अमृतसर गोल्डन टेम्पल के भीतर कुछ लोगों में हुआ झगड़ा, एक की हालत गंभीर

अमृतसर गोल्डन टेम्पल के अंदर बनी गुरु रामदास सराय में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कई लोग ज़ख्मी बताए जा रहे हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे, इफ़्तेख़ार अली

  1. अमृतसर गोल्डन टेम्पल के भीतर कुछ लोगों में हुआ झगड़ा, एक की हालत गंभीर

    गोल्डन टेम्पल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गोल्डन टेम्पल

    अमृतसर गोल्डन टेम्पल के अंदर बनी गुरु रामदास सराय में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कई लोग ज़ख्मी बताए जा रहे हैं.

    बीबीसी पंजाबी सेवा ने बताया है कि हरियाणा के एक युवक और एसजीपीसी के कुछ सेवादारों के बीच झगड़ा हुआ था.

    इस दौरान चार लोग ज़ख्मी हो गए हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    एसजीपीसी के सेवादारों का कहना है कि उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कोतवाली एसएचओ सरमेल सिंह ने कहा, "एसजीपीसी ने एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है. गोल्डन टेम्पल परिसर में हुई झड़प में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं. कानून के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी."

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. मार्क कार्नी ने ली कनाडा के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ, इन देशों का पहले करेंगे दौरा

    कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

    मार्क कार्नी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.

    हाल ही में कनाडा की लिबरल पार्टी के नेतृत्व का चुनाव जीत लेने के बाद सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी अब कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं.

    आमतौर पर किसी कनाडाई प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा अमेरिका की होती है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि मार्क कार्नी का पहला दौरा सोमवार को फ़्रांस और ब्रिटेन का होगा.

    जस्टिन ट्रू़डो नौ साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे. जस्टिन ट्रूडो के बाद मार्क कार्नी ने उनकी जगह ली है.

    ट्रूडो ने अपनी ही पार्टी से बढ़ते दबाव की वजह से जनवरी में अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए कहा था कि वे तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक उनकी लिबरल पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती.

  4. पुतिन के साथ अमेरिका के विशेष दूत की बातचीत पर ट्रंप क्या बोले?

    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुतिन के साथ अमेरिका की "अच्छी और सकारात्मक" बातचीत हुई. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि युद्ध जल्द ख़त्म होगा.

    ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि रूसी सेना ने जिन हज़ारों यूक्रेनी सैनिकों को घेर लिया है, वो उनकी जान बख्श दें.

    साथ ही उन्होंने लिखा, "बीते दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर से हमारी अच्छी बातचीत हुई है और इस बात की बहुत ज़्यादा संभावना है कि यह युद्ध जल्द ही ख़त्म हो सकता है."

    साथ ही उन्होंने कहा, "लेकिन, इस समय, हजारों यूक्रेनी सैनिक बहुत बुरी और कमजोर स्थिति में पूरी तरह से रूसी सेना से घिरे हुए हैं. मैंने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया है कि उनकी जान बख्श दी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया है."

    रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से युद्ध जारी है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम के लिए अमेरिका कोशिश कर रहा है.

  5. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया बांग्लादेश का दौरा, रोहिंग्या के बारे में क्या कहा?

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने किया बांग्लादेश का दौरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश में रह रहे 10 लाख से ज़्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों के हालात का जायज़ा लिया है.

    न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने गुरुवार को ढाका के मुख्य हवाई अड्डे पर एंटोनियो गुटेरेस का स्वागत किया.

    गुटेरेस ने बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार का दौरा किया है, जहां रोहिंग्या शरणार्थियों के कैम्प हैं.

    मुलाक़ात के बाद एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बांग्लादेश कीअंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस का आभार जताया.

    उन्होंने लिखा, "जैसा कि देश नए बदलावों से गुजर रहा है, आप सभी के लिए एक स्थायी और अच्छा भविष्य बनाने में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र पर भरोसा कर सकते हैं."

    उनका ये दौरा विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफ़पी) और अन्य संगठनों की ओर से मदद में संभावित कटौती की घोषणा के बाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर यूएसऐड के संचालन बंद होने के बाद.

    अमेरिका के यूएसऐड बंद करने के फै़सले के बाद दुनियाभर में मदद में गंभीर कटौती की आशंका बढ़ गई है.

