महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पथराव में घायल, पार्टी ने कहा- हुआ हमला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख घर लौटते वक्त घायल हुए हैं.

सारांश

  • आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद कैलाश गहलोत बीजेपी में हुए शामिल
  • पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वनडे और टी20 का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने किया राष्ट्रपति से अनुरोध- बलवंत सिंह की दया याचिका पर दो हफ़्ते में करें विचार
  • यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अमेरिकी मंज़ूरी के बाद वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी
  • इसराइली हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत हुई
  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 4 प्रतिबंध आज से लागू हो गए हैं

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान,कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थीं.

    मंगलवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण ख़बरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    - अरविंद केजरीवाल से लेकर आतिशी की कैबिनेट में मंत्री रहे कैलाश गहलोत अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. गहलोत के आने से क्या बीजेपी को फ़ायदा होगा? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - बांग्लादेश की सत्ता से शेख़ हसीना के बाहर होने के बाद उनके पिता और राष्ट्रपिता शेख़ मुजीबुर्रहमान की तस्वीर हटाने के पक्ष में तर्क दिया जा रहा है कि ये फ़ासीवाद का प्रतीक है. क्या वजह है जो सरकारी इमारतों से शेख़ मुजीब की तस्वीरें हटाई गईं. इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - ऑस्ट्रेलिया वीज़ा संबंधी नियमों में कुछ बदलाव करने वाला है. इसे लेकर विदेशी छात्रों और यूनिवर्सिटीज़ में संशय की स्थिति पैदा हो रही है. लेकिन क्यों? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के हाइब्रिड मॉडल से लेकर ‘भारत की चिंताओं’ पर बात की है. मोहसिन नक़वी चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर के शेड्यूल पर हुए विवाद पर भी बोले हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री पथराव में घायल, पार्टी ने कहा- हुआ हमला

    महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृह मंत्री रह चुके हैं (फाइल फोटो)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख घर लौटते वक्त घायल हुए हैं.

    इस घटना में उनकी कार का शीशा भी टूटा है, और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उनके सिर से ख़ून बहता दिख रहा है.

    उनकी पार्टी एनसीपी (शरद पवार गुट) ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इस घटना को अनिल देशमुख पर हमला बताया है और इसकी निंदा की है.

    पार्टी ने कहा है कि “प्रदेश में कानून-व्यवस्था ढह गई है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. इसका उदाहरण आज चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद घर लौटते समय राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए कायरतापूर्ण हमले से सामने आया है.”

    पार्टी ने कहा है कि इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार पार्टी) की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है.

  3. यूक्रेन मामले में बाइडन के ‘यू-टर्न’ पर ट्रंप का नहीं आया बयान, क्या हैं मायने?, जेसिका पार्कर, बीबीसी संवाददाता

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, साल 2019 में जी-20 में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

    अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करने की अनुमति देने पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

    अब सवाल ये उठता है कि अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद क्या ट्रंप कीएव को दी जाने वाली मदद बरकरार रखेंगे या इस फैसले को पलट देंगे.

    ट्रंप का रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करने का इतिहास रहा है और ट्रंप यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता के कड़े आलोचक रहे हैं.

    ट्रंप ने यह दावा किया है कि वह एक दिन में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे, लेकिन कैसे करेंगे ये नहीं बताया.

    ट्रंप और उनकी टीम की टिप्पणियों से यह अनुमान लगाया जाता रहा है कि ट्रंप की योजना के तहत यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर मॉस्को के सैनिकों ने कब्ज़ा कर लिया है उन्हें रूस को सौंप दिया जाएगा.

    अमेरिका के भावी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सितंबर में एक पॉडकास्ट में कहा था कि "शायद इसकी उम्मीद है कि इस समय समझौता वर्तमान सीमाओं पर तय हो सकता है जो बाद में गैर फ़ौजीकरण वाले क्षेत्र बन जाएंगे."

    इसलिए यूक्रेन को बड़ी मिसाइल से रूस पर हमले करने की अमेरिका से मिली अनुमति को अगले राष्ट्रपति के सत्ता में आने पर बदला जा सकता है.

