बिन्यामिन नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स में बस्तियों को बढ़ाने का एलान किया

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सीरिया में इसराइली कब्ज़े वाले गोलान हाइट्स इलाक़े के लिए एक नई योजना का एलान किया है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार

    रविवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    सोमवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    -आमिर ख़ान 'लापता लेडीज़', अपनी फ़िल्मों और भविष्य की योजनाओं पर क्या कहते हैं- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - हज़ारों लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली पूजा ने क्यों लिया ये काम करने का फ़ैसला- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - राहुल गांधी को गुल्लक देने वाले बच्चों के माता-पिता की मौत, अब तक क्या पता चला है- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा क्यों है अहम, इसके क्या हैं मायने? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. बिन्यामिन नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स को लेकर पेश की नई योजना

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल ने साल 1967 में गोलान हाइट्स पर अपना कब्ज़ा जमाया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सीरिया में इसराइली कब्ज़े वाले गोलान हाइट्स इलाक़े के लिए एक नई योजना का एलान किया है.

    उन्होंने कहा है कि इस नई योजना के तहत गोलान हाइट्स की इसराइलियों की आबादी को दोगुना किया जाएगा.

    इसराइल ने साल 1967 में गोलान हाइट्स पर अपना कब्ज़ा जमाया था. नेतन्याहू के मुताबिक़, उन्होंने यह फ़ैसला सीरिया में हालात को देखते हुए लिया है.

    गोलान हाइट्स दक्षिण-पश्चिम सीरिया में एक चट्टानी पठार है. नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल इस क्षेत्र पर अपने प्रभाव को बढ़ाएगा और इसे बसाकर समृद्ध बनाएगा.

    गोलान हाइट्स इलाक़े में फ़िलहाल 30 से ज़्यादा इसराइली बस्तियां मौजूद हैं जहां लगभग 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों की आबादी है.

    इसराइल ने 1981 में गोलान हाइट्स पर पूरी तरह से क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता नहीं दी है.

  3. मणिपुर: सीएम एन बीरेन सिंह ने दो प्रवासी मज़दूरों की हत्या पर क्या कहा

    मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मदद का एलान किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने काकचिंग ज़िले में दो प्रवासी मज़दूरों की हत्या की कड़ी निंदा की है.

    इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान भी किया है.

    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा मैं मणिपुर के काकचिंग ज़िले में बिहार के युवा भाइयों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है.”

    उन्होंने हत्या की इस घटना को एक भयानक अपराध बताते हुए कहा कि यह राज्य को अस्थिर करने और अराजकता की ओर धकेलने के लिए एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.

    सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक़, "हत्या केज़िम्मेदार लोगों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उनपर मुक़दमा चलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. ज़रूरत पड़ने पर मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी सौंप दिया जाएगा, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके."

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर में ड्रोन्स और रॉकेट से हमले करने का क्या है पूरा मामला? ग्राउंड रिपोर्ट
  4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति कुमारा दिसानायके से की मुलाक़ात

    डॉ. एस जयशंंकर के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक है

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजधानी दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति कुमारा दिसानायके से मुलाक़ात की.

    श्रीलंका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अनुरा कुमारा दिसानायके अपने पहले विदेश दौरे पर भारत आए हैं.

    रविवार को उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री के अलावा भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाक़ात की. तीनों के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली पहुंचने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “आज (15 तारीख) शाम लगभग 5:30 बजे नई दिल्ली पहुंचा. आज रात डॉ. एस जयशंकर और अजीत डोभाल के साथ आपसी हितों के मामलों पर उपयोगी चर्चा हुई.”

    कार्यभार संभालने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति का यह पहला विदेशी दौरा है. इसके बाद वो जनवरी में चीन का दौरा करने वाले हैं.

    इससे पहले श्रीलंका के कैबिनेट प्रवक्ता नलिंदा जयतिसा ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कहा था, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा, भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत देश के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. इस दौरे में हुए द्विपक्षीय समझौतों की घोषणा अंत में की जाएगी.

    राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का भारत दौरा 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा.

  5. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम चेहरे पर क्या कहा

    दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने रोहिंग्या प्रवासियों के मुद्दों पर भी बयान दिया

    दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सीएम पद के चेहरे पर जवाब दिया है.

    पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हमारा चेहरा तो एक ही है. हम अपने 70 के 70 चेहरे घोषित कर चुके हैं और वो कमल का फूल है."

    उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों पर भी बयान दिया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां के लोगों का अधिकार छीन रहे हैं. अवैध प्रवासियों को दिल्ली से निकालने की ज़रूरत है. “

    वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली देशवासियों की है, लेकिन विदेशियों को यहां बसाने का काम आम आदमी पार्टी करती है. इसका जवाब उन्हें देना होगा. वोट बैंक के तौर पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है.”

    रविवार को ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था.

    उन्होंने कहा, “मैंने गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर ख़ासतौर पर दिल्ली में रोहिंग्याओं को बसाने पर एक चिट्ठी लिखी है.”

    आतिशी के मुताबिक़, केंद्र सरकार ने दिल्ली में ख़ासतौर पर रोहिंग्याओं और अवैध प्रवासियों को बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ़्लैटों में बसाया है.

    केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में रोहिंग्या प्रवासियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था.

    दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्हीं के आरोपों का जवाब दिया था.

    हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा था, “अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को 10,000 रुपये देने वाले केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं.”

  6. काला सागर में दो रूसी तेल टैंकर हुए क्षतिग्रस्त, क्या है मामला

    रूसी तेल टैंकर

    इमेज स्रोत, Russian Southern Transport Prosecutor's Office

    इमेज कैप्शन, दोनों ही रूसी तेल टैंकर तूफ़ान की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं

    रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, काला सागर में दो रूसी तेल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनसे तेल का रिसाव शुरू हो गया है.

    दोनों ही रूसी तेल टैंकर तूफ़ान की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. दोनों ही तेल टैंकरों पर कुल 29 लोग सवार थे.

    रूसी तेल टैंकरों के नाम वोल्गोनेफ्ट 212 और वोल्गोनेफ्ट 239 हैं. तास की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना से निपटने के लिए रूस ने दो बचाव टगबोट और दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं.

    ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस घटना में अभी तक चालकदल के एक सदस्य की मौत भी हो चुकी है. आधिकारिक तौर पर रूसी अधिकारी इस घटना की जांच भी कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दोनों रूसी तेल टैंकरों की लोडिंग क्षमता 4,200 टन तेल की थी. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि दोनों ही तेल टैंकरों से कितना तेल रिसाव हुआ है.

  7. अभिनेता आमिर ख़ान के लिए ऑस्कर अवार्ड कितना अहम है?

    वीडियो कैप्शन, आमिर ख़ान ने कहा कि ऑस्कर मिलने के बाद फ़िल्म को और ज़्यादा लोग देखते हैं

    ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फ़िल्मों की घोषणा मंगलवार को होगी. इस रेस में भारत की ओर से 'लापता लेडीज़' भी है.

    बीबीसी की सादिया ख़ान ने इस फ़िल्म के लिए ऑस्कर की उम्मीदों को लेकर इस फ़िल्म के सह-निर्माता और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान से बातचीत की.

  8. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले- खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेज सकते

    रोहित शर्मा और बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टी-20 विश्व कप के दौरान तत्कालीन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म

    साल 2025 में पाकिस्तान में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का ताज़ा बयान सामने आया है.

    उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से होनी चाहिए. आईसीसी के चेयरमैन इस मामले को देख रहे हैं और पाकिस्तान से भी बात रही है.

    राजीव शुक्ला ने कहा, “हमारी कोशिश है कि कोई ऐसा नतीजा निकले कि जिसपर दोनों देश (भारत और पाकिस्तान) सहमत हो जाएं. हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा का सवाल है. हमारे खिलाड़ियों को हम पाकिस्तान नहीं भेज सकते.”

    आईसीसी के सबसे बड़े और अहम टूर्नामेंट्स में से एक चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में होना है.

    साल 2008 के बाद से ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान की ज़मीन पर कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

  9. महाराष्ट्र: नागपुर में महायुति के विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

    महाराष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान देवेंद्र फणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

    महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है.

    रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में सत्ताधारी महायुति सरकार की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की.

    देवेंद्र फडणवीस पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इसके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं.

    महायुति गठबंधन में शामिल पार्टियों बीजेपी, शिव सेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही अब महाराष्ट्र की कैबिनेट में कुल 42 मंत्री हो गए हैं.

    महाराष्ट्र में 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

    महायुति गठबंधन से सबसे ज़्यादा बीजेपी के 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के 11 विधायक और एनसीपी अजित पवार के 9 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिली है.

