लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली धमकी पर क्या बोले पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, अश्वनी पासवान और कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इज़ाज़त. कल कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे.

    लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    इसराइल का ईरान पर हमले को लेकर मुस्लिम देशों में क्या चल रहा है? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    तुर्की को क्या भारत और चीन ने मिलकर रोक दिया, टर्किश और रूसी एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ज़ेलेंस्की को पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान का क्यों है शिकवा, क्या बोले. ये रिपोर्ट विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    राजस्थानः पंचायत के फ़रमान पर तीन परिवारों को गाँव से निकाला, एक महीने से भटक रहे परिवार– ग्राउंड रिपोर्ट. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली धमकी पर क्या बोले पप्पू यादव

    पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    पप्पू यादव ने सोमवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने सामाजिक न्याय की लड़ाई में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं. मेरी किसी से ज़िंदगी में व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है."

    "देश के हित में झारखंड महागठबंधन के लिए मैं काम कर रहा हूं. अब मेरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है. दायित्व सरकार का है."

  3. प्रियंका गांधी वायनाड की जनता से क्या बोलीं?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी

    कांग्रेस की महासचिव और वायनाड की लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके मुद्दे सुलझाने के लिए आप मेरा साथ दीजिए.

    प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली करते हुए कहा, "मेरा चुनाव में साथ दीजिए ताकि मैं आपकी आवाज उठा सकूं और आपके मुद्दे सुलझाने को लेकर सरकार पर दवाब डालूं."

    प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं.

    केरल की वायनाड सीट पहले उनके भाई राहुल गांधी के पास थी. उन्होंने दो लोकसभा सीटों वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था. दोनों सीट से जीत दर्ज की, लेकिन फिर रायबरेली को चुना.

    वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. मतगणना 23 नवंबर को होगी.

  4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की आरपीआई के लिए छोड़ी ये सीट

    रामदास अठावले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रामदास अठावले

    बीजेपी ने सोमवार को बताया कि वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिस्से से गठबंधन साथियों के लिए कौन सी चार सीटें छोड़ रही है.

    बीजेपी ने बडनेरा सीट युवा स्वाभिमान पार्टी, गंगाखेड सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) के लिए कलिना सीट और शाहुवाडी सीट जन सुराज्य शक्ति पक्ष के लिए छोड़ी है.

    बीजेपी का बयान

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी का बयान

    केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों मे सीट बंटवारे को लेकर आज ही बयान दिया था.

    रामदास अठावले ने कहा, “मैंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है. मैंने उनको एक पत्र भी दिया है. रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है.”

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

  5. भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर क्या बोले हर्षित राणा

    हर्षित राणा (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हर्षित राणा (फाइल फोटो)

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हर्षित राणा का टीम इंडिया में चयन हुआ है.

    ईएसपीएन को दिए इंटरव्यू में क्रिकेटर हर्षित राणा ने कहा, "जब टीम की घोषणा हुई तभी मुझे पता चला कि मैं ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं. लेकिन मुझे संकेत मिल चुका था कि मेरा चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हो सकता है क्योंकि उन्होंने मुझे तैयारी करने के लिए टीम के साथ रखा हुआ था."

    "ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं मैदान पर जिस तरह के प्रतिस्पर्धी रवैये के साथ क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं,वह ऑस्ट्रेलिया से बहुत मिलता है."

    "मेरे पिता का सपना है कि मैं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कभी लॉर्ड्स में टेस्ट खेलूं, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया अधिक पसंद है. मुझे ख़ुद पर गर्व है कि मेरा नाम इस दौरे के लिए आया."

    गौरतलब बात यह है कि इस सीरिज के जरिए उनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू होगा.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट ‘दिनभर पूरा दिन, पूरी ख़बर‘ मोहन लाल शर्मा और मोहम्मद शाहिद से लाइव यहां क्लिक करके सुनिए.

  7. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शरद पवार की एनसीपी ने की सूची जारी, किसे मिला टिकट

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शरद पवार की एनसीपी गठबंधन महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की.

    इसमें सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. काटोल से सलील अनिल देशमुख, खानापुर से वैभव सदाशिव पाटील और सिंदखेड़ा से संदीप बेडसे को टिकट दिया गया है.

    उम्मीदवारों की लिस्ट

    इमेज स्रोत, @NCPspeaks

    इमेज कैप्शन, उम्मीदवारों की लिस्ट

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. राज्य में एक तरफ सत्ताधारी एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महायुति है.

    वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महाविकास अघाड़ी है.

  8. रूस में उत्तर कोरिया के सैनिकों की तैनाती पर क्या बोला नेटो?

    नेटो के सेक्रेटरी जनरल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेटो के सेक्रेटरी जनरल

    नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो ने पहली बार कहा कि उत्तर कोरिया के सैनिक रूस के कुर्स्क में तैनात हैं.

    नेटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रुटे ने सोमवार को दक्षिण कोरिया की सुरक्षा और रक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि वो ऐसा कई हफ्तों की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद कह रहे हैं.

    पिछले सप्ताह ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस दावे को ख़ारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया के सैनिक रूस पहुंचे हैं.

    हाल ही में दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा था कि उत्तर कोरिया के 1500 सैनिक रूस पहुंच चुके हैं.

    यूक्रेनी सेना की कई खुफिया रिपोर्टों में भी दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया रूस के साथ एक नजदीकी सैन्य गठजोड़ तैयार कर रहा है.

    रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग चल रही है.

  9. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के काफ़िले पर हमला, सेना बोली- एक आतंकी का शव बरामद

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सेना का ऑपरेशन

    जम्मू कश्मीर के अखनूर में सोमवार को भारतीय सेना पर हमला हुआ है. इसके बाद सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना के व्हाइट नाइट कोर ने कहा, " एक आतंकी का शव हथियार के साथ बरामद किया है. ऑपरेशन जारी है."

    व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि चरमपंथियों ने सुंदरबनी में सेना के काफ़िले पर गोलियां चलाई हैं.

    व्हाइट नाइट कोर ने कहा, "हमारे सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया और हमले को विफल किया. कोई घायल नहीं हुआ है. आंतकवादियों के ख़िलाफ़ सर्च ऑपरेशन जारी है."

    हाल ही में गुलमर्ग इलाके में भी सेना के वाहन पर हमला हुआ था. हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई थी.

  10. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की तीसरी सूची जारी, किसे मिला टिकट?

    बीजेपी ने की तीसरी सूची जारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ

    बीजेपी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी. इसमें पार्टी ने 25 नेताओं को टिकट दिया है.

    बीजेपी ने मुर्तिजापुर (अनुसूचित जाति) से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखड़े और मोर्शी से उमेश (चंदू) आत्मारामजी यावलकर को उम्मीदवार बनाया है.

    बीजेपी की सूची

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, बीजेपी की सूची

    इसके अलावा आर्वी से सुमित किशोर वानखेड़े, कटोल से चरणसिंग बाबूलालजी ठाकुर और सावनेर से डॉ. आशीष रंजीत देशमुख को टिकट दिया है.

    बीजेपी की सूची

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, बीजेपी की सूची

    बीजेपी ने चंद्रपुर (अनुसूचित जाति) से किशोर गजाननराव जोरगेवार और आर्णी (अनुसूचित जनजाति) से राजू नारायण तोडसाम को टिकट दिया है.

    बीजेपी ने दूसरी सूची में 22 नेताओं को टिकट दिया है. वहीं पहली सूची में 99 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

    महाराष्ट्र में एक तरफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महायुति है.

    वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी वाला गठबंधन महाविकास अघाड़ी है.

  11. झारखंड विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव बीजेपी को लेकर क्या बोले?

    हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को चुनावी रैली की.

    हेमंत सोरेन ने झारखंड के गोड्डा में कहा, "हमने पांच साल काम किया है. इस कारण वोट के लिए आपके सामने अपील कर रहे हैं. कोरोनाकाल और विपक्ष (बीजेपी) के षड्यंत्र को विफल किया है."

    "एक तरफ आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक खड़ा है. दूसरी तरफ पूंजीपतियों की जमात खड़ी है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने चुनाव लड़ रही है."

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "झारखंड में सबसे ज्यादा राज बीजेपी ने किया, लेकिन झारखंड को बर्बाद करने का काम किया."

    झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. इसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा.

  12. पाकिस्तान क्रिकेट वनडे और टी-20 के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफ़ा

    गैरी कर्स्टन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने छह महीने के अंदर ही इस्तीफ़ा दे दिया है.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की.

    पीसीबी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट के टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी को वनडे और टी-20 टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है.

    भारत की 2011 में वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम के कोच रहे कर्स्टन को पीसीबी ने इस साल अप्रैल के आखिर में हेड कोच नियुक्त किया था.

  13. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    इसराइल के हमले के बाद ईरान के अगले क़दम पर नज़र, क्या कहते हैं वहाँ के अख़बार?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग पसंद की असलियत क्या है?- विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    'शिफ़्टों से फ़ुर्सत नहीं, सब कोल्हू के बैल' कनाडा में ख़ालिस्तान आंदोलन को कितना समर्थन? इस ग्राउंड रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह, हमास के बीच जंग को कौन रोक सकता है?- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. पुलिस हिरासत में मौत के बाद पीड़ित परिवार ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात

    लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के साथ पीड़ित परिवार

    इमेज स्रोत, @myogioffice

    इमेज कैप्शन, लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के साथ पीड़ित परिवार

    लखनऊ में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद, पीड़ित परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की है.

    योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा, एक आवास, बच्चों को मुफ़्त शिक्षा और दूसरी सरकारी सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश दिया है.

    लखनऊ के चिनहट थाने में मोहित पांडे नाम के एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के बाद राज्य में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा था.

    यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए थे.

    राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी घटना को निंदनीय बताया था.

    शनिवार की इस घटना पर पुलिस ने मुक़दमा भी दर्ज किया है. उस दिन आदेश नाम के व्यक्ति के साथ मोहित का विवाद हुआ उसके बाद पुलिस मोहित को अपने साथ ले गई थी.

    मृतक के घर वालों का आरोप है कि आदेश स्थानीय नेता का रिश्तेदार है जिसकी वजह से पुलिस ने छोटे से मामले को लेकर उनकी पिटाई की.

    रात 2 बजे के क़रीब तबीयत बिगड़ने पर मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

  15. हमास ने कहा- इसराइल ने ग़ज़ा के एक स्कूल में विस्थापितों के कैंप पर किया हमला

    इसराइल ने ग़ज़ा के एक स्कूल पर किया हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल ने ग़ज़ा के एक स्कूल पर किया हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    हमास ने कहा है कि ग़ज़ा के एक स्कूल में विस्थापित बेघरों के लिए बनाए गए एक आश्रय पर ताज़ा इसराइली हमले में कई लोगों की मौत हुई है.

    हालांकि अभी तक हमले में मारे गए लोगों की सही संख्या के बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

    ग़ज़ा में हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मैसेंजिंग ऐप टेलीग्राम पर एक संदेश जारी करते हुए कहा, हमले में मारे गए और घायल हुए कई लोगों का पता चल गया है, जबकि दूसरे लोगों की तलाश जारी है.

    फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा और समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मारे जाने वाले लोगों में तीन पत्रकार भी शामिल हैं.

    इधर बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भी उत्तरी ग़ज़ा में बड़े पैमाने पर हो रही मौतों पर अपनी चिंता ज़ाहिर की है.

    उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ग़ज़ा में लोगों को खाने और आश्रय की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

  16. बीजेपी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के ख़िलाफ़ किसे बनाया उम्मीदवार

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, FB/HEMANT SOREN

    इमेज कैप्शन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (फ़ाइल फ़ोटो)

    झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है.

    अपनी इस दूसरी सूची में बीजेपी ने केवल दो उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है. इस बात की घोषणा बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए भी की है.

    बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ख़िलाफ़ बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम को उम्मीदवार बनाया है.

    झारखंड बीजेपी की दूसरी लिस्ट

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    इमेज कैप्शन, झारखंड बीजेपी की दूसरी लिस्ट

    ताज़ा सूची में टुंडी से पार्टी ने विकास महतो को टिकट दिया है.

    झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनने के लिए मतदान होना है. चुनावों के नतीजों का एलान 23 नवंबर को होगा.

    राज्य में महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला होगा.

    महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा कांग्रेस, राजद और वाम दल शामिल हैं.

    एनडीए में बीजेपी, आजसू, जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं.

  17. लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत पर क्या बोले राज्य के उपमुख्यमंत्री, सैयद मोज़िज इमाम, लखनऊ

    यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

    लखनऊ के चिनहट थाने में मोहित पांडे नाम के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सरकार ने थाने के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

    मामले की जांच के लिए गोमती नगर विस्तार के प्रभारी निरीक्षक को सौपा गया है.इस घटना में 103(1) 61(2) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

    पुलिस के मुताबिक़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है इसलिए आगे जांच के लिए के लिए भेजा जाएगा. ये जानकारी लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर दी है.

    घटना शनिवार की है जब किसी आदेश नाम के व्यक्ति के साथ मोहित का विवाद हुआ उसके बाद पुलिस मोहित को अपने साथ ले गयी.

    मृतक के घर वालों का आरोप है कि आदेश स्थानीय नेता का रिश्तेदार है जिसकी वजह से पुलिस ने छोटे से मामले को लेकर पिटाई की है.

    रात के 2 बजे के करीब तबीयत ख़राब होने पर मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बच पायी ,जिसके बाद घर वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है.

    यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ये घटना दुखद है और सरकार इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी.

    बृजेश पाठक ने कहा कि घटना को सरकार ने गंभरीता के साथ लिया है. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. हत्या मुक़दमा दर्ज किया गया है. हर स्थिति में न्याय मिलेगा.

