स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँची, लापता लोगों की तलाश अब भी जारी
स्पेन में आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँच गई है. इनमें सबसे ज़्यादा 155 लोगों मौत वालेंसिया शहर हुई है
सारांश
आईपीएल 2025 के लिए जारी हुई रिटेंशन लिस्ट, सनराइज़र्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया है. वहीं धोनी को सिर्फ़ 4 करोड़ रुपये में चेन्नई की टीम ने रिटेन किया है
पीएम मोदी ने जवानों के बीच दिवाली मनाते वक़्त कहा, ये दीवाली इसलिए खास है क्योंकि अयोध्या में प्रभु राम 500 सालों बाद फिर से अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं
जौनपुर में ज़मीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
दिल्ली में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, आनंद विहार में 400 से ऊपर एक्यूआई
पेन्सिल्वेनिया के एक जज ने एलन मस्क को तत्काल एक सुनवाई में हाज़िर होने का आदेश दिया है
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत
स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँची, लापता लोगों की तलाश अब भी जारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेन में आई भीषण बाढ़ के बाद पानी में डूबी हुई गाड़ियां
स्पेन में आई बाढ़ से मरने वालों की तादाद 158 तक पहुँच गई है. इनमें सबसे ज़्यादा 155 लोगों की मौतें वालेंसिया शहर में हुई हैं.
वालेंसिया के इमरजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
इसके मुताबिक़ पीड़ितों की पहचान का काम अभी भी जारी है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने भी गुरुवार को इमरजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर का दौरा किया था.
इस बाढ़ से कैस्टिले-ला मांचा में 2 मौतें और एंडालूसिया में भी एक मौत हुई है.
इमेज स्रोत, Policía Nacional/X
इमेज कैप्शन, स्पेन की पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
स्पेन की पुलिस ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाज़ारों में अपराध को रोकने के अभियान के तहत 39 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई कई चीज़ों को बरामद भी किया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में कार्यक्रम के दौरान डीके शिवकुमार की क्यों की आलोचना?, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डीके शिवकुमार और खड़गे (फ़ाइल फ़ोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पांच गारंटियों को लागू करने पर "संदेह" जताने के लिए राज्य के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने बुधवार को एक मीटिंग में कहा था कि उनको उन महिलाओं के कई मैसेज और मेल मिले थे जिन्होंने उन्हें बताया था कि वे बस में यात्रा करने के लिए पैसे दे सकती हैं लेकिन बस के कंडक्टर उनसे पैसे लेने के लिए मना कर रहे थे.
गुरुवार की सुबह इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खड़गे अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां उनके बायें तरफ शिवकुमार बैठे थे. तभी खड़गे उनकी तरफ देखते हैं और कहते हैं, "आज आपने ऐसा कहा कि आप गारंटी को लागू नहीं करेंगे."
इस बात पर शिवकुमार कहते हैं, "हम इस पर चर्चा करेंगे, ऐसी महिलाओं की संख्या यहां 5 से 10 फ़ीसदी ही है, देखा जाएगा."
तभी खड़गे के दाईं ओर बैठे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'नहीं..नहीं.'
इस पर खड़गे ने कहा, "आप अख़बार नहीं पढ़ते हैं, हम पढ़ते हैं.. खैर जाने दीजिए."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
सिद्धारमैया ने फिर से हस्तक्षेप करते हुए कहा, "उन्होंने जो कहा, हम उस पर विचार करेंगे."
तभी मुस्कुराते हुए खड़गे ने कहा कि 'आपने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है. इससे दूसरों (विपक्ष) को मदद मिलेगी.'
खड़गे ने कहा, "5 या 6 फीसदी मत कहिए.. आपके पास गारंटी देने के लिए बचत है. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते और बजट के बाहर से पैसे लेते हैं, तो आपकी वित्तीय स्थिति चरमरा जाएगी. इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ेगा. इस बारे में बात क्यों करें."
खड़गे ने कहा, "महाराष्ट्र में घोषणा करने से पहले राहुल गांधी ने साफ कर दिया था कि बजट में इसकी क्षमता है या नहीं. देरी से किए गए अध्ययन के बाद ही हमने नागपुर, मुंबई और अन्य जगहों पर इसकी घोषणा की."