  4. जी20 सम्मेलन में बाइडन ने यूक्रेन को लेकर ये बात कही

    जो बाइडन और इमैनुएल मैक्रों

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रियो डि जेनेरियो में हो रहे जी20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी पहुंचे हैं

    ब्राज़ील के रियो डि जेनेरियो शहर में हो रहे जी20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की संप्रभुता की बात की है.

    उन्होंने अमेरिकी सरकार के यूक्रेन को समर्थन दिए जाने के वादे को दोहराया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हम सबको संघर्षों और संकटों को ख़त्म करने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा, ये संघर्ष पूरी दुनिया में सुरक्षा में सुधार की प्रगति को नष्ट कर रहे हैं.”

    उन्होंने कहा, “अमेरिका मज़बूती से यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है. मेरा मानना है कि इस मेज़ पर बैठे सभी लोगों को ये करना चाहिए.”

  5. 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

    ईडी ने छापेमारी की तस्वीर जारी की

    इमेज स्रोत, ED (X)

    इमेज कैप्शन, ईडी ने सैंटियागो मार्टिन से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी किंग के नाम से मशहूर सैंटियागो मार्टिन और उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की.

    ईडी ने इस छापेमारी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

    ये छापेमारी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मेघालय और पंजाब में की गई.

    छापेमारी के दौरान ईडी को आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल डिवाइस, 12.41 करोड़ रुपये कैश मिला. जिसे जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही 6.42 करोड़ रुपये की एफडीआर भी मिली है, इसे भी जब्त कर लिया गया है.

  6. छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला: आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी हुए गिरफ्तार, आलोक पुतुल, बीबीसी संवाददाता

    छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी

    इमेज स्रोत, Alok Putul

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है

    छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित लोकसेवा आयोग घोटाला यानी पीएससी घोटाला में सीबीआई ने सोमवार को आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ़्तार किया है.

    सीबीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. सोनवानी पर पीएससी का चेयरमैन रहते हुए महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती में गड़बड़ी के आरोप हैं. सोनवानी के अलावा कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिए जाने की ख़बर है.

    पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पीएससी भर्ती घोटाला राज्य में एक बड़ा मुद्दा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर पीएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की जाएगी.

    तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर आरोप था कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों आदि की भर्ती की है. उन पर कुछ मामलों में पैसे लेकर भर्ती के भी आरोप लगे थे.

    आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर, उनके बड़े भाई के बेटे का चयन डीएसपी एवं उनकी बहन की बेटी का चयन लेबर ऑफिसर, उनके बेटे की पत्नी का चयन डिप्टी कलेक्टर और उनके भाई की बहू का चयन ज़िला आबकारी अधिकारी के पद पर किया गया था.

    इसके अलावा पीएससी के तत्कालीन सचिव के बेटे का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर किया गया था.

    इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ सरकार के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियों, रिश्तेदारों के साथ नेताओं एवं पदाधिकारियों के परिजनों का चयन डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी आदि पदों पर हुआ है.

    सरकार बनने के बाद जांच

    छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीते साल दिसंबर में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएससी भर्ती घोटाले को लेकर जांच के आदेश दिए थे

    पिछले साल दिसंबर में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही पीएससी भर्ती घोटाले को लेकर सरकार ने जांच के आदेश दिए थे.

    इस साल मई के महीने में पीएससी भर्ती घोटाले में, बालोद ज़िले में जालसाज़ी, साज़िश, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग को लेकर एक एफ़आईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की थी.

    जुलाई में सीबीआई ने तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक के घर और कार्यालयों में छापा भी मारा था और बड़ी संख्या में दस्तावेज़ बरामद किए थे.

  7. योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारों पर क्या कहा

    उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Empics

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड के साहिबगंज में एक चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित किया है

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड चुनाव में प्रचार के दौरान साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित किया है. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक रहेंगे, सेफ रहेंगे" नारे पर भी बात की.

