दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमान ने ग़लती से गिराए 8 बम, 7 लोग घायल
कश्मीर को लेकर बोले एस जयशंकर- पीओके मिलते ही 'ख़त्म हो जाएगा विवाद
ट्रंप ने इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को दी 'आखिरी चेतावनी'
लाइव कवरेज
इफ़्तेख़ार अली और दीपक मंडल
रात के दस बजे रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल को दीजिए इजाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाज़िर होंगे.
तब तक आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.
इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा (फ़ाइल फ़ोटो)
ब्रसेल्स में चल रहे यूरोपियन यूनियन के नेताओं के सम्मेलन के बीच रूस ने कहा है कि उसे यूक्रेन के साथ अस्थायी युद्धविराम मंजूर नहीं है.
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने कहा, '' किसी भी समाधान के लिए दृढ़ समझौतों की जरूरत होगी. इसके बिना किसी भी तरह राहत हमें 'नामंजूर' है.''
इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि यूक्रेन में अगर यूरोपियन यूनियन के देशों की सेना पहुंची तो वो रूस के ख़िलाफ़ सीधी जंग मानी जाएगी.
रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक़ लावरोव ने कहा कि ईयू के शांति सैनिकों की रूस में मौजूदगी को नेटो की मौजूदगी के तौर पर देखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विश्वयुद्ध की धमकी, रूस के ख़िलाफ़ चेतावनी मानी जाएगी.
राजस्थान : डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर कांग्रेस नेता खाचरियावास के विवादित बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी
राजस्थान में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के विवादित बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
प्रताप सिंह खाचरियावास अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, "प्रताप सिंह खाचरियावास के पास कोई काम नहीं है, लगातार चुनाव हार रहे हैं और जनता ने उन्हें घर बैठा दिया है. उन्हें कांग्रेस में भी कोई नहीं पूछ रहा है इसलिए सुर्खियों में रहने के लिए ऊल जलूल बयान देते हैं. डिप्टी सीएम पर बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं."
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा, " आज जब राजस्थान टूरिज्म को प्रमोट कर कर रहा है,आईफा जैसा बड़ा इवेंट जयपुर में हो रहा है और दुनिया के नक्शे में राजस्थान आएगा तो प्रताप सिंह खाचरियावास को क्या परेशानी हो गई है?"
इमेज कैप्शन, प्रताप सिंह खाचरियावास (फ़ाइल फ़ोटो)
जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स होने हैं, इसकी तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी बीते दिनों जयपुर गईं थीं.
वहां दीया कुमारी एक कार्यक्रम में शाहरुख ख़ान से मिली थीं, उसका वीडियो सामने आया था उसी का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने दीया कुमारी और शाहरुख़ ख़ान को लेकर एक बयान दिया था.
गिलेस्पी ने पाकिस्तानी क्रिकेट कोच आकिब जावेद को ‘जोकर’ कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा अंतरिम कोच आकिब जावेद को ‘जोकर’ करार दिया है.
गिलेस्पी ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ और अंतरिम कोच आकिब जावेद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी और व्हाइट बॉल कोच गेरी क्रिस्टन की अहमियत घटाने की कोशिश की.
गिलेस्पी ने ये टिप्पणी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में की जिसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान के बाहर होने पर आकिब जावेद की टिप्पणी का जिक्र था.
आकिब जावेद ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान ने दो साल के अंदर 16 कोच और 26 सेलेक्टर बदले. ऐसे में किसी भी टीम को जीतने के लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा.
इसके जवाब में गिलेस्पी ने कहा था, ''ये तो हास्यास्पद है. आकिब साफ तौर पर मुझे और गेरी को पर्दे के पीछे से कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे. वो तो जोकर हैं.''
