दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर फंसे

दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई मजदूर फंस गए. बचावकार्य जारी है.

सारांश

लाइव कवरेज

सौरभ यादव, चंदन कुमार जजवाड़े

  1. दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर फंसे

    बुराड़ी में इमारत गिरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में हुआ हादसा.

    दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई मजदूर फंस गए. बचावकार्य जारी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया, “शाम छह बजकर 52 मिनट पर हमें फ़ोन आया कि बुराड़ी के कौशिक एनक्लेव में एक इमारत गिर गई है.”

    “इसके बाद, घटना स्थल पर पुलिस और फ़ायरब्रिगेड की टीम को भेजा गया. यह 200 गज में बनी हुई चार मंजिला इमारत थी, जो गिर गई. इसके मलबे में कई मज़ूदर फंस गए.”

    “एनडीआरएफ़ की भी कुछ टीमें यहां पहुंच चुकी हैं. हमने अब तक दस लोगों को बचा लिया है. लेकिन, हमें अंदेशा है कि अभी भी 10-12 लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं. इस आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.”

    इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट की.

    उन्होंने लिखा, “ये घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.”

    वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाए. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.”

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. कैलाश मानसरोवर यात्रा इसी साल फिर से शुरू होगी, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

    विक्रम मिस्री और वांग यी

    इमेज स्रोत, @China_Amb_India

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के चीन दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है.

    भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया है कि इसमें भारत और चीन दोनों ही पक्ष इसी साल गर्मियों से कैलाश मानसरोवर यात्रा को एक बार फिर से शुरू करने पर राजी हो गए हैं.

    विक्रम मिस्री की इस यात्रा में दोनों ही पक्ष लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने को भी सहमत हुए हैं.

    विक्रम मिस्री की 26 और 27 जनवरी की बीजिंग यात्रा में दोनों ही देशों ने आपसी संबंधों पर विचार किया है.

    विक्रम मिस्री ने इस यात्रा में चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीन के विदेश मामलों के सेंट्रल कमीशन के निदेशक और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की.

    चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश सचिव से मुलाक़ात की है.

    अख़बार ने लिखा है कि आपसी संबंधों का बेहतर होना, दोनों ही देशों के हित में है.

  4. कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को मिले ईडी की नोटिस पर अंतरिम रोक लगाई

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

    कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) से जुड़े प्लॉट आवंटन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की एक नोटिस पर अंतरिम रोक लगा दी है.

    ई़़डी ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती को पूछताछ के लिए यह नोटिस दिया था.

    कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस एम नागाप्रसन्ना ने अपने आदेश में कहा कि ईडी केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को जांच सौंपने के लिए अदालत में चल रही कार्यवाही में बाधा नहीं डाल सकती.

    हाई कोर्ट की यह रोक शहरी विकास मंत्री बयराती सुरेश पर भी लागू होती है.

    यह रोक सोमवार को हाई कोर्ट की एक अन्य सिंगल बेंच (न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदर) द्वारा एमयूडीए के एक पूर्व प्रबंध निदेशक को जारी इसी तरह की नोटिस को रद्द करने के आदेश के बीच आई है.

    न्यायमूर्ति नागाप्रसन्ना ने सोमवार को श्रीमयी कृष्णा की याचिका पर दलीलें सुनीं. सत्र न्यायालय के निर्देशानुसार लोकायुक्त पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है.

    न्यायमूर्ति नागाप्रसन्ना ने जांच को सीबीआई को सौंपने के मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है.

    सुनवाई के दौरान अदालत को लोकायुक्त पुलिस की जांच रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई. इसमें जांच अधिकारी, लोकायुक्त पुलिस के आईजीपी और एडीजीपी की रिपोर्ट भी शामिल है.

  5. हिरासत में मौत का मामला: हिमाचल के आईजी ज़ैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को उम्रक़ैद, सौरभ चौहान, शिमला से, बीबीसी हिंदी के लिए

    आईपीएस ज़हूर हैदर ज़ैदी

    इमेज स्रोत, Saurabh Chauhan

    इमेज कैप्शन, आईपीएस ज़हूर हैदर ज़ैदी चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत में

    चंडीगढ़ में सीबीआई की एक अदालत ने हिमाचल प्रदेश के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) ज़हूर हैदर ज़ैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को उम्रक़ैद की सजा सुनाई है.

