अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अब रूस के प्रति अपनाया कड़ा रुख़, बोले नए प्रतिबंध लगाने पर विचार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ़ लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

सारांश

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ़ लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
  • बांग्लादेश के तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान दिया.
  • रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोवस्क और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
  • थाईलैंड में स्कूली छात्र-छात्राएं अब अपनी मनपसंद हेयर स्टाइल रख सकेंगे. यह फ़ैसला थाईलैंड के सुप्रीम एडमिनिस्ट्रेशन कोर्ट ने बुधवार को सुनाया.

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, हिमांशु दुबे

  1. नमस्ते.

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    धन्यवाद.

  2. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अब रूस के प्रति अपनाया कड़ा रुख़, बोले नए प्रतिबंध लगाने पर विचार

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर अपना रवैया बदल दिया है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस पर नए प्रतिबंध और टैरिफ़ लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

    हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था. उसके बाद ट्रंप का यह बयान आया है.

    ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “रूस युद्ध क्षेत्र में यूक्रेन पर जमकर प्रहार कर रहा है. इस तथ्य के आधार पर मैं बड़े स्तर पर रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध, प्रतिबंध और टैरिफ़ लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, जब तक युद्ध विराम और अंतिम रूप से शांति समझौता नहीं हो जाता.”

    उन्होंने लिखा, “रूस और यूक्रेन, इससे पहले की बहुत देर हो जाए, बातचीत के लिए एक टेबल पर आ जाइए. धन्यवाद.”

    4 मार्च को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था, “राष्ट्रपति ट्रंप रूस को समझौते के लिए राज़ी करने की दिशा में काम कर रहे थे.”

    अगले दिन, अमेरिका की ओर से कहा गया था कि वो यूक्रेन को कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं देगा. इसके साथ मिलिट्री सहायता पर रोक लगाने की बात कही गई थी.

  3. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हिफ़ाज़त वहां की सरकार की ज़िम्मेदारी- विदेश मंत्रालय

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है

    बांग्लादेश के तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, कि "हम एक शांत, स्थिर, समावेशी और विकसित बांग्लादेश का समर्थन करते हैं, जहां सभी मामलों का निपटारा लोकतांत्रिक ढंग से, समावेशी और भागीदारी पूर्ण चुनावों के ज़रिए किया जाता है."

    उन्होंने कहा, कि "भारत, बांग्लादेश में लॉ एंड ऑर्डर की ख़राब होती स्थिति को लेकर चिंतित है. यह गंभीर अपराधों के लिए सज़ा पाने वाले हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है."

    जायसवाल ने कहा, “हम लगातार इस बात को रेखांकित करते आए हैं कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की है.”

  4. एयर इंडिया के विमान के टॉयलेट्स जाम, यात्री परेशान, क्या है मामला?, साजिद हुसैन, बीबीसी हिंदी के लिए

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विमान के टॉयलेट्स जाम होने के कारण उसको वापस शिकागो लौटना पड़ा था

    एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को शिकागो से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. लेकिन, दस घंटे से ज़्यादा की उड़ान भरने के बाद विमान को वापस शिकागो लौटना पड़ा. मगर, क्यों?

    इस बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ़्लाइट एआई-126 को तकनीकी समस्या के कारण वापस शिकागो लौटना पड़ा.

    हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस मामले से परिचित एक सूत्र के हवाले से बताया कि विमान के वापस लौटने की वजह विमान में मौजूद टॉयलेट्स का जाम हो जाना था.

    फ़्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777-337 ईआर प्लेन से संचालित की गई थी.

    यह विमान दस घंटे से ज़्यादा समय तक उड़ान भरने के बाद वापस शिकागो के ओआरडी एयरपोर्ट पर लौट गया था.

    'केवल एक टॉयलेट कर रहा था काम'

    एयर इंडिया के बोइंग 777-300 ईआर विमान में कुल 10 टॉयलेट हैं. इनमें फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए दो शौचालय हैं.

    इस विमान में फ़र्स्ट, बिज़नेस और इकोनॉमी कैटेगरी की सीटों को मिलाकर 340 से ज़्यादा सीटें हैं.

    पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि इन सभी टॉयलेट्स में से केवल एक टॉयलेट काम कर रहा था.

    इसी कारण विमान को वापस शिकागो एयरपोर्ट पर ले जाने का फ़ैसला किया गया.

    एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि विमान के शिकागो लौटने के बाद यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए उनके ठहरने की व्यवस्था की गई, और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

    प्रवक्ता ने बताया, "यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस दिए जाएंगे और अगर यात्री चाहें तो वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ़िर से यात्रा कर सकते हैं".

  5. यूक्रेनः रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों से मची तबाही, तस्वीरों में देखें

    यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन के शहर ओडेसा में हमले के बाद एक मकान मलबे में बदल गया

    रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोवस्क और दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. इस हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

    इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा था कि रूस यूक्रेन में उस इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहा है, जो सामान्य जनजीवन को सुनिश्चित करता है.

    यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने बताया कि रूस ने लगभग 70 मिसाइलों से हमला किया है
    यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हमले में हुए नुक़सान का अंदाज़ा लगाता एक सैनिक
    यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हमले के दौरान कुछ आवासीय इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है

    उन्होंने बताया था कि लगभग 70 मिसाइलें और क़रीब 200 ड्रोन से एनर्जी और गैस इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया.

    पोक्रोवस्क शहर युद्ध की अग्रिम पंक्ति के लिए यातायात आदि के प्रबंध के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए लाइव

    पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, इसमें जानेंगे विदेश से कितना सोना भारत लाया जा सकता है.

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और प्रियंका से.

    * अमेरिका से टैरिफ़ वॉर के बीच चीन के विदेश मंत्री ने कही भारत से रिश्ते और मज़बूत करने की बात क्या अमेरिका और चीन की रस्साकशी में भारत को होगा फायदा ?

    * एक तरफ रूस पर यूक्रेन ने लगाया उर्जा ढांचों को निशाना बनाने का आरोप तो, दूसरी तरफ रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर चर्चा फिर हुई शुरू,अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत ने कहा यूक्रेन के साथ सऊदी अरब में होगी बातचीत.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. थाईलैंडः कोर्ट का फ़ैसला, स्कूली छात्र-छात्राएं अब मनपसंद हेयर स्टाइल रख सकेंगे, कोह इव/थान्यारट डोकसोने, बीबीसी न्यूज़

    थाईलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, थाईलैंड के स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए छोटे बाल रखने का नियम था, जिसके ख़िलाफ़ वर्षों से लड़ाई जारी थी

    थाईलैंड में स्कूली छात्र-छात्राएं अब अपनी मनपसंद हेयर स्टाइल रख सकेंगे. यह फ़ैसला थाईलैंड के सुप्रीम एडमिनिस्ट्रेशन कोर्ट ने बुधवार को सुनाया.

    कई वर्षों तक अथॉरिटी के साथ चली खटपट के बाद यह फ़ैसला हुआ. कोर्ट ने थाईलैंड के शिक्षा मंत्रालय के 50 साल पुराने एक निर्देश को रद्द कर दिया.

    1975 में थाईलैंड में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए थे. इसके तहत, लड़के और लड़कियों के लिए एक निश्चित हेयरस्टाइल तय थी.

    इस नियम के मुताबिक, स्कूलों में लड़कों के लिए छोटे बालों वाली हेयर स्टाइल और लड़कियों के लिए बॉब कट हेयर स्टाइल रखने का नियम था.

    समय के साथ कई स्कूलों में इस नियम से छूट दी गई थी. लेकिन, कुछ इस नियम का पालन अभी भी गाइड लाइन के तौर पर कर रहे थे. वहां जो स्टूडेंट्स इस नियम का पालन नहीं करते थे, उनके बाल काट दिए जाते थे.

    कोर्ट ने कहा कि 1975 के दिशा-निर्देश संविधान द्वारा सुरक्षित की गई हर व्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं और आज के समाज से मेल भी नहीं खाते हैं.

  8. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत-अमेरिका और भारत-चीन संबंधों पर केंद्र सरकार को क्यों घेरा?

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत और चीन मुद्दे पर चर्चा की मांग रखी है

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर विदेश नीति को लेकर निशाना साधा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के रिश्तों में जो समस्याएं हैं, वो बहुत अहम हैं. हमने यह मुद्दा पिछले सत्र में उठाया था.”

    “जिस तरह से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को हाथों में हथकड़ियां लगाकर निर्वासित करके भारत भेजा गया, यह तो ऐसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप उनके ‘महान मित्र’ को धमकियां दे रहे हैं.”

    सांसद रमेश ने कहा, “यदि आप वास्तविकता देखें तो हमें धमकाया जा रहा है. चीन एक बड़ा मुद्दा है. संसद में भारत-चीन संबंधों और सरहद पर हम जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, उन पर कोई चर्चा नहीं होती है.”

