कोरोना वायरस: डोनाल्ड ट्रंप बोले, चीन पर प्रतिबंध लगा सकता है अमरीका

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन पर पाबंदियां लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोनाकाल में ऐसे शुरु हुई हज यात्रा

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: कोरोनाकाल में हज यात्रा

    मुसलमानों की सबसे पवित्र माने जाने वाली सालाना धार्मिक हज यात्रा आज से शुरू हो गई.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में एक दिन में 50 हज़ार से ज़्यादा मामले, 775 की मौत

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है.

    इसी के साथ भारत में संक्रमण के कुल मामले अब 15 लाख 83 हज़ार 792 हो गए हैं. जिनमें से 5 लाख 28 हज़ार 242 सक्रिय मामले हैं और 10 लाख 20 हज़ार 582 लोग ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 34,968 हो गई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में अब तक कुल 1 करोड़ 81 लाख 90 हज़ार 382 टेस्ट हो चुके हैं. सिर्फ 29 जुलाई को 4,46,642 टेस्ट हुए. जानकारी दी गई कि टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाकर 1321 कर दी गई है. जिनमें 907 सरकारी लैब और 414 निजी लैब हैं.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, @COVIDNewsByMIB

  3. पेलोसी की चेतावनी, मास्क नहीं पहनने वाले सांसदों को बाहर किया जाएगा

    नैंसी पेलोसी

    इमेज स्रोत, EPA

    अमरीका की प्रतिनिधि सभा ने अपने सभी सदस्यों और कर्मचारियों को मास्क पहनने का आदेश दिया है.

    सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने चेतावनी दी कि जो नए नियम तोड़ेगा, उसे चैंबर से निकाल बाहर किया जाएगा.

    उन्होंने ये फ़ैसला तब लिया जब सदन में अक्सर बिना मास्क के दिखने वाले टेक्सस रिपब्लिकन लुई गोमर्ट बुधवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. इस दिन वो राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ ट्रेवल भी करने वाले थे.

    डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी ने बुधवार शाम कहा कि सदस्यों को तभी मास्क उतारने की अनुमति होगी, जब वो चैंबर में बोल रहे होंगे.

    उन्होंने कहा कि चेयर को उम्मीद है,“सभी सदस्य और कर्मचारी इस ज़रूरी नियम का पालन करेंगे. जिससे वो चैंबर और आस-पास के इलाक़ों में मौजूद अन्य लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का सम्मान करेंगे.”

    GovTrack.usके मुताबिक़, अब तक संसद के 10 सदस्य – तीन डेमोक्रेट और सात रिपब्लिकन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    लुई गोमर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लुई गोमर्ट
  4. ऑस्ट्रेलिया में उछाल, संक्रमण की दूसरी लहर आने की चिंता

    ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, EPA

    ऑस्ट्रेलिया में वायरस से बुरी तरह प्रभावित विक्टोरिया राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें और संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे इस बात को लेकर डर बढ़ गया है कि मेलबर्न में लगाया गया लॉकडाउन काम नहीं आया.

    संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे आबादी के मामले में दूसरे सबसे बड़े राज्य, विक्टोरिया में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 13 नई मौतें हुई हैं और संक्रमण के नए 723 मामले सामने आए. सोमवार के मुकाबल़े मामलों में ये 36% की वृद्धि देखी गई.

    इस बढ़त का मतलब है कि ये दिन ऑस्ट्रेलिया में महामारी का सबसे घातक दिन रहा. विक्टोरिया के प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज़ ने कहा कि मरने वालों में 70 और 80 की उम्र वाले लोग शामिल हैं.

    अधिकारियों ने लोगों से फिर अपील की है कि लक्षण दिखने पर वो तुरंत टेस्ट कराएं. पिछले हफ़्ते विक्टोरिया की सरकार ने कहा था कि बीमार लोग आइसोलेशन के नियम तोड़ रहे हैं या वक़्त पर टेस्ट नहीं करा रहे हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

    कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आज से कुछ इलाक़ों में शादी समारोह और अंत्येष्टि के लिए लोगों के निजी तौर पर जुटने पर आंशिक प्रतिबंध होगा. रविवार मध्य रात्रि से विक्टोरिया में रहने वाले हर व्यक्ति को सार्वजनिक जगहों पर जाते वक़्त फेस मास्क पहनना होगा.