    ये मामला 2017 में शिमला के कोटखाई में हुए गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़े एक अभियुक्त सूरज की पुलिस हिरासत में हुई मौत का है.

    दोषियों में तत्कालीन आईजी आईपीएस ज़हूर हैदर ज़ैदी, डीएसपी मनोज जोशी और एसआईटी के अन्य सदस्य शामिल हैं. कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    दोषी ठहराए गए अन्य पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मुख्य आरक्षी मोहन लाल, सूरत सिंह, रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत स्टेटा शामिल हैं. सभी दोषी फिलहाल चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं.

    क्या था पूरा मामला?

    4 जुलाई 2017 को शिमला के कोटखाई क्षेत्र से 16 साल की छात्रा लापता हो गई थी. बाद में उसका निर्वस्त्र शव तांदी के जंगल में मिला.

    मामले की जांच के लिए तत्कालीन आईजी ज़हूर हैदर ज़ैदी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. एसआईटी ने मामले में सात संदिग्धों को गिरफ़्तार किया था, जिनमें नेपाली मूल का सूरज भी शामिल था.

    सूरज को कोटखाई थाने में हिरासत में रखा गया. हिरासत में सूरज की लॉकअप में मौत हो गई. पुलिस ने मौत को दूसरे कैदियों के बीच हुई मारपीट का नतीजा बताया, लेकिन बाद में सीबीआई जांच में ये निष्कर्ष निकला कि सूरज की मौत पुलिस प्रताड़ना की वजह से हुई थी.

    शिमला की तत्कालीन एसपी सौम्या सांबशिवन ने भी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वो इस मामले में गवाह थीं. सीबीआई जांच में सामने आया कि सूरज के शव पर 20 घाव थे.

    एसपी सांबशिवन पर तत्कालीन आईजी ज़ैदी ने सूरज का शव परिवार को सौंपने का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और शव सीबीआई अधिकारियों को सौंप दिया. सीबीआई ने जो पोस्टमॉर्टम कराया उसमें प्रताड़ना की पुष्टि हुई.

    गुड़िया मामले में मुख्य अभियुक्त को पहले ही मिली है सज़ा

    गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले में अप्रैल 2018 में सीबीआई ने चिरानी अनिल कुमार उर्फ नीलू को गिरफ़्तार किया था.

    18 जून 2021 को शिमला की सत्र एवं जिला न्यायाधीश राजीव भारद्वाज की विशेष अदालत ने नीलू को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

    नेपाली मजदूर सूरज की पत्नी ममता ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "बेशक, 8 साल लग गए, लेकिन न्याय मिलने की खुशी है."

    ममता ने आगे कहा, "सभी ने एक मजदूर के परिवार को न्याय दिलाने में मदद की. ऐसा करने वाले लोग ही नहीं, बल्कि जो भी किसी के बच्चों से उसका पिता या पत्नी से उसका पति छीन ले, उसे सख़्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. मुझे खुशी है कि आखिरकार हमें न्याय मिला."

  6. सुप्रीम कोर्ट के जज ने किस मामले में कहा- 'ये देश की धर्मनिरपेक्षता के साथ धोखा है'

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में 7 जनवरी से एक ईसाई व्यक्ति का शव शवगृह में रखे होने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिकारियों को फटकार लगाई है.

    सुभाष बघेल नाम के ईसाई व्यक्ति के शव को गांव में नहीं दफ़नाए दिए जाने पर जस्टिस बीवी नागरत्ना ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों से कहा, "यह धर्मनिरपेक्षता के साथ धोखा है."

    उन्होंने कहा, "लोगों के बीच भाईचारा और बंधुत्व, देश को और मज़बूत बनाएगा."

    उनका कहना है कि देश की विविधता और एकता की ज़रूरत के लिहाज से, देश को ताक़तवर और एकजुट बनाने वाले आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना लोगों और संस्थानों का काम है.

    हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खंडित फ़ैसला सुनाया है.

    लाइव लॉ के मुताबिक़, जस्टिस बीवी नागरत्ना ने जहां पीड़ित बेटे को अपने पिता के शव को अपनी निजी ज़मीन में दफ़नाने की मंज़ूरी दे दी.

