You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

यूक्रेन पर रूस के हमलों में 20 लोगों की मौत, कई घायल

यूक्रेन पर ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के ठीक बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ़ लगाने की सोच रहे हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और दीपक मंडल

  1. रात के दस बजे रहे हैं. इस लाइव ब्लॉग को अब हम यहीं विराम देते हैं.बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को इजाज़त दीजिए.

    कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाज़िर होंगे.

    फिलहाल आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को उनके साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    ट्रंप ने भारत पर टैरिफ़ लगाने के बारे में अब क्या कहा?

    'नफ़रत फैलाने के लिए पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल', कपिल मिश्रा पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा?

    राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस के नेताओं पर ही क्यों बरसे, बीजेपी भी बोली

    नासा ने बताई सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी की नई तारीख़

    वी. शांताराम का वो प्रभात स्टूडियोजहां से देव आनंद और गुरु दत्त ने करियर शुरू किया

  2. यूक्रेन पर रूस के हमलों में 20 लोगों की मौत, कई घायल

    यूक्रेन ने कहा है कि कल रात से दोनेत्स्क और खारकीएव में जारी रूसी हमले में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हुए हैं.

    शुक्रवार की देर रात को इस हमले में आठ आवासीय बिल्डिंग और एक प्रशासनिक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई.

    डोब्रोपिलिया रूस के कब्जे़ वाले दोनेत्सक शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

    यूक्रेन ने इससे पहले भी बताया था कि गुरुवार रात को रूस के हमले में पांच लोगों की जान गई थी.

    यूक्रेन पर ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के ठीक बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ़ लगाने की सोच रहे हैं.

  3. मणिपुर में फ़्री ट्रैफ़िक मूवमेंट के पहले दिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प, एक की मौत, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    मणिपुर में शनिवार को केंद्र के फ़्री ट्रैफ़िक मूवमेंट के निर्देश लागू होने के बाद कांगपोकपी में भीड़ ने राज्य परिवहन की एक बस पर हमला कर दिया.

    इस दौरान गमगीफाई में बफर जोन के पास सुरक्षाबलों के साथ हुई कुकी प्रदर्शनकारियों की झड़प में कई लोग घायल हुए हैं.

    गमगीफाई इम्फाल और कांगपोकपी के बीच स्थित है जहां 3 मई 2023 को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद बफर जोन बनाए गए थे.

    इस बीच, कांगपोकपी जिले के कीथेलमानबी गांव में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है.

    घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पत्रकार केबी ने बताया कि एक युवक के पेट में गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.

    हालांकि कांगपोकपी पुलिस ने अभी तक इस युवक की मौत को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है.

    दरअसल पिछले एक मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया था कि 8 मार्च 2025 से मणिपुर की सभी सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही बिना किसी रुकावट के सुनिश्चित की जाए.

    गृह मंत्री ने इस प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही थी.

    इसी निर्देश का पालन करते हुए आज राजधानी इंफाल से पहाड़ी इलाकों के लिए अंतर-जिला बस सेवा फिर से शुरू की गई थी.

  4. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की गोली मार कर हत्या, पुलिस ने क्या बताया?, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार दोपहर को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

    इस मामले में सीतापुर के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने बीबीसी हिंदी से कहा, '' जांच चल रही है, जैसे ही कुछ पता चलेगा उसकी जानकारी दी जाएगी."

    पुलिस के मुताबिक ये वारदात दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग की है. वाजपेयी को हेमपुर के पास बाइक सवार हमलावरों ने टक्कर मारी और फिर गोली चला दी.

    घायल अवस्था में राघवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

    घटना उस वक्त हुई जब वो महोली अपने घर वापस आ रहे थे.

    पुलिस के मुताबिक अभी हमलावरों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

    हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि मृतक के परिवारवालों ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद राघवेंद्र घर से निकले थे.

  5. अब बीजेपी विधायक ने भी कहा- 'रंग से आस्था को ठेस पहुंचने का डर है तो घर से न निकलें', पारस जैन, बीबीसी हिंदी के लिए

    गाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक विवादित बयान आया है.