    इधर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस दौरे से रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सहायता जुटाने के दुनियाभर की ओर से की जा रही कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा और उनकी परेशानी की तरफ़ दुनिया का ध्यान जाएगा.

  6. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली के दिन लोगों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने बताई वजह

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली के दिन लोगों पर लाठीचार्ज

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शाहजहांपुर पुलिस ने लाठीचार्ज को लेकर प्रतिक्रिया दी है

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस होली के दिन कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करती दिख रही है.

    वीडियो को लेकर पुलिस पर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है.

    शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि क्यों लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था.

    पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा, “होली के पर्व पर निकलने वाले लाट जुलूस के दौरान खिरनीबाग चौराहे पर जुलूस के पीछे से पांच-छह बच्चे लाट साहब पर गुलाल, रंग और जूते-चप्पल के बाद ईंट, पत्थर मारने लगे.”

    “सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ा, जो वीडियो में साफ दिख रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.”

    दरअसल, शाहजहांपुर में होली के दिन 'लाट साहब का जुलूस' निकाला जाता है. इसी दौरान ये घटना हुई थी.

  7. कोलकाता में होली खेलने के बहाने बुलाकर कॉलेज छात्र की हत्या का आरोप, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोलकाता का आर.जी. कर अस्पताल (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Prabhakar Mani

    इमेज कैप्शन, कोलकाता का आर.जी. कर अस्पताल (फाइल फोटो)

    पश्चिम बंगाल में शुक्रवार दोपहर को होली खेलने के बहाने घर से बुलाकर कॉलेज के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है.

    24 साल के मृतक अमर चौधरी तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य थे. यह घटना राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना ज़िले के हाबरा की है.

    पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक और अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

    मृतक के बड़े भाई कृष्ण चौधरी ने बताया, "तीन युवकों ने होली खेलने के बहाने बुलाकर उस पर हथियार से हमला कर दिया. ख़बर मिलने के बाद हम उसे गंभीर हालत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

    मृतक को इलाके़ के तृणमूल कांग्रेस पार्षद विकास सिंह का क़रीबी बताया जा रहा है.

    मौके पर पहुंचे पार्षद विकास सिंह ने कहा, "अमर, मेरे साथ रह कर छात्र राजनीति में सक्रिय था. उसकी हत्या क्यों की गई, यह तो जांच से ही पता चलेगा. लेकिन इस मामले में गिरफ़्तार एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ पहले से कई मामले दर्ज हैं."

    पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "पहली नज़र में यह निजी दुश्मनी का मामला लगता है. पता चला है कि उन युवकों के साथ मृतक का कोई पुराना विवाद था. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है."

  8. एलन मस्क की टेस्ला ने ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर जताई चिंता

    एलन मस्क की टेस्ला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क भी शामिल हैं

    अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करने वाले देशों से उसे और अन्य अमेरिकी निर्यातकों को नुक़सान हो सकता है. टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है.

    मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति के क़रीबी सहयोगी हैं और वे संघीय सरकार का खर्च कम करने की कोशिशों का नेतृत्व कर रहे हैं.

    यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को भेजे गए एक बिना हस्ताक्षर वाले पत्र में टेस्ला ने कहा कि वह "निष्पक्ष व्यापार" का समर्थन करती है, लेकिन उसे डर है कि अगर दूसरे देशों ने अमेरिका के लगाए टैरिफ़ का जवाब दिया, तो अमेरिकी निर्यातकों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

    यह पत्र उसी दिन लिखा गया था जिस दिन व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मस्क का समर्थन करते हुए टेस्ला कार खरीदने का वादा किया था.

    इस साल की शुरुआत से टेस्ला के शेयर की क़ीमत में 40 फ़ीसदी की गिरावट आई है.

    यूरोपीय संघ और कनाडा दोनों ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ़ लगाने के लिए व्यापक जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जो इस सप्ताह के शुरुआत में लागू हो गया है.

  9. अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग, यात्रियों को ऐसे बचाया गया

    अमेरिकन एयरलाइंस में लगी आग

    इमेज स्रोत, Aaron Clark/via REUTERS

    इमेज कैप्शन, अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में लगी आग के बाद यात्रियों को बचाया गया

    अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में आग लगने के बाद उसमें सवार यात्रियों को कोलोराडो के एक हवाई अड्डा पर उतारा गया.

    सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि लोग अपने हाथों में अपना सामान लिए विमान के पंख पर इकट्ठे हुए दिखाई दे रहे थे और विमान के निचले हिस्से में आग की लपटें जल रही थीं.

    अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफ़एए) ने कहा कि डेनवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों ने सुरक्षित ज़मीन पर पहुंचे के लिए इन्फ़्लेटेबल स्लाइड (बाहर निकलने का रास्ता) का इस्तेमाल किया.

    एजेंसी ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों की जांच करेगी.

    इस घटना में अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर नहीं है, हालांकि एयरपोर्ट ने बाद में पुष्टि की कि 12 लोगों को हल्के चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया है.

    अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान में 172 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

  10. देशभर में होली का जश्न, रंगों से सजी सड़कों पर खुशी का माहौल, देखिए तस्वीरें

    होली

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पूरे देशभर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

    रंगों और उल्लास के बीच लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया गया. देखिए कुछ तस्वीरें.

    होली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोलकाता
    होली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रयागराज
    होली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वाराणसी
    होली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नई दिल्ली
  11. पुतिन ने अमेरिका के विशेष दूत से की मुलाक़ात, ट्रंप से जल्द हो सकती है मुलाक़ात

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पु्तिन और अमेरिका का राष्ट्रंपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पुरानी तस्वीर)

    रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की है.

    बीबीसी पूर्वी यूरोप संवाददाता सारा रेन्सफ़ोर्ड ने बताया है कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बैठक के बारे में जानकारी दी है.

    शुक्रवार सवेरे मीडिया से बात करते हुए पेसकोव ने कहा, "बैठक में रूस को अतिरिक्त जानकारी दी गई है और राष्ट्रपति पुतिन ने अपने पास मौजूद जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दी है."

    पेसकोव का कहना है कि पुतिन और ट्रंप जल्द मुलाक़ात करेंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये मुलाक़ात कब होगी.

    उन्होंने कहा एक बार स्टीव अमेरिका लौटने के बाद ट्रंप से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें पुतिन के साथ हुई बैठक के अपडेट्स देंगे, जिसके बाद ट्रंप और पुतिन की मुलाक़ात के लिए तारीख़ तय की जाएगी.

    हालांकि उन्होंने ये कहा कि दोनों नेताओं में इस बात पर सहमति बनी है कि उन्हें मिलकर चर्चा करनी चाहिए.

  12. यूपी एटीएस का दावा, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को किया गिरफ्तार

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला आगरा से गिरफ्तार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी एटीएस के एडीजी नीलाब्जा चौधरी

    उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने आगरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

    गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रवींद्र कुमार बताया गया है. एटीएस का कहना है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे.

    एटीएस के मुताबिक़, रविंद्र कुमार फिरोज़ाबाद के हज़रतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात थे. वह पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से गोपनीय जानकारी साझा किया करते थे.

    एटीएस के एडीजी नीलाब्जा चौधरी ने इसके बारे में जानकारी दी है.

    उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "एटीएस यूपी और उनकी सहयोगी एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि रविंद्र कुमार नाम का एक व्यक्ति अपने पाक आईएसआई हैंडलर के साथ विभिन्न गोपनीय और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था."

    उन्होंने कहा, "हमारी आगरा इकाई ने रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की और उसे विस्तृत पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया गया, जहां यह साबित हुआ कि उसने नेहा नाम के एक हैंडलर के माध्यम से बहुत संवेदनशील जानकारी साझा की थी."

    "यह आईएसआई मॉडल लंबे समय से चल रहा है. वे लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते हैं और उनसे संवेदनशील जानकारी निकालते हैं."

  13. रूस का दावा, यूक्रेन के ड्रोन हमले से तेल रिफ़ाइनरी में लगी आग

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    एक ओर अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर कोशिश कर रहा है, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत रूस पहुंचे हैं तो दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन ने गुरुवार रात एकदूसरे पर ड्रोन हमले जारी रखे हैं.

    यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन हमले में रूस के दक्षिण-पश्चिम क्रास्नोदार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तेल रिफ़ाइनरी में आग लग गई.

