तेलंगानाः एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों के बारे में सीएम रेड्डी ने क्या बताया?

तेलंगाना में 22 फ़रवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल की छत का एक हिस्सा गिर गया था. इस दुर्घटना में आठ लोग फंस गए थे. इन लोगों की लोकेशन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान आया है.

सारांश

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत रविवार को दुबई में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला गया. इसमें भारत ने न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हरा दिया.
  • भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच आईआईटी हैदराबाद में कहा कि हमें हर भाषा का पोषण करना है.
  • असम के मुख्यमंत्री सरमा ने हिंदू धर्म और औरंगजेब पर टिप्पणी की. टीएमसी नेता कुणाल घोण ने कहा कि सीएम सरमा बकवास कर रहे हैं.
  • मुंबई की विशेष अदालत ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सेबी की पूर्व प्रमुख माधवी पुरी बुच के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ करने का आदेश दिया है.

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और हिमांशु दुबे

  1. नमस्ते.

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    धन्यवाद.

  2. तेलंगानाः एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों के बारे में सीएम रेड्डी ने क्या बताया?

    तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग में फंसे लोगों की लोकेशन पर बयान दिया है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग में फंसे लोगों की लोकेशन पर बयान दिया है

    तेलंगाना में 22 फ़रवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल की छत का एक हिस्सा गिर गया था. इस दुर्घटना में आठ लोग फंस गए थे. इन लोगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान आया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “एसएलबीसी सुरंग में फंसे लोगों की लोकेशन का अभी तक पता नहीं लग पाया है.”

    सीएम रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना सरकार एसएलबीसी सुरंग दुर्घटना को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. यदि ज़रूरत पड़ी तो बचाव कार्यों में रोबो का इस्तेमाल करेंगे.”

    22 फ़रवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल या एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा गिरने से आठ लोग सुरंग में फंस गए थे. उन लोगों को बचाने का अभियान जारी है.

    एसएलबीसी सुरंग का काम नागरकुरनूल ज़िले के अमराबाद मंडल के डोमलपेंटा गांव के पास चल रहा है. ये जगह श्रीशैलम प्रोजेक्ट के नज़दीक है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने लिए पांच विकेट

    भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने 250 रनों का टारगेट रखा था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के सामने 250 रनों का टारगेट रखा था

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत रविवार को दुबई में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला गया. इसमें भारत ने न्यूज़ीलैंड को 44 रनों से हरा दिया.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने दस ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए.

    इनके अलावा, भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

    इससे पहले, भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे और न्यूज़ीलैंड को 250 रनों का टारगेट दिया.

    लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

    भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79 रन, अक्षर पटेल ने 42 रन और हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाए थे.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच, काइली जेमिसन, मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र और विल ओरुर्के ने एक-एक विकेट लिया था.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा.

    वहीं, इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  4. हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच उपराष्ट्रपति धनखड़ ने क्या कहा?

    उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारत की भूमि पर भाषा को लेकर विरोध के स्वर नहीं उठना चाहिए

    इमेज स्रोत, VPIndia

    इमेज कैप्शन, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारत की भूमि पर भाषा को लेकर विरोध के स्वर नहीं उठना चाहिए

    भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच रविवार को आईआईटी हैदराबाद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें हर भाषा का पोषण करना है.

    उन्होंने कहा, “भारत समृद्ध भाषाओं की भूमि है. संस्कृत, बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और कई भाषाएं. संसद में भी 22 भाषाओं में अनुवाद होता है. हमारा सभ्यतागत लोकाचार हमें समावेश के बारे में बताता है.”

    उपराष्ट्रपति ने कहा, “क्या भारत की भूमि पर भाषा को लेकर विरोध के स्वर उठना चाहिए? हाल ही में जब भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा दिया गया, तो वो हर किसी के लिए कितना गौरवशाली पल था.”