इस दौरान शिवकुमार पूरे समय मुस्कुराते रहे. बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया और विपक्ष ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.
शिवकुमार कहते हैं, "इसमें कोई संदेह नहीं है. यह मीडिया और विपक्ष है जो इसमें भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने बस इतना कहा कि मुझे नौकरीपेशा महिलाओं से संदेश और मेल मिले हैं. उन महिलाओं बताया कि उन्हें परिवहन भत्ता मिलता हैं और वह बस के किराए का खर्चा उठा सकती हैं, वो किराया देकर यात्रा करने को तैयार थे."
उन्होंने कहा, "जब वो कह रही हैं कि वह टिकटों के लिए पैसे देने के लिए तैयार हैं तो हम उन्हें क्यों रोकें? महिला के लिए मुफ्त यात्रा एक गारंटी थी जिसकी घोषणा राहुल गांधी और मैंने मंगलुरु में की थी. पांच गारंटियों में से किसी को भी हटाने का कोई सवाल ही नहीं है."
इन गारंटी से राज्य के ख़ज़ाने पर 57,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा है. सत्ताधारी दल के कई विधायकों ने सरकार से कहा है कि इन गारंटियों पर खर्च उनके निर्वाचन क्षेत्रों के विकास फंड को कम कर रहा है.
परिवहन मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने पहले मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ऐसी कोई प्रस्ताव सरकार के सामने नहीं है. जब उन्हें शिवकुमार के बयान के बारे में बताया गया, तब उन्होंने कहा, "शायद कुछ लोग जो मर्सिडीज़ कारें रखते हैं, उन्होंने कहा होगा कि इस योजना की कोई ज़रूरत नहीं है."
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और प्रह्लाद जोशी समेत विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए सरकार पर निशाना साधा है.
आईपीएल: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और ईशान किशन को नहीं किया रिटेन, बोली में रहेंगे उपलब्ध
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आईपीएल के एक मैच में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (फाइल फोटो)
आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और रजत पाटीदार के नाम शामिल नहीं हैं.
मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मुंबई इंडियंस के ईशान किशन,अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में बोली में शामिल रहेंगे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और खलील अहमद आईपीएल की बोली में शामिल रहेंगे.
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स के श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क और मनीष पांडे को भी रिटेन नहीं किया गया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और सनराइज़र्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल आईपीएल की बोली में शामिल रहेंगे.
आईपीएल: धोनी, कोहली और हेनरिक क्लासेन को कितने पैसों में किया गया रिटेन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आईपीएल के एक मैच में धोनी और कोहली (फाइल फोटो)
आईपीएल रिटेंशन 2025 की घोषणा हो चुकी है. रिटेंशन को लेकर खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को रिटेन किया है. इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों को आईपीएल की अलग-अलग टीमों ने रिटेन किया है.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया है. वहीं धोनी को सिर्फ़ 4 करोड़ रुपये में चेन्नई की टीम ने रिटेन किया है.
किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये) और संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रेविस माइकल हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रविन्द्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.
मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के सबको लाभ देना है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "सनातन और भारत एक दूसरे के पूरक है. सनातन धर्म मज़बूत होगा तो भारत मज़बूत होगा. भारत मज़बूत होगा तो सनातन धर्म मज़बूत होगा. अगर इनमें से कोई भी कमज़ोर होता है तो मान कर चलिए दोनों कमज़ोर हो गए."
"देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहे तो विभेद पैदा करने का कार्य करते हैं. अफ़वाह पैदा करने का काम कर रहे है. गाली गलौच पर उतरकर कार्य कर रहे है. लेकिन अब जैसे को तैसे का जवाब देना ही पड़ेगा."
"राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना. ना जाति के नाम पर भेदभाव, ना क्षेत्र के नाम पर, ना छुआछूत के नाम पर, ना अस्पृश्यता के नाम पर, ना अगड़े-पिछड़े के नाम पर."
"कोई भेदभाव नहीं होता है और यहीं तो कार्य 10 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. मकान मिलेगा सबको, राशन मिलेगा सबको."
