डोनाल्ड ट्रंप की सज़ा पर फ़ैसले को कोर्ट ने फिर से टाला

न्यूयॉर्क की एक अदालत की ओर से अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपराधिक सज़ा पर दिए जाने वाले निर्णय को फिर से टाल दिया गया है.

सारांश

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े और सौरभ यादव

  1. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    मंगलवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - 23 नवंबर को महाराष्ट्र की सत्ता में कौन आएगा? ये सवाल महाराष्ट्र और राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर शख़्स ने ज़रूर जानना चाहा होगा.महाराष्ट्र चुनाव का नतीजा क्या होगा? जानिए इन पांच राजनीतिक विश्लेषकों की राय. इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक नियुक्तियां करना शुरू कर दिया है. ट्रंप के वफ़ादार और भारतीय मूल के काश पटेल का नाम इतनी चर्चा में क्यों है? पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सोमवार को शुरू हुए अरब-इस्लामिक देशों के सम्मेलन में गज़ा और लेबनान में इसराइल की सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की है.सऊदी अरब में इस्लामिक देशों का जमावड़ा, जानिए क्या-क्या हुआ. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    - पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का लाहौर शहर और भारत की राजधानी दिल्ली इस समय गर्द और धुएं के बादलों यानी स्मॉग की चपेट में हैं. लाहौर और दिल्ली में स्मॉग: पंजाब कितना ज़िम्मेदार? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. डोनाल्ड ट्रंप की सज़ा पर फ़ैसले को कोर्ट ने फिर से टाला

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    न्यूयॉर्क की एक अदालत की ओर से अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपराधिक सज़ा पर दिए जाने वाले निर्णय को फिर से टाल दिया गया है. न्यायाधीश ने कम से कम 19 नवंबर तक कोई भी फ़ैसला टाल दिया है.

    जस्टिस जुआन मर्चन ने ट्रंप के वकील और मैनहेटन के अभियोजकों दोनों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, जिसमें मौजूदा समयसीमा पर एक और सप्ताह के लिए रोक लगाने का अनुरोध किया गया था.

    अभियोजक मैथ्यू कोलांगेलो ने कोर्ट को लिखा है, “लोग इस बात को लेकर सहमत हो गए हैं कि यह अनोखी परिस्थितियां हैं.”

    न्यूयॉर्क के जज को यह तय करना है कि क्या 'हश मनी' मामले में दोष को बरक़रार रखना चाहिए और सज़ा के लिए आगे बढ़ना चाहिए या राष्ट्रपति पद के लिए मिली छूट पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर इसे रद्द कर देना चाहिए.

  3. ट्रंप प्रशासन में इन नामों को मिल सकते हैं बड़े पद

    चुनाव जीतने के बाद धीरे धीरे ट्रंप प्रशासन आकार लेने लगा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चुनाव जीतने के बाद धीरे धीरे ट्रंप प्रशासन आकार लेने लगा है

    अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक चीन के प्रति कड़ा रुख रखने वाले फ्लोरिडा के दो सांसदों को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में विदेश मामलों में बड़े पद मिल सकते हैं.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को सूत्रों ने बताया है कि सीनेटर मार्को रुबियो के विदेश मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

    सीबीएस न्यूज़ का कहना है कि वेटरन सैनिक माइकल वाल्टज़ को ट्रंप का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया जा सकता है. वह पसंसदीदा माने जा रहे हैं.

    सीबीएस न्यूज़ के ही मुताबकि साउथ डकोटा की गर्वनर क्रिस्टी नोएम भी ट्रंप की सरकार में होमलैंड सुरक्षा सचिव के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं.

    रुबियो और वाल्टज़ के कार्यालय ने बीबीसी की ओर से किए गए टिप्पणी के निवेदन का कोई जवाब नहीं दिया है.

    ट्रंप के चुनावी अभियान की सह अध्यक्ष सूज़ी वाइल्स ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम करेंगी.

    पूर्व पुलिस अधिकारी टॉम होम जिन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल में सेवा दी थीं वे अमेरिकी सीमा के इंचार्ज की भूमिका निभाएंगे.

    सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबकि न्यूयार्क कांग्रेस की सदस्य एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र एंबेसडर की भूमिका की पेशकश की गई है.

    न्यूयार्क के पूर्व कांग्रेस सदस्य ली जेल्डीन इनवॉयरमेंट प्रोटेक्सन एजेंसी (ईपीए) का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं. लेकिन इसके लिए सीनेट की सहमति ज़रूरी होगी.

    रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग को संचालित के लिए शार्टलिस्ट किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन से जुड़े कई लोगों ने सीबीएस न्यूज़ को इसकी जानकारी दी है.

    पिछले हफ्ते राष्ट्रपति चुनावों में मिली जीत के बाद ट्रंप का प्रशासन धीरे धीरे आकार लेने लगा है.

    ये भी पढ़ें-

  4. वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में क्या कहा?

    गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मुंबई के घाटकोपर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्तावित वक़्फ़ बोर्ड बिल पर टिप्पणी की है.

    घाटकोपर में चुनावी सभा के दौरान अमित शाह ने वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और एनसीपी (एससीपी) सुप्रिया सुले पर निशाना साधा है.

    गृह मंत्री ने कहा है, "अभी अभी हमारी सरकार ने संसद में वक़्फ़ बोर्ड के क़ानून में सुधार का बिल रखा है. कुछ दिन पहले कर्नाटक जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वक़्फ़ बोर्ड ने गांव के गांव को वक़्फ़ की संपत्ति घोषित कर दी."

    उन्होंने कहा है, "कई मंदिर, कई सारे लोगों के घर और किसानों की भूमि को वक़्फ़ की संपत्ति घोषित कर दी. ये सुधार होने के बाद कोई आपकी संपत्ति को वक़्फ़ की संपत्ति घोषित नहीं करेगा."

    गृह मंत्री ने कहा है, "ये राहुल बाबा, सुप्रिया सुले और संजय राउत सभी इसका विरोध करते हैं. मगर मैं कहकर जाता हूं इनको विरोध करने दीजिए नरेंद्र मोदी सरकार वक़्फ़ का क़ानून डंके की चोट पर बदलने वाली है."

  5. राहुल गांधी ने संविधान को दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्या कहा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.

    राहुल गांधी ने कहा है, "मैं गारंटी लिखकर कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री जी ने इस किताब को पढ़ा तक नहीं है. अगर प्रधानमंत्री ने यह किताब पढ़ी होती तो जो इस किताब के अंदर लिखा है उसकी इज्जत करते."

    उन्होंने कहा, "संविधान से हिंदुस्तान की संस्थाएं निकलती हैं. इस किताब में लिखा है कि एक व्यक्ति को एक वोट (का अधिकार) मिलना चाहिए."

    राहुल गांधी ने कहा है, "चुनाव होते हैं. हिंदुस्तान में लोकतंत्र हैं संविधान के कारण है और संविधान है तो आंबेडकर जी के कारण, गांधी जी के कारण, फूले जी, भगवान बुद्ध के कारण है. 24 घंटा नरेंद्र मोदी जी और आरएसएस के लोग इस पर आक्रमण करते हैं."

    उन्होंने कहा है, "संविधान पर कहीं लिखा हुआ है कि महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करना चाहिए? लिखा है इसमें कहीं कि विधायक को पैसा देकर महाराष्ट्र की सरकार गिरानी चाहिए? तो जब इन्होंने महाराष्ट्र की सरकार को आपके हाथों से चोरी किया तो इन्होंने संविधान को कमजोर किया."

    ये भी पढ़ें-

  6. पूर्व पीएम को लिखे गए फ़र्ज़ी पत्र के मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को किया बरी

    जगदीश टाइटलर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (फाइल फोटो)

    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और अभिषेक वर्मा को बरी कर दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह मामला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे गए एक पत्र से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक चीनी टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों को वीज़ा में छूट देने की बात कही गई थी. आरोप था कि यह पत्र एक कांग्रेस नेता के फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखा गया था.

    जगदीश टाइटलर के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “यह बहुत ही अच्छा निर्णय है. हम बहुत खुश हैं कि माननीय न्यायालय ने हमारी दलीलों को और हमारे केस को महत्व दिया है.”