    उन्होंने कहा, “हमें हर भाषा का पोषण करना है. हमारी भाषाओं की पहुंच वैश्विक है. वे साहित्य की सोने की खान हैं. उन साहित्यिक कृतियों में ज्ञान और बुद्धिमता है. इनमें हमारे महाकाव्य वेद, पुराण, रामायण, महाभारत और गीता शामिल हैं.”

    भाषा पर लेकर बहस क्यों?

    तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में लागू नहीं किया है.

    इसका कारण ये बताया है कि यह नीति हिंदी को राज्य में थोपने की कोशिश है.

    एम.के. स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार का कहना है कि राज्य के स्कूलों में पहले से ही दो भाषाओं की नीति लागू है, जिसमें तमिल और अंग्रेज़ी शामिल हैं.

    वहीं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन भाषाओं की नीति है, जिनमें तमिल, अंग्रेज़ी और एक अन्य भारतीय भाषा का अध्ययन शामिल है.

    हालांकि, इस नीति में स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा गया है कि तीसरी भाषा हिंदी ही होनी चाहिए, बल्कि यह कोई भी भारतीय भाषा हो सकती है.

    इस मामले में राजनेताओं की ओर से बयानबाज़ी जारी है.

  5. चैंपियंस ट्रॉफ़ी: न्यूज़ीलैंड की धीमी शुरुआत, 20 ओवर में दो विकेट खोकर बनाए 80 रन

    न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी2025के तहत रविवार को दुबई में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें न्यूज़ीलैंड ने धीमी शुरुआत की है.

    न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया है.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से विल यंग 22 रन और रचिन रविंद्र 6 रन बनाकर आउट हुए. फ़िलहाल केन विलियमसन 37 और डेरिल मिशेल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    इससे पहले, भारत ने 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे और न्यूज़ीलैंड को 250 रनों का टारगेट दिया.

    भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79 रन, अक्षर पटेल ने 42 रन और हार्दिक पंड्या ने 45 रन बनाए थे.

    वहीं, न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच, काइली जेमिसन, मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र और विल ओरुर्के ने एक-एक विकेट लिया.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जो टीम मैच जीत जाएगी, वो टेबल में टॉप करेगी.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  6. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसा क्या कहा जिसकी टीएमसी ने की आलोचना?

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हिंदू धर्म और औरंगजेब को लेकर टिप्पणी की. इस पर, टीएमसी नेता कुणाल घोण ने कहा कि मुख्यमंत्री सरमा बकवास कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म ख़त्म नहीं हुआ, औरंगजेब ख़त्म हो गया.”

    उन्होंने कहा, “आज, मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को ख़त्म कर सकते हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हिंदू धर्म ख़त्म नहीं होगा...हिंदू धर्म कभी ख़त्म नहीं हो सकता.”

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सरमा बकवास कर रहे हैं. आपकी पार्टी हिंदू, मुसलमान, ईसाई करती है, मगर यह बंगाल है. यहां हिंदू भी ममता जी का समर्थक है, मुसलमान भी ममता जी का समर्थक है और ईसाई भी ममता जी का समर्थक है.”

    “पूरा बंगाल उनका समर्थन करता है. यहां जो विकास की योजनाएं हैं, उन पर किसी धर्म का नाम नहीं होता है.”

  7. सेबी की पूर्व प्रमुख माधवी बुच समेत पांच लोगों पर एफ़आईआर के लिए मुंबई कोर्ट का आदेश

    सेबी की पूर्व प्रमुख माधवी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फ़रवरी को पूरा हुआ था

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सेबी की पूर्व प्रमुख माधवी पुरी बुच का कार्यकाल 28 फ़रवरी को पूरा हुआ था

    मुंबई की विशेष अदालत ने शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो को आदेश जारी किया है. अदालत ने कहा है कि सेबी की पूर्व प्रमुख माधवी पुरी बुच समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की जाए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह मामला शेयर बाज़ार में धोखाधड़ी और नियामक उल्लंघन से जुड़ा है.

    एक स्थानीय पत्रकार की याचिका पर यह आदेश जज शशिकांत एकनाथ राव ने दिया है.