    काला सागर के तुआप्से बंदरगाह पर मौजूद यह रिफ़ाइनरी रूसी सेना की भी मदद करती है.

    यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि ड्रोन ने ताम्बोव और सारातोव क्षेत्रों में गैस पाइपलाइनों के कंप्रेसर स्टेशनों और बेलगोरोद में एक मिसाइल डिपो को भी निशाना बनाया है. मॉस्को पर फिर से हमला किया गया है.

    इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रात को खारकीएव पर हुए रूसी हमले में सात लोग घायल हो गए हैं.

    रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने रातभर में 28 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है. इसमें चार मॉस्को के ऊपर, पांच बेलगोरोद के ऊपर और एक काले सागर के ऊपर थे.

    वहीं यूक्रेनी वायु सेना ने कहा है कि रूस ने रात भर में उसकी तरफ 27 ड्रोन दागे, जिनमें से 16 को एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है.

    यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूस के हमले खारकीएव और डोनेत्स्क इलाक़े में हुए हैं.

  14. बांग्लादेश में आठ साल की बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद हुए उग्र प्रदर्शन

    बांग्लादेश में आठ साल की बच्ची से बलात्कार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बच्ची की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसमें मांग की गई कि सरकार बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने में तेज़ी लाए

    बांग्लादेश में आठ साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई.

    बच्ची की मृत्यु के बाद पूरे देश में उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

    बच्ची की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक़, 5 मार्च की रात जब लड़की मगुरा शहर में अपनी बड़ी बहन के घर गई हुई थी, तब उसके साथ बलात्कार किया गया.

    पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की बहन के पति, ससुर, सास और देवर को गिरफ़्तार कर रिमांड पर रखा है.

    गुरुवार की रात बच्ची की मौत की ख़बर सुनने के बाद गुस्साई भीड़ उस जगह पहुंच गई जहां कथित तौर पर यह घटना घटी थी. भीड़ ने उस घर को आग लगा दी.

    8 मार्च को बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसने राजधानी ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल में गंभीर हालत में छह दिन बिताए थे.

  15. दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अलीआप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    बलूचिस्तानमें ट्रेन हमले को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट भारत के बारे में क्या कह रहे हैं?

    पश्चिम बंगाल के इस मंदिर में दलितों को प्रवेश मिलने में '350 साल' लग गए

    बलूचिस्तान क्या भारत में शामिल होना चाहता था, जानिए क्या हैं ऐतिहासिक तथ्य

    यूक्रेन के साथ युद्ध विराम समझौते पर पुतिन ने बताई अपनी मंशा

  16. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मनाई होली, मस्जिदों को लेकर भी बोले

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि वो मोहब्बत का पैग़ाम देने की कोशिश कर रहे हैं

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली पर कुछ मस्जिदों पर तिरपाल डालने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि 'यह देश मोहब्बत से चलेगा, नफ़रत से नहीं चलेगा. आप यह तमाशा क्यों कर रहे हैं.'

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “पहली बार होली के रंगों में नफ़रत ढूंढी जा रही थी, मैं उसको मोहब्बत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा हूं.”

    “यही देश की संस्कृति है. देश में होली हो, दिवाली हो, ईद हो, सभी त्योहारों को हम लोग मिल-जुलकर मनाते आए हैं.”

    उन्होंने कहा, “दिवाली पर हमेशा मेरा पूरा घर सजता है. होली पर मैं परहेज़ करता था, लेकिन इस बार जब दिखाई दिया कि रंगों में भी नफ़रत ढूंढी जा रही है, तो मैं मोहब्बत के पैग़ाम को देने के लिए आगे आया हूं.”

    कांग्रेस सांसद ने कहा, “हम लोगों को इस देश को बचाना है. हम लोग होली का त्योहार मिलकर मना रहे हैं. सामने मस्जिद है, इसके बाद यहीं नमाज़ होगी. सभी लोग यहीं नमाज़ पढ़ने जाएंगे.”

    “मेरे हिंदू भाई, मुस्लिम भाई, सिख भाई सभी यहीं मौजूद हैं. सब लोग मोहब्बत का पैग़ाम देने का काम कर रहे हैं. यह देश नफ़रत से नहीं चलेगा, मोहब्बत से चलेगा.”