    बीजेपी से पंकजा मुंडे, महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेकर बावनकुले और गणेश नाइक समेत अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

    एकनाथ शिंदे गुट से उदय सामंत, संजय राठौर और गुलाबराव पाटिल समेत दूसरे नेताओं को मंत्री पद मिला. एनसीपी अजित पवार से हसन मुश्रीफ़ और धनंजय मुंडे के अलावा दूसरे नेताओं को भी कैबिनेट में जगह मिली है.

  10. हयात तहरीर अल-शाम के नेता ने क्यों कहा सीरिया युद्ध से थक गया है

    हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने कहा है कि सीरिया खुद को फिर से खड़ा करने पर ध्यान दे रहा है

    हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने सीरिया पर किए गए इसराइली हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि सीरिया युद्ध से थक चुका है.

    अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने कहा कि इसराइली हमले से सीरियाई क्षेत्र में बेवजह तनाव बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया अब एक और संघर्ष नहीं झेल सकता.

    सामाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने शनिवार को कहा कि इसराइल सीरिया पर किए जा रहे अपने हमलों को सही ठहराने के लिए झूठे बहाने बना रहा हैं.

    उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया अब किसी भी नए संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहता है. उन्होंने कहा कि बशर अल-असद की सत्ता के गिरने के बाद देश को फिर से खड़ा करने पर ध्यान दे रहा है.

    बीबीसी पश्तो सेवाके अनुसार सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के गिरने के बाद, इसराइल ने सीरिया की सेना के ठिकानों पर कई बार बमबारी की है.

    इन हमलों के बारे में इसराइल का कहना है कि "आतंकी" ताकतों को हथियार हासिल करने से रोकने के लिए हमले किए जा रहे हैं.

    ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इसराइल ने शनिवार की शाम को पांच घंटों के दौरान सीरिया की अलग-अलग जगहों पर 61 मिसाइलें दागी थीं.

    ऐसा अनुमान है कि बशर अल-असद की सत्ता के जाने के बाद से इसराइल ने पूरे सीरिया में लगभग 800 हवाई हमले किए हैं.

    शनिवार को सीरिया ने इसराइल के इन हमलों के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा. इस पत्र में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि ने इसराइल के लगातार किए जा रहे हमलों की निंदा की थी.

    सीरिया से संबंधित ख़बर

  11. छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह- नक्सलवाद से जुड़े लोग हथियार छोड़ें

    बस्तर ओलंपिक-2024 के समापन समारोह के दौरान अमित शाह

    इमेज स्रोत, @AmitShah

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी को देश में सबसे आकर्षक बताया

    गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलवाद से जुड़े लोगों से हथियार छोड़कर विकास की धारा से जुड़ने की अपील की है.

    रविवार को अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित हुए बस्तर ओलंपिक-2024 के समापन समारोह में शामिल हुए.

    समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ और केंद्र की बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद के ख़िलाफ़ अपना अभियान तेज़ कर दिया है. एक साल के भीतर 287 नक्सली मारे गए, 992 गिरफ़्तार हुए और 887 सरेंडर हुए.”

    अमित शाह ने कहा, “मैं नक्सलवाद से जुड़े हुए भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप आइये, आत्मसमर्पण करिए, मुख्य धारा से जुड़िए, हथियार छोड़िए और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दीजिए.”

    अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी को देश में सबसे आकर्षक बताया.

    गुरुवार को छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था.

  12. मणिपुर के काकचिंग ज़िले में बिहार के दो मज़दूरों की हत्या, बाहरी लोगों की सुरक्षा पर उठे सवाल, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर में तैनात सुरक्षा कर्मी. राज्य में पिछले साल से ही हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं.

    मणिपुर के काकचिंग ज़िले में अज्ञात हमलावरों ने दो प्रवासी मज़दूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद वहां बाहरी लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

    राज्य में पिछले साल 3 मई से चल रही हिंसा के बीच यह ऐसी पहली घटना है जब प्रवासी मज़दूरों पर हमला किया गया है.

    काकचिंग थाने के प्रभारी हरली प्रियो ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, "प्रवासी मज़दूरों पर यह हमला शनिवार शाम क़रीब पांच बजे काकचिंग के वाबागई कीथल में स्थित पंचायत कार्यालय के पास हुआ."

    थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों मज़दूर एक प्राइवेट भवन के निर्माण का काम ख़त्म कर वापस लौट रहे थे.

