAWASI/TUKO

इमेज स्रोत, CAROLINE MWAWASI/TUKO
कैलिफ़ोर्निया: बीच पर जुटी हज़ारों की भीड़, बंद कराने का आदेश
अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ऑरेंज काउंटी के सभी बीच बंद कराने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं जिनमें तकरीबन 80 हज़ार लोग बीच पर जाते दिख रहे थे. ये तस्वीरें सामने आने के बाद गवर्नर ने कहा, “बीच की जो तस्वीरें हमने देखीं वो परेशान करने वाली हैं.”
कैलिफ़ोर्निया में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हज़ार के लगभग मामले हो चुके हैं और लगभग 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़्रीका में किन दवाओं का ट्रायल चल रहा है?
अफ़्रीका सेंटर फ़ॉर डिज़ीज (सीडीसी) कंट्रोल कोविड-19 के इलाज के लिए कुछ दवाओं और वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया है. अफ़्रीका महाद्वीप के 52 देशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 37 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ों का इलाज चल रहा है.
अफ़्रीका सीडीसी का कहना है कि बाकी दुनिया के मुकाबले महाद्वीप में संक्रमण कम है लेकिन:
- मिस्र में 13 दवाओं का ट्रायल चल रहा है. वैज्ञानिक कुछ टीकों (वैक्सीन) का ट्रायल भी कर रहे हैं.
- ज़ाम्बिया में एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का ट्रायल चल रहा है.
- दक्षिण अफ़्रीका विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर इबोला की एंटी-वायरल ड्रग रेमडेसिविर और क्लोरोक्विन का ट्रायल कर रहा है.
- नाइजीरिया में भी एक दवा का ट्रायल हो रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में कोरोना वायरस से कम मौतों का रहस्य क्या है?
कोविड-19 की चपेट में आए दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत में इस संक्रमण से काफी कम लोगों की मौत हुई है. इसकी खूब चर्चा हो रही है.
कुछ लोग इतनी कम मृत्यु दर के रहस्य पर बात कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि भारत कोरोना वायरस की घातक मार से खुद को बचाने में कामयाब दिख रहा है. कुछ लोग कोरोनावायरस के ग्लोबल हॉटस्पॉट्स की तुलना में प्रमुख भारतीय शहरों में कम मौतों पर सवाल कर रहे हैं.
पढ़िए, बीबीसी संवाददाता सौतिक बिस्वास की यह रिपोर्ट.
युद्ध से जर्जर सोमालिया पर अब कोरोना की मार
रेड क्रॉस ने आशंका जताई है कि सोमालिया में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 582 से कहीं ज़्यादा हो सकता है. रेड क्रॉस ने चेताया है कि अगले हफ़्ते यहां बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ सकते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि सोमालिया का जर्जर स्वास्थ्य तंत्र बड़े स्तर के संक्रमण को नहीं संभाल पाएगा. यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं तीन दशक तक चले युद्ध की वजह से धराशायी हो चुकी हैं.
आधुनिक उपकरण तो दूर, कई अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं. सोमालिया की सिर्फ़ 15 फ़ीसदी आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाती हैं. वहीं, 50 फ़ीसदी शहरी आबादी ही मेडिकल सुविधाएं ले पाती है.
डॉक्टरों का कहना है कि पूरे सोमालिया में लोग संक्रमण की वजह से मर रहे हैं. यहां बहुत से लोग सघन शिविरों में रहते हैं, ऐसे में उनके लिए फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना नामुमकिन है. एक बड़ी सोमाली आबादी के पास साफ़ पानी और साबुन की सुविधा तक नहीं है.
ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि मौतों के हर दिन बढ़ते आंकड़ों की वजह से क़ब्र खोदने वाले भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
नीदरलैंड में बोर होकर गांजा पी रहे हैं लोग
एक नए अध्ययन के अनुसार नीदरलैंड में कोरोना संकट के दौरान गांजे की खपत तेज़ी से बढ़ रही है.
‘द डच ट्राइम्बॉस इंस्टिट्यूट फ़ॉर मेंटल हेल्थ ऐंड एडिक्शन’ का कहना है कि कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से नीदरलैंड में हर पांच में से दो लोग गांजे का सेवन कर रहे हैं. लोगों ने गांजा पीने की जो वजह बताई है, उसमें बोर होना (ऊबना) पहले नबंर पर है.
एक रिसर्च के अनुसार गांजे के बढ़ती खपत के पीछे तनाव और अन्य मनोवैज्ञानिक कारण भी हैं.
नीदरलैंड में गांजे का इस्तेमाल और बिक्री अपराध के दायरे में नहीं आता. यहां लोग अपने इस्तेमाल के लिए थोड़ी मात्रा में गांजा खरीद सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पीड़ित देशों की मदद कर रहे जैक मा चीन को खटक रहे हैं?