    “ये वो मुद्दे हैं, जो हम संसद में नियमित तौर पर उठाते रहेंगे. सरकार एक गंभीर चर्चा नहीं चाहती है. कोई सर्वदलीय बैठक नहीं हुई है. हम चीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग करते आए हैं. अब तक एक या दो सर्वदलीय बैठक हुई हैं.”

    उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हुई थी, जो प्रधानमंत्री ने नहीं ली थी. उसमें गृह मंत्री और विदेश मंत्री मौजूद थे. मगर, हम जानते हैं कि गृह मंत्री और विदेश मंत्री कठपुतली मात्र है.”

  9. झारखंड: सीता सोरेन पर उनके पीए ने पिस्तौल तानी, मोहम्मद सरताज आलम, बीबीसी हिंदी के लिए

    पूर्व विधायक सीता सोरेन
    इमेज कैप्शन, झारखंड के जामा, दुमका की पूर्व विधायक हैं सीता सोरेन

    बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर उनके पीए देवाशीष घोष ने धनबाद के एक होटल में पिस्तौल तान दी.

    मामले की पुष्टि करने वाले धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दन के अनुसार, इस मामले में अभियुक्त के ख़िलाफ़ स्थानीय सरायढेला थाना ने बीएनएस की धारा 109 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B, A) में FIR दर्ज़ कर ली गई और उसे जेल भेज दिया गया.

    सीता सोरेन एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में स्थित सोनोटेल होटल में ठहरी थीं.

    सीता सोरेन ने कहा कि कल ड्राइवर की अनुपस्थिति में देवाशीष ही कार ड्राइव करके मुझे धनबाद ले आए थे. मैं होटल के कमरे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रही थी.

    उसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में मेरी हार को लेकर देवाशीष को ज़िम्मेदार बताया. जिस पर उसने आवेश में आकर अपनी लोडेड पिस्तौल मेरी ओर तान दी.

    लेकिन, मेरे गार्ड ने तेज़ी से आगे बढ़ते हुए उनसे पिस्तौल छीन ली और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

    धनबाद एसएसपी ने बताया कि देवाशीष से बरामद की गई वह पिस्तौल अवैध है. वह कहते हैं, “पिस्टल के संबंध में देवाशीष ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिस्तौल उसने दो दिन पहले सीता सोरेन की सुरक्षा के लिए बिहार से मंगवाई थी.”

    एसएसपी ने कहा, “जांच का विषय ये है कि सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने देवाशीष की तलाशी पहले क्यों नहीं ली. इस संबंध में मैं सीआरपीएफ को पत्र लिखूंगा.

  10. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर अब क्या आरोप लगाया?

    यूक्रेन युद्ध

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ज़िंदगी को सामान्य बनाने वाले इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहा है

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर 'जनजीवन के लिए ज़रूरी इंफ़्रास्ट्राक्चर' को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेन में उस इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहा है, जो सामान्य जनजीवन को सुनिश्चित करता है.

    यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने यह बात पिछली रात यूक्रेन पर हुए रूसी हमले को लेकर टेलीग्राम पर यूक्रेनियन भाषा में लिखी.

    उन्होंने लिखा कि लगभग 70 मिसाइल और क़रीब 200 ड्रोन से एनर्जी और गैस इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया.

    ज़ेलेंस्की ने बताया कि ख़ार्किव में रूसी मिसाइल ने एक घर को निशाना बनाया.

    इस दौरान आवासीय इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा. इसमें कुछ लोग भी घायल हो गए.

    ख़ार्किव में रूसी मिसाइल ने एक घर को निशाना बनाया.

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ख़ार्किव में रूसी मिसाइल ने एक घर को निशाना बनाया.

    ज़ेलेंस्की ने फ़्रांस को फ़ाइटर जेट्स एफ़-16 और मिराज-2000 भेजने के लिए धन्यवाद दिया.

    उन्होंने कहा कि ये जेट्स खासतौर पर रूस की क्रूज़ मिसाइलों के ख़िलाफ़ प्रभावी रहे हैं.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए तैयार है. मगर, इसके लिए “पहला कदम यही होगा कि रूस को ज़िंदगी के ख़िलाफ़ किए जा रहे हमलों को रोकना होगा.”