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान कोई मैच नहीं जीत सका है. इस वजह से उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
हमास से सीधी बातचीत, क्या चाहते हैं ट्रंप?- दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और प्रियंका से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
मणि शंकर अय्यर के राजीव गांधी पर दिए बयान को लेकर अशोक गहलोत क्या बोले?, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत (फ़ाइल फ़ोटो)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में राजीव गांधी के कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज में कथित तौर पर फेल होने का ज़िक्र करते हुए उनको प्रधानमंत्री बनाने पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है.
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मणि शंकर अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये हताशा की पराकाष्ठा है. इतना फ्रस्ट्रेशन आ चुका है. ऐसे में कौन व्यक्ति क्या बोल रहा है उसे पता ही नहीं है."
उन्होंने कहा, "कोई सिरफिरा आदमी ही राजीव गांधी को लेकर ऐसी बात बोल सकता है. यह जो राजीव गांधी को लेकर बोले हैं, कौन किस कॉलेज में पास होता है या फेल होता है. उससे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने या न बनने का क्या संबंध है?"
अशोक गहलोत ने राजीव गांधी के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए कहा, "राजीव गांधी के वक्त़ जो कानून पास हुए वो मिसाल हैं. अठारह साल के व्यक्ति को मताधिकार देना और इस तरीक़े के शानदार कानून लाने वाले व्यक्ति के बारे में किए गए कमेंट की जितनी निंदा की जाए कम है."
मणि शंकर अय्यर इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं.
राजीव गांधी पर मणि शंकर अय्यर ने क्या कहा था?
अपने एक इंटरव्यू में मणि शंकर अय्यर ने कहा था, "मैं राजीव के साथ कैंब्रिज में पढ़ता था. वहां फेल होना बहुत मुश्किल है, फर्स्ट क्लास मिलना आसान है. इसके बावजूद राजीव फेल हुए. फिर वो इंपीरियल कॉलेज लंदन गए और वहां भी फेल हुए."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मणिशंकर अय्यर (फ़ाइल फ़ोटो)
उन्होंने कहा था कि कैंब्रिज में कोई विरले ही फेल होता है. क्योंकि वहां विश्वविद्यालय अपनी छवि ख़राब नहीं होने देता फिर भी वे पास नहीं हो सके.
उन्होंने कहा था, "जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो मैंने सोचा कि एक व्यक्ति जो पायलट थे और दो बार असफल रहे वो प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं?"
बंधकों की रिहाई को लेकर हमास से खफ़ा ट्रंप ने दी 'आख़िरी चेतावनी'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने बंधकों को छोड़ने के लिए हमास को 'आख़िरी चेतावनी' दी है.
उन्होंने हमास से कैद में रखे गए बंधकों को रिहा करने की अपील करते हुए ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक लंबे पोस्ट में लिखा, ''इस काम को करने के लिए जरूरी हर चीज मैं इसराइल को भेज रहा हूं. जैसा मैं कह रहा हूं, आप वैसा नहीं करेंगे तो एक भी हमास सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा.''
हमास ट्रंप पर ये आरोप लगाता रहा है कि वो युद्धविराम समझौता तोड़ने के लिए इसराइल को उकसा रहे हैं.
हमास को चेतावनी देने वाला ट्रंप का बयान व्हाइट हाउस के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उसने कहा था कि बाकी बचे बंधकों की रिहाई के लिए वो हमास से सीधे बात कर रहा है.
इसराइल ने कहा है कि अभी भी 59 बंधक हमास की कैद में हैं. इनमें से 24 के जीवित होने की संभावना जताई गई है.
उत्तर कोरिया ने कुछ हफ्तों बाद ही फिर क्यों लगाई पर्यटकों पर पाबंदी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया ने 2020 में कोविड महामारी शुरू होते ही अपनी सीमाएं सील कर दी थी
उत्तर कोरिया ने विदेशी पर्यटकों को अपने यहां आने की इजाज़त देने के कुछ हफ़्तों के बाद ही इस पर फिर पाबंदी लगा दी है.
उत्तर कोरिया ने कुछ हफ़्ते पहले ही विदेशी पर्यटकों को अपने यहां आने की इजाज़त दी थी.
