ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है?

ईरान में बीते 15 दिन से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. इन प्रदर्शनों की शुरुआत 28 दिसंबर को राजधानी तेहरान से हुई.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता, प्रवीण

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता प्रवीण को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में अभी तक क्या-क्या पता है?

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में क़रीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है

    ईरान में बीते 15 दिन से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. इन प्रदर्शनों की शुरुआत 28 दिसंबर को राजधानी तेहरान से हुई.

    • ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन अब 186 शहरों तक फैल चुके हैं.
    • अमेरिका में स्थित एक राइट्स ग्रुप के मुताबिक़, इन प्रदर्शनों में क़रीब 500 लोगों की मौत हुई है.
    • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान में हस्तक्षेप के लिए 'कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है.
    • वहीं ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि ईरान का सैन्य कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन हमले की स्थिति में वह युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.
    • ईरान ने हालांकि ये भी कहा है कि उसने अमेरिका के साथ बातचीत करने के सभी विकल्प खुले रखे हैं.
    • 12 जनवरी को ईरान के आख़िरी शाह के बेटे रज़ा पहलवी ने ईरानी प्रदर्शनकारियों के नाम एक पोस्ट में कहा है कि देश की आज़ादी क़रीब है.
    • इस बीच ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है. इंटरनेट बंद होने की वजह से ईरान के मौजूदा हालात के बारे में सटीक जानकारी का अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है.
    • ईरान के सरकारी टेलीविज़न का कहना है कि रविवार रात से देश की राजधानी तेहरान 'शांत' है.
  3. भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी क्या बोले?

    मनीष तिवारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मनीष तिवारी ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध जल्द सामान्य होंगे

    भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया तनाव पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.

    मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "बांग्लादेश से हमारा भावनात्मक और राजनीतिक जुड़ाव बहुत गहरा है. 1971 में भारत ने ही आगे बढ़कर पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर हो रहे अत्याचार और यातनाओं को रोका और बांग्लादेश के बनने में मदद की."

    "हमारा एक ऐसा इतिहास है जिसके बारे में मुझे लगता है कि बांग्लादेशी भी जानते होंगे. मौजूदा उथल-पुथल के बावजूद मुझे नहीं लगता कि निराशावादी होने की कोई वजह है. मुझे लगता है कि बांग्लादेश के साथ संबंध फिर से सामान्य हो जाएंगे."

  4. पश्चिम बंगाल: निपाह वायरस के संदिग्ध केसों पर केंद्र सरकार ने ये बताया

    निपाह वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    केंद्र सरकार ने कहा है कि रविवार को पश्चिम बंगाल स्थित एम्स कल्याणी में निपाह वायरस के दो संदिग्ध केस आए हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "11 जनवरी को एम्स कल्याणी में आईसीएमआर के वायरल रिसर्च डिज़ीज़ लैब में निपाह वायरस के दो संदिग्ध केस पाए गए हैं. निपाह वायरस एक गंभीर बीमारी है जो बहुत तेज़ी से फैलती है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

    "कल रात इस बात की सूचना मिलते ही भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ स्थिति के बारे में चर्चा की."

    जेपी नड्डा ने कहा, "आउटब्रेक को रोकने के लिए तुरंत नेशनल जाइंट आउटब्रेक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है."

  5. ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में अब तक लगभग 500 लोगों की मौत

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में 28 दिसंबर से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं

    ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक रेफरी और एक स्टूडेंट की मौत हुई है.

    बीबीसी फ़ारसी को कोच आमिर मोहम्मद के दोस्त ने बताया कि तीन जनवरी को विरोध प्रदर्शन के दौरान आमिर मोहम्मद घायल हो गए थे.

    आमिर मोहम्मद के दोस्त ने कहा, "हर कोई उनके अच्छे स्वभाव के बारे में जानता था. उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है. उनकी हत्या से लोगों में गुस्सा है."

    मानवाधिकार समूहों के मुताबिक, 8 जनवरी को तेहरान में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 साल की स्टूडेंट रुबीना अमीनियन को गोली मार दी गई. उनके चाचा ने सीएनएन से कहा, "वह उन चीजों के लिए लड़ रही थी जिन्हें वह सही मानती थी."

    अमेरिका में स्थित एक राइट्स ग्रुप के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों से चल रहे इन प्रदर्शनों में करीब 500 लोगों की मौत हुई है. इसी राइट्स ग्रुप के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में 48 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.

    बीबीसी के सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा होने की आशंका है.

    ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर 28 दिसंबर को तेहरान से शुरू हुए प्रदर्शन अब 186 शहरों तक फैल चुके हैं.

  6. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और मानसी दाश से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर बांग्लादेश ने अब क्या कहा?

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अगले महीने भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा है कि आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर तीन चिंताएं ज़ाहिर की हैं.

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने भारत में होना है.

    बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, आसिफ़ नज़रुल ने कहा, "आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने उन तीन चीज़ों के बारे में बताया है जिससे बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता है."

    नज़रुल ने कहा, "पहली वजह बांग्लादेश की टीम में मुस्तफ़िज़ुर रहमान को शामिल करना हो सकती है. दूसरी वजह ये है कि बांग्लादेशी समर्थक टीम की जर्सी में घूमते हैं. तीसरा ये है कि जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आएंगे, टीम की सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ जाएंगी."

    आसिफ़ नज़रुल ने कहा, "आईसीसी की सिक्योरिटी टीम की इन बातों से यह साबित हो गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भारत में टी20 विश्व कप खेलने के हालात नहीं हैं."

    आसिफ़ नज़रुल ने कहा, "हमने आईसीसी को दो पत्र भेजे हैं और पत्र भेजने के बाद हम आईसीसी की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं."

    हालिया दिनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में बीसीसीआई ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के इस साल आईपीएल में खेलने पर भी रोक लगा दी थी.

  8. ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बारे में अभी तक क्या पता है?

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी

    ईरान में बीते दो हफ़्ते से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हुई हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान में हस्तक्षेप के लिए 'कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है.

    वहीं ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा कि ईरान का सैन्य कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन हमले की स्थिति में वह युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.

    इस बीच ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है. इंटरनेट बंद नहीं होने की वजह से ईरान के मौजूदा हालात के बारे में सटीक जानकारी का अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है.

    ईरान के सरकारी टेलीविज़न का कहना है कि रविवार रात से देश की राजधानी तेहरान 'शांत' है.

    हालांकि मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक़, आशंका है कि प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के चलते सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

  9. क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?

  10. ईरान के ताजा हालात पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले

    विक्रम मिसरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विक्रम मिसरी ने कहा है कि ईरान में भारतीय स्टूडेंट्स को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत ने ईरान के मौजूदा हालात पर नजर बना रखी है.

    बीते दो हफ्ते से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी है.

    विक्रम मिसरी ने कहा, "ईरान के ताजा हालात पर मैं कहना चाहूंगा कि हमारे उनके साथ हमारे बेहद करीबी संबंध रहे हैं. वहाँ के ताज़ा हालात पर हमारी नजर है."

    "ईरान में सड़कों पर तनाव देखा जा रहा है. पाबंदियों के बावजूद हमारी एम्बेसी वहां मौजूद भारतीय स्टूडेंट्स के संपर्क में बनी हुई है. वो सब सही हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है."

    मिसरी ने कहा कि भारत सरकार ग्रीनलैंड के मुद्दे पर नज़र रख रही है.

  11. अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है ईरान, विदेश मंत्री और क्या बोले?

    ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने ये भी कहा है कि ईरान जंग के लिए तैयार है

    ईरान ने कहा है कि अमेरिका के साथ बातचीत के लिए कूटनीतिक रास्ते खुले हुए हैं.

    ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा, "हम बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन बातचीत निष्पक्ष होनी चाहिए, जिसमें समान अधिकार और आपसी सम्मान शामिल हो."

    हालांकि अराग़ची ने कहा कि ईरान जंग नहीं चाहता है, पर जंग के लिए पूरी तरह तैयार है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ घंटे पहले कहा था कि ईरान वार्ता करना चाहता है और हो सकता है अमेरिकी अधिकारी उनसे बात करें.

    ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अराग़ची और ट्रंप के बीच वार्ता का रास्ता खुला हुआ है.

  12. अमेरिकी राजदूत बोले- 'राष्ट्रपति ट्रंप एक या दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं'

    सर्जियो गोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के राजदूत नियुक्त हुए हैं

    भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक या दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं.

    सर्जियो गोर ने सोमवार को ये पद संभाला है. उन्होंने कहा, "मैं दोनों देशों के संबंधों को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश करने आया हूं."

    "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जब आख़िरी बार मैंने डिनर किया था तो उन्होंने भारत के अपने आख़िरी दौरे को याद किया. उन्होंने भारत के पीएम के साथ अपनी अच्छी दोस्ती के बारे में भी बात की."

