बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

सारांश

  • भारत में एमपॉक्स का संदिग्ध मामला आया सामने, मरीज को आइसोलेशन में रखा गया
  • पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कहा- हमारे कांग्रेस में जाने से बृजभूषण सहित पूरी बीजेपी को दिक्कत है
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- डकैत के एनकाउंटर से समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है.
  • वेस्ट बैंक और जॉर्डन की सीमा के पास हुए हमले में इसराइल के तीन नागरिकों की हुई मौत
  • ताइवान में ‘यागी’ तूफ़ान के कारण चार लोगों की मौत

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव

  1. भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है, मुझे यानी सौरभ यादव को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में कुछ ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं जिन पर रोहिंग्या मुसलमानों और ग़ैर हिन्दुओं के गांव में आने पर प्रतिबंध की बात लिखी है. सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए इन बोर्ड पर इस बात को एक 'चेतावनी' के रूप में लिखा गया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय को ग़ैर-मुस्लिम घोषित करने के 50 साल पूरे हो गए हैं, अब तक क्या कुछ बदला? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफ़े की पेशकश की है. इसके साथ ही जवाहर सरकार ने राजनीति छोड़ने का भी फ़ैसला लिया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को लेकर क्या कहा? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में दो दलित लड़कियों की मृत्यु का मामला सवालों के घेरे में उलझता जा रहा है. सवाल यह है कि इन दोनों ही लड़कियों ने आत्महत्या की है या फिर यह एक हत्या है. परिजन पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर जाएं.

  2. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

    क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

    भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

    सिरीज़ का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

    रविवार यानी आज बीसीसीआई की ओर से पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस प्रकार है भारतीय टीम.

    भारतीय टीम-

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफ़राज़ ख़ान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

  3. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन के कयासों पर क्या बोले हरियाणा के सीएम नायब सैनी

    नायब सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के सीएम नायब सैनी (फाइल फोटो)

    हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख़ें नज़दीक हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है.

    आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी है.

    नायब सैनी ने कहा है, “दोनों दलों के बीच भय है और दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं.”

    उन्होंने कहा है, “हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है. चाहे कांग्रेस एक गठबंधन करे, चाहे कांग्रेस दस गठबंधन करे. कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होने वाला है.”

    सीएम सैनी ने कहा, “हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है.”

    इससे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने गठबंधन के कयासों पर प्रतिक्रिया दी थी.

    मनोहर लाल ने कहा था, “ये जो गठबंधन का विचार उनके मन में आया है तो जिससे साफ पता लग रहा है कि वो अपनी हार मान चुके हैं.”

    राघव चड्ढा ने कहा था, “गठबंधन करने को लेकर दोनों दलों में आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है.”

  4. छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की हुई मौत

    आकाशीय बिजली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट डाला है.

    सीएम ने कहा है कि बलौदाबाज़ार ज़िले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है.

    उन्होंने लिखा है कि ज़िला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

    सीएम ने कहा है, “मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

  5. हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावनाओं पर क्या बोले मनोहर लाल

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (फाइल फोटो)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत को लेकर ख़बरें सामने आ रही हैं.

    कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

    मनोहर लाल ने कहा है, "ये जो गठबंधन का विचार उनके मन में आया है तो जिससे साफ पता लग रहा है कि वो अपनी हार मान चुके हैं."

    उन्होंने कहा है, "अगर वो हार न मानते तो इस प्रकार के गठबंधनों की बातें क्यों करते."

    मनोहर लाल ने कहा है कि 'आखिर में मजबूरी में गठबंधन हमने भी किया था. वह अपने दम पर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो इसीलिए गठबंधन हो रहा है.'

    इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी थी.

    राघव चड्ढा ने कहा था, “गठबंधन करने को लेकर दोनों दलों में आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है.”

  6. गृह मंत्री अमित शाह के 'आतंकवाद' वाले बयान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

    उमर अब्दुल्ला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर में चुनाव का एलान होते ही राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस पर बीजेपी जमकर ज़ुबानी हमले कर रही है.

    जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ अगर किसी एक तंज़ीम (संगठन) ने कुर्बानियां दी हैं तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी हैं.”

    उन्होंने कहा है, "मुझे अफसोस होता है जब गृह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं. सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को इस तरह से तोड़-मरोड़कर पेश करना ये ग़लत बात है.”

    अमित शाह ने जम्मू में एक रैली में कहा था कि ‘नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार आती है तो पीछे-पीछे आतंकवाद भी आएगा.’

    अब उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि "जहां मैं खड़ा हूं जिस उम्मीदवार के लिए आज मैं वोट मांग रहा हूं क्या उस घर की कुर्बानियां मुझे गृह मंत्री को दोबारा याद दिलानी होंगी."

    उन्होंने कहा है, "कितने हज़ार नेशनल कॉन्फ़्रेंस के कार्यकर्ता, हमारे वरिष्ठ साथी, मंत्री, विधायक और एमएलसी कुर्बान हुए हैं क्या मुझे यह गृह मंत्री को याद दिलाना होगा."

    उमर अब्दुल्ला ने कहा है, "मुझे मालूम है उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि अगर कांग्रेस और नेशनल कॉफ़्रेंस की हुकूमत बनती है तो चरमपंथी घटनाएं बढ़ जाएंगी."

    उन्होंने कहा है, “वे मेरी हुकूमत के 6 साल देखें, लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ कम होता गया है. उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया. जम्मू में आतंकवाद को नई शुरुआत मौजूदा हुकूमत ने दी.”

  7. पाकिस्तान से संबंधों को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर के बनिहाल में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से रिश्तों को लेकर टिप्पणी की है.

    रक्षा मंत्री ने कहा है, “पाकिस्तान से बातचीत करने की बात कुछ लोग करते हैं. मैं कहता हूं पाकिस्तान एक काम कर दे, आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर दे.”

    उन्होंने कहा है, “कौन नहीं चाहेगा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर हों, क्योंकि इस हकीकत को मैं जानता हूं जिंदगी में दोस्त बदल जाते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदलता है.”

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, “हम चाहते हैं बेहतर रिश्ते बनाने.. लेकिन पहले वह आतंकवाद को रोके, उसके बाद जिस स्तर पर भी बात करनी होगी वो करेंगे.”

  8. सुल्तानपुर एनकाउंटर पर योगी आदित्यानाथ ने समाजवादी पार्टी को लेकर क्या कहा

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    सुल्तानपुर में डकैती की घटना के बाद हुए एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.

    योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकरनगर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा, “किसी एक माफिया शागिर्द को.. किसी डकैत को.. पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो इनकी दुखती हुई नस पर जैसे पुलिस ने उंगली रख दी हो.. तब ये चिल्लाने लगते हैं.”

    उन्होंने कहा है, “जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.. वह डकैत जैसे हथियारों का प्रदर्शन करते हुए डकैती डाल रहा है, वहां बैठे ग्राहकों को अगर खड़ा करके गोली मार देता तो क्या उनकी जान को ये समाजवादी पार्टी वापस कर पाती क्या.”

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर डकैत हत्या करके भाग जाता और पुलिस को सुराग नहीं मिलता तो यही लोग बोलते देखिए साहब अराजकता है. आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है. कह रहे हैं साहब यह नहीं होना चाहिए था.”

    इससे पहले सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. उन्होंने सत्ता पक्ष पर मिलीभगत का आरोप लगाया था.

    अखिलेश यादव ने कहा था, “लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई.”

    उन्होंने कहा था, “नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं. समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है. भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है.”

  9. भारत में सामने आया एमपॉक्स का संदिग्ध मामला

    बुरुंडी में एमपॉक्स से पीड़ित एक व्यक्ति की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बुरुंडी में एमपॉक्स से पीड़ित एक व्यक्ति की तस्वीर

    भारत में एमपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में एमपॉक्स के संदिग्ध मामले की जानकारी दी गई है.