    उन्होंने कहा है, “कोर्ट ने गवाहों के आचरण और जिस तरह से हमारे सबूत आए उसकी सराहना की है. कोर्ट ने सीबीआई के केस को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया है और कोर्ट ने यहां तक कह दिया है कि ऐसा कोई भी सबूत नहीं है कि जो बताता हो कि सीबीआई की ओर से लगाए गए आरोप एक प्रतिशत भी सच हैं."

    जगदीश टाइटलर के वकील ने कहा है, “कोर्ट ने दोनों आरोपियों जदगीश टाइटलर और अभिषेक वर्मा को बरी कर दिया है.”

  7. मणिपुर: मुठभेड़ के अगले दिन दो शव बरामद, कई जगह हिंसा और छह लोगों के लापता होने की ख़बर, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    इमेज कैप्शन, मणिपुर के जिरीबाम में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए थे 10 संदिग्ध चरमपंथी

    मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 संदिग्ध चरमपंथियों की मौत के बाद इंफाल वेस्ट ज़िले में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई है.

    इंफाल वेस्ट के पुलिस अधीक्षक शिवकांता सिंह ने बीबीसी से कहा,"सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद पहाड़ की तरफ से कोत्रुक गांव समेत कांगचुप और फेयेंग गांव में लगातार फ़ायरिंग की गई. सदर पहाड़ से हथियारबंद उग्रवादियों ने न केवल फ़ायरिंग की बल्कि कांगचुप गांव में खाली पड़े कुछ मैतेई लोगों के मकानों में भी आग लगा दी.रात के समय कुछ वाहनों को भी जलाया गया है. फिलहाल उन जगहों पर सीआरपीएफ़,बीएसएफ़ और मणिपुर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है."

    मणिपुर का कोत्रुक गांव पहली बार कथित तौर वहां हुए ड्रोन हमले के बाद सुर्खियों में आया था. इस बीच जिरीबाम पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ वाली जगह से दो लोगों के शव बरामद किए हैं. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त 62 साल के लैशराम बरेल और 71 साल के मैबाम केशवो सिंह के रूप में की है. ये दोनों लोग मैतेई समुदाय के बताए जा रहे हैं, जो बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के एक राहत शिविर में रह रहे थे.

    सोमवार शाम को उस इलाके में मुठभेड़ के बाद शिविर से 10 लोग लापता होने की खबर आई थी, जिनमें ये दोनों शामिल थे.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी राहत शिविर में रह रहे छह लोग और लापता हैं जिनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ रखा है. पहाड़ी जिले फ़ेरज़ावल से सटे जिरीबाम के जकुराधोर और बोरोबेकरा क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद से स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. जबकि ज़िला प्रशासन ने समूचे जिरीबाम में कर्फ्यू लगा दिया है.

    जिरीबाम में रहने वाले एक कुकी नेता ने कहा,"मृतकों के परिवार वालों को अभी तक शव सौंपे नहीं गए है. प्रशासन ने सभी 10 शवों को पोस्टमॉर्टम करने के लिए सिलचर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा है.हमारे लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराज़गी है. मरने वाले युवक उग्रवादी नहीं थे बल्कि अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए विलेज वॉलंटियर के तौर पर काम कर रहें थे. यह हमारी जनजाति के साथ अन्याय किया गया है."

    मणिपुर हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कुकी जनजाति के प्रभावी छात्र संगठन कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने एक नोटिस जारी कर सीआरपीएफ को चेतावनी दी है

    इस घटना के बाद कुकी-ज़ो जनजाति के प्रमुख संगठनों ने कुकी बहुल इलाकों में मंगलवार सुबह 5 बजे से पूर्ण बंद का एलान किया था जिसका व्यापक असर पड़ा है.उधर कुकी-ज़ो काउंसिल ने जिरिबाम में सीआरपीएफ जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 युवकों को ग्राम स्वयंसेवक बताया है.