    उन्होंने कहा,"ये देश तब गुलाम हुआ था जब हिंदू बंटा था. अब बंटना नहीं है. एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे. इस संकल्प के साथ हमें काम करना है. अगर अयोध्या में 500 साल पहले हिंदू बंटा नहीं होता तो अयोध्या में अपमान नहीं झेलना पड़ता."

    "जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज और देश के दुश्मन हैं. इनसे सावधान रहना है. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना को साकार बनाने के अभियान को बढ़ाना है. विकसित भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाना है."

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.

  8. यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देगा जर्मनी

    जर्मन चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जर्मन चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल ना देने का फैसला लिया है

    जर्मन सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि उनका देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल नहीं देने वाले अपने फैसले पर टिका रहेगा.

    जर्मन की सरकार के प्रवक्ता से ये सवाल पूछा गया था कि अमेरिका ने यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने की अनुमति दे दी है तो क्या अमेरिका के इस फैसले के बाद जर्मनी अपनी नीति में बदलाव कर सकता है.

    तो इस पर जर्मन सरकार के प्रवक्ता का कहना है, "चांसलर का फैसला बदला नहीं है."

    अमेरिका के बाद जर्मनी यूक्रेन को सैन्य सहायता देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने यूक्रेन को जर्मन निर्मित लंबी दूरी की टॉरस मिसाइलें ना देने का फैसला किया है.

    पिछले हफ्ते जर्मन चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात से विवाद हो गया था, यूक्रेन ने इस पर आपत्ति जताई थी.

  9. आकिब जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट में मिली ये अहम ज़िम्मेदारी

    पूर्व पाकिस्तानी बॉलर आकिब जावेद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आकिब जावेद को वनडे और टी20 टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है.

    पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वनडे और टी20 का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह एलान किया. पीसीबी ने कहा कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 तक आकिब जावेद अंतरिम हेड कोच की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.

    इस कार्यकाल के दौरान, आकिब पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति में बतौर वरिष्ठ सदस्य बने रहेंगे.

    इसी बीच, पीसीबी एक स्थायी हेड कोच के लिए भर्ती प्रकिया शुरू करेगा और 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक नियुक्ति पूरी करने की कोशिश करेगा.

    दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के इस्तीफ़े के बाद वनडे और टी20 टीम के हेड कोच का पद खाली था. जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं.

  10. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जीआरएपी-4 को लेकर कही ये बात, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    सुप्रीम कोर्ट ने

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगला आदेश पारित होने तक जीआरएपी-4 लागू ही रहेगा. (फाइल फोटो)

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 और 4 को लागू करने में देरी की गई है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "यह नोटिस किया गया है कि जीआरएपी-3 को तब लागू किया गया जब एक्यूआई 401-450 के आंकड़ें तक पहुंच गया था. जबकि कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 13 नवंबर को एक्यूआई 401 दर्ज किया था."

    "एमिकस क्यूरी (कोर्ट को सलाह देने वाले) ने कोर्ट को बताया कि 12 नवंबर 2024 को एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार कर चुका था. इसके बजाय तत्काल प्रभाव से जीआरएपी-3 लागू करने की जगह कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने 14 नवंबर 2024 से जीआरएपी-3 लागू करने के निर्देश दिए."

    "यही जीआरएपी-4 को लागू करने के मामले में किया गया. जबकि 17 नवंबर 2014 की शाम 6 बजे एक्यूआई 450 का आंकड़ा पार कर चुका था लेकिन 18 नवंबर की सुबह जीआरएपी-4 को लागू करने के निर्देश दिए गए."

    कोर्ट ने यह भी कहा, "कमीशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से अपनाया गया तरीका ऐसा लगता है कि उन्होंने एक्यूआई में सुधार होने का इंतज़ार करने का फैसला लिया जिसकी वजह से जीआरएपी के चरण 3 और 4 को लागू करने में देरी हुई है. यह एक गलत तरीका है."

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगला आदेश पारित करने तक जीआरएपी-4 लागू ही रहेगा, भले ही एक्यूआई का स्तर बेहतर हो जाए.

    सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर की सरकारों से कहा है कि जीआरएपी-4 को सख्ती से लागू किया जाए.

  11. मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने पर क्या बोले कॉनराड संगमा?

    मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नेशनल पीपल्स पार्टी ने मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है

    मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने मणिपुर में बीरेन सिंह की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद पत्रकारों से बात की.

    उन्होंने कहा, "हमने बीरेन सिंह की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. हम सकारात्मक तौर से सहयोग दे सकते है और अगर हम शांति व्यवस्था और सामान्य स्थिति को बहाल करने में योगदान दे सकते है तो हमें काम करने में खुशी होगीं, लेकिन इसके लिए हमें स्थिति देखनी होगी, अभी ये कहना मुश्किल है."

    "हमारी पार्टी के नेता और विधायक यह महसूस करते है कि एक पार्टी के तौर पर हमारा मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर विश्वास नहीं रहा है और इसलिए हमने बीरेन सिंह की सरकार को समर्थन नहीं देने का फैसला किया है."

    रविवार शाम को नेशनल पीपल्स पार्टी ने मणिपुर राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया.

    60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में एनपीपी के 7 विधायक हैं. एनपीपी के एक विधायक जय किशन सिंह कुछ महीनों पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

  12. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच करेंगे, किया तारीख़ का ऐलान

    शंभू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शंभू बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी किसान

    हरियाणा- पंजाब बॉर्डर के पास शंभू और पंजाब के संगरूरमें खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने 6 दिसंबर से दिल्ली कूच करने का एलान किया है.

    किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

    सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "सरकार की स्थिति को देखते हुए दोनों मोर्चों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का फैसला किया है. यह फैसला इसलिए करना पड़ा है क्योंकि 18 जनवरी के बाद से सरकार के साथ कोई बात आगे नहीं बढ़ी है."

    "हमारी तरफ से सरकार के साथ बातचीत करने के सारे रास्ते खुले रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से सारे रास्ते बंद रहे हैं."

    सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "9 महीने से हम शांति के साथ बॉर्डर पर बैठे रहे हैं, लेकिन अब हम दिल्ली कूच करेंगे."

    किसान इस साल 13 फरवरी से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

  13. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएगीं.

    बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं.आप उन्हें पढ़ सकते हैं.

    यूक्रेन अब कर सकेगा रूस के भीतर अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, युद्ध पर क्या होगा असर? पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सऊदी अरब ने तोड़ा मौत की सज़ा देने का अपना रिकॉर्ड, कितने भारतीय को मिली ये सज़ा? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    मणिपुर फिर हिंसा की चपेट में, दोबारा क्यों सुलग रहा है पूर्वोत्तर का यह राज्य. पूरी ख़बर यहां क्लिक करके पढ़िए.

  14. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप- कई जगह जल रही पराली, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही

    आतिशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आतिशी ने बढ़ते दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बयान दिया

    दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि देशभर में पराली जल रही है.

    आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, "देशभर में पराली जल रही है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हर जगह पराली जलाई जा रही है. केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है."

    "उत्तर भारत को मेडिकल इमरजेंसी में धकेल दिया है. चाहे दिल्ली हो, चंडीगढ़, जयपुर, बीकानेर, भोपाल, पटना या लखनऊ हो. एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 'बहुत ख़राब', 'गंभीर' और ' सीवियर प्लस' श्रेणी में बना हुआ है."

    उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के कल शाम के चार बजे के आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर भारत में एक्यूआई कैसी है.

    आतिशी ने कहा कि देश में सिर्फ पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को कम किया है. पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि समस्या का समाधान हो सकता है.

    दरअसल, दिल्ली में सोमवार की सुबह भी अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ.

  15. कैलाश गहलोत बीजेपी में हुए शामिल, एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से दिया था इस्तीफ़ा

    कैलाश गहलोत

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, कैलाश गहलोत ने रविवार को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया था

    दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    कैलाश गहलोत ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा , "मैंने अपने पत्र के माध्यम से बता दिया है कि मैंने क्यों आम आदमी पार्टी छोड़ी, लेकिन इतना कह सकता हूं कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के साथ लगातार लड़ाई में समय निकालेंगे तो दिल्ली के लोगों का समय बर्बाद होगा."

    अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने को काफ़ी अहम माना जा रहा है.

    कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को रविवार को पत्र लिखा था कि मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया, लेकिन कई वादें अधूरे हैं.

    उन्होंने पत्र में कहा, "अब यमुना नदी पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा कई शर्मनाक विवाद भी रहे हैं. जैसे कि शीशमहल विवाद, जिसने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करने वाले हर किसी के मन में संदेह पैदा कर दिया."

  16. सुप्रीम कोर्ट ने किया राष्ट्रपति से अनुरोध- बलवंत सिंह की दया याचिका पर दो हफ़्ते में करें विचार

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट ने बेअंत हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुनवाई की

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि बेअंत हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर से दो सप्ताह के अंदर विचार किया जाए.

    साल 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह चंडीगढ़ में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में मारे गए थे. इस मामले में बलवंत सिंह को दोषी ठहराया गया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव को बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने रखने का निर्देश दिया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और लाइव लॉ ने इसकी पुष्टि की.

    सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की है.

  17. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट, नग्न कर गांव में घुमाया, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    देवीसिंह भील

    इमेज स्रोत, shailesh bhil

    इमेज कैप्शन, देवीसिंह भील के साथ मारपीट भी की गई

    आदिवासी बाहुल्य मध्य प्रदेश के अलीराजपुर ज़िले से रविवार (17 नवंबर) से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट और फिर उसे नंगा करके घुमाया जा रहा है.

    वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान देवीसिंह भील के नाम से हुई है. वो मूलतः ज़िले के आजाद नगर थाने के सेजवाड़ा गांव से आते हैं और इनके साथ मारपीट पास के ही छोटी मालपुर गांव में हुई थी.

    पुलिस के अनुसार ये घटना 14 नवंबर की है और वीडियो कल दोपहर के बाद वायरल हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने शाम 6 बजे एफआईआर दर्ज कर कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

    मामले पर ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने रविवार शाम पत्रकारों को बताया, "हमारे पास इसका वीडियो प्रकाश में आया था. इसके बाद हमने संबंधित थाने के प्रभारी और एसडीओपी जोबट को निर्देशित किया है कि इस पर रिपोर्ट लेकर अपराध कायम करें. दोनों अधिकारी मौके पर हैं और इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."

    मुझे कई लोगों ने बेरहमी से मार और नंगा करके गांव में घुमाया- पीड़ित देवी सिंह

    बीबीसी से बात करते हुए 48 साल के देवी सिंह ने दावा किया कि वो पास ही के गांव की एक विधवा महिला की उसके बच्चों को पालने में बीते 5 साल से मदद कर रहे थे.

    देवीसिंह का कहना है, "मैं हमारे गांव के पास ही छोटी मालपुर गांव की रहने वाली एक विधवा महिला की उसके बच्चों को पालने में मदद कर रहा था. हम एक दूसरे को बीते लगभग 4-5 साल से जानते हैं. 14 तारीख की शाम भी मैं इनके साथ इनके खेतों में लगे अनाज की सिंचाई करवा रहा था, जब गांव के ही कुछ लड़कों ने मुझे पकड़ा और इनके ससुराल वालों को सूचना दी."

    देवीसिंह के पुत्र शैलेश ने बताया, "उस महिला के सुसराल वालों को इस बात से समस्या थी कि मेरे पिता उनकी मदद क्यों कर रहे हैं. इस कारण उस रात उन लोगों ने मेरे पिता के साथ ये ज्यादती की".

    देवीसिंह भील

    इमेज स्रोत, shailesh bhil

    इमेज कैप्शन, देवीसिंह भील

    इस मामले में कल पुलिस के पास संबंधित महिला ने भी पहुंचकर देवीसिंह के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी और उसके ससुराल वालों द्वारा ऐसा किए जाने का आरोप लगाया है.