    स्थिति को देखते हुए विक्टोरिया से लगने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कुछ वक़्त पहले तक महामारी पर दूसरों के मुक़ाबले बेहतर तरीक़े से काबू कर रखा था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में आए तेज़ उछाल ने ऑस्ट्रेलियां की चिंताएं बढ़ा दी.

  5. कोरोना महामारी: अमरीका ने चीन पर कोरोना वायरस से जुड़ी रिसर्च चुराने का आरोप लगाया

  6. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े अबतक के बड़े अपडेट

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महामारी की चपेट में आकर अबतक पांच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक आकड़ों के आधार पर दी है. सबसे ज़्यादा 125,763 मौतें अमरीका में हुई हैं. इसके बाद ब्राज़ील में 57,070 और ब्रिटेन में कुछ 43,634 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. आशंका है कि अलग-अलग परिभाषाओं, टेस्टिंग रेट, देरी और संदिग्ध अंडरपोर्टिंग की वजह से संक्रमित और मरने वालों की असल संख्या बताए जा रहे आंकड़ों से भी ज़्यादा हो सकती है.

    • दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की तादाद पांच लाख को पार कर चुकी है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ संक्रमितों की कुल संख्या 10,070,339 है वहीं दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 500,306 है.

    • अमरीका में पुष्ट मामलों की संख्या 25 लाख के पार हो गई है. देश के स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अज़ार ने चेतावनी दी है कि देश के सामने कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए कार्रवाई करने के मौक़े ख़त्म होते जा रहे हैं. हेल्थ और ह्यूमन सर्विस सचिव ने ख़ास तौर पर हाल में दक्षिण में बढ़े मामलों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा है कि लोगों को "ख़ासकर इन हॉट ज़ोन में" सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ज़िम्मेदारी से काम लेना होगा.

    • ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि 24 घंटे में कोरोना के 30,476 नए मामले दर्ज किए गए और 552 मौते हुईं. देश में अब कुल दर्ज 1,344,143 संक्रमित मामले हैं और कुल 57,622 मौते हुई हैं.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • सूडान ने राजधानी खार्तूम में अगले एक हफ्ते यानी 7 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. ये जानकारी रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी. फैसल सालिह ने रॉयटर्स को बताया कि इसके बाद 8 जुलाई से सामान्य ज़िन्दगी में लौटने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जाएगी, हालांकि शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे का रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. सूडान में 9,258 संक्रमित मामले हैं और 572 लोगों की मौत हुई है.

    • ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया के प्रमुख, उपनगरीय लॉकडाउन और घर पर रहने के आदेश देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि मेलबर्न में कोरोना वायरस के कई कल्सटर मिले हैं. वहां शनिवार को कोरोना वायरस के अन्य 49 मामलों का पता चला, जो अप्रैल के बाद एक दिन में सामना आया सबसे बड़ा आंकड़ा है.

    • ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि अगले हफ्ते तक ईरान के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और वायरस से बुरी तरह प्रभावित प्रांतों में फिर से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. • एक अध्ययन में सामने आया है कि ब्राज़ील का एलजीबीटी + समुदाय कोविड-19 की वजह से गई नौकरियों की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. #वोटएलजीबीटी नाम के समूह ने पाया कि कोरोना वायरस की वजह से हर चार में से एक गे और ट्रांस ब्राज़ीली नागरिक ने अपनी नौकरी गंवाई है. ये आंकड़ा देश की समग्र दर से लगभग दोगुना है.

    • श्रीलंका ने रविवार को आधिकारिक तौर पर अपना देशव्यापी लॉकडाउन ख़त्म कर दिया. मामले बढ़ने के बाद वहां एक महीने पहले कुछ चयनित इलाक़ों में फिर से कर्फ्यू लगाया गया था. श्रीलंका में 20 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था और पिछले दो महीने से धीरे-धीरे उसे हटाया जा रहा था. हालांकि रात को प्रतिबंध लगाए जाते थे.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Kelly

    चीन में पांच लाख लोगों पर लॉकडाउन

    चीन की राजधानी बिजिंग के आस-पास के एक प्रांत में ताज़ा कल्सटर मिलने के बाद वहां के क़रीब पांच लाख लोगों पर कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. एएफ़पी के मुताबिक़, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि संक्रमण अब भी गंभीर स्थिति में है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, बिजिंग से क़रीब 150 किलोमीटर दूर अंशिन काउंटी को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसी तरह के कड़े प्रतिबंध इस साल की शुरुआत में वुहान शहर में भी लगाए गए थे. ये कदम तब उठाया गया जब बिजिंग में पिछले 24 घंटे में वायरस के 14 अन्य मामले सामने आए. इसी के साथ मध्य-जून से अबतक यहां कुल 311 मामले हो गए हैं.