    पीड़ित मज़दूरों की पहचान बिहार के गोपालगंज ज़िले के राजवाही गांव के लक्ष्मण कुमार (18 साल) और दशरथ कुमार (17 साल) के रूप में की गई है.

    मारे गए एक युवक के परिवार के 10 सदस्य काकचिंग में ही किराए के मकान में रहते है. फिलहाल शवों को परिवार को सौंपा नहीं गया है क्योंकि रविवार होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

    इस घटना के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अपराधियों के ख़िलाफ़ एक मामला (संख्या - 87/2024) दर्ज कर इलाक़े में अभियान शुरू किया है.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर में दोबारा क्यों भड़की हिंसा, सरकार और प्रशासन से क्यों नाराज़ हैं आम लोग?

    मणिपुर में बीते 20 महीनों से चल रही जातीय हिंसा के बीच प्रवासी मजदूरों पर हमले की इस घटना ने वहां बसे सैकड़ों बाहरी लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. पुलिस को संदेह है कि इस घटना के पीछे संदिग्ध चरमपंथियों का हाथ है.

    एक सवाल का जवाब देते हुए पुलिस अधिकारी हरली प्रियो ने कहा, "हमले की इस घटना के बाद प्रशासन की तरफ से उन्हें इलाके़ में काम करने वाले प्रवासी मज़दूरों की कुल संख्या का पता लगाने को कहा गया है. इस काम के लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई गई है."

    हरली प्रियो का कहना है, "पुलिस यहां काम करने वाले प्रवासी लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. हमलावर हथियारों के साथ एक छोटी कार में आए थे. शहर में कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."

    इससे पहले शनिवार को एक अन्य घटना में मणिपुर पुलिस के कमांडो ने थौबल जिले के सालुंगफाम इलाके़ में हुई एक मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध चरमपंथी की मौत हो गई थी.

    पुलिस ने छह अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक की पहचान 16 साल के लैशराम प्रियम के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ़ कंगलेइपाक के सदस्य थे.

  13. आम आदमी पार्टी की चौथी और फ़ाइनल लिस्ट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा

    मनोज तिवारी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं

    दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रविवार को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी.

    आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं.

    उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर कहा, “कोई फ़र्क नहीं पड़ता. वे लिस्ट जारी करें. फिर बाद में बदलेंगे, ये उनकी रणनीति है. लेकिन अब कोई भी दिल्ली का व्यक्ति आम आदमी पार्टी के सदस्य को जिताने नहीं जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को हरा दिया है.”

    मनोज तिवारी ने बीते दिनों वायु प्रदूषण से हुई परेशानी की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सांसों पर आपातकाल लगा दिया है. अब ये कितनी भी लिस्ट बनाएं दिल्ली के लोग पीएम मोदी के साथ डबल इंजन की सरकार बनाएंगे.”

    आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी को टिकट दिया गया है.

  14. आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता से मिले डीजीपी और गृह मंत्रालय के निदेशक

    जगजीत सिंह डल्लेवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जगजीत सिंह डल्लेवाल (बीच) में

    हरियाणा और पंजाब सीमा पर, खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और गृह मंत्रालय के निदेशक मंयक मिश्रा ने मुलाक़ात की.

    दोनों ने अन्य किसान नेताओं से भी मुलाक़ात की है.

    इस मुलाक़ात पर गौरव यादव ने कहा, “सरकार से बात हो रही है. हमारी कोशिश है कि किसानों की जो मांगें हैं उस पर बात हो, रास्ता खुले और समाधान हो. डल्लेवाल साहब की जान बेशकीमती है. हमारी कोशिश समस्या के समाधान की है.”

    उन्होंने कहा, “हमने उनका हाल पूछा. सीएम साहब भी बहुत फिक्रमंद हैं. हमने सीएम साहब का संदेश उन्हें दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक़ हमने डल्लेवाल साहब और उनके साथियों से अपील की है कि जो चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, वो उसे स्वीकार करें.”

    वहीं मंयक मिश्रा ने कहा, "किसानों की मांग को सुना गया है. उनका किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं था."

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी सीमा पर 300 से अधिक दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

  15. फ़्रांस के मायोट क्षेत्र से टकराया शक्तिशाली तूफ़ान, कम से कम 11 की मौत

    मायोट द्वीप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चिडो तूफ़ान के दौरान हवा की गति 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही

    फ़्रांस की सामाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ चक्रवाती तूफ़ान चिडो हिंद महासागर में स्थित मायोट द्वीप से टकराया है, जिसकी वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

    हिंद महासागर में स्थित मायोट द्वीप पर फ़्रांस का अधिकार है. चिडो तूफ़ान इस इलाक़े से टकराने वाला पिछले 100 सालों का सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है.