चीन के मशहूर व्यापारी जैक मा कई देशों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मदद पहुंचा रहे हैं. इसमें कई खाड़ी के देश भी शामिल हैं.
जैक मा ने अपने हवाई जहाज़ों के ज़रिए मदद का सामान पहुंचाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि जैक मा दरअसल यह मदद चीन की सरकार के इशारों पर कर रहे हैं. क्या यह बात सच है? देखिए, यह वीडियो.
ब्रेकिंग न्यूज़, चीन के दबाव में EU ने बदली आलोचना वाली रिपोर्ट?
गेविन ली
बीबीसी यूरोप संवाददाता
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ़ बॉरेल ने इस आरोप से इनकार किया है कि चीन के बारे उनकी रिपोर्ट दबाव में एडिट कर दी गई थी.
यूरोपीय संघ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सही समय सही जानकारी नहीं दी और दुनिया को ग़ुमराह किया. अब ऐसे आरोप लग रहे हैं कि ईयू को यह रिपोर्ट चीन के दबाव में एडिट करनी पड़ी थी.
इस बारे में यूरोपीय संसद में बॉरेल से तकरीबन एक घंटे तक सवाल पूछे गए. ऐसी ख़बरें आई थीं कि ईयू की मूल रिपोर्ट लीक हो गई थी और इसे एक अख़बार ने प्रकाशित कर दिया था. बाद में चीन के दबाव में आकर चीन ने रिपोर्ट के कुछ हिस्सों में बदलाव किया और आलोचना कम की.
न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि ईयू के अधिकारियों ने चीनी राजनयिकों के दबाव में आकर पूरी रिपोर्ट को दोबारा लिखी.
हालांकि जोसेफ़ बॉरेल ने इन आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा, “रिपोर्ट का मूल रूप इसलिए बदला गया क्योंकि उनके कुछ सहकर्मी चाहते थे कि ‘शब्दों में किसी भी तरह की गड़बड़’ से बचा जाए.”
बॉरेल ने कहा, “हमने ये फ़ैसला बना किसी बाहरी या आंतरिक दबाव और दख़ल के लिया था. हम चीन की फ़ैलाई ग़लत जानकारियों की आलोचना करने से ज़रा भी नहीं घबराते और ये सारी बातें रिपोर्ट में हैं.
कहा जा रहा है कि रिपोर्ट की जो एक लाइन बदली गई वो इस तरह थी-चीन ने संक्रमण फैलना का दोष कभी अपने ऊपर नहीं रहा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश करता रहा.”
जोसेफ़ बॉरेल ने ये स्वीकार किया कि रिपोर्ट लीक होने पर चीनी राजनयिकों ने यूरोपीय संघ पर दबाव डालने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया.
रूसी प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस पॉज़िटिव
रूसी प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं. टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्होंने अस्पताल का रुख किया है.मिख़ाइल मिशुस्तिन को इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया था और वो कोरोना वायरस पैन्डेमिक से निबटने में बहुत ही सक्रियता से लगे हुए थे. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन: स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए तालियां
ब्रिटेन के लोगों ने कोरोना संक्रमण लोगों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और ज़रूरी सेवाएं मुहैया कराने वाले फ़्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान लोगों से फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा गया था.
कोरोना संक्रमण से ठीक होकर काम पर लौटे ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी तालियां बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा किया. प्रधानमंत्री की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने भी ट्वीट करके सबको शुक्रिया कहा. कैरी इसी हफ़्ते मां भी बनी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा करते बोरिस जॉनसन छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज स्रोत, PA Media
ब्रिटेन: लॉकडाउन तोड़ने वाले युवक ने पुलिस पर थूका
ब्रितानी पुलिस के कॉन्स्टेबल एंथनी ब्रिस ने जब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक युवक को गिरफ़्तार किया तो उसने उन पर थूका.
थूकने वाले युवक का नाम डैनियल हैगर्टी है और उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. नॉटिंगमशायर पुलिस ऑफ़िसर एंथनी ब्रिस और उनके सहकर्मी जब उसे हिरासत में ले रहे थे तभी उसने उन दोनों पर थूक दिया.
एंथनी ब्रिस का कहना है कि अचानक उन पर थूके जाने से वो ग़ुस्से और सदमे में हैं. उन्होंने कहा, “इससे अच्छा होता अगर वो मेरे मुंह पर मुक्का मार देता.”
एंथनी ब्रिस का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है और दोषी युवक को छह महीने के लिए जेल भेज दिया गया है.