    सर्जियो गोर ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. शायद अगले एक या दो साल में."

    सर्जियो गोर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनियाभर की यात्रा की है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती बहुत सच्ची है. अच्छे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में वो अपने सारे मतभेद दूर कर लेते हैं."

  13. ईरान में सैन्य हस्पक्षेप की ट्रंप की धमकी पर चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग (फाइल फोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान में सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है.

    चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल के प्रयोग या उसकी धमकी का विरोध करता है."

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हमने हमेशा देश के आतंरिक मामलों में विदेशी दखल का विरोध किया है. हम मानते हैं कि सभी देशों की संप्रभुता और सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक पूरी तरह से बनाए रखा जाना चाहिए."

    ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कई मौकों पर ईरान की सरकार को सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है. ट्रंप ने अपनी हालिया बयानों में कहा है कि "ईरान की सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं और अमेरिका कई विकल्पों पर विचार कर रहा है."

    ये भी पढ़ें-

  14. वाशिंगटन सुंदर वनडे सिरीज से बाहर हुए, इस खिलाड़ी को मिला मौक़ा

    वाशिंगटन सुंदर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वाशिंगटन सुंदर पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.

    बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वनडे सिरीज के बाकी बचे दो मैचों में आयुष बदोनी वाशिंगटन सुंदर की जगह लेंगे. आयुष बदोनी को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है.

    बीसीसीआई ने कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर को बाईं पसली में दिक्कत महसूस हुई. वो वनडे सिरीज से बाहर हो गए हैं."

    "आयुष बदोनी को सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है. बदोनी राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे."

    रविवार को खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे है.

  15. अब तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. आई-पैक से जुड़े केस में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईडी ने सीएम ममता बनर्जी पर उसके काम में रुकावट डालने का आरोप लगाया है

    आई-पैक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

    याचिका में सीएम ममता बनर्जी पर पॉलिटिकल कंसल्टेंसी कंपनी आई-पैक के कोलकाता ऑफ़िस और इसके को-फ़ाउंडर प्रतीक जैन के ऑफ़िस में एजेंसी की जांच में दख़ल देने का आरोप लगाया गया है.

    सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होना बाकी है.

    ईडी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के अधिकारियों को आई-पैक के ख़िलाफ़ अपनी जांच में बाधा डालने से रोकने के लिए निर्देश मांगे हैं.

    मामला क्या है?

    पश्चिम बंगाल में गुरुवार, 8 जनवरी को टीएमसी की राजनीतिक सलाहकार कंपनी आईपैक के ऑफ़िस में ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंच गईं.

    सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी ने उनकी पार्टी की हार्ड डिस्क, दस्तावेज़ और संवेदनशील डेटा को ज़ब्त करने की कोशिश की.

    वहीं ईडी ने सीएम ममता बनर्जी पर उसके काम में "बाधा" डालने का आरोप लगाया.

  17. अमेरिका के राजदूत ने बताया- नई पैक्स सिलिका इनिशिएटिव में भारत कब शामिल होगा?

    भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने बताया कि अमेरिका ने इस पहल को पिछले महीने लॉन्च किया था

    क्रिटिकल मिनरल्स की सप्लाई चेन से जुड़ी अमेरिका की पैक्स सिलिका इनिशिएटिव में शामिल होने के लिए भारत को अगले महीने आमंत्रित किया जाएगा.

    ये घोषणा भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने की है, जिन्होंने सोमवार को ही ये पद संभाला है. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने पैक्स सिलिका इनिशिएटिव को पिछले महीने लॉन्च किया था.

    सर्जियो गोर ने कहा, "पैक्स सिलिका अमेरिका के नेतृत्व वाली एक रणनीतिक पहल है, जिसका मकसद क्रिटिकल मिनरल्स और एनर्जी इनपुट से लेकर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, एआई डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स तक एक सुरक्षित, समृद्ध और इनोवेशन पर आधारित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है."

    उन्होंने बताया, "पिछले महीने इस ग्रुप में जापान, दक्षिण कोरिया, यूके और इसराइल शामिल हुए हैं. आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अगले महीने भारत को इस देशों के समूह में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा."