  18. जम्मू कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहनों पर चरमपंथी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

    कश्मीर में भारतीय सेना पर फिर हुआ हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कश्मीर में भारतीय सेना पर फिर हुआ हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    जम्मू कश्मीर में एक बार फ़िर से भारतीय सेना पर हमला हुआ है.

    भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा, "आतंकवादियों ने असारी और सुंदरबनी में सेना के काफ़िले पर गोलियां चलाई हैं. हमारे सैनिकों ने तुरंत जवाब दिया और हमले को विफल किया. कोई घायल नहीं हुआ है. आंतकवादियों को ख़िलाफ़ सर्च ऑपरेशन जारी है."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों को खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी.

    पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एक एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी, तभी गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई.

    बीते गुरुवार को कश्मीर गुलमर्ग इलाके में भी सेना के वाहन पर हमला हुआ था. हमले में दो सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हो गई थी.

  19. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति में सीट बंटवारे पर क्या बोले रामदास अठावले

    रामदास अठावले

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, रामदास अठावले

    केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों मे सीट बंटवारे को लेकर अपना पक्ष रखा है.

    आरपीआई केंद्र सरकार वाली एनडीए गठबंधन और महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन का हिस्सा है. हालांकि अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में गठबंधन में आरपीआई को एक भी सीट नहीं मिली है.

    एक बयान में रामदास अठावले ने कहा, “मैंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है. मैंने उनको एक पत्र भी दिया है. रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है.”

    अठावले ने कहा, “रिपब्लिकन पार्टी ईमानदार कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हम जो भी फ़ैसले लेते हैं वह बड़े दिल से लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के लिए काम हो रहे हैं. इसलिए रिपब्लिकन पार्टी एनडीए और महायुति के साथ हैं.”

    रामदास अठावले का कहना है, “हमने देवेंद्र फडणवीस को पत्र दिया है कि सीटों के बंटवारे के बारे में जो चर्चा हुई तो एक बार भी हमें नहीं बुलाया. हमने 21 जगहों की लिस्ट बावनकुले जी को दे दी थी. उसमें से 4-5 जगह रिपब्लिकन पार्टी को देने का फ़ैसला होना चाहिए.”

    आरपीआई अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, “अभी दो-तीन दिन बाकी है. अभी तक रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है.ये हमारी पार्टी और समाज के लिए एक बड़ा धक्का है.”

    उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि महायुति के नेताओं की आरपीआई की उपेक्षा करना ठीक नहीं है. आज देवेंद्र जी से बात हुई है. उन्होंने बीजेपी के कोटे की जो कालीना सीट है वो आरपीआई को देने का वादा किया है.

  20. कमला हैरिस के प्रचार अभियान का ट्रंप पर निशाना, ट्रंप की रैली में शामिल हुए एलन मस्क

    कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमला हैरिस (फ़ाइल फ़ोटो)

    रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क रैली के दौरान ही कमला हैरिस के प्रचार अभियान के सदस्यों ने ट्रंप पर जुबानी निशाना साधा है.

    वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी रैलियों में लगातार मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी सहयोगी कमला हैरिस के कार्यकाल की आलोचना कर रहे हैं.

    डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के प्रचार अभियान के सदस्यों ने ट्रंप को घेरे में लेते हुए कहा, वे हमेशा वादे करते हैं और हमेशा उसे पूरा करने में नाक़ाम रहते हैं.

    डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान ने ट्रंप को ‘अस्थिर’ बताते हुए कहा, "वे अपने दूसरे कार्यकाल में असीमित ताक़त चाहते हैं. ट्रंप ने अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने और उनको जेल भेजने का वादा किया है."

    डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एलॉन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एलॉन मस्क

    वहीं अमेरिकी कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने भी ट्रंप की न्यूयॉर्क रैली में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

    हालांकि मंच पर मस्क ने पहले डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप का स्वागत किया.

    इस अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. वहीं मिलेनिया ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में अभी तक अपनी बेहद कम मौजूदगी दर्ज कराई है.

    मस्क ने यह भी कहा है कि पांच नवंबर को चुनाव होने तक हर रोज़ वो सात स्विंग स्टेट्स के किसी एक रजिस्टर्ड वोटर को दस लाख अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब साढ़े आठ करोड़ रुपये देंगे.

    इस स्कीम के तहत विजेता का चुनाव उन लोगों में से होगा जो डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क के 'अमेरिका पीएसी' नाम के ग्रुप की याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके लिए रजिस्टर्ड वोटर होना ज़रूरी है.

    पेंसिल्वेनिया में मस्क ऐसा करने वालों को 100 डॉलर दे रहे हैं और किसी और को रेफ़र करने पर 100 डॉलर अलग से दिए जा रहे हैं. बाकी स्विंग स्टेट्स में किसी और को रेफ़र करने पर 47 डॉलर दिए जा रहे हैं.