भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है, मुझे यानी सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.
लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में कुछ ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं जिन पर रोहिंग्या मुसलमानों और ग़ैर हिन्दुओं के गांव में आने पर प्रतिबंध की बात लिखी है. सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए इन बोर्ड पर इस बात को एक 'चेतावनी' के रूप में लिखा गया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय को ग़ैर-मुस्लिम घोषित करने के 50 साल पूरे हो गए हैं, अब तक क्या कुछ बदला? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफ़े की पेशकश की है. इसके साथ ही जवाहर सरकार ने राजनीति छोड़ने का भी फ़ैसला लिया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को लेकर क्या कहा? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में दो दलित लड़कियों की मृत्यु का मामला सवालों के घेरे में उलझता जा रहा है. सवाल यह है कि इन दोनों ही लड़कियों ने आत्महत्या की है या फिर यह एक हत्या है. परिजन पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर जाएं.


















