ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने यूक्रेन मसले पर चर्चा के लिए यूरोपीय मुल्कों और कनाडा के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. ये बैठक रविवार को होने वाली है.
उम्मीद की जा रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की समेत कई विश्व नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की फिलहाल लंदन में हैं, दूसरे नेता भी इसके लिए लंदन पहुंचने वाले हैं.
बैठक में शामिल होने वालों में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हैं.
इनके अलावा नीदरलैंड्स, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे.
तुर्की के विदेश मंत्री भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं.
इस बैठक में शिरकत करने के लिए नैटो के महासचिव मार्क रट और यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सूला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कॉस्टा को भी आमंत्रित किया गया है.
इससे पहले, शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाक़ात की थी. ये मुलाक़ात किसी नतीजे तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई.
ट्रंप से मुलाक़ात के बाद ज़ेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां उन्होंने किंग चार्ल्स और पीएम कीएर स्टार्मर से मुलाक़ात की.
आगे की योजना के बारे में कीएर स्टार्मर ने क्या कहा?
बीबीसी संवाददाता लॉरा कॉसनबर्ग के साथ बातचीत में ब्रितानी पीएम ने रूस-यूक्रेन जंग रोकने की योजना के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की, ट्रंप, मैक्रों के साथ उन्होंने चर्चा की है और इस पर सहमति बन गई है कि ब्रिटेन, फ्रांस और "संभवत: और एक या दो मुल्क" मिलकर यूक्रेन के साथ "युद्ध रोकने की योजना पर काम करेंगे".
इसके बाद इस योजना को लेकर अमेरिका के साथ चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने सही दिशा में कदम उठाया है."