    देवीसिंह ने आगे बताया कि महिला के ससुराल वालों ने वहां पहुंचकर उनके साथ बहुत मारपीट. पहले तो जी भर कर मुझे मारा और फिर उसके बाद मेरे कपड़े फाड़ दिए, मेरे हाथों को रस्सी से बांध दिया गया और मुझे किसी जानवर के जैसे नंगा करके गांव भर में घुमाया.

    मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बीबीसी को बताया, "पीड़ित ने 14 तारीख को आजाद नगर पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ मारपीट होने की बात बताई थी जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज करके पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा था."

    देवी सिंह का कहना है कि घटना के बाद से उन्हें अपने गांव में भी बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ रहा है.

  18. उत्तरी ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में 34 लोगों की हुई मौत

    इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल के हमले के बाद की स्थिति

    उत्तरी ग़ज़ा के बेइत लाहिया शहर में इसराइली हवाई हमले में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थानीय सिविल डिफेंस एजेंसी ने ये जानकारी दी.

    एएफपी ने एजेंसी के हवाले से बताया कि हमले में जिन लोगों की मौत हुई उनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. वहीं हमले में सात लोग घायल हुए है.

    इसराइली सेना का कहना है कि वो उत्तरी ग़ज़ा में हमले कर रही है ताकि हमास फिर से इकट्ठा नहीं हो सके.

    इसराइली हमले के कारण पिछले पांच हफ्ते में सवा लाख़ से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.

    इसराइल पर सात अक्तूबर को हमास ने हमला किय़ा था और इसमें 1,200 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इसराइली की जवाबी कार्रवाई में अब तक ग़ज़ा में क़रीब 44 हज़ार लोग जान गंवा चुके हैं.

  19. यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अमेरिकी मंज़ूरी के बाद वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की क्या बोले?

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने लंबी दूरी तक हमला करने को लेकर बयान दिया

    अमेरिका ने यूक्रेन को सौंपी लंबी दूरी की मिसाइलों का रूस की सीमा के अंदर इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. इस मुद्दे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रतिक्रिया दी है.

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बयान जारी कर कहा, "मैं अपने उन साझेदारों का अभारी हूं जो कि एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर हमारा समर्थन करते हैं."

    उन्होंने कहा कि हमें अभी भी अपने सहयोगियों से ज़रूरी सुविधाएं नहीं मिली है, लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करना जारी रख रहे हैं.

    ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को मजबूत करने के लिए जो मैंने ‘विक्ट्री प्लान’ पेश किया था. इसमें लंबी दूरी तक हमला करने की क्षमता शामिल थी.

    "मीडिया में बहुत कुछ कहा गया है कि हमें मंजूरी मिल गई है, लेकिन हमला शब्दों से नहीं किया जाता. इन बातों की घोषणा नहीं की जाती. मिसाइलें ख़ुद ही बोलेंगीं."

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश की संसद के सामने रूस-यूक्रेन संघर्ष को ख़त्म करने के लिए ‘विक्ट्री प्लान’ पेश किया था.

    इसके मुख्य बिंदुओं में नेटो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण और रूस के अंदर लंबी दूरी तक हमला करने को लेकर सहयोगी देशों के प्रतिबंधों को हटाना शामिल था.

  20. दिल्ली में जीआरएपी-4 लागू, 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है वायु प्रदूषण

    दिल्ली में वायु प्रदूषण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सोमवार की सुबह भी अधिकतर जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.

    सीपीसीबी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 487 दर्ज किया गया है, जबकि पंजाबी बाग में एक्यूआई 490 पाया गया. वहीं द्वारका में एक्याई 500 है.

    दिल्ली में वायु की ख़राब हो रही गुणवत्ता की वजह से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू हो गया है.

    जीआरएपी-4 के लागू होने से दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ़ एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 डीज़ल ट्रकों और ज़रूरी सामान लाने वाले ट्रकों को प्रवेश करने की अनुमति होगी.

    दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीते शुक्रवार को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 3 प्रतिबंधों को लागू किया गया था.