    प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसकी जांच की जा रही है. मरीज़ को आइसोलेशन में रखा गया है.

    इसमें आगे कहा गया है कि एमपॉक्स प्रभावित देश से यात्रा करके वापस आए एक युवा पुरुष में एमपॉक्स जैसे लक्षण पाए गए हैं. मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उसकी हालत स्थिर है.

    "एमपॉक्स की पुष्टि के लिए युवक से लिए गए सैंपल की जांच की जा रही है. निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इस मामले को संभाला जा रहा है."

    देश में इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए और संभावित स्रोत का पता लगाने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

    विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है.

    ये भी पढ़ें-

  10. बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अब क्या बोले बजरंग पूनिया

    बजरंग पुनिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी नेता और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार बयानबाज़ी कर रहे हैं.

    बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है, "हमारे कांग्रेस में शामिल होने से बृजभूषण शरण सिंह और पूरी बीजेपी को दिक्कत है."

    उन्होंने कहा, "अगर हम बीजेपी में जाते तो देशभक्त हो जाते. हम कांग्रेस में आए हैं तो हमें देशद्रोही और जो पहले बोल रहे थे वही चीज़ें बोल रहे हैं.”

    बजरंग पूनिया ने कहा है, “मुझे लगता है कि बृजभूषण को मीडिया ने ज्यादा हैवी कर रखा है, नहीं तो सब को पता है कि किस प्रवृत्ति का आदमी है, उनके ऊपर बोलना तो उसको ख़ामख़ा हाइप देना है.”

    इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भी पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, “वे देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं है.”

  11. वेस्ट बैंक और जॉर्डन की सीमा के पास हमले में तीन इसराइली नागरिकों की हुई मौत

    हमले में तीन लोगों की हुई मौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, घटना के बाद मौके़ पर मौजूद सुरक्षाबल

    इसराइली अधिकारियों का कहना है कि क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक और जॉर्डन की सीमा के पास हुए हमले में तीन लोगों की मौत हुई है.

    इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) का कहना है कि एलेनबी ब्रिज क्रॉसिंग के पास हुई गोलीबारी में इसराइल के तीन नागरिकों की मौत हुई है.

    आईडीएफ ने कहा है कि हमलावर जॉर्डन की ओर से ट्रक में आया था और ट्रक से बाहर आकर गोलीबारी करने लगा.

    बयान में कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार दिया है. विस्फोटक सामग्री होने के संदेह पर आईडीएफ ट्रक की जांच कर रही है.

    इसराइली मीडिया के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि मरने वाले तीनों व्यक्ति 50 वर्ष की आयु के आसपास के थे.

    जॉर्डन ने कहा है कि घटना के बाद से उसने अपनी सीमा को बंद कर दिया है और मामले की जांच कर रहा है.

  12. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर क्या बोले राघव चड्ढा

    राघव चड्ढा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (फ़ाइल फ़ोटो)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर संशय अभी भी बरक़रार है.

    कांग्रेस की तरफ से 31 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार रात को जारी की गई थी. ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है.

    इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    राघव चड्ढा ने कहा है कि "गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच चर्चा चल रही है. बातचीत सकारात्मक वातावरण में चल रही है. दोनों दलों का यह प्रयास है कि प्रत्याशियों की तमाम राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार कर एकजुट होकर मज़बूती से हरियाणा के हित में और हरियाणा के लोगों की मांग के अनुसार मिलकर चुनाव लड़ा जाए."

    उन्होंने कहा है कि "कौन सी सीटें होंगी कितनी सीटें होगी इसको लेकर मैं बॉल बाई बॉल कमेंट्री नहीं कर सकता हूं. कमरे के भीतर जो भी चर्चाएं चल रही हैं उनसे निकलने वाले निष्कर्ष को साझा किया जाएगा."