    बागपत के भगौट गांव में आयोजित होली मिलन समारोह के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सम्भल के सीओ के बयान को सही ठहराते हुए कहा, "होली एक ऐसा त्योहार है जिसे मिल-जुलकर मनाया जाता है. अगर किसी को रंग लगने से अपनी आस्था को ठेस पहुंचने का डर है, तो उसे त्योहार के दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए."

    संभल के सर्किल अधिकारी अनुज चौधरी का एक बयान चर्चा में है. 14 मार्च को होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक साथ पड़ रहा है. उन्होंने कहा था, ""होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले."

    उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा उस वक़्त भड़की थी जब अदालती आदेश के बाद एडवोकेट कमिश्नर की टीम हिंदू पक्ष के साथ सर्वे के लिए संभल की जामा मस्जिद गई थी. इसके बाद से वहां तनाव देखने को मिला था. नंद किशोर गुर्जर ने ये भी कहा कि उन्होंने ग़ाज़ियाबाद का नाम बदलने की मांग भी उठाई है. गुर्जर अपने बयानों के चलते पहले भी विवादों में रहे हैं.

  6. ट्रंप के टैरिफ़ वाले बयान पर कांग्रेस ने मोदी को घेरा, कहा- भारत के पीएम की हालत ऐसी क्यों

    कांग्रेस ने टैरिफ़ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.

    डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनके कहने के बाद भारत अमेरिकी सामान पर लगाने वाले टैरिफ़ में कटौती करने को तैयार हो गया है.

    ट्रंप का ये दावा सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '' ऐसा लग रहा है किसी ने भारत को धमकाया और अपनी बात मानने को मजबूर कर दिया. हमने जब से ट्रंप के यह शब्द सुने,मन को बहुत दुख हुआ.कुछ हफ़्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे.उनकी मौजूदगी में भारत को रेसिप्रोकल टैरिफ के नाम पर धमकाया जा रहा था लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा- ऊपर से मुस्कुरा रहे थे.''

    उन्होंने कहा,'' यहां तक कि जब प्रधानमंत्री वहां से लौटे तो उसके कुछ घंटों बाद एक हवाई जहाज भारत में उतरा जिसमें हमारे लोग बेड़ियों से जकड़े हुए थे. ये देखकर बहुत दुख होता है.''

    पवन खे़ड़ा ने कहा, '' हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री की हालत ऐसी क्यों हो गई है.यह सवाल हम सबको पूछना चाहिए.अभी मंत्री पीयूष गोयल व्यापार पर बातचीत करने के लिए अमेरिका गए हुए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति अपमानित करते हुए घोषणा कर रहे हैं कि भारत टैरिफ़ कम करने को मान गया.लेकिन सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई. किसी को कुछ नहीं मालूम. न विपक्ष को मालूम,न मीडिया को,न देश को,न कैबिनेट को.

    उन्होंने कहा, ''अगर आज हमारे प्रधानमंत्री भारत को यूं कमजोर करके लौट आते हैं तो विश्व पटल पर भारत को गंभीरता से कैसे लिया जाएगा?''

    डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है दोस्त हो या दुश्मन, हर देश पर टैरिफ़ लगाया जाएगा.

    रेसिप्रोकल टैरिफ़ के मायने ये हैं कि यानी जितना टैरिफ़ दूसरे देश अमेरिका से आयात किए उत्पादों पर लगाते हैं, उतना ही अमेरिका अब उन देशों से आयात किए सामान पर लगाएगा.

  7. राजस्थान: अजमेर में वकील की पीट-पीट कर हत्या के बाद प्रदर्शन, कई शहरों में बंद, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए

    अजमेर में एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की पिटाई के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार को ज़िला अस्पताल में मौत हो गई.

    इस घटना से गुस्साए वकीलों ने शनिवार को अजमेर,नसीराबाद, ब्यावर और पुष्कर में बंद बुलाया. वकीलों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है.

    उधर जाखेटिया के परिजन उनका शव लेने से इनकार करते हुए मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.