  17. आईपीएल 2025ः दिल्ली कैपिटल्स का फ़ैसला, अक्षर पटेल करेंगे टीम की कप्तानी

    अक्षर पटेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं अक्षर पटेल.

    दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को घोषणा की है कि आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे. यह जानकारी फ़्रेंचाइज़ी ने एक्स पर साझा की.

    अक्षर पटेल ने कहा, “सभी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है. यह देखकर मुझे ज़्यादा अच्छा लग रहा है. वो मुझ पर मुझसे ज़्यादा भरोसा कर रहे हैं. जो रोल मुझे मिला है, मैं उस भूमिका लेकर उत्साहित हूं.”

    उन्होंने क्रिकेट फ़ैंस से कहा कि दिल्ली वालों आपका कप्तान तैयार है.

    वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार गांधी ने कहा, “हम अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाकर बेहद ख़ुश हैं.”

    “वह कैपिटल्स परिवार का साल 2019 से हिस्सा रहे हैं. दो सीज़न में टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. अब वो टीम का नेतृत्व करेंगे.”

    “मैं उनको इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे भरोसा है कि वो इस पर ख़रा उतरेंगे."

    उन्होंने कहा, "अक्षर को हमारे कोचिंग स्टाफ़ और अनुभवी लीडरशिप का पूरा सहयोग मिलेगा.”

    साल 2019 में अक्षर पटेल इस टीम का हिस्सा बने थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 82 मैच खेले हैं.

    उन्होंने बीते छह सालों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 967 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाज़ी में 62 विकेट लिए हैं.

  18. होली पर क्या बोले पीएम मोदी और राहुल गांधी, तस्वीरों में देखें देश में कैसे मन रहा जश्न

    देशभर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई हस्तियों ने होली की शुभकामनाएं दी हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है."

    वहीं, कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "आप सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और ढेर सारी खुशियां लेकर आए."

    तस्वीरों में देखिए, होली के जश्न की तस्वीरें.

    होली का त्यौहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के बालुरघाट की है, जहां होली का त्योहार मनाने के लिए राधा और कृष्ण के रूप में नज़र आए बच्चे.
    होली का त्यौहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ़ कर्मियों ने भी होली का त्योहार मनाया.
    होली का त्यौहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमृतसर में गुरुवार को इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं ने होली की पूर्व संध्या पर त्योहार मनाया.
    होली का त्यौहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यह तस्वीर लखनऊ के सराफ़ा बाज़ार चौक की है, जहां ऐसे मना होली का त्योहार.
    होली का त्यौहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यह तस्वीर प्रयागराज की है, जहां होली का त्योहार कुछ इस अंदाज़ में मनाया गया.
  19. संभल में होली और रमज़ान के बीच अभी कैसा है माहौल?

    पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के बाद से संभल के हालात तनावपूर्ण रहे हैं.

    इस साल होली का त्योहार और जुमे की नमाज़ एक ही दिन होने की वजह से माहौल में ख़ासा तनाव है.

    संभल में कैसे हैं हालात? देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  20. संभल में होली के जश्न और जुमे की नमाज़ पर अब क्या बोले सीओ अनुज चौधरी?

    सीओ अनुज चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि नमाज़ शांति से होगी.

    उत्तर प्रदेश के संभल में होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर रखी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संभल के हालात को लेकर सीओ अनुज चौधरी ने भी एक बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, “पुलिस फ़ोर्स लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. सभी लोग होली एंजॉय कर रहे हैं. किसी को भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.”

    जुमे की नमाज़ पर उन्होंने कहा, “जैसे नमाज़ होती आई है, उसी तरह से संपन्न होगी. आराम से होगी. शांति से होगी.”

    इससे पहले, संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा था, “होली के विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. दोपहर ढाई बजे से पहले होली खेली जाएगी. शहर में तमाम जगहों पर होली खेली जा रही है. पुलिस के जवान हर जगह मौजूद हैं. सभी को होली की शुभकामनाएं.”

    उन्होंने कहा, “ढाई बजे के बाद सभी लोग जुमे की नमाज़ अदा करेंगे. उनको भी मेरी ओर से होली की शुभकामनाएं.”

    संभल में होली सेलिब्रेशन के साथ-साथ जुमे की नमाज़ भी अदा होगी. इसके मद्देनज़र पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवानों ने इलाक़े में फ्लैग मार्च किया.