  11. कर्नाटकः सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया बजट, राज्य में पांच गारंटी को लेकर की ये घोषणा, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरू से बीबीसी हिंदी के लिए

    सीएम सिद्धारमैया ने बजट में ब्रांड बेंगलुरु को मजबूती देने पर ज़ोर दिया है

    इमेज स्रोत, CMO Karnataka

    इमेज कैप्शन, सीएम सिद्धारमैया ने बजट में ब्रांड बेंगलुरु को मजबूती देने पर ज़ोर दिया है

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 2025-26 के बजट सत्र के लिए पांच गारंटी लागू करने पर ज़ोर दिया है.

    जबकि, कुछ विपक्षी दलों के नेताओं और ख़ुद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी इस बात की आलोचना की थी और गारंटी की लाभार्थियों की संख्या में कटौती की मांग की थी.

    उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में रिकॉर्ड 16वीं बार बजट पेश किया. इस दौरान सिद्धारमैया ने उल्लेखित किया, “हमने कई कल्याणकारी योजनाएं प्रस्तावित की हैं, इनमें पांच गारंटी भी शामिल हैं. यह सिर्फ़ फ़्रीबीज़ नहीं हैं.”

    पांच गारंटी को लेकर उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ ऐसा कह सकता हूं कि यह आर्थिक और सामाजिक सिद्धांतों पर किया गया एक रणनीतिक निवेश है. हमने कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च की हैं, जिनका लक्ष्य लोगों की क्रय क्षमता को बढ़ाना है.”

    सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “हमने बजट के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में गारंटियों के लिए 51,034 करोड़ रुपए रखे हैं.”

    सीएम सिद्धारमैया ने 4 लाख 9 हज़ार 549 करोड़ रुपए के बजट में इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर ज़ोर देने पर फ़ोकस किया है, ताकि ब्रांड बेंगलुरु की इमेज को धक्का लगने से रोका जा सके.

    सिद्धारमैया ने कहा, “सरकार उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम टनल सड़कों के लिए निर्माण के लिए बेंगलूरु के स्थानीय प्रशासन को 19 हज़ार करोड़ रुपए की गारंटी देगी, जिनकी निर्माण लागत 40 हज़ार करोड़ रुपए प्रस्तावित की गई थी.”

    सिद्धारमैया ने कहा, “कर्नाटक भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते राज्यों में से एक है. यह राज्य नेशनल ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट में 8.4 फ़ीसदी का योगदान देता है.”

    बीजेपी ने इस बजट को लेकर एक्स पर लिखा कि यह ‘हलाल बजट’ है. बीजेपी ने बजट में मुस्लिमों को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में चार फ़ीसदी आरक्षण देने सहित अन्य योजनाओं को लेकर निशाना साधा.

    इस मामले में सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “इसे हलाल बजट कहकर वो अपने एंटी सेक्यूलर होने का प्रमाण दे रहे हैं. संविधान भी कहता है कि सभी समुदायों और जातियों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए.”

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला द्वितीय विश्व युद्ध का बम

    पेरिस के स्टेशन पर द्वितीय विश्व युद्ध का बम

    पेरिस के गारे डू नॉर्ड स्टेशन पर यूरोस्टार और स्थानीय ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि पास में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम पाया गया है. हालांकि ये फटा नहीं था.

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह बम सेंट-डेनिस क्षेत्र में "पटरियों के बीच में" मिला है.

    लंदन और पेरिस के बीच सेवाएं रद्द होने के कारण यूरोस्टार ने कहा, "कृपया अपनी यात्रा की तारीख बदलकर कोई अन्य यात्रा तारीख चुनें."

    यात्रियों को से कहा गया है कि अगली सूचना तक सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

    यह स्टेशन यूरोप का सबसे व्यस्त स्टेशन है और हर दिन 6 लाख से ज़्यादा यात्रियों को सेवा देता है.

  13. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबे आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  14. संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन अध्यक्ष ने की ये अपील

    होली पर संभल के सीओ का बयान

    इमेज स्रोत, ANI/ BBC

    होली को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने देश के सभी इमाम से जुमे की नमाज़ देर से पढ़ाने की अपील की है.

    उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "देश में भाईचारा बनाने के लिए मैं ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन की ओर से पूरे भारतीयों से अपील करना चाहता हूं कि हम जुमे की नमाज़ में थोड़ी देरी कर लें."

    साजिद रशीदी ने कहा, "अगर ऐसा हम करते हैं तो ऐसा नहीं है कि हमारी नमाज़ में इससे कोई फ़र्क पड़ेगा. जो नमाज़ एक बजे होती हैं उन्हें हम ढाई बजे कर लें ताकि शांति के साथ होली संपन्न हो जाए."