    पत्रकार ने अपनी याचिका में कथित तौर पर माधवी पुरी बुच समेत अन्य लोगों के बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय धोखाधड़ी, नियामक उल्लंघन और भ्रष्टाचार में शामिल होने के कथित अपराध की जांच की मांग की थी.

    इससे पहले, सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज़ बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन के तौर पर माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था.

    इसके बाद केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को बाज़ार नियामक सेबी का ग्यारहवां चेयरमैन नियुक्त किया.

    बुच पर क्या-क्या आरोप लगे?

    अमेरिका की शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उन पर और उनके पति पर आरोप लगाए थे.

    रिसर्च कंपनी का आरोप है कि उन्होंने उस विदेशी फ़ंड में निवेश किया था जिसका इस्तेमाल अदानी ग्रुप ने किया था और इस वजह से सेबी अदानी के ख़िलाफ़ खातों की धोखाधड़ी और बाज़ार के हेरफेर के आरोपों की जांच से हाथ पीछे खींच रहा है.

    कांग्रेस ने भी बुच पर आरोप लगाए थे कि वो उस कंपनी से किराए की आय ले रही थीं, जिसके ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं.

    पार्टी का आरोप था वो जिस आईसीआईसीआई बैंक में पहले काम किया करती थीं, उससे नौकरी के बाद भी आर्थिक लाभ ले रही थीं.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 250 रनों का टारगेट

    श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 79 रन बनाए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 79 रन बनाए

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जा रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत हो रहे इस मुक़ाबले में भारत ने 50 ओवर में 09 विकेट खोकर 249 रन बनाए.

    भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 250 रनों का टारगेट रखा है. इससे पहले, न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.

    भारत की शुरुआत ख़ास नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 2 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए.

    श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन और अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में 42 रन बनाकर भारत की पारी संभाली. इसके बाद, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच, काइली जेमिसन, मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र और विल ओरुर्के ने एक-एक विकेट लिया.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं.

    हालांकि, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जो टीम मैच जीत जाएगी, वो टेबल में टॉप करेगी.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा.

    वहीं, इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  9. चंद्रमा पर उतरा प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट ब्लू घोस्ट, क्या है उद्देश्य?, जॉर्ज सेंडमैन, बीबीसी न्यूज़

    ब्लू घोस्ट स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की सतह पर उतरने से पहले एक सप्ताह से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा था

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ब्लू घोस्ट स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की सतह पर उतरने से पहले एक सप्ताह से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा था

    एक प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा पर उतरा है. यह दूसरा कमर्शियल व्हीकल है, जो चंद्रमा के लुनर सरफ़ेस तक पहुंचा है.

    इस स्पेसक्राफ्ट का नाम ब्लू घोस्ट है. इसने 15 जनवरी को पृथ्वी से उड़ान भरी थी.

    इसको अमेरिकी कंपनी फ़ायरफ़्लाय एयरोस्पेस ने लॉन्च किया था.

    इसे भेजने का मक़सद पृथ्वी से दिखाई देने वाले उस विशाल गड्ढे की खोज करना है, जिसको 'सी ऑफ़ क्राइसिस' कहा जाता है.

    यह प्रोजेक्ट अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और प्राइवेट कंपनियों के बीच हालिया सहयोग का हिस्सा है.

    अगले कुछ दिनों में एक और कमर्शियल स्पेसक्रॉफ्ट के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की संभावना है. इसका नाम एथेना स्पेसक्राफ्ट है, जो अन्य कंपनी इन्ट्यूटिव मशीन्स का है.

    इन्ट्यूटिव मशीन्स पहली प्राइवेट कंपनी थी, जो अपना स्पेसक्राफ्ट लुनर सरफ़ेस पर उतारने में सफ़ल रही थी.

    इस कंपनी का स्पेसक्राफ्ट ओडेसिस्यूस पिछले साल 22 फ़रवरी को चंद्रमा तक पहुंचा था.

    हालांकि, यह मिशन बहुत छोटा था. क्रेटर के ढलान पर लैंड होने के दौरान, स्पेसक्राफ्ट के लैंडिंग गियर टूट गए थे.