    चिडो तूफ़ान के दौरान हवा की गति भी 225 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही. तूफ़ान की वजह से मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा होने की आशंका जताई जा रही है.

    मायोट क्षेत्र में तूफ़ान की वजह से वहां बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से बाधित हुई है. इसके अलावा पीने के साफ़ पानी की किल्लत भी हो रही है.

    फ़्रांस के रष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि देश का प्रशासन मायोट क्षेत्र के लोगों के लिए खड़ा है.

    फ़्रांस के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि 250 अग्निशामक और सुरक्षा कर्मी मायोट के लिए भेजे गए हैं. उनमें से कुछ पहले ही द्वीप पर पहुंच चुके हैं.

    फ़्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलो ने जानकारी दी है कि मायोट के सभी अस्थायी घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. साथ ही उन्होंने तूफ़ान की वजह से मौतों के बढ़ने की आशंका भी ज़ाहिर की है.

    उन्होंने कहा, "मायोट में इस तरह का तूफ़ान 1934 से नहीं आया था. पहाड़ के ढलान की तरफ बने अस्थायी घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. ऊपर से पानी बहकर आने से इनकी स्थिति अस्थिर हो जाती है. ये तबाही है."

  16. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का शतक, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 405 रन

    ट्रेविस हेड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के ख़िलाफ़ ट्रेविस हेड ने एक और शतक जड़ा है

    ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है.

    दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट के नुक़सान पर 405 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में है.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली. मौजूदा सिरीज़ में ट्रेविस हेड का यह दूसरा शतक है.

    एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भी ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था.

    इसके अलावा पिछले दोनों टेस्ट मैचों में फ़्लॉप रहे स्टीव स्मिथ ने भी 101 रनों की शतकीय पारी खेली.

    भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को भी एक-एक विकेट मिला है.

    गाबा में पहले दिन भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. हालांकि पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था.

  17. नमस्कार

    दोपहर के सवा दो हो रहे हैं और अब से बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक लाइव पेज के जरिए बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फ़िलहाल के लिए बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए.

    सीरिया में अपनों की तलाश में क़ब्रों और बॉडी बैग्स को खंगालते लोग. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    1971 की जंग के आख़िरी दिनों में याह्या ख़ाँ क्या कर रहे थे? - विवेचना. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    राकेश शर्मा के बाद कोई भारतीय कब अंतरिक्ष में जा पाएगा और कब होगा अपना स्पेस स्टेशन? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    आप ये वीडियो भी देख सकते हैं-

    म्यूचुअल फ़ंड्स के रिटर्न्स का सच क्या है, इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश, रिस्क कितना है?

    वीडियो कैप्शन, म्यूचुअल फंड्स में दो प्रकार से निवेश कर सकते हैं.

    1971 की लड़ाई के अंतिम दिनों में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल याह्या ख़ाँ क्या कर रहे थे, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.

    वीडियो कैप्शन, रेहान फ़ज़ल आज बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति याह्या ख़ां के बारे में
  18. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से टिकट, कालकाजी से लड़ेंगी आतिशी

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

    आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है.

    इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.

    वहीं कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा बुराड़ी से संजीव झा को टिकट दिया गया है.

    आम आदमी पार्टी ने चौथी सूची में 38 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

    पार्टी ने रघुविंदर शौकीन को नांगलोई जाट से और मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा से उम्मीदवार बनाया.

    आम आदमी पार्टी के चौथी सूची जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी गायब है.

    आम आदमी पार्टी की चौथी सूची

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की चौथी सूची
    आम आदमी पार्टी की सूची

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं
    आम आदमी पार्टी की सूची

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की सूची
  19. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव की टिप्पणी पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई बहुसंख्यक समाज के हितों की चर्चा कर ले और सच्चाई बोलता है तो इसमें कौन सा अपराध हो गया.

    विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की टिप्पणी के बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग का नोटिस भेजा है.

    इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, “इलाहाबाद उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति ने एक बात कही. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता तो होनी चाहिए. दुनिया के अंदर तो बहुसंख्यक समाज की भावना का सम्मान हर हाल में होता है.”