    उन्होंने कहा "दोनों ही तरफ कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जो माहौल ख़राब करना चाहते होंगे, उनसे बचने के लिए यह एक बेहतरीन रास्ता है."

    होली को लेकर मौलाना साजिद रशीदी का बयान संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी के दिए गए बयान के बाद आया है.

    संभल सीओ का होली को लेकर बयान
  15. मुंबई हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज

    तहव्वुर हुसैन राना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई में हुए हमले के अभियुक्त तहव्वुर हुसैन राना

    अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की आपातकालीन अर्जी ख़ारिज कर दी है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 64 साल के राना वर्तमान में अमेरिका के लॉस एंजेलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है.

    उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस और नाइंथ सर्किट के सर्किट जस्टिस के पास "रोक के लिए आपातकालीन आवेदन" दायर किया था.

    सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 6 मार्च, 2025 को जारी एक नोट में कहा गया है, "आवेदन, न्यायाधीश कगन ने ख़ारिज कर दिया."

    26 नवंबर, 2008 की रात को 10 चरमपंथियों ने मुंबई की कई इमारतों पर एक साथ हमला किया था. इस हमले में 164 लोग मारे गए. कार्रवाई में नौ चरमपंथी भी मारे गए.

    भारत का आरोप है कि ये चरमपंथी पाकिस्तान की धरती पर सक्रिय चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े थे.

  16. मोहम्मद शमी पर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने क्या कहा?

    शमी को लेकर रोज़ा

    इमेज स्रोत, Shama Mohamed/X

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद

    रमज़ान के रोज़े को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने प्रतिक्रिया दी है.

    शमा मोहम्मद ने कहा, "इस्लाम में रमज़ान के दौरान एक बहुत महत्वपूर्ण बात है. जब हम यात्रा करते हैं, तो हमें रोज़ा रखने की ज़रूरत नहीं होती."

    उन्होंने कहा, "मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपनी जगह पर नहीं हैं. वह एक ऐसे खेल में खेल रहे हैं जहां उन्हें बहुत प्यास लग सकती है."

    लखनऊ के मशहूर इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने एक बयान में शमी को लेकर कहा, "सभी मुसलमानों के लिए रोज़ा रखना अनिवार्य है, खास तौर पर रमज़ान के महीने में. हालांकि, अल्लाह ने कुरान में साफ़-साफ़ लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति यात्रा पर है या उसकी तबियत खराब है, तो उसके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है."

    उन्होंने कहा, "मोहम्मद शमी यात्रा पर हैं, इसलिए उनके पास रोज़ा न रखने का विकल्प है. किसी को भी उन पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है."

    क्या है विवाद

    चैंपियंस लीग के मैच के दौरान शमी को मैदान पर कुछ पीते हुए देखा गया था. उसके बाद उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई.

    कुछ लोगों ने शमी की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी रोज़ा न रखने के लिए आलोचना की.

    हालांकि कई लोगों ने खेल के दौरान रोज़ा न रखने को लेकर शमी को सही ठहराया है.

    शमा मोहम्मद
  17. स्पेसएक्स रॉकेट में फिर हुआ विस्फोट, लगातार दूसरी बार आसमान से मलबे बरसे

    स्पेसएक्स रॉकेट में विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, स्पेसएक्स का एक रॉकेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया

    गुरुवार को टेक्सास से लॉन्च होने के थोड़ी देर बाद अरबपति कारोबारी और अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में शामिल एलन मस्क की स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स के एक रॉकेट में विस्फोट हो गया है.

    इस कारण कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और अंतरिक्ष यान के मलबे के गिरने को लेकर चेतावनियां जारी की गई हैं.

    स्पेसएक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि बिना क्रू के गया उनका स्पेसशिप अंतरिक्ष में जाते समय ग़ायब हो गया है और अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

    अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के कुछ ही समय बाद नियंत्रण से बाहर हो गया था.

    इस घटना में किसी तरह की चोट या क्षति की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कैरिबियन सागर के द्वीपीय देशों से मिली तस्वीरों में आसमान से आग में तब्दील मलबे की बारिश दिखाई दे रही है.

    यह रॉकेट परीक्षण का आठवां मिशन था और यह इसकी लगातार दूसरी विफलता थी.