    इस घटना से जुड़े एक बयान में काउंसिल ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 मई से जारी हिंसा के बाद से मुठभेड़ की ऐसी किसी भी घटना में इतनी तादाद में लोग नहीं मरे है. ये पूरी योजना के साथ निर्दोष कुकी युवकों पर किया गया हमला है. यह घटना इस क्षेत्र से असम राइफल्स को हटाकर उनकी जगह सीआरपीएफ को तैनात करने के एक छिपे हुए मकसद के तहत की गई घटना है.

    कुकी जनजाति के प्रभावी छात्र संगठन कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने एक नोटिस जारी कर सीआरपीएफ को चेतावनी दी है. इस नोटिस में सीआरपीएफ जवानों को उनके कैंप परिसर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. इस नोटिस में यह भी लिखा हुआ है कि यदि कोई सीआरपीएफ जवान इस नोटिस का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे ऐसा अपने जोखिम और जिम्मेदारी पर करना होगा.

    इस मुठभेड़ बाद से मैतेई-कुकी बहुल ज़िलों की सीमा पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. इसके अलावा कई जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए है और संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही हैं.

  8. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में छापेमारी के दौरान क्या बरामद किया गया, ईडी ने बताया

    झारखंड में ईडी की छापेमारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड में ईडी की छापेमारी

    झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को छापेमारी की. ईडी ने रांची के एक होटल में इस मामले को लेकर छापेमारी की.

    अब प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट छापेमारी के दौरान क्या क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी दी है.

    ईडी ने कहा है, "रांची ईडी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड और बंगाल में पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत 17 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है."

    ईडी ने कहा है, "छापेमारी के दौरान अब तक नकली आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के कागजात, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार कार्ड बनाने के लिए ब्लैंक प्रोफॉर्मा सहित कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया है. आगे तलाश की जा रही है."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ईडी ने सितंबर महीने में पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक मामाला दर्ज किया था. इस मामले में मानव तस्करी के ज़रिए बांग्लादेश से महिलाओं को झारखंड लाने के आरोपों की जांच की जा रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इस मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्जनभर से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

  9. चीन में कार ने भीड़ को रौंदा, दर्जनों की मौत, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    चीन

    इमेज स्रोत, EBU

    इमेज कैप्शन, कार चलाने वाला शख्स फिलहाल कोमा में है

    चीन के ज़ुहाई में एक स्टेडियम के बाहर व्यायाम कर रहे लोगों की भीड़ को एक कार ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए हैं.

    एक 62 वर्षीय शख्स ने ज़ुहाई के स्पोर्ट्स सेंटर में अपनी एसयूवी कार घुसा दी. अधिकारियों ने इसे 'गंभीर हमला' करार दिया है. चीनी मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार घायलों में बड़ी संख्या बुज़ुर्गों, युवाओं और बच्चों की है.

    कार चलाने वाले शख्स ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि अभियुक्त खुद के हमले से चोटिल होकर कोमा में हैं.

    हैरानी वाली बात ये है कि ये हादसा शहर में हो रहे बड़े सिविल और मिलिट्री एयरशो के लिए मौजूद कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच हुआ है.

    पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच ये संकेत देते हैं कि अभियुक्त अपने तलाक़ के बाद संपत्ति के सेटलमेंट से नाखुश था और इसी वजह से उसने लोगों पर कार चला दी.

    हालांकि, कोमा में होने के कारण वह पुलिस के सवालों का जवाब देने में अक्षम हैं.

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने चाइनीज़ न्यूज़ मैग़ज़ीन कैक्सिन को बताया कि स्टेडियम में कम से कम छह समूह में लोग रोज़ाना की तरह ही वॉक के लिए आए थे, जब ये दुर्घटना हुई. मामले की जाँच जारी है.