    वहीं, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि शव को केवल ईसाइयों के लिए चिह्नित की गई जगह पर ही दफ़नाया जा सकता है.

    हालांकि, शव कई दिनों से शवगृह में है, इस तथ्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क़रीब 20 किलोमीटर दूर ईसाई क़ब्रिस्तान में शव को दफ़नाने का आदेश दिया है.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने सोमवार 20 जनवरी को इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था, "हमें बहुत दुख है कि एक व्यक्ति को अपने पिता को दफ़नाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आना पड़ा."

    सुभाष बघेल

    इमेज स्रोत, Ramesh Baghel

    इमेज कैप्शन, सुभाष बघेल (तस्वीर में बाएं) की मौत सात जनवरी को हो गई थी (फ़ाइल फोटो)

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में रहने वाले रमेश बघेल के पिता का शव बीते क़रीब 20 दिनों से एक शवगृह में रखा हुआ है. पैतृक गाँव, घर और ज़मीन होने के बावजूद रमेश बघेल अपने पिता सुभाष बघेल का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं.

    रमेश का आरोप है कि ईसाई होने के कारण उनके पैतृक गाँव छिंदावाड़ा के ग्रामीणों ने पिता का अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं दी. यह गाँव छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले के दरभा तहसील में आता है.

    इस मामले में सात जनवरी से लेकर अब तक रमेश ने स्थानीय प्रशासन, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

  7. विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफ़ी मैच में आएंगे नज़र, फॉर्म पर लगातार उठ रहे थे सवाल

    कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डीडीसीए ने जानकारी दी कि विराट कोहली रणजी खेलेंगे.

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्राफ़ी मैच खेलने जा रहे हैं.

    कोहली अपनी घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से रेलवे के ख़िलाफ़ 30 जनवरी को रणजी ट्रॉफ़ी के मैच में नज़र आएंगे.

    डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

    उन्होने कहा, "विराट कोहली बारह साल बाद खेल रहे हैं. प्रशंसकों में काफ़ी उत्साह है. हमें उम्मीद है कि आठ से दस हज़ार दर्शक उनको देखने आएंगे. आज भी उनके बहुत प्रशंसक हैं."

    विराट कोहली पिछले कुछ समय से बुरे फ़ॉर्म से गुज़र रहे हैं और उनके खेल पर कई विशेषज्ञों ने सवाल खड़े किए हैं.

  8. वक्फ़ संशोधन विधेयक को जेपीसी की मंज़ूरी, विपक्ष ने बताया 'मज़ाक'

    जगदंबिका पाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, वक्फ़ संशोधन बिल पर सोमवार को जेपीसी की अंतिम बैठक हुई

    वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी दे दी है. सोमवार को जेपीसी की बैठक में संशोधनों के बाद स्वीकार कर लिया गया है.

    जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बैठक के बाद कहा, "1995 का जो वक्फ़ का मूल क़ानून था उस पर सरकार 44 संशोधन लेकर आई थी. उन 44 संशोधनों को जेपीसी को भेज दिया गया था. जेपीसी में आज एक-एक संशोधन पर चर्चा हुई. आज जेपीसी की अंतिम बैठक थी, इसमें 14 संशोधनों को स्वीकार किया गया है."

    "विपक्ष ने भी 44 संशोधनों के विरोध में अपने संशोधन दिए थे. हमने उस पर वोटिंग कराई. उनके पक्ष में 10 वोट था जबकि विरोध में 16 वोट थे, इसलिए उनके संशोधन पास नहीं हो सके."

    वहीं विपक्षी सांसदों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया और इसे संविधान से ख़िलाफ़ बताया है

    समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जेपीसी की बैठक के बाद कहा, " देश के अल्पसंख्यकों और वक्फ बोर्ड के साथ मज़ाक किया गया है. संविधान पर बुलडोजर चलाया गया है. जिस तरह से सारी प्रक्रिया को खत्म किया गया है. इससे यह लगता है कि जो ये बिल लाया गया था, यह एक मज़ाक था."

  9. भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली के साथ उज्बेक खिलाड़ी ने नहीं मिलाया हाथ, बताई वजह

    वैशाली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में शतरंज के कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव भारतीय शतरंज खिलाड़ी वैशाली से हाथ मिलाने से पीछे हट जाते हैं.