इमरान ख़ान को पाकिस्तान की सत्ता से हटाने के दावों पर अमेरिका ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मैथ्यू मिलर (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार को गिराने में अमेरिका की संलिप्तता के आरोपों पर अमेरिका ने अपना रुख़ फिर से साफ़ किया है.
अमेरिका का कहना है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ क़ानूनी मामलों का फै़सला पाकिस्तान की अदालतों को करना होगा.
बुधवार को जब अमेरिकी विदेश विभाग साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग कर रहा था तो इस दौरान एक पत्रकार ने विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से पूछा, "पीटीआई के वरिष्ठ नेता लतीफ़ खोसा ने दावा किया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो इमरान ख़ान की रिहाई संभव है और अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो राजनीतिक दृष्टिकोण इमरान ख़ान के पक्ष में बदल सकता है."
पत्रकार ने यह भी पूछा था कि क्या इमरान ख़ान को सत्ता से हटाने की साज़िश में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड लोव शामिल थे?
पत्रकार के सवालों के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने कितनी बार कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है"
उन्होंने आगे कहा, "इमरान ख़ान के खिलाफ़ क़ानूनी मामलों का फै़सला पाकिस्तान की अदालतों को करना है. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि उनकी सरकार गिराने में अमेरिका ने कोई भूमिका निभाई है, हमने कई बार जवाब दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. और पाकिस्तान की राजनीति वहां के लोगों से संबंधित है और वह इसे अपने क़ानून और संविधान के अनुसार तय करेंगे."
पीएम मोदी ने जवानों के बीच दिवाली मनाते वक़्त भगवान राम पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी
दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के सैनिकों के साथ दीपावली मनाई.
उन्होंने इस अवसर पर सैनिकों को दीपावली की बधाई दी और उन्हें संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "मैं दीपावली का पर्व आप लोगों के बीच मनाता हूं तो मेरी दीपावली की मिठास कई गुना बढ़ जाती है और इस बार तो ये दीपावली भी बहुत खास हैं."
"आपको लगेगा हर दीपावली का अपना महत्व होता है इस बार खास क्या है. खास है अयोध्या में प्रभु राम 500 सालों बाद फिर से अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए है. मैं आप सभी को और मां भारती की सेवा में तैनात देश के हर जवान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
महिलाएं चाहें या न चाहें, मैं उनकी सुरक्षा करूंगा: ट्रंप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चुनावी रैली के दौरान भाषण देते डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बीती रात को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनाव रैली में कहा, "महिलाएं चाहें या न चाहें, मैं उनकी सुरक्षा करूंगा. मैं आने वाले प्रवासियों से उनकी सुरक्षा करूंगा. मैं उन देशों से भी उनकी सुरक्षा करूंगा जो हम पर मिसाइल से हमला करना चाहते हैं."
विस्कॉन्सिन के पास ग्री बे में लोगों को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनके सलाहकार ने उन्हें बताया था कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करना सही नहीं होगा.
कमला हैरिस ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि उन्हें इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए कि आप अपने शरीर के साथ क्या करते हैं. चाहे आपको यह पसंद हो या नहीं."
चुनाव के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने पुरुषों के बीच भारी बढ़त हासिल की है, वहीं महिलाओं का कहना है कि वो कमला हैरिस को काफी पसंद करती हैं.
स्पेन में भीषण बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही, देखें तस्वीरें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेन में आई भीषण बाढ़ के बाद पानी में डूबी हुई गाड़ियां
स्पेन को लगातार हो रही बारिश की वजह से भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.
इस भीषण बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत भी हो गई है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर रिहायशी इमारतों और सार्वजनिक जगहों को भी भारी नुकसान हुआ है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह पटरियों पर जमा मलबा
बाढ़ की वजह से देश भर के अलग-अलग हिस्सों में, सड़कें और रेल की पटरियां भी टूट गई हैं.
सुरक्षा कर्मी राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेन में आई भीषण बाढ़ की वजह से पलटी हुई कारें
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. सरकार का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई लोग लापता हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहत शिविरों में जमा हुए लोग
मंगलवार को स्पेन के पूर्वी प्रांत वालेंसिया और उसके आस-पास के इलाक़ों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से स्थितियां और भी ज़्यादा ख़राब हो गई हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जेसीबी मशीन से गंदगी की जा रही गंदगी की सफ़ाई
बाढ़ और बारिश की वजह से कई सारे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर कीचड़ भी जमा हो गया है.
