दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में चार मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर फंसे

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई. इसमें कई मजदूर फंस गए. बचावकार्य जारी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया, “शाम छह बजकर 52 मिनट पर हमें फ़ोन आया कि बुराड़ी के कौशिक एनक्लेव में एक इमारत गिर गई है.”
“इसके बाद, घटना स्थल पर पुलिस और फ़ायरब्रिगेड की टीम को भेजा गया. यह 200 गज में बनी हुई चार मंजिला इमारत थी, जो गिर गई. इसके मलबे में कई मज़ूदर फंस गए.”
“एनडीआरएफ़ की भी कुछ टीमें यहां पहुंच चुकी हैं. हमने अब तक दस लोगों को बचा लिया है. लेकिन, हमें अंदेशा है कि अभी भी 10-12 लोग मलबे के अंदर फंसे हुए हैं. इस आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.”
इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट की.
उन्होंने लिखा, “ये घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.”
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाए. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.”