    इस वीडियो में वैशाली को उज़्बेक खिलाड़ी की तरफ हाथ बढ़ाते देखा जा सकता है, लेकिन उज़्बेक ग्रैंडमास्टर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और मैच खेलने के लिए कुर्सी पर बैठ जाते हैं.

    सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर हो रही बहस के बीच याकुबोएव ने एक्स पर इसके लिए सफाई दी है.

    उन्होंने लिखा है, "शतरंज के प्यारे मित्रों, मैं वैशाली के साथ मैच में पैदा हुए हालात के बारे में बताना चाहता हूं. भारतीय खिलाड़ी के प्रति पूरे सम्मान के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि धार्मिक वजहों से मैं किसी महिला को स्पर्श नहीं करता हूं."

    याकुबोएव ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "जब मैं आज खेलने के लिए हॉल में आया तो मध्यस्थता करने वालों ने मुझसे कहा कि व्यवहार के तौर पर मुझे कम से कम नमस्ते करना चाहिए. दिव्या और वैशाली से हो रहे मैच से पहले मैं इसके बारे में नहीं बता सका और एक अजीब स्थिति पैदा हो गई."

    याकुबोएव और वैशाली के बीच मैच रविवार को टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान हुआ था.

  10. सेबी चीफ़ माधबी बुच को सेवा विस्तार नहीं, वित्त मंत्रालय ने ऐसे दिया संकेत

    माधबी पुरी बुच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सितंबर 2024 में माधबी पुरी बुच के ख़िलाफ़ कॉन्फ़्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट (जब किसी शख़्स का फ़ैसला उसकी व्यक्तिगत हित से प्रभावित हो) के इर्द-गिर्द कई आरोप लगाए गए थे.

    वित्त मंत्रालय ने बाज़ार नियामक संस्था सेबी के नए प्रमुख की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से कई अहम अख़बारों में विज्ञापन दिया गया है.

    मौजूदा सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच का कार्यकाल अलगे महीने 28 फ़रवरी को खत्म हो रहा है.

    माधबी बुच ने 2 मार्च 2022 को सेबी प्रमुख के रूप में पद संभाला था, जिसके 3 साल बाद अब वो इस पद से हटने वाली हैं. माधबी पुरी बुच सेबी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं.

    वित्त मंत्रालय ने बताया है कि नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख़ से अधिकतम 5 साल की अवधि के लिए या नियुक्त व्यक्ति की 65 वर्ष की आयु हासिल करने तक के लिए की जाएगी.

    विज्ञापन में नए सेबी चेयरमैन को मिलने वाली सैलरी का भी जिक्र किया गया. सेबी प्रमुख का मासिक वेतन 5 लाख से ज़्यादा होगा.

  11. ग़ज़ा के विस्थापितों की वापसी को हमास ने लोगों की जीत बताया, इसराइल के लिए ये कहा

    विस्थापित

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विस्थापितों की वापसी को हमास ने लोगों की जीत बताया है

    हमास ने ग़ज़ा के विस्थापितों की उत्तर ग़ज़ा में वापसी को 'जीत' बताया है.

    चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है, "विस्थापितों की वापसी हमारे लोगों की एक जीत है. यह विस्थापन और इसराइली कब्ज़े की योजना की असफलता और हार का संकेत है."

    हमास का यह बयान सोमवार सुबह नेट्ज़रिम कॉरिडोर के खुलने के बाद आया है.

    ग़ज़ा के सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि सीमा खोले जाने के बाद दो घंटे में दो लाख विस्थापित फ़लस्तीनी पैदल चलकर ग़ज़ा लौटे हैं.

    एएफ़पी ने बताया है कि पैदल आने वालों को दो घंटे का समय देने के बाद गाड़ियों से लिए सीमा खोली गई.

    एएफ़पी के मुताबिक़ ग़ज़ा शहर और उत्तर के इलाक़े में विस्थापितों की देखरेख के लिए ग़ज़ा के प्रशासन ने 5500 से ज़्यादा लोगों को नियुक्त किया है.