  10. दिनभर की अहम ख़बरें

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड में यूसीसी ज़रूर आएगा लेकिन आदिवासी समुदाय इसके दायरे से बाहर रहेगा

    दिनभर की आपाधापी में अगर आपसे अब तक की बड़ी ख़बरें छूट गई हैं तो आप इन्हें नीचे दिए गए लिंक्स पर पढ़ सकते हैं:

    - गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर जीते तो झारखंड में यूसीसी जरूर आएगा. अमित शाह ने कहा है कि आदिवासियों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जाएगा. ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - मध्य प्रदेश के खिलाफ़ होने वाले रणजी मैच के लिए भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई है. ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - कनाडा में रहने वाले ख़ालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में हमले की धमकी दी है. पन्नू ने एक वीडियो मेसेज में कहा है कि वो 'अयोध्या की बुनियाद हिला देंगे.' ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फ़ैज़ान ख़ान नाम के एक वकील को गिरफ़्तार किया है. ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - झारखंड में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की. ज़्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  11. योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा- 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुझपर बहुत नाराज़ हो रहे हैं'

    योगी आदित्यानाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (फाइल फोटो)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एक टिप्पणी पर जवाब दिया है.

    दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिना योगी आदित्यनाथ का नाम लिए उनके पहनावे और शक्ल सूरत का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा था.

    योगी आदित्यनाथ ने खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "तीन दिन से कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी मुझ पर बहुत नाराज़ हो रहे हैं."

    उन्होंने कहा है, "खड़गे जी मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है राजनीतिक स्वार्थ बाद में. यही अंतर है एक योगी में और आप में."

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है, "मेरे लिए देश पहले है क्योंकि मेरे नेता मोदी जी ने यह बताया है कि पहले हर काम देश के नाम लेकिन आपके लिए कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति पहले है."

    उन्होंने कहा है, "यही कारण है कि आप न सच्चाई बोल पा रहे हैं न समझ पा रहे हैं."

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था?

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, "कौन एक साधु के वेश में रहते हैं, एक अच्छे राजनेता बन गए हैं. मुख्यमंत्री भी बने हैं. गेरुआ कपड़े पहनते हैं और सर पर बाल भी नहीं रखते हैं."

    उन्होंने कहा था, "ऐसे एक नेता हैं, बीजेपी ने पैदा किए हैं. मैं बीजेपी को यह कह रहा हूं या तो सफेद कपड़े डालो या तो संन्यासी के कपड़े डालते हो, गेरुआ डालते हो तो राजनीति से बाहर हो जाओ."

    खड़गे ने कहा था, "उसकी पवित्रता क्या रही, एक तरफ गेरुआ कपड़े डालते हो, दूसरों को उपदेश देते हो, बटेंगे तो कटेंगे बोलते हो. आप का काम तो सबको जोड़ना है, सबसे प्रेम से बात करना है, सबको एक रखना है."

    उन्होंने कहा था, "ये लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर घूम रहे हैं और गरीबों की बात करते हैं. लोगों में विष भर रहे हैं. लोगों को तोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए इनसे होशियार रहना जरूरी है. अगर ऐसे लोगों को घर में नहीं बिठाएंगे तो संविधान की जगह मनुस्मृति आ जाएगी."

  12. अमित शाह ने कहा- झारखंड में यूसीसी ज़रूर आएगा, आदिवासियों पर दी ये जानकारी

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह

    गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर जीते तो झारखंड में यूसीसी जरूर आएगा.

    भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह के बयान के को पोस्ट किया है.

    सोशल मीडिया पोस्ट में गृह मंत्री के हवाले से कहा गया है, “ये लोग (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) एक झूठ फैला रहे हैं कि यूसीसी आएगा, तो आदिवासियों को परेशानी होगी.”

    पोस्ट में अमित शाह के हवाले से कहा गया है, “हमने तय किया है कि झारखंड में यूसीसी तो जरूर आएगा और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा, उन पर यूसीसी का कोई असर नहीं होगा.

    झारखंड में हुए भ्रष्टाचार पर क्या बोले अमित शाह?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह

    गृहमंत्री अमित शाह ने झरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है, "झरिया और धनबाद के लोगों किसी ने 350 करोड़ रुपये एक साथ देखा है क्या? कांग्रेस के सांसद जेएमएम सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपया पकड़ा जाता है."

    उन्होंने कहा है, "कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े जाते हैं. पूरे रांची की नोट गीनने की मशीनें लाई गईं. 27-27 मशीनें पूरा दिन गिनती रहीं मशीनें गरम हो गईं पर इनकी नोट खत्म नहीं हुई."