  7. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  8. कोरोना संक्रमण: भारत और दुनिया का मौजूदा हाल

    अमरीका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के कुल 31,2,7,126 हो गई है और संक्रमण की वजह से अब तक 21,3,792 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल 10,14,000 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

    दुनिया भर के आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 35,365 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 1,152 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद 9,065 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

    भारत में अलग-अलग राज्यों का हाल जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

  9. एशिया से ताज़ा अपडेट

    -दुनिया का सबसे बड़ा कसीनो हब माने जाने वाले मकाऊ में कसीनो से होने वाली कमाई में पिछले साल के मुकाबले 97 फ़ीसदी गिरावट आई है. कोरोना संक्रमण और पाबंदियों की वजह से यहां के सभी कसीनो लगभग खाली पड़े हैं.

    -न्यूज़ीलैंड के वित्तमंत्री ग्रांट रॉबर्ट्सन ने लोगों से कहा है कि वो ‘बेवकूफ़ों’ की तरह बर्ताव न करें. रॉबर्ट्सन ने लोगों से कहा है कि वीकेंड पार्टी की सभी योजनाएं रद्द करें. कोरोना संक्रमण मामलों पर काफ़ी हद तक काबू पा लेने के बाद न्यूज़ीलैंड ने लॉकडाउन हटा लिया है लेकिन लोगों को फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा गया है.

    -सिंगापुर ने कोरोना संक्रमित प्रवासी मज़दूरों को सेना के बैरक और खाली इमारतों में शिफ़्ट करना शुरू कर दिया है. आम तौर पर ये प्रवासी मज़दूर सिंगापुर की सघन बस्तियों में रहते हैं.

  10. लॉकडाउन मतलब...?

    भारत में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. बीबीसी हिंदी के कार्टूनिस्ट बता रहे हैं कि लॉकडाउन का क्या मतलब होता है :)

    कार्टून
  11. भारत में क्या-क्या हो रहा है?

    • देश भर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. भारत में लॉकडाउन का यह तीसरा चरण है.
    • देश को हॉटस्पॉट, रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन और ग्रीन ज़ोन में बांटा गया है. ग्रीन ज़ोन में रहने वालों को पाबंदियों में सबसे ज़्यादा छूट मिलेगी. हॉटस्पॉट वाले इलाकों में रहने वालों के लिए कोई छूट नहीं है. इस बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
    • दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों के लिए ख़ास ट्रेनों का इंतज़ाम किया गया है. रेल मंत्रालय ने फंसे मज़दूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन का नाम 'श्रमिक ट्रेन' रखा है. एक मई को ऐसी छह ट्रेनें चलाई जाएंगी. ऐसी छह ट्रेनें चलाई गई हैं: तेलंगाना से झारखंड के हटिया, अलूवा (केरल) से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया. इन ट्रेनों में जाने वाले मज़दूरों से किराया भी लिया जाएगा.
    • भारतीय सेना ने कहा है कि वो विदेशों में बसे भारतीयों की वतन वापसी में मदद के लिए तैयार है.
    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन पर प्रतिबंध लगा सकता है अमरीका: डोनाल्ड ट्रंप

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन पर पाबंदियां लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में चीन की नाकामयाबी के मद्देनज़र इस पर अमरीकी प्रतिबंध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.”

    उन्होंने ये बातें पत्रकारों से उस वक़्त कहीं जब वो अमरीकी राष्ट्रपतियों के लिए बने फ़ार्महाउस कैंप डेविव जाने के लिए हेलिकॉप्टर में बैठने वाले थे.

    कहा जा रहा है कि वो फ़ार्महाउस में वीकेंड पर काम करेंगे. ट्रंप 28 मार्च से वाइट हाउस से बाहर नहीं निकले हैं.

    बताया जा रहा है कि इस वीकेंड वो अपने कुछ सहयोगियों और बेटी इवांका ट्रंप के साथ सप्ताहांत कैंप डेविड में ही बिताएंगे.

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

  13. कोरोना: चाह कर भी क्यों नहीं हो पा रहे हैं ज़़्यादा टेस्ट?

    कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और जब ऐसी महामारी सामने आती है तब सबसे अहम होता है कि टेस्ट किए जाएं और तेज़ी से किए जाएं, लेकिन क्या हम वायरस से भी तेज़ हो सकते हैं?