    वहीं, ब्लू घोस्ट स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग आराम से हो गई है. वो पिछले सप्ताह से चंद्रमा के आर्बिट के चक्कर लगा रहा था.

  10. ट्रंप-ज़ेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद अमेरिका में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन, डेविड मर्सर, बीबीसी न्यूज़

    शनिवार को बॉस्टन में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, शनिवार को बॉस्टन में यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे

    अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की थी.

    इस दौरान तीनों नेताओं में तीखी बहस हुई थी. इसके बाद न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और बॉस्टन में सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन किया.

    इसके अलावा, वरमोंट स्थित वैट्सफ़ील्ड में भी एक सड़क पर प्रदर्शनकारी हाथों में यूक्रेन समर्थक नारे लिखी हुईं तख़्तियां लिए नज़र आए.

    यहां उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने और स्कीइंग करने के लिए आए थे.

    अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस प्रदर्शन के बाद उपराष्ट्रपति को उनके परिवार समेत किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है.

    एक प्रदर्शनकारी कोरी गिरॉक्स ने शुक्रवार को ओवल ऑफ़िस में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा, “जेडी वेंस ने हद पार की है.”

    उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार की यात्रा से पहले वरमोंट के गर्वनर फ़िल स्कॉट ने प्रांत के लोगों से अपील की थी कि उनके (जेडी वेंस का परिवार) साथ ‘सम्मान से पेश’ आएं.

  11. यूक्रेन को लेकर लंदन में ब्रितानी पीएम कीएर स्टार्मर ने बुलाई अहम बैठक, क्या है योजना?

    ब्रितानी पीएम स्टार्मर से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रितानी पीएम स्टार्मर से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने यूक्रेन मसले पर चर्चा के लिए यूरोपीय मुल्कों और कनाडा के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. ये बैठक रविवार को होने वाली है.

    उम्मीद की जा रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की समेत कई विश्व नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की फिलहाल लंदन में हैं, दूसरे नेता भी इसके लिए लंदन पहुंचने वाले हैं.

    कौन-कौन होगा शामिल?

    बैठक में शामिल होने वालों में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हैं.

    इनके अलावा नीदरलैंड्स, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे.

    तुर्की के विदेश मंत्री भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं.

    इस बैठक में शिरकत करने के लिए नैटो के महासचिव मार्क रट और यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सूला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कॉस्टा को भी आमंत्रित किया गया है.

    इससे पहले, शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाक़ात की थी. ये मुलाक़ात किसी नतीजे तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई.

    ट्रंप से मुलाक़ात के बाद ज़ेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां उन्होंने किंग चार्ल्स और पीएम कीएर स्टार्मर से मुलाक़ात की.

    ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा है कि हम मिलकर युद्ध रोकने की योजना पर काम करेंगे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा है कि हम मिलकर युद्ध रोकने की योजना पर काम करेंगे

    आगे की योजना के बारे में कीएर स्टार्मर ने क्या कहा?

    बीबीसी संवाददाता लॉरा कॉसनबर्ग के साथ बातचीत में ब्रितानी पीएम ने रूस-यूक्रेन जंग रोकने की योजना के बारे में बताया.

    उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की, ट्रंप, मैक्रों के साथ उन्होंने चर्चा की है और इस पर सहमति बन गई है कि ब्रिटेन, फ्रांस और "संभवत: और एक या दो मुल्क" मिलकर यूक्रेन के साथ "युद्ध रोकने की योजना पर काम करेंगे".

    इसके बाद इस योजना को लेकर अमेरिका के साथ चर्चा की जाएगी.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने सही दिशा में कदम उठाया है."

  12. चैंपियंस ट्रॉफ़ी: श्रेयस और अक्षर ने संभाली लड़खड़ाती पारी, 25 ओवर में स्कोर सौ के पार

    अक्षर पटेल और श्रेयर अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अक्षर पटेल और श्रेयर अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने संभाल लिया है.