जिस वजह से लोगों को ख़ासी परेशानी भी हो रही है. अब जेसीबी मशीनों की सहायता से उस कीचड़ को साफ भी किया जा रहा है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बाज़ार में भरा पानी
बाढ़ और बारिश की वजह से मॉल, बाज़ार, दुकानों और स्टोर्स पर भी पानी भर गया है. जिस वजह से इन स्थानों को बंद भी करना पड़ा है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्पेन में लगातार हो रही बारिश
स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1973 में आई बाढ़ के बाद सबसे ज़्यादा है. साल 1972 में आई बाढ़ में 150 लोगों के मरने का अनुमान था.
नमस्कार
अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.
दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.
- नवाब मलिकः बीजेपी ने ‘दाऊद का आदमी’ बता किया विरोध, क्या हो सकता है इसका असर- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- कराची के कारीगर कंप्यूटर के कचरे से कैसे निकालते हैं सोना- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- 'लगा सुनामी आ गई' शहरों की सड़कें बनीं उफान खाती नदियां, स्पेन में भयानक बाढ़ में फंसे लोगों ने सुनाई आपबीती- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
इंदिरा गांधी को दुनिया के कौन से नेता पसंद थे और कौन नापसंद- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने दिवाली के
मौके पर पाकिस्तान के हिंदू समुदाय को बधाई दी है.
शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, ''दिवाली के शुभ अवसर पर पाकिस्तान
और दुनिया भर में रहने वाले हमारे हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं.''
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लिखा,''रोशनी का यह त्योहार सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लेकर
आए. आइए हम विविधता में
एकता का जश्न मनाएं और अपने राष्ट्र को मज़बूत बनाने वाले बंधनों को मज़बूत करना
जारी रखें.”
गुरुवार को भारत समेत दुनिया भर की कई सारी जगहों पर
दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई सारे नेताओं ने दिवाली की
शुभकामनाएं दी हैं.
जम्मू कश्मीर में हालिया चरमपंथी घटनाओं पर राज्य के उपराज्यपाल ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में घटी हालिया
चरमपंथी घटनाओं पर अब राज्य के उपराज्यपाल का बयान सामने आया है.
राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने एक संबोधन में कहा, “पिछले
दिनों में आतंकवाद की कुछ घटनाएं हुई हैं. निर्दोष नागरिकों की जानें गई हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों ने बहादुरी से मुकाबला किया है. हमारे
सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत हुई. लेकिन मुझे भरोसा है जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बल के बाकी के अपने साथियों पर.”
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, “कश्मीर की हालत को सुधारने में जिस तरह का श्रम और बलिदान
सुरक्षा बलों ने किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है. यह पूरा देश उनका ऋणी
रहेगा कि उन्होंने शहादत देकर जम्मू कश्मीर में यह सामान्य स्थिति बनाने का काम
किया है.”
हालिया कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में लगातार सेना पर
हमले की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें भारतीय सेना बलों के कुछ जवानों की मौतें भी
हुई हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली पर पटाखों और प्रदूषण को लेकर क्या कहा?
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण और दिवाली
पर पटाखों को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा, "कुछ जगहों पर एक्यूआई कुछ ज़्यादा बढ़ा हुआ है, लेकिन आज की रात काफ़ी
अहम है. अगर हम सब लोग मिल कर प्रयास करें और एक बात ध्यान रखे कि हमें दिवाली
धूम-धाम से मनानी है,दिए जलाने हैं, मिठाइयां बांटनी है, लेकिन पटाखे जला कर अपने घर के बच्चों और बुज़ुर्गों की
सांसों और ज़िंदगी पर संकट पैदा नहीं करना है.”
गोपाल राय ने कहा,“अगर पूरी दिल्ली इस बात को ठान ले कि हमें बच्चों और
बुजुर्गों का ध्यान रखना है तो हर साल दिवाली के बाद जो दिल्ली
धुंआं-धुआं हो जाती है उससे हम लोग बचा सकते हैं. मैं सभी से यही निवेदन करना
चाहता हूं कि हम सब लोग मिल कर प्रयास करें और प्रदूषण से अपने परिवार के
बच्चों और बुज़ुर्गों की ज़िंदगी को बचाने की कोशिश करें.''