  12. अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति पर हमले के ख़िलाफ़ बीजेपी का प्रदर्शन

    बीजेपी नेता, दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमृतसर में हुई घटना के विरोध में बीजेपी ने दिल्ली में भी केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन किया है

    पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के दिन एक शख़्स ने बीआर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का प्रयास किया था, इसके ख़िलाफ़ बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया है.

    बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मूर्ति पर हमले के ख़िलाफ़ पंजाब सरकार के इस्तीफ़े की मांग की है.

    सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में दिख रहा है कि रविवार को एक व्यक्ति सीढ़ियों की मदद से आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ जाता है और हथौड़े से मूर्ति को तोड़ने की कोशिश करता है, हालांकि इसी दौरान कुछ लोग आकर उस शख्स को पकड़ लेते हैं.

    बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस घटना पर अरविंद केजरीवाल पर चुप रहने का आरोप लगाया है.

    स मुद्दे पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया है कि आंबेडकर की मूर्ति पर हमला केवल एक घटना नहीं है बल्कि यह कई घटनाओं की एक कड़ी है. अजय माकन ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

  13. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीन के विदेश मंत्री की मुलाक़ात, क्या बोले?

    भारत चीन संबंध

    इमेज स्रोत, China_Amb_India/X

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश सचिव और चीन के विदेश मंत्री

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री इस वक्त चीन के दौरे पर हैं. उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की है.

    भारत में चीन के राजदूत शू फिहोंग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाक़ात की जानकारी दी है.

    शू फिहोंग ने एक्स पर लिखा है, "चीन दौरे पर पहुंचे भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से सोमवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात और वार्ता की है."

    उन्होंने लिखा है, "भारत और चीन को इस मुलाकात का लाभ उठाना चाहिए और अधिक ठोस उपाय तलाशने चाहिए. दोनों देशों को आपसी संदेह, अलगाव और कमियों के बजाय आपसी सहयोग और समन्वय के लिए प्रतिबद्धता जतानी चाहिए.

  14. जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2024

    बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह की गिनती टेस्ट इतिहास के बेहतरीन गेंदबाज़ों में की जाती है

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेटर आफ़ द ईयर घोषित किया है. बुमराह को साल 2024 में टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाज़ी के लिए यह सम्मान मिला है.

    बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी दी है.

    बुमराह ने पिछले साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं.

    जसप्रीत बुमराह के अलावा अब तक महज़ तीन अन्य भारतीय गेंदबाज़ एक कैलेंडर ईयर में 70 या इससे ज़्यादा विकेट हासिल कर पाए हैं. इनमें आर अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव शामिल हैं.

    विकेट हासिल करने के मामले में साल 2024 में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एटकिंसन रहे हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 52 विकेट लिए. यानी विकेट हासिल करने के मामले में बुमराह काफ़ी आगे रहे हैं.

  15. आप ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली के पानी को प्रदूषित करने का लगाया आरोप, जानिए क्या कहा

    केजरीवाल और आतिशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली को मिलने वाले पानी को प्रदूषित करने का आरोप लगाया है

    दिल्ली की आप सरकार ने पड़ोस की हरियाणा सरकार पर पानी को ज़हरीला बनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाक़ों में पानी की सप्लाई बंद करनी पड़ी है.

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है, "चुनाव में हार के डर से भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. भाजपा अपनी हरियाणा सरकार से यमुना नदी में जहरीला पानी छुड़वा रही है. पानी में इतना अमोनिया है कि दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने के कगार पर हैं."

    आतिशी ने कहा है, "दिल्ली के 30% लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हिंदू धर्म में पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता. दिल्ली के लोग भाजपा वालों को इस पाप का जवाब 5 फरवरी को देंगे."

    दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फ़रवरी को होगी.

    आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है और आयोग से मिलने का समय मांगा है.

    आतिशी के आरोपों पर ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ा रहा है.

    केजरीवाल ने आरोप लगाया है, "अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है. हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं."

    "अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएँगे. क्या इससे घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता."

  16. भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना बनीं वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना ने साल 2024 में यादगार प्रदर्शन किया है

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल 2024 के लिए वनडे की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (वनडे वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर) घोषित किया है.

    बाएं हाथ की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को साल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह उपलब्धि हासिल हुई है.