    फ़िलहाल श्रेयर अय्यर 66 गेंदों पर 45 रन और अक्षर पटेल 49 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

    भारतीय टीम 25 ओवर समाप्त होने पर 3 विकेट के नुक़सान पर 104 रन बना चुकी है.

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत हो रहे इस मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.

    भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 2 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए.

    जबकि, न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 विकेट और काइली जेमिसन ने एक विकेट लिया है.

    न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन में डेवन कॉन्वे की जगह डेरेल मिचेल को लिया गया है, जबकि भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को लिया गया है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं.

    हालांकि, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जो टीम मैच जीत जाएगी, वो टेबल में टॉप करेगी.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा.

    वहीं, इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  13. बीएसपी प्रमुख मायावती का फ़ैसला, आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया

    बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि अब मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं बनेगा

    इमेज स्रोत, @Mayawati

    इमेज कैप्शन, बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि अब मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं बनेगा

    बीएसपी प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. यह जानकारी रविवार को बीएसपी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर दी है.

    मायावती के एक्स हैंडल पर जारी की गई प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक हुई थी.

    इसमें संगठन से जुड़े कुछ अहम फ़ैसले लिए गए. बीएसपी ने आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है.

    आकाश आनंद को हटाए जाने के बारे में बीएसपी की प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है.

    मायावती ने कहा है, “मेरे जीते जी और मेरी आख़िरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा, जिस फ़ैसले का पार्टी के लोगों ने स्वागत किया है.”

    मायावती ने बीएसपी के दो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए हैं

    इमेज स्रोत, @Mayawati

    इमेज कैप्शन, मायावती ने बीएसपी के दो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए हैं
  14. चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारत की पारी लड़खड़ाई, रोहित और गिल के बाद विराट भी आउट

    विराट कोहली इस मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली इस मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025के तहत रविवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में मैचखेला जा रहा है. इसमें भारत की पारी लड़खड़ा गई है.

    भारतीय टीम ने दस ओवर में केवल 37 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए हैं.

    भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 2 रन और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

    फ़िलहाल श्रेयर अय्यर और अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

    जबकि, न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 विकेट और काइली जेमिसन ने एक विकेट लिया है.

    इससे पहले, न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने बुलाया.

    न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन में डेवन कॉन्वे की जगह डेरेल मिचेल को लिया गया है, जबकि भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं.

    हालांकि, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जो टीम मैच जीत जाएगी, वो टेबल में टॉप करेगी.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा.

    वहीं, इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

  15. चैंपियंस ट्रॉफ़ी: न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाज़ी

    भारत इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करेगा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करेगा

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के तहत रविवार को दुबई में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है.

    न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारत पहले बल्लेबाज़ी करेगा.

    न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन में डेवन कॉन्वे की जगह डेरेल मिचेल को लिया गया है, जबकि भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जो टीम मैच जीत जाएगी, वो टेबल में टॉप करेगी.

    पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

    भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

    न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, विल यंग,​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइली जेमिसन, विल ओरूर्के.

    भारत-न्यूज़ीलैंड मैच
    इमेज कैप्शन, भारत-न्यूज़ीलैंड मैच
  16. नमस्कार!

    दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  17. इसराइल ने ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाए जाने पर लगाई रोक, जानिए क्यों

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इससे पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते पर अस्थायी विस्तार को मंज़ूरी दे दी थी.

    इसराइल ने ग़ज़ा में दी जाने वाली किसी मानवीय सहायता सामग्री की एंट्री पर रोक लगा दी है.

    इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि यह फै़सला इसलिए लिया गया है क्योंकि हमास ने ग़ज़ा युद्धविराम समझौते के पहले चरण को बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत, स्टीव विटकोफ़ की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में रमज़ान और यहूदी पासओवर के लिए युद्धविराम का छह सप्ताह का विस्तार शामिल था.

    इसराइली सरकार ने कुछ घंटे पहले ही इसका समर्थन किया था. लेकिन हमास ने तर्क दिया कि आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत पूरी करना और मौजूदा सौदे के दूसरे चरण को लागू करना है.