पटाखों पर बैन के बावजूद भी बिकने की घटनाओं पर पर्यावरण मंत्री ने कहा,“जहां पर भी इस तरह की घटनाएं
संज्ञान में आ रही हैं. वहां पर सभी टीमें मिल कर काम कर रही हैं. रात में भी
पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा. मैं यही कहना चाहता हूं कि इसकी ज़रूरत ही क्यों है.
मेरा मानना है कि पुलिस से ज़्यादा हम इस पर ध्यान दें''
दिल्ली में दिवाली की सुबह हवा की गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली
में आनंद विहार इलाक़े की हवा सबसे ज़्यादा प्रदूषित रही. आनंद विहार में एक्यूआई
419 दर्ज किया गया.
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कश्मीर, नक्सलवाद, और 'अर्बन नक्सल' पर क्या कहा
इमेज स्रोत, @BJP4India
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में पीएम मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के
मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यु ऑफ़ यूनिटी के पास आयोजित समारोह में शामिल
होते हुए जनता को संबोधित किया.
स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को देश के पहले गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल की याद में
बनाया गया है और एकता दिवस भी उन्हीं की जयंती के दिन मनाया जाता है.
अपने भाषण में पीएम ने कहा,''आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ आज
दीपावली का त्योहार भी है.''
जम्मू कश्मीर का ज़िक्र करते हुए पीएम ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की दीवार संविधान को रोक देती
थी. लोगों को अधिकार से वंचित रखती थी. उसे हमेशा के लिए ज़मीन में गाड़
दिया है. भारत के इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने संविधान की
शपथ ली है.''
नक्सलवाद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बयान
दिया, ''भारत ने नक्सलवाद जैसी भयानक
बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंका है. आदिवासी समुदाय में सोची-समझी साजिश के तहत
नक्सलवाद के बीज बोए गए. ये नक्सलवाद भारत की एकता और अखंडता के लिए बहुत बड़ी
चुनौती बन गया था.''
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा,'' भारत में बढ़ते सामर्थ्य और एकता के भाव से कुछ
ताकतें और कुछ विकृत विचार बहुत परेशान हैं. भारत के भीतर और बाहर भी ऐसे लोग भारत
में अस्थिरता और अराजकता फैलाने में जुटे हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा,'' वे भारत की आर्थिक ताकत को चोट पहुंचाना चाहती हैं. वे
चाहते हैं कि दुनिया भर में भारत की ग़लत छवि उभरे. ये लोग भारत की सेना तक को
टार्गेट करने में लगे हैं. ये लोग सेना में अलगाव करना चाहते हैं.”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,''ये लोग भारत में जात-पांत के नाम
पर विभाजन करने में जुटे हैं. इनका केवल एक ही मकसद है कि भारत का समाज कमज़ोर हो.
भारत की एकता कमज़ोर हो. ये कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो. क्योंकि कमज़ोर
गरीब और विभाजित करने की राजनीति इनको सूट करती है.''
अर्बन नक्सल का ज़िक्र
करते हुए उन्होंने कहा,'' हमें अर्बन नक्सल के इस गठजोड़ को हमें पहचानना ही होगा.
जंगलों में पनपा हुआ नक्सलवाद, बम बंदूक से नौजवानों को गुमराह करने वाला नक्सलवाद
जैसे-जैसे ख़त्म होता गया, अर्बन नक्सल का नया मॉडल उभरता गया.”
जौनपुर में ज़मीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
इमेज स्रोत, Saiyed Moziz Imam
यूपी के जौनपुर ज़िले के गौराबादशाहपुर थाना
क्षेत्र में युवक अनुराग यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने छहलोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है.
लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ़्तारी नहीं
हो पाई है. युवक अनुराग यादव की ज़मीन विवाद में तलवार से गला काटकर हत्या कर दी
गई थी.
यह घटना बुधवार को कबरुद्दीन
गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक अनुराग यादव अपने घर के बाहर बैठा था.