इमेज स्रोत, Nottinghamshire Police
इमेज कैप्शन, पुलिस ऑफ़िसर एंथनी ब्रिस रूसी प्रधानमंत्री ने पुतिन को अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी दी
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, रूसी प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं. रूसी टीवी चैनलों पर उन्हें इस बारे में राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को बताते हुए देखा गया.
टीवी चैनलों पर उन्हें पुतिन से कहते सुना जा सकता है, “सम्मानित मिस्टर पुतिन, मुझे अभी-अभी पता चला है कि मेरो कोरोना वायरस का टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मुझे ख़ुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए और डॉक्टर के निर्देशों का पालन करना चाहिए.”
व्लादीमिर पुतिन ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा, “जो आपको हुआ वो किसी को भी हो सकता है, मैंने हमेशा ये कहा है. आप बहुत ही एक्टिव रहने वाले व्यक्ति हैं. आपने अब तक जो काम किया है, उसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं.”

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुतिन से अपने संक्रमण के बारे में बताते रूसी प्रधानमंत्री मिख़ाइल मिशुस्तिन जर्मनी ने लॉकडाउन में ढील बढ़ाई
जर्मनी ने लॉकडाउन में ढील देने की ओर एक और कदम बढ़ाया है. यहां अब म्यूज़ियम, आर्ट गैलरी, चिड़ियाघर, खेल के मैदान और धार्मिक स्थल भी खुल सकेंगे. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने इसे मंज़ूरी दे दी है.
हालांकि राज्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि इन सभी जगहों पर फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर अब भी रोक है और ये रोक अगस्त के आख़िर तक जारी रहेगी.
जर्मनी ने पिछले हफ़्ते से ही पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया था. आरकेआई पब्लिक हेल्थ एजेंसी के अनुसार जर्मनी में कोरोना संक्रमण की वजह से 6,288 लोगों की मौत हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तानी संसद के स्पीकर कोरोना पॉज़िटिव
पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली के स्पीकर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता असद क़ैसर कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए हैं.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने ख़ुद को होम क्वारंटीन में रखा है. उन्होंने लोगों से दुआ करने के साथ-साथ सावधान रहने की अपील की है.
असद क़ैसर ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मुलाकात की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, असद क़ैसर कोरोना: इबोला की दवा रेमडेसिवियर ने यूं जगाई उम्मीद
अमरीका ने कोविड 19 बीमारी के उपचार के लिए रेमडेसिवियर दवा पर भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बात के "स्पष्ट" सबूत मिले हैं कि ये दवा कोविड 19 के मरीज़ों को ठीक कर सकती है.इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल में ये बात सामने आई है कि दवा के प्रयोग से मरीज़ों में लक्षण 15 दिन की जगह 11 दिन के अंदर दिखने लग जाते हैं.
हालांकि, अब तक इस दवा पर हुई जांच को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर इस दवा से जुड़े दावों की पुष्टि होती है तो मौजूदा दौर की एक बेहतरीन ख़बर होगी.
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

इमेज स्रोत, EPA
पिछले कुछ घंटों में भारत का हाल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संक्रमण के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोयला सेक्टर में आर्थिक सुधारों की गुंजाइश के बारे में बैठक की. (PTI)
- दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन्स की संख्या अब घटकर 98 हो गई है. मयूर विहार फ़ेज-1 का वर्धमान अपार्टमेंट और ईस्ट ऑफ़ कैलाश का ई ब्लॉक अब कंटेनमेंट ज़ोन की सूची में नहीं है. (ANI)
- दिल्ली सरकार कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराएगी. (PTI)
- दिल्ली सरकार ने कहा है कि नोटिफ़िकेशन जारी होने के 14 दिनों के भीतर कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले सभी लोगों की कम से कम तीन बार स्क्रीनिंग होनी चाहिए. (ANI)
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए सेना की तैयारियों की समीक्षा की. (PTI)
- भारतीय विदेश मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाए जाने के सऊदी अरब के आरोपों से इनकार किया है. मंत्रालय ने कहा कि महज कुछ ट्वीट हमारे द्विपक्षीय संबधों की परिभाषा नहीं गढ़ सकते. (PTI)

इमेज स्रोत, Getty Images