    राघव चड्ढा ने कहा है कि "गठबंधन करने को लेकर दोनों दलों में आरज़ू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है. नामांकन से पहले फ़ैसला हो जाएगा और अगर मन नहीं मिले तो छोड़ देंगे."

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आपसे जुड़ा रहूंगा. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    फ़िजी में चल रही एक सौंदर्य प्रतियोगिता विवादों से घिर गई है. दरअसल भारतीय मूल की 24 साल की एमबीए छात्रा मंशिका प्रसाद को 'मिस फ़िजी' का ताज पहनाया गया लेकिन कुछ घंटों बाद यह ताज उतार भी लिया गया. आख़िर ऐसा क्यों हुआ, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    इस हफ़्ते विवेचना में पढ़िये फ़्लाइट-93 की कहानी. जो कि अमेरिकी संसद को तबाह करने के मिशन पर निकला था. इस पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए.

    उत्तर प्रदेश के फ़र्रुख़ाबाद में दो दलित लड़कियों की मृत्यु का मामला सवालों के घेरे में उलझता जा रहा है. सवाल यह है कि इन दोनों ही लड़कियों ने आत्महत्या की है या फ़िर यह एक हत्या है. परिजन पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर जाएं.

    इसराइली सेना दक्षिणी सीमा पर ग़ज़ा से लगी एक प्रमुख सड़क पर आजकल कोलतार बिछाने में लगी है. लेकिन इसराइली सेना ऐसा क्यों कर रही है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  14. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले- जो मुसलमानों को डरा रहे हैं, उनको ये पता होना चाहिए...

    फ़ारुक़ अब्दुल्ला (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान हो गया है. राज्य में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

    इसी के मद्देनज़र नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन भी किया है. वहीं नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

    उन्होंने कहा कि बीजेपी को नेशनल कॉन्फ़्रेंस का डर है. इसीलिए वे हमें बदनाम करने की सारी कोशिशें करेंगे.

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, “मैं बीजेपी से यह कहना चाहता हूं कि वे जिस भारत को बनाना चाहते हैं हम उसके ख़िलाफ़ हैं. भारत सब का है, हिंदू का, मुसलमान का, सिख का, ईसाई का, बौद्ध का, जितने भी लोग यहां रहते हैं सभी का.”

    उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा- ''हम घुसपैठिये नहीं हैं, ना ही हम मंगलसूत्र लेने वाले हैं और ना ही हम मुसलमानों के लिए भैंसों को बांधने वाले हैं.''

    उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों पर उंगली उठा रहे हैं उनको यह पता होना चाहिए कि मुसलमानों ने भी इस देश के लिए काम किया है. मुसलमानों ने भी जानें दी हैं. मुसलमान इस देश की आज़ादी का बराबर का हिस्सेदार है.

    वो बोले, “बीजेपी सिर्फ़ हिंदुओं का डराने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब हिंदू इनको समझ चुका है. पहले तो इन्होंने राम को बेचने की कोशिश की और अब ये डराने की कोशिश कर रहे हैं.”

  15. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने क्यों की इस्तीफ़े की पेशकश

    जवाहर सरकार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जवाहर सरकार (फ़ाइल फ़ोटो)

    तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को अपने इस्तीफ़े की पेशकश की है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं आरजी कर अस्पताल में हुए भयानक बलात्कार-हत्याकांड के बाद सबसे सहज जन आंदोलन को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गलत तरीके से संभालने के कारण सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूँ.

    उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूँ - न्याय के लिए लोगों के संघर्ष में उनके साथ खड़ा होने के लिए. मूल्यों के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र में कहा कि वे आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर महिला के साथ रेप केस और भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से अपना इस्तीफ़ा सौंपना चाहते हैं.

    इस ख़त में जवाहर सरकार ने लिखा, ''मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने संसद और इससे जुड़ी राजनीति से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है. राज्यसभा में सांसद के तौर पर पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधित्व और पश्चिम बंगाल की समस्याओं को उठाने का मौका देने के लिए आपका धन्यवाद.”