उसी वक़्त पड़ोस का एक व्यक्ति अपने घर से तलवार
लेकर आया और युवक की गर्दन पर वार कर दिया. घटना के बाद अभियुक्त अपने घर से फ़रार
भी हो गया.
अनुराग यादव इंटर कॉलेज का छात्र था और
ताइक्वांडो खिलाड़ी था उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो
प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था.
पुलिस ने अभियुक्त के पिता को हिरासत में रखा
हुआ है. ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने बताया कि बगल के ही गांव की एक ज़मीन है.
जिसे लेकर पिछले 40 साल से विवाद था.
अभियुक्त पहले कोयलारी मे रहते थे लेकिन एक साल
से रिटायर होने के बाद गांव में रह रहे थे.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर
अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया, "पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से ज़मीन का विवाद चल
रहा है जिसको लेकर आज युवक की गला काटकर हत्या की गई है आरोपी के खिलाफ मुक़दमा
दर्ज कर दूसरी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है."
इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने मीडिया
से कहा,''मामले में जो भी शामिल है उसके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 40 साल से इन लोगों का ज़मीन
का विवाद चल रहा था यह मामला सिविल कोर्ट में भी है.''
डीएम के मुताबिक़,''ज़मीन को लेकर हत्या हुई है
जिसकी मजिस्ट्रेटियल जांच भी कराई जा रही है."
इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने अपने घर में हुई चोरी के बारे क्या बताया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अपने मेडल के साथ बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर में चोरी की वारदात सामने
आई थी. यह घटना 17 अक्तूबर की थी.
लेकिन अब इंग्लिश क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके पूरी घटनाक्रम
की जानकारी साझा की है और चोरी हुए सामानों के बारे में बताया है.
बेन स्टोक्स ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान एक
नक़ाबपोश गिरोह ने उनके घर में चोरी की. जिस वक़्त चोरी की यह घटना हुई उस वक़्त
स्टोक्स के घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे.
क्रिकेटर ने कहा है कि इस घटना में उनके परिवार को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा
है. लेकिन कई ऐसे सामान चोरी हुए हैं जिनसे वे और उनका परिवार भावनात्मक तौर पर
जुड़ा हुआ था.
स्टोक्स ने चोरी किए गए सामानों की तस्वीरों को
पोस्ट करते हुए बताया कि इनमें वह ओबीई मेडल भी शामिल था, जो कि उन्हें 2019 वन डे
विश्व कप में प्रदर्शन के लिए 2020 में दिया गया था.
बेन स्टोक्स ने कहा कि इस वारदात की सबसे बुरी
बात यह है कि इसे तब अंजाम दिया गया जब घर में केवल उनकी पत्नी और बच्चे ही मौजूद
थे.
बेन स्टोक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, "शुक्र है
कि इस घटना में मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे लिखा, "ज़ाहिर है इस
घटना ने मेरे परिवार की मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर गहरा असर डाला है. हम बस यही सोच सकते हैं
कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी."
स्टोक्स ने बताया कि चोरों ने उनके घर से गहनों और कीमती सामानों को गायब किया
है. साथ ही इंग्लैंड टीम के कप्तान ने चोरों को पकड़वाने में सहायता करने की अपील
भी की है.
पेनसिल्वेनिया के जज ने एलन मस्क को तुरंत सुनवाई में हाज़िर होने का दिया आदेश, क्या है मामला?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मस्क की रैली के दौरान एलन मस्क
पेनसिल्वेनिया के एक जज ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को तत्काल एक सुनवाई में
हाज़िर होने का आदेश दिया है.
गुरुवार को होने वाली यह सुनवाई मस्क के उस एलान के मद्देनज़र की जानी है,
जिसमें उन्होंने पेनसिलवेनिया के रजिस्टर्ड वोटर्स में से किसी एक को दस लाख लाख डॉलर देने को कहा था.
फ़िलाडेल्फ़िया के ज़िला अटॉर्नी लैरी क्रासनर ने इसी हफ़्ते सोमवार को मस्क और
उनके राजीनितिक समूह अमेरिकी पीएसी के ख़िलाफ़ एक मुक़दमा दायर किया था. गुरुवार
को होने वाली सुनवाई इसी मुक़दमे की है.