    कोविड 19 के दौर में टेस्टिंग से ही पता चल सकता है कि कितने लोग संक्रमित हो चुके हैं और कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं. लेकिन हर देश में टेस्ट उतनी मात्रा में नहीं हो रहे और ना ही टेस्टिंग हर किसी के लिए उपलब्ध हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. देखिए, यह वीडियो.

  14. अमरीका: अस्पतालों को 12 बिलियन डॉलर देगा वाइट हाउस

    वाइट हाउस कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित लगभग 400 अमरीकी अस्पतालों को 12 बिलियन डॉलर की सहायता राशि देगा. यह जानकारी वाइट हाउस की प्रवक्ता केली मैक्ननी ने दी है.

    मैक्ननी ने अपनी पहली प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि इस राशि का एक बड़ा हिस्सा उन अस्पतालों को दिया जाएगा जहां कोविड-19 के 100 या उससे ज़्यादा मरीज़ भर्ती हैं.

    उन्होंने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप बार-बार कहते आए हैं, हमारे स्वास्थ्यकर्मीऔर अस्पताल ‘अदृश्य दुश्मन’ (कोरोना वायरस)से हमारी जंग के नायक हैं.”

    वाइट हाउस की प्रवक्ता केली मैक्ननी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वाइट हाउस की प्रवक्ता केली मैक्ननी
  15. ब्रेकिंग न्यूज़, हमने दुनिया को सतर्क होने के लिए पर्याप्त समय दिया था: WHO

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने उन दावों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी का ऐलान और पहले कर देना चाहिए था.

    डॉक्टर टेड्रस ने एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफ़िंग के दौरान कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 30 जनवरी को जो ऐलान किया था उसने दुनिया को सतर्क होने के लिए ‘पर्याप्त वक़्त’ दिया था क्योंकि तब तक चीन से बाहर कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ़ 82 मामले थे और किसी की मौत भी नहीं हुई थी.

    इसी ब्रीफ़िंग में डब्ल्यूएच के इमर्जेंसी हेड माइक रायन ने कहा कि उन्हें सोमालिया, हैती, सूडान, दक्षिण सूडान, यमन, सीरिया, अफ़ग़ानिस्तान, सिएरा लियोन और उत्तरी नाइजीरिया जैसी जगहों पर कोविड-19 के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ते नज़र आ रहे हैं.

    अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना वायरस के चीनी लैब में बनने का दावे और सबूत के बारे में पूछे जाने पर माइक रेयान ने ज़ोर देकर कहा कि कोरोना वायरस प्राकृतिक रूप से उपजा है न कि इसे लैब में बनाया गया है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रस एडहनॉम गिब्रयेसॉस

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रस एडहनॉम गिब्रयेसॉस
  16. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका: कोरोना के इलाज के लिए इबोला की दवा को मंज़ूरी

    अमरीका के फ़ूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए इबोला की दवा रेमडेसिवियर के इस्तेमाल को आपातकालीन मंज़ूरी दे दी है. ये जानकारी ख़ुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है.

    ट्रंप के मुताबिक़ ये दवा बनाने वाली कंपनी गिलियाड के सीईओ ने एफ़डीए के फ़ैसले को पहला महत्वपूर्ण कदम बताया है और रेमडेसिवियर की 10 लाख शीशियां दान करने का वादा किया है.

    अमरीका में हुए रेमडेसिवियर के एक ट्रायल में पता चला था कि इससे कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण 15 दिनों के बजाय 11 दिनों में ही दिखने लगते हैं. हालांकि चीन में हुए एक अध्ययन के अनुसार इस दवा का कोरोना संक्रमण मामलों में कोई फ़ायदा नहीं होता.

    रेमडेसिवियर एक एंटी वायरल दवा है जिसे मूल रूप से इबोला के इलाज के लिए विकसित किया गया था. इस दवा के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    रेमडेसिवियर

    इमेज स्रोत, Getty Images

  17. अमरीका: 10 राज्यों ने पाबंदियों में ढील दी

    10 अमरीकी राज्यों ने शुक्रवार से धीरे-धीरे पाबंदियां हटाना शुरू कर दिया है. पाबंदियां हटाने वाले राज्यों में टेक्सस भी शामिल है.

    टेक्सस में रेस्तरां, सिनेमाघर और बाकी कारोबार खुल जाएंगे लेकिन उन्हें अपने यहां आने वाली भीड़ को 25 फ़ीसदी तक सीमित रखना होगा. अल्बामा, मेन और टेनेसी में अब ‘स्टे होम’ (घरों में रहना) अनिवार्य नहीं होगा.