    गृह मंत्री ने कहा है, "ये 350 करोड़ रुपया, 35 करोड़ रुपया किसका है, हेमंत सोरेन का है क्या? कांग्रेस पार्टी का है क्या? ये 350 करोड़ रुपया झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं का है."

    उन्होंने कहा है, "जो ये लूट कर ले गए हैं और ये मानते हैं कि हमने लूट-खसोट कर दी कुछ नहीं होगा. मैं आज कह कर जाता हूं आप कमल के फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ों रुपये लूटने वालों को हम उलटा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे."

  13. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर हमलावर क्यों हुई बीजेपी

    नाना पटोले

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नाना पटोले के बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर है

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उनके बयान के बाद अब बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस पर पटलवार किया है.

    अकोला में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “....क्या अकोला ज़िले के ओबीसी के लोग बीजेपी को वोट देंगे. ये इतनी मस्ती में आ गए हैं कि अब ये तो भगवान हो गए हैं.”

    नाना पटोले के इस बयान के बाद बीजेपी नेता नवनीत राना ने भी उनपर पटलवार किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी लोगों को एकजुट करने की कोशिश करती है, जबकि कांग्रेस देश को बांटने का प्रयास करती है.

    उन्होंने कहा है, “वो हताश हैं क्योंकि वो देश पर शासन करते आए हैं. अब महाराष्ट्र के लोग समझ गए हैं कि कौन विकास करेगा और जो देश के लिए काम करेगा, लोग उन्हीं के साथ खड़े रहेंगे.”

    बीजेपी के एक अन्य नेता किरीट सोमैयाने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि नाना पटोले का बयान दिखाता है कि विपक्ष का महा विकास अघाड़ी गठबंधन हताश हो चुका है.

    महाराष्ट्र में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन आमने-सामने है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

  14. मोहम्मद शमी लंबे समय बाद करेंगे मैदान पर वापसी

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)

    मध्य प्रदेश के खिलाफ़ होने वाले रणजी मैच के लिए भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की बंगाल की रणजी टीम में वापसी हुई है.

    बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

    बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि मध्य प्रदेश के खिलाफ़ बंगाल की रणजी टीम को मजबूती देने के लिए मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.

    पोस्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जाने वाले मैच में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी करेंगे.

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)

    एसोसिएशन ने कहा है कि शमी जो कि पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में खेले गए वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे थे, मध्यप्रदेश के खिलाफ़ बंगाल की तेज़ गेंजबाज़ी की अगुवाई करेंगे.

    पोस्ट में कहा गया है कि बंगाल की टीम में शमी की वापसी न सिर्फ टीम को मजबूती देगी बल्कि पूरी टीम के मनोबल को भी बढ़ाएगी, जिसका मकसद रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में पहुंचना है.

    बंगाल की टीम अभी चार मैचों में आठ अंको के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है. बंगाल की टीम ने कर्नाटक खिलाफ़ अपने आखिरी मैच में तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए थे.

  15. यूपी लोक सेवा आयोग ने बताई परीक्षा में फेरबदल की वजह

    प्रदर्शनकारी छात्र

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रतिक्रिया दी है.

    यूपी लोक सेवा आयोग ने कहा है कि छात्रों के हित में ही परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही है जहाँ किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है.

    आयोग का कहना है, “पहले दूर-दराज के परीक्षा केन्द्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियों की सूचना मिली है जिससे योग्य छात्रों का भविष्य अनिश्चित हो जाता है. इसे खत्म करने और पूरी परीक्षा मेरिट के आधार पर संपन्न कराने के लिए इन केन्द्रों को हटाया गया है.”

    सोमवार को जारी बयान में आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जहां पाँच लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं वहां परीक्षा एक से अधिक पालियों में कराए जाने की व्यवस्था लागू की गई है.

    इसी के तहत पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा सात और आठ दिसंबर को यानी दो दिनों में और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में कराए जाने का फ़ैसला लिया गया है.

    यूपी लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने दावा किया कि इन परीक्षाओं के संबंध में अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र भेजकर बताया है कि कुछ टेलीग्राम चैनल और यू ट्यूबर्स परीक्षा को टलवाने की साजिश कर रहे हैं, ये चैनल परीक्षा के नॉर्मलाइज़ेशन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं और उम्मीदवारों को गुमराह कर रहे हैं.