लैरी क्रासनर ने पेन्सिलवेनिया के जज से बीते शुक्रवार से इस गुरुवार तक मस्क
की तरफ़ से दिए जाने वाले पुरस्कारों को रोकने के लिए तत्काल सुनवाई को आगे बढ़ाने
का अनुरोध किया था.
उन्होंने अपने मुक़दमे में इस बात का ज़िक्र भी किया है कि मस्क पर मामला दर्ज
कराने के बाद उनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट किए जा रहे हैं.
मस्क ने क्या एलान किया था
इस अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को अपना
पूरा समर्थन दे रहे हैं.
मस्क यह एलान भी कर चुके हैं कि पांच नवंबर को
चुनाव होने तक वे रोज़ सात स्विंग स्टेट्स के किसी एक रजिस्टर्ड वोटर को दस लाख
अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का ईनाम देंगे
इस स्कीम के तहत विजेता का चुनाव उन लोगों में
से होगा जो डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क के 'अमेरिका पीएसी' नाम के ग्रुप की याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे.
इसके लिए रजिस्टर्ड वोटर होना ज़रूरी है.
पेनसिल्वेनिया में मस्क ऐसा करने वालों को 100
डॉलर दे रहे हैं और किसी और को रेफ़र करने पर 100 डॉलर अलग से दिए जा रहे हैं. बाकी स्विंग स्टेट्स में किसी और को रेफ़र करने
पर 47 डॉलर दिए जा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अन्य ख़बरों को यहां पढ़ें-
दिवाली के मौके पर पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दी बधाई, क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी
दिवाली के त्योहार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश वासियों को बधाई संदेश दिया
है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई संदेश
देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखी.
अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा,''देशवासियों
को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी
के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ''समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा
करता हूं इस पर्व की ज्योति आप सभी के जीवन के अंधेरों को मिटाकर खुशियों और
समृद्धि से रौशन करे.''
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा, 'उत्तर कोरिया ने समुद्र की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल'
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया ने लॉन्च की बैलिस्टिक मिसाइल (सांकेतिक तस्वीर)
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने
अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम)
दागी है.
उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल ऐसे वक़्त में दागी है जब
दक्षिण कोरिया के साथ उसके संबंधों में तनाव बढ़ा हुआ है, साथ ही वह अपने पड़ोसी
देश को लेकर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है.
उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार की सुबह सात
बजकर 10 मिनट पर बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया.
इससे पहले दक्षिण कोरिया ने बुधवार को ही यह चेतावनी दे दी थी कि पांच नवंबर
को होने वाले अमेरिकी चुनाव से पहले उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च कर
सकता है.
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ़
से लगाए गए प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.
उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च करने पर जापान ने कहा कि वह उत्तर
कोरिया के इस प्रक्षेपण पर अपनी नज़र बनाए हुए है और मिसाइल के स्थानीय समयनुसार
सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर समुद्र में गिरने की आशंका है.
दिल्ली में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, आनंद विहार में 400 से ऊपर एक्यूआई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली के हुमांयु टॉम्ब के पास सुबह के वक़्त का दृश्य
भारत की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम की
शुरुआत के साथ ही हवा की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है.
गुरुवार को दिवाली वाले दिन सुबह के वक़्त दिल्ली में
हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के
मुताबिक़, सबसे हवा की सबसे ख़राब स्थिति आनंद विहार इलाक़े में रही.
आनंद विहार में सुबह के समय एक्यूआई 419 दर्ज किया
गया. यह हवा में प्रदूषण का 'गंभीर' स्तर माना जाता है.
आनंद विहार के अलावा दिल्ली के लगभग सभी इलाक़ों में
हवा में प्रदूषण का स्तर 300 से 400 के बीच में ही रहा. जो कि ‘ख़राब’ से ‘बहुत ख़राब’ का स्तर है.
दिल्ली में वायु प्रदषण की वजह से सुबह के समय धुंध
की समस्या भी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा हवा में मौजूद धूल के कड़ों को नियंत्रित
करने के लिए सड़कों पर लगातार एंटी स्मॉग वाहनों की सहायता से पानी का छिड़काव भी
किया जा रहा है.
साथ ही दिवाली से पहले ही प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को
लागू करने के लिए 377 टीमें तैनात की गई हैं.