    इसराइल और हमास के बीच 19 जनवरी को लागू हुआ ग़ज़ा युद्धविराम समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया है.

    हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हमला किया था, जिसमें क़रीब 1,200 लोग मारे गए थे और अन्य 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में हवाई और ज़मीनी अभियान के साथ जवाब दिया, इस दौरान क़रीब 15 महीने में गज़ा में कम से कम 48,365 लोग मारे गए हैं.

  18. हरियाणा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने ये बताया

    हरियाणा में एक युवती की हत्या

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र

    हरियाणा के रोहतक में शनिवार की सुबह सांपला बस स्टैंड के पास एक युवती का शव मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मामले में फौरन कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

    कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि जिस युवती का शव मिला है, वो कांग्रेस की कार्यकर्ता थीं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ थीं.

    इम मामले पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया और उन्होंने घटनास्थल से सभी ज़रूरी सबूतों को इकट्ठा किए."

    "हमारे पास जो सबूत हैं और जो रिपोर्ट आएगी, हम दोनों तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे."

    उन्होंने कहा, "मृतका के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता थीं और कानून की पढ़ाई कर रही थी."

    इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमारे सभी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए कि हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कैसे की गई."

    उन्होंने कहा, "ये बहुत ही भयानक घटना है. हमें उम्मीद है कि सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी."

  19. अजमेर के बलात्कार और ब्लैकमेल मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने दिए ये निर्देश, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिंदी के लिए

    अजमेर में छात्राओं से ब्लैकमेल का मामला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इस घटना के बाद अजमेर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी थी

    अजमेर के ब्यावर ज़िले में पांच छात्राओं से कथित बलात्कार और ब्लैकमेल के चर्चित मामले में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से बात कर निर्देश दिए हैं.

    विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन करने, अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति को भी जल्द हटाने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

    स्थानीय प्रशासन ने अभियुक्तों के परिजनों को नोटिस जारी कर दस्तावेज़ मांगे हैं. इस नोटिस के ख़िलाफ़ अभियुक्तों के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.

    बीते दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी पीड़ित बच्चियों से मुलाकात कर पकड़े गए तीन नाबालिगों पर बालिगों की तरह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

    राजस्थान में एक मार्च को हिंदूवादी संगठनों ने अजमेर में पांच छात्राओं से कथित रेप और ब्लैकमेल की वारदात के ख़िलाफ़ बंद रखा.

    दरअसल, अजमेर संभाग के ब्यावर ज़िले के विजय नगर थाने में बीती 16 फ़रवरी को तीन एफ़आईआर दर्ज हुईं. इन एफ़आईआर में पांच स्कूली नाबालिग़ छात्राओं को ब्लैकमेल कर बलात्कार और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.

    स्थानीय पुलिस ने इस मामले में एक पूर्व पार्षद समेत 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से तीन नाबालिग़ हैं.

  20. ग़ज़ा में रमज़ान के पहले दिन कैसा था नज़ारा, देखिए तस्वीरों में

    ग़ज़ा में रमज़ान के पहले दिन रोज़ा खोलने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में बड़ी संख्या में लोग नष्ट हो चुकी इमारतों के बीच मेज़ों पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं.

    ग़ज़ा में रमजान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में रमजान का महीना 1 मार्च से शुरू हुआ.
    ग़ज़ा में रमजान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शनिवार की रात इसराइली सरकार ने अगले छह सप्ताह के लिए ग़ज़ा युद्धविराम को अस्थायी रूप से बढ़ाने की मंजूरी दे दी.
    ग़ज़ा में रमजान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कई लोगों ने अपने अस्थाई ठिकानों पर रोज़ा पूरा किया
    ग़ज़ा में रमजान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शनिवार को इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा युद्धविराम समझौते का पहला चरण ख़त्म हो गया है.
    ग़ज़ा में रमजान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह मुस्लिम पवित्र महीने रमज़ान और यहूदी त्योहार पासओवर के अवसर पर किया गया है.