    उन्होंने अपने ख़त में लिखा है कि साल 2022 में ही मैंने सार्वजनिक बयान में कहा था कि राज्य में फ़ैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ पार्टी और राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उसके बाद मुझे वरिष्ठ नेताओं ने धमकाया. लेकिन मैंने उस वक़्त इस्तीफ़ा नहीं दिया क्योंकि मुझे लगा था कि आप इसके ख़िलाफ़ ज़रूर कुछ करेंगी. इसने ना केवल मुझे बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता को भी दुःख पहुंचाया है.

    सरकार ने ममता को लिखा- मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित मुद्दों पर आपसे मिलकर बात करना चाहता था. मगर मौक़ा नहीं मिला.

  16. कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरीं विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर क्या कहा

    कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने एक रैली निकाली.

    इस रैली में उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लगाए आरोपों का जवाब दिया.

    विनेश ने कहा, “जनता ने ही मुझे कुश्ती में जिताया है और वो ही मुझे राजनीति में भी पार लगाएगी.”

    बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा, “वे देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं है.”

    शनिवार को विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था, “मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी एक दिन में दो वज़न में ट्रायल दे सकता है, क्या वज़न के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है. क्या एक खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे.”

    पूर्व भाजपा सांसद ने कहा था, ''क्या विनेश ने हक़ नहीं मारा, क्या पांच घंटे तक कुश्ती नहीं रुकवाई, क्या रेलवे के रेफ़रियों का इस्तेमाल नहीं किया गया. आप कुश्ती जीत करके नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं. जूनियर खिलाड़ियों का हक़ मार कर गई थीं, भगवान ने वही सज़ा दी है आपको.”

    वहीं अपने ताज़ा बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा के हुड्डा परिवार पर निशाना साधा है.

    बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलावानों के यौन शोषण के मामले में अभियुक्त हैं.

    उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था. बृजभूषण ने इन आरोपों को ख़ारिज किया था.

  17. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

    मोईन अली (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोईन अली (फ़ाइल फ़ोटो)

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

    मोईन अली 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.

    मोईन ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, “मैं 37 साल का हूं और मेरा चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए भी नहीं हुआ है. मैंने इंग्लैंड के लिए काफ़ी क्रिकेट खेला है. अब अगली पीढ़ी का वक़्त आ गया है. मैंने अपना काम कर दिया और यह अलविदा कहने का सही समय है.”

    अपने इंटरनेशनल करियर में मोईन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3049 रन बनाए हैं और 204 विकेट भी झटके हैं.

    वहीं मोईन ने 138 वन डे मैचों में 2355 रन बनाए हैं और 111 विकेट लिए हैं. टी-20 में मोईन ने 92 मैचों में 1229 रनों के साथ 51 विकेट अपने नाम किए हैं.

  18. वेनेजुएला: निकोलस मादुरो के विरोधी रहे नेता ने छोड़ा देश

    एडमंडो गोंज़ालेज़

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, एडमंडो गोंज़ालेज़

    वेनेजुएला सरकार ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विपक्षी नेता एडमंडो गोंज़ालेज़ ने देश छोड़ दिया है और उन्होंने स्पेन से राजनीतिक शरण मांगी है.

    जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनावों के विवादित नतीजों के बाद से ही एडमंडो गोंज़ालेज़ के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. इसके बाद से ही वे छिपे हुए थे.

    राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में सरकार के नियंत्रण वाली नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल ने निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया था.

    वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने सोशल मीडिया पर कहा कि कुछ दिनों पहले स्वेच्छा से स्पेन के दूतावास में शरण लेने के बाद अडमंडो गोंज़ालेज़ ने स्पेन की सरकार से राजनीतिक शरण देने के लिए कहा था.

    उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने उनके सुरक्षित निकासी पर सहमति जताई थी और उन्होंने देश छोड़ दिया है.