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने मंधाना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

    साल 2024 में मंधाना ने 13 वनडे में 747 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है. वन डे में दुनियाभर में रन बनाने के मामले में वो महिला क्रिकेटरों में शीर्ष पर रहीं.

    मंधाना ने ये रन 57.86 की औसत से बनाए.

  17. नमस्कार!

    दोपहर दो बज रहे हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.

    बांग्लादेश में अमेरिका की मदद रोक दिए जाने का मामला क्या है? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यूसीसी आज से उत्तराखंड में लागू, विवाह, तलाक़ और लिव-इन रिलेशनशिप में होंगे ये बदलाव. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा- मेरा डीएनए भारतीय है, संस्कृत पर भी बोले. पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    कबड्डी के ज़रिए लड़कियों ने कैसे पाया अपना हक़ और मर्दों को बदलनी पड़ी अपनी सोच. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  18. साध्वी ऋतंभरा को पद्म सम्मान मिलने पर विश्व हिंदू परिषद ने जताई खुशी

    साध्वी ऋतंभरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साध्वी ऋतंभरा राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं

    76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी, जिसमें साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है.

    राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर विश्व हिंदू परिषद ने खुशी जाहिर की है.

    विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है, "साध्वी जी ने अपना पूरा जीवन धर्म और समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया है. अनगिनत छोड़े हुए बच्चों और निराश्रित महिलाओं के लिए उनकी देखभाल अद्वितीय है."

    विश्व हिंदू परिषद ने कहा है, “राम मंदिर आंदोलन में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है."

    वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने साध्वी ऋतंभरा को पद्म पुरस्कार दिए जाने पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "मोदी सरकार के कार्यकाल में पद्म पुरस्कार राजनीतिक तमाशा बन गए हैं."

    वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, "साध्वी ऋतंभरा को पद्म भूषण दिया गया है. उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में सक्रिय रूप से भाग लिया था और सुप्रीम कोर्ट ने इसे एक 'आपराधिक कृत्य' बताया है. इस घटना से पहले उन्होंने नफ़रत से भरे भाषण दिए थे."

  19. तस्वीरों में: उत्तरी ग़ज़ा में अपने घरों की ओर लौटते लोग

    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तरी ग़ज़ा में अपने घरों की ओर लौटते हुए लोग

    इसराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद अब उत्तरी ग़ज़ा में लोगों ने अपने घरों की तरफ़ वापस लौटना शुरू कर दिया है. इससे पहले, इसराइल ने हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और उत्तरी ग़ज़ा में लोगों को लौटने से रोक दिया था.

    देखें तस्वीरें:

    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, उत्तरी ग़ज़ा की ओर जाने के लिए लगी वाहनों की कतारें
    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, चेक पोस्ट पर इसराइली सैनिकों के गाड़ियों के रोकने के बाद लोग पैदल ही ग़ज़ा की तरफ़ जा रहे हैं.
    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पैदल उत्तरी ग़ज़ा की तरफ जाते लोग
    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आज सुबह नेटज़ारिम कॉरिडोर के पास लोगों की लंबी कतारें लग गईं थी.
    उत्तरी ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तरी ग़ज़ा में अपने घरों की लौट रहे लोगों ने खुशी जाहिर की है.
  20. वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, 34 साल बाद हासिल की ये कामयाबी

    वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच जीत लिया था.

    वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को 120 रन से हरा दिया है.

    वेस्ट इंडीज़ ने 34 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया है. वेस्ट इंडीज़ ने आख़िरी बार पाकिस्तान को उनके ही घर में 1990 में हराया था.

    वेस्ट इंडीज़ को पाकिस्तान की दूसरी पारी में आख़िरी छह विकेट झटकने में तकरीबन एक घंटा लगा.

    सिर्फ़ मोहम्मद रिज़वान और सलमान आग़ा ही वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों के सामने पर कुछ जिगर दिखा सके.

    मुल्तान में खेले गए इस मैच में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनीं थी. वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई थी, जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 154 रन बनाए थे.

    दूसरी पारी में भी वेस्ट इंडीज़ ने 244 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 133 के स्कोर पर ही सिमट गई. वेस्ट इंडीज़ के जोमेल वेरिकेन ने मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए.

    वेरिकेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.