    बाकी की राज्यों में पाबंदियों से राहत मिलने में अभी वक़्त लगेगा. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू क्योमो ने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में 15 मई से कुछ कारोबार धीरे-धीरे खुल सकते हैं. वहीं, कनेटीकट के गवर्नर नेड लैमॉन्ट ने कुछ कारोबारों और आउटडोर एक्टिविटीज़ के 20 मई तक शुरू होने उम्मीद जताई है.

    मिशिगन ने घरों में रहने की अनिवार्यता 15 मई तक के लिए बढ़ा दी है. राज्य में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी हथियारबंद भी थे.

    इस प्रदर्शन को 'मिशिगन युनाइटेड फ़ॉर लिबर्टी' नाम के समूह ने आयोजित किया था. प्रदर्शन को ‘अमरीकन पैट्रियट रैली’ का नाम दिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने एक मई से राज्य में सभी कारोबार खोले जाने की मांग की.

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि मिशिगन के गवर्नर ग्रेटेन विट्मर को प्रदर्शकारियों से बात करके किसी समझौते पर पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा:

    मिशिगन के गवर्नर को थोड़ी कोशिश करके ये विरोध शांत कराना चाहिए. ये बहुत अच्छे लोग हैं लेकिन अभी ये ग़ुस्से में हैं. वो चाहते हैं कि उनकी ज़िंदगी सुरक्षित तरीके से फिर सामान्य हो जाइए. उनसे मिलिए, बातें कीजिए, समझौता कीजिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमरीका में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  18. आयरलैंड ने 18 मई तक बढ़ाई पाबंदियां

    आयरलैंड ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र मौजूदा पाबंदियां 18 मई तक के लिए बढ़ा दी हैं. इस दौरान लोग ग़ैर-ज़रूरी कारणों से घर से बाहर नहीं जा सकेंगे. हालांकि मंगलवार से पाबंदियों में आंशिक ढील ज़रूर दी जाएगी. लोग अपने घर से पांच किलोमीटर तक के दायरे में बाहर निकल सकेंगे. आयरलैंड की सरकार पांच चरणों में पाबंदियों में छूट देने की योजना बना रही है. 10 अगस्त तक इन पाबंदियों के पूरी तरह से ख़त्म होने की संभावना जताई जा रही है.

  19. ब्रिटेन: दैनिक ब्रीफ़िंग की मुख्य बातें

    ब्रिटेन में शुक्रवार की दैनिक ब्रीफ़िंग स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक, टेस्टिंग संयोजक प्रोफ़ेसर जॉन न्यूटन और एनएचएस के मेडिकल डायरेक्टर प्रोफ़ेसर स्टीवेन पॉविस ने की:

    • एनएचएस में ‘फ़र्टलिटी ट्रीटमेंट’ दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके बाद अन्य मेडिकल सुविधाएं भी धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी.
    • गुरुवार को एक लाख 20 हज़ार लोगों का टेस्ट किया गया जो एक लाख प्रतिदिन टेस्ट के लक्ष्य से भी ज़्यादा है.
    • सरकार का अगला मक़सद उन जगहों को चिह्नित किया जाना होगा जहां फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील दी जा सके. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या जानने के लिए किया गया सर्वे जल्दी ही जारी किया जाएगा.
    • कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन इसकी प्रमुख वजह टेस्टिंग बढ़ाया जाना भी है. कुल मिलाकर संक्रमण का आंकड़ा अब शायद स्थिर है. अस्पताल और आईसीयू में होने वाली भर्तियां कम हो रही हैं. हर दिन होने वाली मौतों की संख्या भी कम हो रही है.
    • एनएचएस के नाइटेंगल वार्ड को ख़ास तौर पर वेंटिलेटर की ज़रूरत वाले मरीज़ों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे पैन्डेमिक ख़त्म होने के बाद किसी अन्य मक़सद के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इन्हें कुछ महीनों तक रिज़र्व रखा जाएगा.
    ब्रिटेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  20. लॉकडाउन की मार किसानों पर

    भारत में जारी लॉकडाउन से सबसे ज़्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. किसानों ने फ़सल तो बंपर उगा ली लेकिन अब फसल खरीदने वाले नहीं मिल रहे हैं. ये आशंका है कि आने वाले दिनों में किसानों की मुश्किल और बढ़ सकती है. पूरी कहानी, इस वीडियो में.