    प्रदर्शकारी छात्र पीसीएस-2024 की प्री और आरओ एआरओ प्री परीक्षा को दो दिन में कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसके ख़िलाफ़ सोमवार सुबह करीब 11 बजे से ही प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है.

    अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएं. साथ ही वो नॉर्मलाइज़ेशन व्यवस्था लागू होने का भी विरोध कर रहे हैं.

  16. अभी तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.

    अब बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.

    दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.

    सऊदी अरब में इस्लामिक देशों का जमावड़ा, जानिए क्या-क्या हुआ. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश में मदरसों के ये शिक्षक फिर रहे हैं मारे-मारे, कोई वेल्डिंग कर रहा है तो कोई सिलाई कढ़ाई. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बिटकॉइन की क़ीमत में बड़े उछाल की क्या है वजह? क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब. इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ट्रंप से पूरी बातचीत में सर, सर कहते रहे, ट्रंप ने कहा- अच्छी अंग्रेज़ी है. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  17. ख़ालिस्तानी नेता पन्नू की अयोध्या की 'बुनियाद हिलाने' वाली धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, अरशद अफ़ज़ल ख़ान, बीबीसी हिंदी के लिए

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, ANI

    कनाडा में रहने वाले ख़ालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में हमले की धमकी दी है. पन्नू ने एक वीडियो मेसेज में कहा है कि वो 'अयोध्या की बुनियाद हिला देंगे.'

    इस धमकी के बाद पूरे अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है. इस परिसर और पूरे राम मंदिर की मुख्य जगहों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉट की तैनाती की गई है.

    अयोध्या के मेयर गिरीश त्रिपाठी ने इस धमकी के बारे में बीबीसी हिंदी से कहा, "अयोध्या की रक्षा भगवान करते हैं, इसलिए यहां कोई भी हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता. अयोध्या पहले से ही हाई सिक्योरिटी ज़ोन है. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादी हमलों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है. पन्नू की धमकी मिलने के बाद एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है."

    इसके अतिरिक्त पूरे अयोध्या में ही सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. साथ ही ख़ुफ़िया एजेंसियां और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉट के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीमें भी हाई अलर्ट पर हैं. पीएसी, सीआरपीएफ़ और यूपी पुलिस के जवानों की भी तैनाती बढ़ाई गई है.

  18. अमेरिकी पर्यावरण दूत ने क्यों कहा- ट्रंप का फिर से राष्ट्रपति चुना जाना निराशाजनक

    जॉन पोडेस्टा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जॉन पोडेस्टा जयवायु परिवर्तन नीति पर अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हैं

    संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी ‘पर्यावरण दूत’ जॉन पोडेस्टा ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई चाहने वालों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का फिर से राष्ट्रपति चुना जाना ‘बहुत निराशाजनक’ है.

    उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अज़रबैजान की राजधानी बाकू में चल रही सीओपी-29 की बैठक के पहले दिन एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है, “जनवरी महीने में हम एक ऐसे राष्ट्रपति को कुर्सी पर देखने वाले हैं जिनका जलवायु परिवर्तन के साथ रिश्ता ‘छलावा’ जैसे शब्दों से बना है और उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उठाए गए हमारे कदमों को ख़त्म करने और एक बार फिर से अमेरिका को पेरिस समझौते से हटाने की कसम खाई है.”

    वैश्विक तापमान में हो रही बढ़ोतरी को रोकने की उम्मीद के मक़सद से संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन को लेकर अज़रबैजान में बैठक हो रही है.

    कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज़ (सीओपी29) का मुख्य मक़सद एक सहमति बनाना है कि कैसे गरीब देशों के लिए पर्यावरण को नुक़सान पहुंचाने वाली गैस को निकलने से रोकने के लिए अधिक पैसे जुटाए जाएं.

    ऐसा इसलिए है ताकि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों से होने वाले नुकसान से निपटने में मदद मिल सके.

  19. यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर मायावती और अखिलेश यादव क्या बोले?