पिछले पांच साल में ये पहली बार था जब उत्तर कोरिया ने विदेशी पर्यटकों को पहली बार ये इजाज़त दी थी.
दरअसल 2020 में कोविड महामारी की शुरुआत के साथ ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं सील कर दी थी.
इसके बाद उसने 2023 से अपने कड़े नियमों में थोड़ी ढील देनी शुरू की थी.
2024 में उसने रूसी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोली थी.
पिछले महीने उत्तर कोरिया ने ऐलान किया था कि पूर्वी शहर रेसन में विदेशी पर्यटकों को आने की इजाज़त दी जाएगी.
यूक्रेन पर मैक्रों के बयान से नाराज़ हुआ रूस, विदेश मंत्री लावरोव ने दी ये चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ईयू को चेतावनी दी है
ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन के नेताओं के जमावड़े के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन में अगर यूरोपियन यूनियन के देशों की सेना पहुंची तो वो रूस के ख़िलाफ़ सीधी जंग मानी जाएगी.
रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक़ लावरोव ने कहा कि ईयू के शांति सैनिकों की रूस में मौजूदगी को नेटो की मौजूदगी के तौर पर देखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विश्वयुद्ध की धमकी, रूस के ख़िलाफ़ चेतावनी मानी जाएगी.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा था कि शांति समझौते के बाद यूरोप के सैनिक शायद यूक्रेन में तैनात किए जा सकते हैं.
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी युद्धविराम के बाद वहां शांति सैनिकों की मौजूदगी से जुड़ा बयान दिया था.
तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में अपराधियों की बहार' नीतीश पर लगाया ये गंभीर आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था के सवाल पर नीतीश सरकार को घेरा है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है.
उन्होंने कहा, ''पूरे बिहार में अपराधियों की बहार है. मुख्यमंत्री तो खुद अपराधियों को छुड़वाते हैं . उन्होंने नया नियम बनाया था ताकि अपराधी जेल से बाहर आ सकें.''
इससे पहले, पटना में आरजेडी के युवा चौपाल कार्यक्रम में तेजस्वी ने नीतीश की उम्र पर तंज कसते हुए कहा था कि अब 'टायर्ड' सीएम को 'रिटायर्ड' कर दीजिए और रोजगार देने वाला युवा सीएम बनाइए.
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजियों का दौर भी तेज हो गया है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- गलत नीतियों से घट रहा निजी निवेश
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जयराम रमेश (फ़ाइल फ़ोटो)
कांग्रेस ने आईएमएफ की रिपोर्ट का हवाला देकर भारत में भारत में निजी निवेश की धीमी रफ़्तार का मामला उठाया है.
पार्टी ने कहा है कि भारत में धीमी आर्थिक ग्रोथ को ठीक करने के लिए खपत बढ़ाने, निश्चित नीतिगत फैसले लेने और स्थिर कारोबारी नीतियों की जरूरत है.
कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में एक पूरा एक सेक्शन भारत में निजी निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर दिया है. आईएमएफ की एनुअल इंडिया आर्टिकल 4 कंस्लटेशन रिपोर्ट का इसका ज़िक्र किया गया है.’’
उन्होंने कहा है कि एक तरह से ये मोदी सरकार की नीतियों और कदमों की आलोचना है.
नमस्कार!
दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
ज़ेलेंस्की का दावा, जिस होटल पर रूसी हमला हुआ वहां थे अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की
यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के गृह नगर में एक होटल पर रूसी मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत की ख़बर देते हुए कहा कि इस होटल में अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिक समेत एक मानवीय सहायता संगठन से जुड़े स्वयंसेवक मौजूद थे. लेकिन वो हमले से पहले होटल छोड़ चुके थे.
अपने टेलीग्राम चैनल पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि क्रिवी री में बचाव अभियान "पूरी रात चला".