  18. गडकरी ने सड़क हादसों में मारे जाने वालों के लिए किसे दोषी ठहराया?

    सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया दी है

    दिल्ली के एक कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए सड़क हादसों का जिक्र किया है और उन्होंने इसके लिए इंजीनियरों को दोषी बताया है.

    उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए अच्छा नहीं है कि भारत में हमें सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

    केंद्रीय मंत्री ने बताया, "हर साल, हमारे यहां 4 लाख 80 हज़ार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 1 लाख 80 हज़ार मौतें होती हैं, जो शायद दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं.

    गडकरी के मुताबिक़, इन मौतों में से 66.4 फ़ीसदी लोग 18 से 45 साल की उम्र के होते हैं और इससे जीडीपी में 3 फ़ीसदी का नुक़सान होता है.

    उन्होंने कहा, "इन सभी दुर्घटनाओं के सबसे महत्वपूर्ण दोषी सिविल इंजीनियर हैं. मैं सभी को दोषी नहीं ठहराता, लेकिन 10 साल के अनुभव के बाद, मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि सबसे महत्वपूर्ण दोषी वे हैं जो डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बना रहे हैं और इसमें हजारों गलतियां हैं."

    नितिन गडकरी
  19. सीरियाई सेनाओं और असद समर्थकों के बीच भीषण लड़ाई, दर्जनों की मौत

    सीरिया में लड़ाई

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सीरिया से पिछले साल 8 दिसंबर को बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल किया गया था

    सीरिया की राजधानी दमिश्क में नई सरकार के प्रति वफ़ादार सीरियाई सेनाएं और सत्ता से बेदखल किए गए असद शासन के समर्थकों के साथ भीषण लड़ाई की ख़बरे हैं.

    देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय क्षेत्र में रूसी नियंत्रित एयरबेस के नज़दीक लताकिया प्रांत में हुई झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए हैं.

    दिसंबर में बशर अल-असद के पतन के बाद से सीरिया की इस्लामी सरकार से जुड़ी सेनाओं के साथ अबतक की हिंसक झड़प है.

    मारे गए लोगों की संख्या के बारे में अलग-अलग अनुमान हैं और बीबीसी स्वतंत्र रूप से उनकी पुष्टि करने में असमर्थ है.

    गुरुवार देर रात सीरिया स्थित स्टेप न्यूज़ एजेंसी ने खबर दी कि सरकार समर्थित बलों के हमले में "लगभग 70" पूर्व सरकारी लड़ाके मारे गए हैं जबकि 25 से अधिक को जबलेह और उसके आसपास के क्षेत्रों में पकड़ लिया गया है.

    इसके अलावा, एएफ़पी समाचार एजेंसी ने एक युद्ध पर्यवेक्षक का हवाला देते हुए कहा कि कुल 48 लोग मारे गए, जिनमें 16 सरकारी सुरक्षाकर्मी, 28 असद समर्थक लड़ाके और चार नागरिक शामिल हैं.

    सीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्दुल ग़नी ने सरकारी मीडिया के माध्यम से लताकिया में लड़ रहे असद समर्थकों को चेतावनी जारी की है.

  20. ट्रंप के साथ नोक झोंक के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच अगले हफ़्ते होगी वार्ता, ज़ेलेंस्की ने क्या बताया?

    डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस में पिछले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत अगले हफ़्ते सऊदी अरब में होगी.

    ज़ेलेंस्की ने ये भी उम्मीद जताई कि यह "एक महत्वपूर्ण बैठक" होगी.

    जे़लेंस्की खाड़ी देश में होंगे, लेकिन इस बातचीत में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन जल्द से जल्द स्थायी शांति के लिए काम कर रहा है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने कहा कि अमेरिकी टीम रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए शांति की "रूपरेखा" पर चर्चा करना चाहती थी.

    पिछले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी. जिसके दौरान ट्रंप ने कहा था कि ज़ेलेंस्की लड़ाई खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं.

    वहीं अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी है और खु़फ़िया जानकारी साझा करना बंद कर दिया है.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है और देश के सबसे बड़े सैन्य आपूर्तिकर्ता अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

    गुरुवार को विटकॉफ़ ने कहा कि ट्रंप को ज़ेलेंस्की से एक पत्र मिला है जिसमें "माफ़ी" और "आभार" शामिल है.

    रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया और अब यूक्रेनी क्षेत्र के लगभग 20 फ़ीसदी हिस्से पर रूस का क़ब्ज़ा है.