  18. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: एडोलसेंस ने इतने अवॉर्ड अपने नाम किए

    ओवेन कूपर

    इमेज स्रोत, Jeff Kravitz/FilmMagic

    इमेज कैप्शन, ओवेन कूपर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविज़न) का अवॉर्ड मिला

    साल 2026 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की फ़िल्म कैटेगरी में 'वन बैटल आफ़्टर अनदर' और 'हैमनेट' ने शीर्ष पुरस्कार जीते, जबकि टीवी कैटेगरीज़ में नेटफ़्लिक्स की 'एडोलसेंस' को कई अवॉर्ड मिले हैं.

    ये रही विजेताओं की लिस्ट

    फ़िल्म कैटेगरीज़

    बेस्ट फ़िल्म- ड्रामा- हैमनेट

    बेस्ट फ़िल्म- म्यूज़िकल या कॉमेडी- वन बैटल आफ़्टर अनदर

    बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज़ फ़िल्म- द सीक्रेट एजेंट

    बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्म- केपॉप डेमन हंटर्स

    बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा- जेसी बकले (हैमनेट)

    जेसी बकले

    इमेज स्रोत, Phil McCarten/CBS via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जेसी बकले को हैमनेट फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) का अवॉर्ड मिला

    बेस्ट एक्टर- ड्रामा- वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)

    बेस्ट एक्ट्रेस- म्यूज़िकल या कॉमेडी- रोज़ बायरन (इफ़ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू)

    बेस्ट एक्टर- म्यूज़िकल या कॉमेडी- टिमथी शालामे (मार्टी सुप्रीम)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेयाना टेलर (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्टेलान स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यू)

    सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफ़िस अचीवमेंट विनर- सिनर्स

    बेस्ट डायरेक्टर- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

    बेस्ट स्क्रीनप्ले- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

    टीवी कैटेगरीज़

    बेस्ट सिरीज़- ड्रामा- द पिट

    बेस्ट सिरीज़- कॉमेडी या म्यूज़िकल- द स्टडियो

    बेस्ट लिमिटेड सिरीज़ विजेता- एडोलसेंस

    बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा- रिया सीहॉर्न (प्लुरिबस)

    बेस्ट एक्टर- ड्रामा- नोआ वाइल (द पिट)

    बेस्ट एक्ट्रेस- कॉमेडी या म्यूज़िकल - जीन स्मार्ट (हैक्स)

    बेस्ट एक्टर- कॉमेडी या म्यूज़िकल- सेथ रोजेन (द स्टूडियो)

    बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सिरीज़- मिशेल विलियम्स (डाइंग फ़ॉर सेक्स)

    बेस्ट एक्टर- लिमिटेड सिरीज़- स्टीफ़न ग्राहम (एडोलसेंस)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविज़न)- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविज़न)- ओवेन कूपर (एडोलसेंस)

  19. दुनिया जहान: म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए भारी मुनाफ़े का ज़रिया कैसे बने मेगा टूर?

    म्यूज़िक इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज़ में से एक है. म्यूज़िक दुनिया के हर कोने से लोगों को जोड़ती है.

    यही कारण है कि बीते कुछ वक़्त में चाहे टेलर स्विफ़्ट हों या कोल्डप्ले या फिर बेयोन्से, इन कलाकारों के म्यूज़िक टूर्स ने अरबों का कारोबार किया और बड़ी मात्रा में मुनाफ़ा भी कमाया.

    दुनिया जहान के इस एपिसोड में जानिए ये मेगा टूर म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए भारी मुनाफ़े का ज़रिया कैसे बने.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  20. इसरो के इस मिशन लॉन्चिंग के दौरान हुई 'गड़बड़ी', स्पेस एजेंसी ने शुरू की जांच

    पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इसरो अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के आज लॉन्च हुए पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन के आख़िर में एक 'गड़बड़ी' हो गई. इसरो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

    इसरो अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

    उन्होंने कहा, "आज हमने पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन लॉन्च की कोशिश की. पीएसएलवी व्हिकल चार स्टेज़ वाला व्हिकल है, जिसमें दो सॉलिड स्टेज और दो लिक्विड स्टेज हैं. तीसरे स्टेज के आख़िर तक व्हिकल की परफ़ॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक़ थी."

    इसरो अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे स्टेज के आख़िर में व्हिकल के रोल रेट (एक्सिस के चारों ओर उसकी एंगुलर वेलोसिटी) में कुछ गड़बड़ी देखी गई और उसके फ़्लाइट के रास्ते में बदलाव आया.

    वी. नारायणन ने कहा, "इस वजह से, मिशन उम्मीद के मुताबिक़ आगे नहीं बढ़ पाया. हम अब सभी ग्राउंड स्टेशनों से मिले डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं."