भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिका, रूस और ईरान से जुड़े विषयों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की.
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ़ को लेकर भारत सरकार पहले जो बयान जारी कर चुकी है, वह उस पर कायम है.
उन्होंने कहा, "जहां तक व्हाइट हाउस के वक्तव्य का सवाल है, इस पर वही बेहतर टिप्पणी कर सकते हैं."
भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मज़बूत रिश्तों पर आधारित व्यापक रणनीतिक साझेदारी है. इसने समय के साथ कई बदलाव और चुनौतियों का सामना किया है."
जायसवाल ने कहा कि दोनों देश उस ठोस एजेंडे पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं. "हमें भरोसा है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध आगे भी बढ़ते रहेंगे."
भारत-अमेरिका की रक्षा साझेदारी पर उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका की रक्षा और सुरक्षा साझेदारी काफी मज़बूत है और यह पिछले कई वर्षों से और भी मज़बूत हुई है."
ईरान से व्यापार करने के कारण अमेरिकी प्रतिबंधों के सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने इन प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और इस पर विचार कर रहे हैं."
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है तो उन्होंने कहा, "आप हमारे ऊर्जा ज़रूरतों को लेकर समग्र दृष्टिकोण से अवगत हैं. हम बाज़ार की उपलब्धता और वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लेते हैं. फिलहाल मैं इस बात से अवगत नहीं हूं."