    अजमेर बार एसोसिएशन के सचिव दीपक गुप्ता ने बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया, "पुरुषोत्तम जाखेटिया के घर के पास देर रात कुछ युवक शराब के नशे में डीजे बजा कर शोर कर रहे थे. एडवोकेट जाखेटिया ने मना किया तो उन्हें पीटा गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."

    वकीलों के प्रदर्शन और मांगों को लेकर उन्होंने कहा, "हमारी प्रशासन से पांच मांगें हैं. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए,एक सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाए. इसके अलावा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाए. अवैध शराब दुकानें और डीजे बंद कराए जाएं. हमने प्रशासन को ज्ञापन दिया है लेकिन अभी हमारी मांगें नहीं मानी गई हैं."

  8. कनाडा: पब पर बंदूकधारियों के हमले में 12 घायल, हमलावर फ़रार

    कनाडा के टोरंटो शहर में एक पब में हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए हैं.

    गोलीबारी की ये घटना पूर्वी टोरंटो के स्केरबोरो सिटी सेंटर के नज़दीक एक पब में हुई थी. घटना शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे की है.

    अधिकारियों ने बताया कि छह लोग गोलियों से घायल हुए जबकि बाकी लोग टूटे हुए कांच के टुकड़ों की वजह से चोटिल हुए.

    टोरंटो पुलिस ने बताया कि तीन लोगों ने एक पब में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार उनके पास असॉल्ट रायफल और हैंड गन थे.

    पुलिस अधीक्षक पॉल मैकइनटायर ने कहा कि गोलियां चलाने के पीछे हमलावरों का क्या मकसद था, इस बारे में अभी पता नहीं चला है.

    गोली चलाने वालों में से अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है.

  9. कर्नाटक में इसराइली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में दो गिरफ़्तार, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक में इसराइली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं से बलात्कार और एक पुरुष की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    आरोप है कि कर्नाटक के हंपी में बलात्कार की इस वारदात को रोकने की कोशिश में इस शख़्स की हत्या हुई थी.

    गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए कोप्पल जिले के एसपी राम एल अरासिद्दी ने बीबीसी हिंदी को बताया, ‘’ गिरफ़्तार दोनों लोग बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मिस्त्री हैं. मामले में तीसरे शख़्स की तलाश की जा रही. वो भी मिस्त्री है.’’

    उन्होंने कहा, ''हो सकता है कि महिलाओं से पैसे छीनने के लिए हमला किया गया हो. सभी हमलावर कोप्पल के गंगावती तालुक के हैं.''

    इससे पहले पुलिस ने बताया था कि महिला पर्यटक और केरल की एक महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया और फिर 26 साल के बिभाष, अमेरिका के डेनियल और पंकज पाटिल को तुंगभद्रा के पानी में फेंक दिया था.

    राम एल अरासिद्दी ने बीबीसी हिंदी से कहा, ''हमें बिभाष का शव बरामद हुआ है. हमने हत्या की कोशिश के मामले में हत्या करने और रेप के आरोप जोड़ दिए हैं.''

    पुलिस के मुताबिक़ यह घटना छह मार्च को रात साढ़े दस बजे घटी, जब ये पांचों लोग हंपी के पास सानापुर के दुर्गम्मा मंदिर घूमने गए थे.

  10. मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा- 'धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी तक पहुंचाएंगे'

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में धर्मांतरण करवाने वालों को फ़ांसी की सज़ा का प्रावधान किया जाएगा.

    शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''धर्मांतरण या दुराचरण जैसी किसी भी घटना को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. धर्मांतरण कराने वाले और दुष्कर्मियों को मेरी सरकार फांसी के तख़्ते तक पहुंचाएगी.''

    मोहन यादव ने कहा, ''मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है. इसलिए इस संबंध में फांसी का प्रावधान किया गया है.''

    उन्होंने कहा, ''दुराचारियों को हमारी सरकार छोड़ने वाली नहीं है. किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जीवन जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.''

  11. यूक्रेन पर लगातार हो रहे रूसी हमलों के बारे में ज़ेलेंस्की ने क्या कहा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने देश के पूर्वी हिस्से दोबरोपिल्या पर लगातार रूसी हमलों के बाद कहा है कि रूस का मक़सद बदला नहीं है.

    ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, ''इन हमलों से पता चलता है कि रूस का लक्ष्य बदला नहीं है. इसलिए ये ज़रूरी है लोगों की जान बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है उसे करते रहना चाहिए. यूक्रेन की हवाई सुरक्षा और रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध और मज़बूत करने की ज़रूरत है.''

    यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक़ दोनेत्स्क और ख़ारकीएव में रूस के नए हमलों में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

    ये हमले ज्यादातर दोनेत्स्क के दोबरोपिल्या में हुए हैं. हमले में कई रिहाइशी इमारतें और प्रशासनिक दफ़्तरों को भी नुक़सान पहुंचा है.

  12. दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के सवाल पर जेपी नड्डा ने क्या कहा

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के लिए केंद्र ने 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

    दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा, ''दिल्ली चुनाव के घोषणा पत्र में बीजेपी ने कहा था कि राजधानी में उसकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. मुझे खुशी है कि आज यहां मेरे आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में यहां की महिलाओं को देने के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.’’

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को जो जीत मिली है वो महिलाओं के समर्थन के बगैर संभव नहीं था.

    नड्डा ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के विकास नहीं बल्कि महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देते हैं.''

    बीजेपी ने दिल्ली में अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आठ मार्च से हर महिला को 2500 रुपये दिए जाएं.

    नड्डा के इस एलान से ठीक पहले दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''दिल्ली की महिलाएं अपने मोबाइल पर ताक कर ये इंतज़ार कर रही हैं उनके खाते में 2500 रुपये जमा होने का मैसेज कब आएगा.''

  13. आतिशी ने किया सवाल- इंतज़ार कर रही महिलाएं, 2500 रुपये का मैसेज कब आएगा?

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि दिल्ली की महिलाएं अपने खाते में 2500 रुपये आने का इंतज़ार कर रही हैं.

    आतिशी चुनाव से पहले बीजेपी के उस वादे की बात कर रही थीं, जिसमें उसने कहा था कि दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद वो यहां की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी.

    आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो डाल कर लिखा, "दिल्ली की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई.आज दिल्ली की सब महिलाएं अपने फ़ोन को ताक कर इंतज़ार कर रही हैं कि 2500 बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फ़ोन पर कब आएगा."

    आतिशी ने कहा, "पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को वादा किया था कि आठ मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि आएगी."

    दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है.

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  15. कर्नाटक: इसराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित बलात्कार का मामला, वारदात रोकने आए शख़्स की मौत, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    एक इसराइली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है.

    इस वारदात को रोकने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ये व्यक्ति ओडिशा का बताया जा रहा है.

    कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में उन्हें तुंगभद्रा लेफ़्ट बैंक नहर में फेंक दिया गया था.

    पुलिस के अनुसार, इसराइल की महिला पर्यटक और केरल की एक महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया और फिर 26 साल के बिभाष, अमेरिका के डेनियल और पंकज पाटिल को तुंगभद्रा के पानी में फेंक दिया था.

    कोप्पल के एसपी राम एल अरासिद्दी ने बीबीसी हिंदी को बताया, “हमें बिभाष का शव बरामद हुआ है. हमने हत्या की कोशिश के मामले में हत्या करने और रेप के आरोप जोड़ दिए हैं.”

    पुलिस के मुताबिक़, यह घटना छह मार्च को रात 10.30 बजे घटी, जब ये पांचों लोग हंपी के पास सानापुर के दुर्गम्मा मंदिर घूमने गए थे.

    केरल की शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक़, तीन अभियुक्त मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां से मिल सकता है.

    होमस्टे की केयरटेकर उस महिला ने जब उन्हें दिशा बताई तो तीन में से एक अभियुक्त ने पर्यटकों से 100 रुपये की मांग की. जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी और हमला भी किया.

    शिकायत में कहा गया है कि “उन्होंने डेनियल, पंकज और बिभाष को नहर में धक्का दे दिया. तीसरे आदमी ने पत्थर से मुझ पर वार किया. मेरे शरीर से बुरी तरह ख़ून बहने लगा. तीन में से दो लोग मुझे जबरन नहर के बगल में खींचकर ले गए और मेरे कपड़े फाड़ दिए. इसी तरह से उन्होंने उसे (इसराइली पर्यटक) खींचा और उसका बलात्कार किया.”

    शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभियुक्त कन्नड़ और तेलुगू बोल रहे थे.

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘हम अभियुक्तों की तलाश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस शाम तक हम उन्हें ढूंढ लेंगे.’

  16. राहुल गांधी पार्टी कार्यक्रम में बोले- कुछ लोग अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ लोग अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, "हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी और 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए."

    "बीजेपी के लिए लोग अंदर से काम कर रहे हैं तो चलो देखते हैं बाहर से काम करो. तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी और वो तुम्हें बाहर फेंक देंगे."

  17. यूक्रेन ने कहा- रूस के हमले में 11 की मौत, 30 घायल

    यूक्रेन ने कहा है कि दोनेत्सक के डोब्रोपिलिया में किए गए रूस के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

    यूक्रेन ने बताया कि रूस के हमले में 30 लोग घायल हुए हैं.

    शुक्रवार की देर रात को इस हमले में आठ आवासीय बिल्डिंग और एक प्रशासनिक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई.

    डोब्रोपिलिया रूस के कब्जे़ वाले दोनेत्सक शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित है.

    यूक्रेन ने इससे पहले भी बताया था कि गुरुवार रात को रूस के हमले में पांच लोगों की जान गई थी.

  18. ट्रंप के भारत को लेकर टैरिफ़ कटौती के दावे पर कांग्रेस ने क्या मांग की

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सामान पर टैरिफ़ में कटौती करने के भारत के सहमत होने के दावे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए वाशिंगटन डीसी में हैं."

    "इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप यह बयान देते हैं. भारत ने आख़िर क्या सहमति दी है? क्या भारतीय किसानों और विनिर्माण क्षेत्र के हितों से समझौता किया जा रहा है? जब संसद 10 मार्च को फिर से शुरू होगी, तब प्रधानमंत्री को इस पर संसद को विश्वास में लेना चाहिए."

    शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि भारत हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. वैसे, वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैरिफ़ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि कोई उनके किए की पोल खोल रहा है.

  19. होली के रंग पर संभल सीओ के विवादित बयान के बीच डीएम ने क्या कहा?

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर हो रहे विवाद के बीच डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारी की गई है.

    हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "होली के रंग से अगर किसी का धर्म भ्रष्ट होता है तो वह घर से ना निकले."

    राजेंद्र पैंसिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि होली, रमज़ान, प्रतिपदा और ईद इस तरह से पूरे महीने में बहुत सारे त्योहार हैं. इसी के अंतर्गत सभी जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

    उन्होंने कहा, "कुल 29 सेक्टर और छह ज़ोन बनाए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम भी लगाया गया है. ऐसा इसलिए ताकि किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न नहीं हो."

    राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी दी कि सीसीटीवी कैमरा पहले से बहुत अधिक लगाए गए हैं.

    डीएम ने कहा कि किसी भी समुदाय के शख्स ने अशांति फैलाने की कोशिश की तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें-

  20. ललित मोदी ने भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए दिया आवेदन, मिली इस देश की नागरिकता

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया है. ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी है.

    रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस आवेदन को नियमों और प्रक्रियाओं के तहत जांचा जाएगा. हमें यह भी पता लगा है कि उन्होंने वानुअतु की नागरिकता प्राप्त कर ली है. कानून के तहत हम उनके ख़िलाफ़ मामला आगे भी जारी रखेंगे.

    ललित मोदी के वकील महमूद आब्दी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ली है.

    महमूद आब्दी ने दावा किया कि किसी भी भारतीय एजेंसी ने भारत की किसी भी कोर्ट में ललित मोदी के ख़िलाफ़ शिकायत या चार्जशीट दायर नहीं की है.

    उन्होंने कहा कि भारत की किसी भी कोर्ट ने ललित मोदी के ख़िलाफ़ आरोप भी तय नहीं किए हैं.