उन्होंने कहा, "बैलिस्टिक मिसाइलों ने एक साधारण होटल पर हमला किया. हमले से ठीक पहले, एक मानवीय संगठन के वालंटियर, यूक्रेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन के नागरिक होटल में ठहरे थे."
"वे बच गए क्योंकि वे अपने कमरों से नीचे उतरने में कामयाब रहे. लेकिन दुर्भाग्य से हमले में चार लोग मारे गए."
उन्होंने आगे कहा, "हमले में 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, बचाव दल अभी भी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं."
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है.
ज़ेलेंस्की के होमटाउन में रूस ने किया हमला, चार लोगों की मौत
इमेज स्रोत, State Emergency Service Of Ukraine
इमेज कैप्शन, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है
यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के गृह नगर में एक होटल पर रूसी मिसाइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई है.
यह हमला तब हुआ जब ज़ेलेंस्की ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहे थे.
शहर के क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि क्रिवी री में रूसी मिसाइल से कम से कम चार लोग मारे गए और 31 घायल हो गए हैं.
सेरही लिसाक ने बताया कि मिसाइल यूक्रेन के केन्द्रीय शहर में एक होटल पर गिरी, जिससे 13 अपार्टमेंट ब्लॉक और 12 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.
यूक्रेन के रणनीतिक उद्योग मंत्रालय के सलाहकार यूरी साक ने इसे "शांतिपूर्ण होटल" पर हमला बताया है.
सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी में देरी के लिए मस्क ने बाइडन को ज़िम्मेदार बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एलन मस्क ने अमेरिका की पिछली बाइडन सरकार पर अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी को लेकर निशाना साधा है
अरबपति कारोबारी और अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में अहम ज़िम्मेदारी संभाल रहे एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि बाइडन सरकार ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अंतरिक्ष यात्रियों को वहां केवल 8 दिन रहना था और अब वे 8 महीने से वहां हैं."
स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने लिखा, "स्पेसएक्स 6 महीने पहले एक और ड्रैगन भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया."
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं."
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे.
लेकिन नासा ने अंतरिक्ष यान को वापसी के लिए असुरक्षित माना, जिससे अनिश्चितकालीन की देरी हुई और तब से वे वहीं हैं.
बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मुशफ़िक़ुर रहीम ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, 'मुझे ये एहसास...'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मुशफ़िक़ुर रहीम बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ और विकेटकीपर मुशफ़िक़ुर रहीम ने बुधवार की देर रात वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.
उन्होंने अपने इस फ़ैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम के अकाउंट पर दी है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं आज वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. सब कुछ देने लिए अल्लाह का शुक्रिया. "
मुशफ़िक़ुर नेकहा, "वैश्विक मंच पर हमारी उपलब्धियां भले ही सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है कि जब भी मैं देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ अपना शत-प्रतिशत से भी ज़्यादा दिया."
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे ये एहसास कि यही मेरी नियति है."
मुशफ़िक़ुर ने अगस्त 2006 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बांग्लादेश के पांचवें वनडे के दौरान वनडे क्रिकेट में क़दम रखा था.
दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमान ने ग़लती से गिराए 8 बम, 7 लोग घायल
इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने कहा कि एक लड़ाकू विमान ने सैन्य अभ्यास के दौरान ग़लती से नागरिकों पर आठ बम गिरा दिए हैं.
इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं.
दक्षिण कोरिया की वायु सेना के KF-16 विमान से जुड़ी यह घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 10:04 बजे उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में हुई.
माना जा रहा है कि ग़लती से गिरे आठ बमों में से सिर्फ़ एक ही बम फटा है.
पोचियन के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि बम निरोधक दल अन्य सात बमों को सुरक्षित तरीके़ से नष्ट करने के लिए काम कर रहा है.
उन्होंने ये भी बताया कि इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना में दो लोगों की गर्दन और कंधों में फ्रैक्चर हुआ है.