    यूपीपीएससी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर छात्रों के प्रदर्शन पर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों यानी मायावती और अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है.

    बीएसपी चीफ़ मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, "क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है. पेपर लीक पर रोक और परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा, जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी. सरकार इस ओर ध्यान दे."

    मायावती का कहना है कि छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न हालात की ख़बर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है.

    वहीं अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि भाजप के लोग जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई सांप्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें. अखिलेश यादव ने इस लिखित बयान में दावा किया है, "सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रियाप पूरी नहीं होती है. भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा किया है."

    यूपीएससी छात्रों का प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, ANI

    सोमवार को प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

    ये छात्र पीसीएस-2024 की प्री और आरओ एआरओ प्री परीक्षा को दो दिन में कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसके ख़िलाफ़ सोमवार सुबह करीब 11 बजे से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है.

    अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएं. साथ ही वो नॉर्मलाइज़ेशन व्यवस्था लागू होने का भी विरोध कर रहे हैं.

    इस मामले पर प्रयागराज के ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि सरकार को कई छात्र कमेटी ने सुझाव दिया था कि परीक्षा में धोखाधड़ी, पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं, इसलिए केवल सरकारी संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाना चाहिए.

    उनके मुताबिक़, “इसलिए आयोग ने सरकारी संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया है और क्योंकि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है इसलिए परीक्षा को दो दिनों में आयोजित कराने का फ़ैसला किया गया. ”

  20. शाहरुख़ ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक वकील को गिरफ़्तार किया, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    शाहरुख खान

    इमेज स्रोत, ANI

    मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फ़ैज़ान ख़ान नाम के एक वकील को गिरफ़्तार किया है.

    पिछले सप्ताह पुलिस ने रायपुर में पूछताछ के बाद फ़ैज़ान ख़ान को 11 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया था.

    रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में फ़ोन कर के शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. इसके बाद फ़ोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (मौत या गंभीर चोट की धमकी से जुड़ी जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.

    पुलिस की जांच में पता चला कि जिस फ़ोन से धमकी दी गई है, उसका सिमकार्ड रायपुर के फै़ज़ान ख़ान के नाम पर है. इसके बाद अगले ही दिन मुंबई पुलिस के तीन अधिकारी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने फ़ैज़ान ख़ान से पूछताछ की.

    फ़ैज़ान ख़ान ने इस पूछताछ के बाद मीडिया को बताया था कि जिस फ़ोन से शाहरुख ख़ान को धमकी दी गई थी, वह फ़ोन 2 नवंबर को ही गुम हो गया था. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने रायपुर के थाने में दर्ज कराई थी.

    फ़ैज़ान ख़ान

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    इमेज कैप्शन, फ़ैज़ान ख़ान

    अभियुक्त का क्या कहना है?

    फ़ैज़ान ख़ान का आरोप था कि हाल ही में उन्होंने शाहरुख ख़ान की 1994 की एक फ़िल्म 'अंजाम' की क्लिप देखी थी, जिसमें शाहरुख हाथों में बंदूक लिए एक हिरण का शिकार करके आ रहे हैं. इस दृश्य में वह अपने नौकर हरि सिंह को कह रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा हुआ है, उसे पकाकर खा लो. उसी समय फिल्म में मां बनी अभिनेत्री शाहरुख खान से कहती हैं कि वह क्यों बेगुनाह जानवरों को मारता है. इस पर शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगता है, बहुत मज़ा आता है.

    फ़ैज़ान के अनुसार ये दृश्य देखने के बाद उन्होंने 29 अक्टूबर को जोधपुर पुलिस और राजस्थान पुलिस को पत्र लिख कर, इस मामले की शिकायत की थी.

    उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि राजस्थान का बिश्नोई समाज हिरणों को पूजता है. इस तरह का संवाद, बिश्नोई समाज की आस्था को आहत पहुंचाने वाला और दो समुदाओं के बीच में दरार डालने वाला है. फ़ैज़ान ख़ान ने मांग की थी कि शाहरुख ख़ान के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाए और 1994 में रिलीज़ फ़िल्म 'अंजाम' पर प्रतिबंध लगाया जाए.