    स्पेन के विदेश मंत्री मैनुअल अल्बेरेस ने कहा कि एडमंडो गोंज़ालेज़ ने स्पेन की वायुसेना के विमान से वेनेजुएला से उड़ान भरी.

    चुनावी नतीजों के बाद से ही वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

    विपक्षी दलों का ऐसा दावा है कि एडमंडो गोंज़ालेज़ ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन अमेरिका, यूरोपीय संघ और कुछ लैटिन अमेरिकी देशों ने मादुरो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी.

  19. पत्रकार रवि प्रकाश को अमेरिका में मिला पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड

    पत्रकार रवि प्रकाश (बीच में)
    इमेज कैप्शन, पत्रकार रवि प्रकाश (बीच में)

    अमेरिकी शहर सैन डिएगो में सात सितंबर से शुरू वर्ल्ड लंग कैंसर कांफ्रेंस (डब्ल्यूसीएलसी-2024) में पत्रकार रवि प्रकाश को पेशेंट एडवोकेट एजुकेशनल अवॉर्ड दिया गया.

    इस साल यह पुरस्कार पाने वाले वे भारत के इकलौते व्यक्ति हैं.

    रवि प्रकाश बीबीसी के सहयोगी पत्रकार हैं और रांची से पत्रकारिता करते हैं.

    रवि प्रकाश जनवरी, 2021 से लंग कैंसर के चौथे स्टेज के मरीज़ हैं. अब तक उनकी बीमारी दो बार प्रोग्रेस कर चुकी है और उनके फेफड़ों का कैंसर मस्तिष्क तक पहुँच गया है.

    लंग कैंसर पर काम करने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर (आईएएसएलसी) हर साल यह पुरस्कार विश्व के उन चुनिंदा लोगों को देती है, जो अपने-अपने देश में मरीज़ों की आवाज़ बन चुके हैं.

    इस साल भारत से रवि के अलावा यह पुरस्कार दुनिया के 9 और लोगों को दिया गया है. इनमें ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको के 2-2, अमेरिका, इटली, यूके (इंग्लैंड), नाइजीरिया और थाइलैंड से 1-1 पेशेंट एडवोकेट शामिल हैं.

    सैन डिएगो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में करीब 100 देशों के प्रतिनिधियों और आईएएसएलसीकी मौजूदगी में रवि को यह पुरस्कार दिया गया.

  20. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों की सुरक्षा पर क्या बोली अंतरिम सरकार?

    बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस

    बांग्लादेश में धार्मिक मामलों के सलाहकार एएफ़एम खालिद हुसैन ने शनिवार को कहा है कि बांग्लादेश के राष्ट्रगान में बदलाव की कोई भी योजना नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, हुसैन ने कहा कि अंतरिम सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे कि विवाद पैदा हो.

    इससे पहले बांग्लादेश के ज़मात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीर ग़ुलाम आज़म के बेटे अब्दुल्लाहिल अमान आज़मी ने राष्ट्रगान और संविधान में बदलाव की अपील की थी.

    बांग्लादेशी समाचार चैनल ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक़- खालिद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ मित्रवत व्यवहार चाहता है.

    उन्होंने कहा कि जो भी लोग प्रार्थना स्थल पर हमले कर रहे हैं वे मानवता के दुश्मन हैं. वे अपराधी हैं और उनको तय क़ानूनों के मुताबिक़ सज़ा दी जाएगी.

    ख़ालिद हुसैन ने घोषणा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मदरसा छात्रों के साथ स्थानीय लोग किसी भी तरह की तोड़फोड़ या हमले को रोकने के लिए मंदिरों की रखवाली करेंगे.

    उन्होंने यह भी कहा, “मदरसा के छात्र किसी भी तरह के ‘आंतकवाद’ में कभी शामिल नहीं होते. यह उनके ख़िलाफ़ पिछली सरकार का फ़ैलाया गया षडयंत्र है.”