    “दुनिया में होता है तो अगर भारत में कोई बहुसंख्यक समाज के हितों की चर्चा कर ले और सच्चाई बोलता है तो इसमें कौन सा अपराध हो गया. आपने देखा होगा कि माननीय न्यायमूर्ति के ख़िलाफ़ भी महाभियोग का नोटिस दिया गया है.”

    सीएम ने कहा, "ये अपने आपको लोकतांत्रिक कहते हैं. संविधान की पुस्तक साथ में लेकर चलते हैं, लेकिन शर्म नहीं है."

    जज जस्टिस शेखर यादव के ख़िलाफ़ राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की अगुआई में राज्यसभा के महासचिव को महाभियोग का नोटिस सौंपा गया है.

    जस्टिस शेखर कुमार यादव

    इमेज स्रोत, Facebook/ ABHISHEK ATREY

    इमेज कैप्शन, जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर चलाया जा रहा है.

    जस्टिस शेखर कुमार यादव हाल ही में विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

    इस दौरान उन्होंने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के मुद्दे पर कहा था, "हिन्दुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा."

    जस्टिस शेखर यादव का कहना था कि एक से ज़्यादा पत्नी रखने, तीन तलाक़ और हलाला के लिए कोई बहाना नहीं है और अब ये प्रथाएं नहीं चलेंगी.

    बीबीसी से बातचीत में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर चलाया जा रहा है.

  20. अभिनेता मुश्ताक़ ख़ान अपहरण मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार, शक्ति कपूर भी थे निशाने पर, शहबाज़ अनवर, बीबीसी हिंदी के लिए, बिजनौर से

    अभिनेता मुश्ताक़ ख़ान

    इमेज स्रोत, INSTAGRAM/MUSHTAQKHANACTOR

    इमेज कैप्शन, मुश्ताक़ ख़ान ने दावा किया था कि रात भर बंधक बने रहने के बाद वह भागने में सफल रहे थे

    बिजनौर पुलिस ने फ़िल्म अभिनेता मुश्ताक़ मोहम्मद ख़ान के अपहरण मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

    पुलिस का कहना है कि छह अभियुक्त इस मामले में अभी भी फ़रार चल रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

    पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक लाख चार हज़ार रुपये और कुछ अन्य सामान भी बरामद करने का दावा किया है.

    एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने कहा, "अभिनेता मुश्ताक़ के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 9 दिसंबर को बिजनौर थाना कोतवाली शहर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.”

    “इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि राहुल सैनी नाम के एक व्यक्ति ने मुश्ताक़ मोहम्मद को एक कार्यक्रम में बुलाने के बहाने मुंबई से बुलाया और उनका अपहरण कर लिया."

    गिरफ्तार हुए अपहरणकर्ता
    इमेज कैप्शन, पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है छह अभी भी फ़रार हैं

    एसपी ने कहा, “अभिनेता के अपहरण के मामले में बिजनौर निवासी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सेबी, अज़ीम अहमद और साहिबाबाद के रहने वाले शशांक कुमार को गिरफ्तार किया है.”

    “सार्थक नगरपालिका का पूर्व सभासद भी रह चुका है. छह अन्य अभियुक्त लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित और शुभम की तलाश की जा रही है.”

    "मुश्ताक़ ख़ान अभियुक्तों के शराब पी लेने के बाद दरवाज़ा खुला होने के चलते बिजनौर की एक मस्जिद में जा छिपे थे."

    शक्ति कपूर को भी लिया गया था निशाने पर?

    शक्ति कपूर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एसपी ने बताया है कि शक्ति कपूर की टीम से भी अभियुक्तों ने संपर्क किया था

    एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने उन्हें पूछताछ के दौरान बताया कि अभिनेता शक्ति कपूर को भी अप्रोच किया गया था.

    बताया जा रहा है कि अभिनेता शक्ति कपूर के महंगे टोकन मनी के चलते बदमाश अपने प्रयासों में कामयाब नहीं हो पाए थे, इस मामले की भी जांच हो रही है.

    हालांकि एसपी ने दो अभिनेताओं के नाम लिए बगैर कहा कि इस गैंग ने उन्हें भी अप्रोच किया था, लेकिन बात नहीं बनी.

    एसपी ने कहा, "इस गैंग के लोग ये मानते थे कि अभिनेता अक्सर शिकायत करने से बचते हैं. इस कारण उनके निशाने पर ये लोग आए."