अमेरिका कर रहा हमास के साथ गुप्त बैठक, इसराइल ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हमास और इसराइल के बीच ग़ज़ा युद्धविराम समझौता के तहत पहला चरण बीते शनिवार को पूरा हो चुका है.
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि एक अमेरिकी अधिकारियों के साथ दो सीधी बैठकें हुई हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट से जब संपर्कों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंधकों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत एडम बोहलर के पास बातचीत करने का अधिकार है.
इसराइल की अब तक की एकमात्र आधिकारिक प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय से आई है.
इसमें कहा गया है कि इसराइल ने हमास के साथ सीधी बातचीत के संबंध में अमेरिका को अपनी स्थिति बता दी है.
हालांकि यह साफ़ नहीं है कि इसराइली अधिकारियों को बातचीत के बारे में कितना बताया गया.
हमास के साथ संपर्कों पर अमेरिका के तीस साल के प्रतिबंध को देखते हुए, चल रही बातचीत बेहद असामान्य है, लेकिन पूरी तरह से अभूतपूर्व नहीं है.
बीबीसी को यह जानकारी मिली है कि पिछले साल अप्रैल में बाइडन प्रशासन के एक सदस्य के साथ एक बैठक हुई थी, यह भी अमेरिकी बंधकों पर चर्चा करने के लिए थी.
ट्रंप ने इसराइली बंधकों की रिहाई को लेकर हमास को 'आखिरी चेतावनी' दी है.
ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं इसराइल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए, अगर मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा."
टैरिफ़ वॉर पर बातचीत के बाद ट्रंप ने ट्रूडो को बताया 'कनाडा का गवर्नर'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ़ लगा दिए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ़ को लेकर फ़ोन पर बात की है.
ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए ट्रूडो को 'कनाडा का गवर्नर' बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैंने कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो से कहा कि कमज़ोर सीमा नीतियों के कारण हमारे सामने जो समस्याएं आई हैं, उन्हें काफ़ी हद तक उन्होंने बढ़ावा दिया. ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं."
उन्होंने लिखा, "जस्टिन ट्रूडो ने मुझे फ़ोन करके पूछा कि टैरिफ़ के बारे में क्या किया जा सकता है."
ट्रंप ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि कई लोग फे़न्टानिल (नशीला पदार्थ) के कारण मारे गए हैं जो कनाडा और मेक्सिको की सीमा से आ रहा है, और कुछ भी मुझे यह नहीं दिखा पाया कि यह अब बंद हो गया है."
"ट्रूडो ने कहा कि स्थिति अब पहले से बेहतर है, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि यह काफ़ी नहीं है."
ट्रंप ने बताया कि बातचीत कुछ हद तक दोस्ताना तरीके़ से समाप्त हुई.
कनाडा में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "ट्रूडो मुझे यह बताने में असमर्थ थे कि कनाडा में चुनाव कब हो रहे हैं, जिससे मेरी जिज्ञासा बढ़ गई, तब मुझे एहसास हुआ कि वह सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं."
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ़ लगा दिए हैं.
इसके बाद कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ़ का एलान किया है. इस मुद्दे के अलावा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के ट्रंप के दावे से भी दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है.
कश्मीर को लेकर बोले एस जयशंकर- पीओके मिलते ही ‘ख़त्म हो जाएगा विवाद’
इमेज स्रोत, DrSJaishankar/X
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने बुधवार को लंदन में कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि 'जिस दिन हमें पाकिस्तानी क़ब्जे़ वाले हिस्से वापस मिल जाएंगे, उस दिन कश्मीर का मुद्दा सुलझ जाएगा'.
उन्होंने बातचीत में कहा, "कश्मीर में हमने इसके ज़्यादातर मुद्दों को हल करने के लिए अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था."
विदेश मंत्री ने आगे कहा, "फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा और चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर का चुराया हुआ हिस्सा वापसी लेना है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है. जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं, कश्मीर का मुद्दा हल हो जाएगा."
एस जयशंकर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आय़रलैंड की यात्रा पर हैं.